ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज | Ghar Baithe Online Business Kaise Kare

ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया

आनलाइन बिजनेस कैसे करे,घर से बिजनेस कैसे शुरू करें, Ghar baithe online business kaise kare, ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज, ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

बस अब चिंता छोड़ दीजिए क्यसाल 2020 में 2 बिलियन लोग ऑनलाइन सामान खरीद रहे थे और Nasdaq के अनुसार साल 2040 तक 95% कस्टमर ऑनलाइन या इंटरनेट से शॉपिंग करेंगे।

ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित आपके सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

आज के समय में जहां सारे बिजनेस अपने आप को ऑनलाइन लेकर जा रहे है, ऐसे में ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। 

ऑनलाइन बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह होती है की आपको पैसे बहुत ही कम निवेश करने पड़ते है। और उसी बहुत कम पैसे के निवेश के साथ आप पूरे भारत और दुनियाभर में अपना सामान बेच सकते है।

इस आर्टिकल को हमने बेसिक से एडवांस तक लिखा है तो आप पूरा जरूर पढ़े.

ऑनलाइन बिजनेस क्या है(what is online business in hindi)

एक ऑनलाइन बिजनेस वो बिजनेस होता है जो पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित होता है और ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचते है उन्हे ऑनलाइन बिजनेस कहते है।

आज के समय में काफी सारे ऐसे बिजनेस है जो की सिर्फ ऑनलाइन ही अपना बिजनेस करके लाखो, करोड़ों और अरबों कमाते है।

अगर आपने पहली बार ऑनलाइन बिजनेस का नाम सुना है और आपको नहीं पता कि ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे तो चिंता मत कीजिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको सारे बातो और ऑनलाइन बिजनेस आइडिया का पता अलग जाएगा।

ऑनलाइन बिजनेस vs ऑफलाइन बिजनेस(Online business vs offline business in India)

ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस में काफी सारे फर्क होते है जो आप नीचे पढ़ सकते है –

ऑनलाइन बिजनेस ऑफलाइन बिजनेस
1 ऑफलाइन बिजनेस के मुकाबले ऑनलाइन बिज़नेस में आपको पैसे बहुत ही कम निवेश करने पड़ते है, जो की किसी भी नए बिजनेस के लिए काफी राहत की बात होती है।1 ऑफलाइन बिजनेस शुरुआत करने में आपको काफी खर्चा लगा जाता है क्युकी शुरुआत में काफी सारा सामान खरीदना पड़ता है।
2 ऑनलाइन बिजनेस में आपको किसी प्रकार की दुकान या सजे हुए स्टोर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।2 ऑफलाइन बिजनेस में आपको किसी स्टोर, दुकान या जगह की आवश्यता पड़ती है जहां आप अपना बिजनेस सेटअप कर सके।
3 आप अपने गांव, शहर या घर में बैठे बैठे पूरे देश में या फिर दुनियाभर में अपना सामान बड़ी ही आसानी से बेच पाएंगे।3 आप अपने स्टोर के आस पास या अपने शहर में ही सामान बेच पाएंगे।
4 इस काम को आप अपनी नौकरी, पढ़ाई या किसी अन्य काम के साथ साथ भी कर सकते है4 ऑफलाइन बिजनेस करने के लिए आपको पूरा दिन अपने बिजनेस में रहना पड़ता है।
5 ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत आप अकेले ही कर सकते है आपको किसी प्रकार की टीम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी5 अगर आपको थोड़ा बड़ा बिजनेस करना है तो आपको शुरू से ही टीम की आवश्यकता पड़ेगी।
6 ऑनलाइन बिजनेस का ऑपरेशन आप 24 घंटे और saato दिन चालू रख सकते है।6 ऑफलाइन बिजनेस को आप लिमिटेड या कुछ निश्चित समय के लिए ही चालू रख सकते है क्युकी बाद में आपको अपना स्टोर बंद करना पड़ता है।
7 आपको प्रमोशन और मार्केटिंग पर कम पैसा लगाना पड़ता है।7 मार्केटिंग और प्रमोशन ऑनलाइन बिजनेस के मुकाबले महंगी पड़ती है।
8 आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा बना सकते है।8 अपने बिजनेस को बड़ा करने में काफी साल लग जाते है।
ऑनलाइन बिजनेस vs ऑफलाइन बिजनेस

ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी/होम बिजनेस

ऑनलाइन बिजनेस आइडिया काफी सारे है कुछ महत्वपूर्ण और अच्छे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया हमने आपके लिए छांटकर उनकी लिस्ट नीचे दे दी है –

ऑनलाइन स्टोर/ऑनलाइन स्टोर कैसे शुरू करें

यह मेरा सबसे प्रिय बिजनेस आइडिया है और इसे मैं खुद भी कर रहा हूं।

आज के समय में ईकॉमर्स का बिजनेस इंडिया में बूम पर है, और अभी सबसे अच्छा समय है की आप अपना कोई ईकॉमर्स स्टोर बिजनेस शुरू करे।

आज के दौर में अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू करना काफी आसान है और बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता पड़ती है।

सबसे पहले आपको अपना कोई प्रोडक्ट चुनना होगा जो आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचना चाहते है, उसके बाद आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी जो आप लगभग 2 हजार रुपए की लागत में शुरू कर सकते है, और फिर बस आपका ऑनलाइन स्टोर तैयार है।

अब जो काम आपको करना है वो है मार्केटिंग।

जो की आप ऑर्गेनिक और पैड मार्केटिंग दोनो ही इस्तमाल कर सकते है।

अगर आप शुरुआत में एक या दो प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देंगे तो आपके लिए सही रहेगा, और आप जल्दी ग्रो हो पाएंगे।

डिजिटल मार्केटिंग/डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी कैसे करें

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप काफी कुछ काम घर बैठे ही कर सकते है।

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग नहीं आती है तो आप फ्री में यूट्यूब और ब्लॉग पढ़ कर सिख सकते है या फिर हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते है डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

आज ऑनलाइन या इंटरनेट का दौर चल रहा है हर बिजनेस को ऑनलाइन सेवाओं की जरूरत होती है और इसमें सबसे अहम होती है ऑनलाइन मार्केटिंग।

मार्केटिंग जो की ऑनलाइन या इंटरनेट के माध्यम से की जाए उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते है जैसे की यूट्यूब, फेसबुक, इंटाग्राम, वेबसाइट या गूगल आदि पर मार्केटिंग करना डिजिटल मार्केटिंग होता है।

आज हर बिजनेस या जो व्यक्ति बिजनेस करता है उसे डिजिटल मार्केटिंग की सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है जो की डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप भी पूर्ति कर सकते है।

डिजिटल मार्कटिंग में बहुत सारे काम होते है उनमें से अगर आप कोई एक काम भी सीख लेंगे तो आप महीने के लाखो रुपए आराम से कमा लेंगे।

यूट्यूब चैनल शुरू करें(Start YouTube channel)

क्या आपको पता है की youtube channel बिजनेस एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है जो की आपको जल्दी ही अमीर बना सकता है?

क्या आपको पता है की यूट्यूब चैनल शुरू करना फ्री होता है?

यूट्यूब आपको मौका देता ही की आप यूट्यूब पर फ्री में अपनी वीडियो अपलोड करके काफी पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको एक फ्री यूट्यूब चैनल बनाना होगा फिर अपनी वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करनी होंगी, जिन्हे लोग पसंद करे।

और जब लोग आपकी वीडियो को देखेंगे तो आप अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है, क्युकी यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी तरीके होते है।

क्या आपको पता है की आज मात्र एक यूट्यूब चैनल की बदौलत काफी सारे कंपनियां बन चुकी है?

ऐसा हो रहा है!

और मजे की बात ये है की आप भी ऐसा कर सकते है और यह करना फ्री है।

अमेजन FBA प्रोग्राम ज्वाइन करके

अमेजन के इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप अपना सामान ऑनलाइन अमेजन पर बेच पाएंगे और मजे की बात यह है की आपको वो सारा सामान ना तो अपने घर पर रखना है और ना ही स्टोर में, अमेजन खुद अपने वेयरहाउस में आपका सामान रखेगा और जब भी कोई कस्टमर आपका कोई सामान खरीदेगा तो अमेजन खुद ही आपके कस्टमर को आपका सामान्य डिलीवर करेगा।

इसके बदले में अमेजन आपसे थोड़ा सा कमीशन लेता है।

इस प्रोग्राम को आप फ्री में ही ज्वाइन कर सकते है।

इसके लिए आपको कुछ ऐसा सामान चुनना होगा जिसको आप अपने आस पास से या wholesale से सस्ते में खरीदकर कुछ कमीशन के साथ अमेजन पर बेच पाएं।

