ब्यूटी पार्लर बिज़नेस कैसे खोले | Beauty parlour business plan in Hindi

image source-https://unsplash.com/

आज में आपको ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी बिलकुल आसान भाषा में बताऊंगा

पहले के जमाने में महिलाएं सजने संवरने के लिए घरेलू उत्पादों का ही इस्तेमाल किया करती थी, पर समय के साथ वो सब चीज बदलती चली गई है। अभी के समय में सजने सवरने के लिए पार्लर खुल चुके है। 

  ब्यूटी इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है आज के समय में यह 35000 करोड रुपए की हो चुकी है और यह आंकड़ा 25% की दर से हर साल बढ़ रहा है।

  यह व्यापार कभी नीचे नहीं जाने वाला बल्कि हर साल तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और आगे आगे ओर भी बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं तो इससे हमारे पास एक काफी सुनहरा मौका है कि आप भी इस इंडस्ट्री में अपना बिजनेस शुरू कर के अपना करियर बना सकते हैं बहुत से लोग इसमें अपना एक सफल कैरियर बना चुके हैं।

   आप चाहे महिला हो या पुरुष दोनों ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योंकि बहुत से ब्यूटी पार्लर में आपने देखा होगा कि वहां पर पुरुष भी काम करते हैं तो इसमें लिंग की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

  आप अगर किसी बड़े शहर से नहीं हैं तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड गांव या छोटे शहरों में भी काफी है।

आज हम आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे अपना ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना है और क्या क्या चीजो की जरूरत पड़ेगी।

कौन शुरू कर सकता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस-

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत होती है। अगर आपकी ब्यूटी से संबंधित चीजों में

दिलचस्पी है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से करना चाहते हैं तो आप पहले किसी बड़े ब्यूटी पार्लर में काम भी कर सकते हैं या फिर पहले किसी कोर्स के जरिए सीख भी सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए जरूरत –

  ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको एक कमरे की जरूरत पड़ती है। आप अपने घर के किसी कमरे से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं अगर आपके घर में कमरा खाली नहीं है तो आप मार्केट में कहीं किराए पर कमरा लेकर वहां भी अपना पार्लर खोल सकते हैं।

    पार्लर खोलने के लिए आपको ब्यूटी से संबंधित कुछ सामान की जरूरत होती है इसकी कीमत लगभग 20,000 से 50000 होती है अगर आपका बजट ₹20000 भी है तब भी आप बड़े ही आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर बिजनेस में कितना खर्चा आएगा यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा बिजनेस खोलना चाहते हैं आप शुरुआत में छोटे से भी शुरू कर सकते हैं जिससे कि आपका कम से कम बजट में शुरू हो जाए।

 ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको काम आना बहुत जरूरी है तभी आप इस बिजनेस को कर सकती हैं इसके लिए आप पहले किसी ब्यूटी पार्लर में काम भी कर सकते हैं नहीं तो आप ऑनलाइन भी सीखकर प्रेक्टिस कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस खोलने के लिए आप के हुनर की बहुत जरूरत होती है और आप उस काम में स्किल्ड होने चाहिए।

पढ़े – जॉब vs बिज़नेस में बड़े अंतर

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कितनी लागत लगती है –

 ब्यूटी पार्लर बिजनेस दो अलग अलग तरीके से खोला जाता है जिसमें लागत भी अलग-अलग आती है 

1.अपने घर से 

2. किराए पर रूम लेकर

 जब आप बिजनेस अपने घर से ही शुरु करते हैं तब आपका काफी सारा खर्चा बच जाता है जैसे कि कमरे का किराया ओर भी काफी सारे अलग प्रकार के बिल भी बच जाते हैं।

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है-

beauty parlour saman list in hindi

  1. कुर्सियां –

          ब्यूटी पार्लर के लिए जो कुर्सियां आती हैं उनकी कीमत लगभग 2000 से ₹5000 तक होती है।

  1. शीशा-

                   शीशे की कीमत 3000 से ₹4000 रुपए हो सकती है।

  1. रैक –

                सामानको रखने के लिए रेट की जरूरत पड़ती है जिसकी कीमत ₹500 से ₹5000 तक हो सकती है यह कीमत उसकी साइज पर निर्भर करती है।

  1. टेबल-

                  टेबल की कीमत 1500 से ₹6000 तक हो सकती है।

  1. लाइट-

                   लाइट का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी लाइट लगाते हैं लाइट की कीमत ₹500 से लेकर ₹2000 तक हो सकती है।

  1. हेयर स्ट्रेटनर –

                          यहउपकरण बालों को सीधा करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है इसकी कीमत आपको ₹500 से ₹4000 तक बढ़ सकती है।

  1. हेयर ड्रायर-

                       यह उपकरणबालों को सुखाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है इसकी कुल कीमत ₹500 से ₹2500 तक हो सकती है।

  1. वैक्स हिटर-

            इसकी कीमत आपको तीन सो रुपए से हजार रूपए तक पड़ सकती है।

  1. शैंपू-

                150 से 400 रुपए में आ सकता है।

  1.  फेस क्रीम –

                        फेस क्रीम आपको ₹100 से ₹800 तक मिल सकती है।

  1. लोशन –

                  लोशन आपको ₹120 से लेकर ₹1000 तक मिल सकता है।

  1. वैक्स –

                  इसकी कीमत 100 से लेकर 300 रुपए तक होती है।

  1. फेशियल किट –

                    इसकी कीमत 200 से 600 रुपए तक हो सकती है।

  1. ब्लीच –

                  इसकी कीमत 100 से 300 रुपए होती है।

  1. धागे –

                  80 रुपए में आ जाते है।

  1. मेकअप ब्रश –

              इसकी कीमत quality पर निर्भर करती है यह आपको ढाई सौ रुपए से शुरू होकर ढाई हजार रुपए तक मिल सकता है

  1. केंची –

             इस बिजनेस के लिए लगभग 2 प्रकार के कैंसर की जरूरत पड़ती है जिसकी कुल कीमत 300 से ₹900 तक हो सकती है।

  1. कंघा सेट –

               यह आपको तीन सौ से ₹800 तक मिल सकते हैं।

  1. वाटर स्प्रे-

               यह आपको ₹100 से ₹300 तक मिल जाएगा।

इसके अलावा आपको कई और छोटे छोटे ओर भी मेकअप आइटम की जरूरत पड़ती है जैसे ब्लेशर ,लिपस्टिक और टॉवल इत्यादि उनका भी थोड़ा बहुत खर्चा हो जाता है।

अगर आप अकेले ही इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको इसके अलावा किसी अन्य सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी पर अगर आप किसी और को भी रखना चाहते हैं तो आपको उसको भी सैलरी देनी पड़ेगी।

इसके अलावा आपको कमरे का रेंट भी देना पड़ेगा जो कि आप की लोकेशन पर निर्भर करता हैं।

इसके अलावा अगर आपका बजट और भी ज्यादा है तो आप और भी सामान लेकर आ सकते हैं।

पढ़े –41 छोटे बिज़नेस आईडिया जिन्हें आप बिलकुल कम पूंजी में शुरू कर सकते है

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव –

     बिज़नेस चाहे कोई भी हो जगह का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है क्युकी इस पर ही आपकी सफलता निर्भर करती है।

     अगर आप ब्यूटी पार्लर बिज़नेस घर से ही शुरू कर रहे है तब तो आपको कोई दिक्कत नही है क्युकी आपको जगह तो नही सर्च करनी पड़ेगी पर अगर आप किसी दूसरी जगह पर अपना बिज़नेस करने की सोच रहे है तब आपको जगह सर्च करनी पड़ेगी इसके लिए आप जगह ऐसी देखो जहां पर ज्यादा भीड़ आती हो और पहले से ही काफी बिज़नेस वहा पर चल रहे हो।

      अगर आप किसी ऐसी जगह पर पार्लर खोलोगे जंहा पर लोग ज्यादा नही आते है तो आप जितनी मर्जी अच्छी सर्विस दे दो पर आपका बिज़नेस ज्यादा नही बढ़ पायेगा।

     आप अच्छी जगह का चुनाव करे चाहे आपका किराया ज्यादा ही क्यों ना हो , क्युकी वहा पर आपको कमाई भी ज्यादा होने वाली है।

      जगह में एक ओर  खास बात का ध्यान रखे की आसपास ज्यादा ब्यूटी पार्लर नही होने चाहिए ताकि आपको प्रतिस्पर्धा कम मिले।

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में कितनी कमाई है-

   ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में कमाई इस बात पर निर्भर करती की आपके पार्लर में कितने ग्राहक आ रहे है।

 अगर आपका पार्लर किसी ऐसी जगह पर बना है जहा पर आसपास में कोई दूसरा पार्लर नही है तो आपको कमाई काफी अच्छी होने वाली है पर अगर आपके पास प्रतिस्पर्धा के लिए ओर भी दुसरे पार्लर है तो आपकी कमाई भी उतनी ही कम हो सकती है।

          समान्यत अगर हम ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में कमाई की बात करे तो वह 40 से 50 हजार रहती है अगर आप अकेले ही इस बिज़नेस को चलाते है तो।

पर अगर आपका पार्लर बड़ा है और अच्छे इलाके में है तब आपकी कमाई भी ज्यादा होगी यहा तक की लाखो में कमाई भी आराम से हो सकती है।

पढ़े- बिज़नेस को बढ़ाने के 7 तरीके

पढ़े- अमेज़न पेर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे, अमेज़न पर अपने प्रोडक्ट कैसे बेचे

आखिरी शब्द –

    ब्यूटी पार्लर बिज़नेस काफी अच्छा बिज़नेस है आप इसे जरुर कर सकते है , कैसी लगी आपको ये जानकारी मुझे कमेन्ट में जरुर बताये और अगर आपका कोई सवाल है तब भी बताये आप इसे whatsapp और फेसबुक ग्रुप में भी शेयर करे। धन्यवाद 

1 thought on “ब्यूटी पार्लर बिज़नेस कैसे खोले | Beauty parlour business plan in Hindi”

  1. Pingback: Passive income क्या होती है, top-15 तरीके passive income कमाने के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *