मार्केट में यह अफवाह है की किसी भी बिजनेस को शुरू करने में काफी पैसे लगते है पर कम लागत फ्रेंचाइजी लेकर आप अपना बिजनेस काफी कम पैसे में शुरू कर सकते है।
भारत में ऐसे काफी कम लागत फ्रेंचाइजी मिल जाएंगी, जिनको आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते है।
अगर आप अपनी खुद की कोई कंपनी शुरू करते है तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे और आपके असफल होने के काफी चांस होते है और आपको मार्केटिंग व ब्रांडिंग का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है।
पर किसी भी अच्छी कंपनी की नई बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको अपनी मार्केटिंग व ब्रांडिंग का कोई ख़ास ध्यान नहीं रखना पड़ता है, क्युकी ये काम कंपनी अपने आप देख लेती है।
क्या आप जानते है की कम लागत फ्रेंचाइजी काफी Scalable होती है क्युकी आप बचे हुए पैसे से ओर भी फ्रैंचाइजी ले सकते है।
भारत में फ्रैंचाइजी बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है और ये बढ़ोतरी फ्रेंचाइजी कंपनी और फ्रैंचाइजी लेने वाले दोनो के लिए फायदे का सौदा है।
बहुत सारे लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की बजाय फ्रैंचाइजी बिज़नेस लेना ज्यादा पसंद करते है क्युकी फ्रैंचाइजी बिजनेस में आपको पहले से ही सेट बिजनेस मिलता है।
कम लागत फ्रेंचाइजी आइडिया(Low Cost Franchise in India)
विषय सूचि
आज मैं आपके सामने कम लागत फ्रेंचाइजी बिज़नेस लेकर आया हूं, जिनको आप ₹10 लाख से कम की लागत में शुरू कर सकते है।
InXpress (इंक्सप्रेस)
यह एक सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी है, जो की काम पैसे में अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रदान करती है।
यह कम्पनी अपनी आधुनिक तकनीकी का इस्तमाल करके दुनियाभर में शिपिंग प्रदान करती है। और कम्पनी की शुरुआत साल 2011 में हुई थी।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप कम पैसे निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है और वो भी घर बैठे! 👨💼
तो अब बताओ है की क्या यह एक अच्छा सौदा नहीं है?
इस फ्रैंचाइजी की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको निवेश काफी कम करना पड़ता है।
जैसा की आप जानते ही है की ईकॉमर्स के कारण ऑनलाइन शिपिंग का भविष्य काफी उज्वल है तो इसका मतलब है की यह एक भविष्य का अच्छा बिजनेस आइडिया भी है।
इस कम लागत फ्रैंचाइजी को लेने के लिए आपको लगभग ₹5 लाख का निवेश करना होगा।
और अगर कमाई की बात की जाए तो आप हर महीने ₹60 हजार रुपए के लगभग की कमाई कर सकते है।
अमूल स्कूप पार्लर –
अमूल कंपनी का प्रोडक्ट आज लगभग हर भारतीय घर में इस्तमाल किया जाता है, आज हर कोई अमूल कंपनी से परिचित है। ऐसे में इस कंपनी की कम लागत फ्रैंचाइजी लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
अमूल फ्रैंचाइजी कैसे ले पूरी जानकारी लेने के लिए यहां पर क्लिक करे।
अमूल कंपनी के फ्रैंचाइजी की के लिए आपको 300 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ेगी।
अब आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा की आखिर अमूल कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए कितना खर्च आता है?
तो अगर आपकी लागत की बात की जाए तो अमूल पार्लर लेने में आपको ₹3 से ₹5 लाख का खर्चा आ जायेगा।
अब आखिर में बचती है कमाई!🤑
अमूल पार्लर फ्रैंचाइजी से आप महीने की ₹35 से ₹40 हजार की कमाई कर सकते है।
DTDC कुरियर और कार्गो लिमिटेड –
यह भी शिपिंग या कुरियर के क्षेत्र में काफी जानी मानी कंपनी है। भारत में डीटीडीसी कंपनी की 1 हजार से भी ज्यादा फ्रैंचाइजी मौजूद है।
यह कम्पनी काफी पुरानी है और इसकी स्थापना साल 1990 में हुई थी।
इस फ्रैंचाइजी बिजनेस की अच्छी बात यह है की इसमें आपको काफी कम पैसा निवेश करना पड़ता है।
अभी बात आती है की DTDC कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने में कितना पैसा लगता है?
इस कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने में आपको 50 हजार से 2 लाख रुपए का खर्चा आता है।
इस डीटीडीसी फ्रैंचाइजी के पिए आपको अपने टर्नओवर का 10% कंपनी को देना पड़ता है।
वैदिक हर्बल ग्रुप –
इस कंपनी की फ्रैंचाइजी काफी सस्ते दामों पर आपको मिल जायेगी।
भारत में आयुर्वेदिक हर्बल प्रोडक्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, और वैदिक हर्बल ग्रुप यही काम करती है जिसमे ये आयुर्वेदिक दवाइयां अपने कस्टमर को काफी कम पैसों में उपलब्ध कराते है।
कंपनी की शुरुआत साल 2009 में की गई थी और अभी तक देशभर में 35 से भी ज्यादा फ्रैंचाइजी बिक चुकी है।
अपनी फ्रैंचाइजी के लिए यह कम्पनी 25% रॉयल्टी फीस के रूप में लेती है।
यह कम लागत फ्रैंचाइजी आप छोटे और बड़े दोनो शहरो में शुरू कर सकते है।
अब लागत की बात कर लेते है की आखिर इस वैदिक हर्बल फ्रैंचाइजी लेने में कितना पैसा लगता है?
इस फ्रैंचाइजी को लेने में आपका शुरुआती निवेश 10 से 20 हजार रुपए का लगता है।
Max Food Products Franchise
मैक्स फूड प्रोडक्ट खाने पीने के सामान से संबंधित low cost franchise है जिसको आप 2 लाख की शुरुआती निवेश में शुरू कर सकते है।
यह कम्पनी साल 2006 में शुरू हुई थी और कंपनी लस्सी, स्मूदी, शेक, cocunut ड्रिंक और निंबुपानी आदि जैसे पेय पदार्थों को अपने कस्टमर को प्रदान करती है।
साल 2014 में इस कंपनी ने फ्रैंचाइजी देने शुरू किए थे और अभी तक लगभग 360 से अधिक फ्रैंचाइजी दे चुके है।
रॉयल्टी फीस के रूप में कंपनी 5% पैसा लेती है।
यह बिजनेस महिलाओं के लिए भी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है और काफी महिलाओं ने इस बिजनेस की फ्रैंचाइजी ले रखी है।
GaGayatri Electric Vehicle Franchise
आज के समय पर बिजली से चालित वाहनों की मांग मार्केट में काफी बढ़ रही है और ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस दौर में अपना हाथ इसके बिजनेस में आजमाना चाहते है तो गायत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल की फ्रैंचाइजी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
यह कम्पनी इलेक्ट्रिक रिक्सा और इलेक्ट्रिक लॉडर जैसे वाहनों का उत्पादन करती है। कंपनी का मकसद है की कम दामों पर क्लीन ऊर्जा से चलने वाले वाहनों का उत्पादन कर देश को प्रदूषण मुक्त और साफ रखा जाए।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में काफी कम पैसा निवेश करने की जरूरत पड़ती है।
गायत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको शुरुआत में लगभग 2 लाख रुपए की जरूरत पड़ती है।