सामान खरीदने के लिए आप सीधा फैक्ट्री से या फिर इंडियामार्ट का सहारा ले सकते है।

यह आपके लिए एक पैसिव इनकम का साधन साबित हो सकता है, क्युकी जब आप सो रहे होंगे या फिर कोई और काम कर रहे होंगे तब भी आपका कोई प्रोडक्ट बिक रहा होगा।

ऑनलाइन कोर्स बेचकर

इस बिजनेस में काफी ज्यादा पोटेंशियल है, और यह बिजनेस भविष्य में चलने वाला बिजनेस आइडिया भी है।

इंटरनेट से पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

यह पैसिव इनकम कमाने का काफी अच्छा तरीका है। काफी सारे लोग इस मैथड का इस्तेमाल करके बहुत से लोग हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है।

इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसको शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा निवेश नहीं करना पड़ता है।

इसके लिए आपको किसी टॉपिक पर कोर्स बनाना होगा जिस टॉपिक पर आपको अच्छी जानकारी है।

कोर्स को आप वीडियो, ऑडियो या text आदि फॉर्म में बना सकते है।

कोर्स बनाने के बाद आप बेचने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट, instamojo या फिर udemy जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू करे

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है तो आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की शुरुआत कर सकते है।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस काफी अच्छा ऑनलाइन बिजनेस साबित हो सकता है।

आज हर बिजनेस को डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है, और हर वो व्यक्ति जो ऑनलाइन काम करता है उसे भी डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है।

इस ऑनलाइन बिजनेस के लिए आपको एक ऑफिस लेना होगा या फिर आप घर बैठे भी फ्रीलांसर की मदद से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के काम को बात की जाए तो जैसे 

  • SEO
  • SEM
  • वैब डेवलपमेंट
  • लीड जेनरेशन
  • कंटेंट राइटिंग
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग

आदि काम होते है।

अभी आपके दिमाग में आएगा की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से आप कितन पैसा कमा सकते है?🤑

Well, तो ये आपके कस्टमर base के ऊपर निर्भर करता है, पर एवरेज आप हर महीने 4 से 5 लाख आराम से कमा सकते है।

ब्लॉगिंग 

ब्लॉगिंग पिछले कई सालो से ऑनलाइन पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका रहा है। और आगे भी कई सालो तक रहने वाला है जब तक लोग गूगल पर सर्च करेंगे!

घर बैठे पैसा कमाने का यह एक काफी अच्छा आइडिया है। 

ब्लॉगिंग के उदाहरण की बात की जाए तो आप businessyaan.com को देख सकते है यह भी एक ब्लॉग है और इसकी niche बिजनेस से संबंधित जानकारी शेयर करना है।

आप अभी इस जानकारी को मेरे ब्लॉग पर पढ़ रहे है और मैने आपके साथ ये मेरी जानकारी शेयर की है और बदले में मुझे कुछ पैसे मिलते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी।

ब्लॉगिंग को कम से कम आप ₹2000 हजार रुपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

अभी आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग शुरू करने के बाद पैसा कैसे कमाएंगे?

तो ये एक अच्छा प्रश्न है, ब्लॉग से पैसे कमाने के काफी तरीके है जैसे –

  • गूगल एड्स
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • पैड प्रमोशन
  • कोर्स बेचकर
  • स्पॉन्शरशिप

आदि का इस्तमाल से आप एक ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

ebook लिखकर

अगर आपको कैमरे के सामने शर्मीले है, आपको ज्यादा रिस्क नहीं लेना है, आपको पैसा भी निवेश नहीं करना है पर आपको लिखने का शौक है तो यह बिजनेस आपके लिए बिलकुल सही रहेगा।

इबुक लिखना और बेचना फ्री है, इसे कोई भी शुरू कर सकता है।

इसके लिए आपको किसी टॉपिक का अच्छा ज्ञान होना चाहिए या फिर आप ज्ञान ले भी सकते है और फिर eBook लिख सकते है।

बेचने के लिए आप अमेजन किंडल आदि का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी बेच सकते है।

  1. सबसे पहले अपना टॉपिक चुने
  2. अच्छी रिसर्च करे
  3. गूगल डॉक्यूमेंट ऐप पर अपनी बुक लिखना शुरू करे।
  4. एक अच्छा सा कवर डिजाइन करे(canva से)
  5. और बुक की मार्केटिंग करे।

आदि steps का इस्तमाल करके आप अपनी ebook को बेच सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: