महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग, Side business ideas for ladies, Women Business Ideas, Business Ideas In Hindi
विषय सूचि
- 1 महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग, Side business ideas for ladies, Women Business Ideas, Business Ideas In Hindi
- 2 महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(business ideas for women in India)
- 3 योग और फिटनेस ट्रेनर(yoga & fitness business ideas for women)
- 4 अमेजन के साथ अपना अपना बिजनेस शुरू करे FBA(Fulfilment by Amazon)
- 5 ब्लॉगिंग (Blogging For Women)
- 6 फ्रीलांसिंग (freelancing in hindi)
- 7 ऑनलाइन सामान बेचकर (online selling in hindi)
- 8 रीसेलिंग करके (reselling business in hindi)
- 9 सोशल मीडिया मैनेजर (सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने)
- 10 बच्चे संभालने का बिजनेस (चाइल्ड केयर बिजनेस)
- 11 Youtube चैनल शुरू करके (यूट्यूब चालू करना है)
- 12 कंटेंट राइटर बनकर (हिंदी कंटेंट राइटर जॉब)
- 13 शेयर मार्केट से (Share Market)
- 14 शारांश
- 15 शेयर करे:
- 16 Like this:
- 17 Related
भारत में पिछले कुछ सालों से महिलाएं बिजनेस के क्षेत्र बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है, कुछ सालों से काफी सारी महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर रही है। महिलाएं काफी सारे कामों में पुरुषो के साथ कंधो से कंधा मिलाकर चल रही है और अब तो बिजनेस में भी बहुत सी महिलाएं अपना हाथ आजमा रही है और एंटरप्रेन्योर बन रही है।
आज के समय में महिलाओं के लिए बिजनेस करना काफी आसान हो चुका है।
अपना खुद का बिजनेस शुरू करके आप जल्दी ही अमीर बन सकती है!
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(business ideas for women in India)
इंटरनेट के जमाने में महिलाएं घर बैठे बिजनेस भी शुरू कर सकती है।
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया की इस लिस्ट में हमने कुछ ऑफलाइन बिजनेस आइडिया बताए है और कुछ महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया बताए है, इसमें से आप अपने हिसाब से अपने लिए चुन सकती है।
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया तो बहुत सारे है जैसे की किसी छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से लेकर आप घर बैठी अपना ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकती है।
आज आप किसी भी स्थिति में है जैसे की शादीशुदा, बिना शादीशुदा या सिंगल, मां या अन्य आप अपना बिजनेस आसानी से शुरू कर सकती है।
योग और फिटनेस ट्रेनर(yoga & fitness business ideas for women)
इस बिजनेस को करने से आपका और लोगो का दोनो का फायदा होने वाला है और यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप बिना पैसे के भी शुरू कर सकती है।
योग पुराने समय से भारत की फिटनेस तकनीक है, और आज के समय में यह योगा के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
आप योगा को सीखने के लिए किसी भी ट्रेनिंग सेंटर को ज्वाइन कर सकती है, और वहां से खुद सीखने के बाद लोगो को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से सीखा सकती है।
आज के समय में लोग अपनी हेल्थ/स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देने लगे है, और हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है।
भारत में स्वास्थ्य को लेकर लोगो के दिमाग में धीरे धीरे जागृति बढ़ रही है, और इसी कारण से आपको फायदा होने वाला है।
इस बिजनेस में आपको अच्छे पैसे मिलते है, इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से शुरू कर सकते है।
> इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे
अमेजन के साथ अपना अपना बिजनेस शुरू करे FBA(Fulfilment by Amazon)
अगर आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट है जिसको आप ऑनलाइन बेच सकते है तो बाकी का सारा काम अमेजन कंपनी आपके लिए कर देगी।
> Amazon पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे
अगर आपके पास अपना खुद का कोई ऐसा प्रोडक्ट नही है तो आप होलसेल या चीन से खरीद कर भी अमेजन पर बेचकर बीच ने अच्छा खासा मार्जिन कमा सकते है।
अमेजन का FBA प्रोग्राम कोई भी ज्वाइन कर सकता है, बहुत सारे लोग आज अमेजन सेलर बनकर लाखो रुपए हर महीने कमा रहे है।
ऑनलाइन शॉपिंग भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है, आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते है अब आपके पास ये एक सुनहरा अवसर है।
अमेजन आपको एक जगह बैठे बैठे पूरे देश में आपके सामान को बेचने का मौका देता है इससे आपके कस्टमर बढ़ने के साथ साथ आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती है।
अमेजन का सबसे अच्छा काम ये है की इसमें आपको ना तो टेक्नोलॉजी की टेंशन होगी और ना ही डिलीवरी की, इसके बाद अमेजन भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ईकॉमर्स कंपनी है जहां पर लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाते है।
ब्लॉगिंग (Blogging For Women)
अगर महिला पढ़ी लिखी है तो घर बैठे बिजनेस शुरू करने का ये सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है।
इस बिजनेस में क्या अपने मन मुताबिक समय के लिए काम कर सकती है और इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की आप ब्लॉगिंग को मात्र ₹1000 रुपए की लागत के साथ शुरू कर सकती है।
ब्लॉगिंग का मतलब होता है की आपको जिस टॉपिक पर अच्छी जानकारी है आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर इस जानकारी को दूसरे लोगो के साथ वेबसाइट/ब्लॉग की सहायता से शेयर करे।
अगर उदाहरण की बात की जाए तो businessyaan.com एक ब्लॉग है जिसपर में बिजनेस से संबंधित जानकारियां लोगो के साथ शेयर करता हूं क्युकी मैं खुद भी बिजनेस krta हूं और मुझे बिजनेस के बारे में लोगो को जानकारियां देना अच्छा लगता है आप भी अपने अनुसार ऐसा ही कोई टॉपिक ढूंढ सकते है।
अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो आप ब्लॉगिंग की शुरुआत फ्री में भी कर सकते है।
आज लाखो ऐसे लोग उदाहरण है जो हर महीने ब्लॉगिंग से ढेरो पैसे कमा रहे है।
अगर आप ब्लॉगिंग करने में अच्छी मेहनत करते है और अच्छे से समय देते है तो आपको नतीजे सिर्फ 4 से 5 महीने में ही मिलने शुरू हो जाएंगे।
फ्रीलांसिंग (freelancing in hindi)
घर बैठे आजादी से पैसे कमाने का फ्रीलांसिंग सबसे आसान और अच्छा तरीका है।
इस काम की सबसे अच्छी बात ये है की फ्रीलांसिंग की शुरुआत करने के लिए आपको बिलकुल भी पैसे निवेश नही करने पड़ते है।
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है की आप दूसरी कंपनियों या लोगो के लिए कुछ ऐसा काम करे जो आपको आता है जैसे की वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट बनाना, SEO करना, गूगल ads चलाना, फोटो एडिट करना और app बनाना आदि जैसा कोई भी काम कर सकते है।
ऐसे काम को आप दिन में 1 से 2 घंटे करके अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
इसमें आपके ऊपर कोई खास दबाव नही होता है की आपको ऑफिस जाना है या काम का कोई अन्य दबाव।
फ्रीलांसिंग काम की शुरुआत आप कुछ जानी मानी वेबसाइट जैसे की fiverr, upwork आदि।
फ्रीलांसिंग में आप वर्क फ्रॉम होम करते है और आप जितना काम करते है आपको उतना ही पैसा मिलता है।
आज के समय पर काफी सारे कॉलेज और स्कूल जाने वाले बच्चे भी अपने जेब खर्च और कुछ सामान खरीदने के लिए फ्रीलांसिंग काम करते है।
ऑनलाइन सामान बेचकर (online selling in hindi)
अगर आप ऑनलाइन सामान बेचना चाहती है तो अभी जो समय चल रहा है वो सबसे अच्छा है।
इस बिजनेस में आपको डिलीवरी या सामान खरीदने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है मैं आपको सब कुछ बताने वाला हूं।
ऑनलाइन सामान बेचने लिए आप सामान अपने आस पास फेमस और सस्ते सामान को भी खरीद सकते है या फिर चीन या अलीबाबा से सीधा सस्ते में ले सकते है।
इन सब से सस्ते में सामान लेने के बाद बीच में अपना कमीशन रखकर बेच सकते है।
इन सब के अलावा आप indiamart से भी सामान को होलसेल के भाव पर खरीद सकते है।
सामान को खरीदने के बाद बेचने के लिए आप अपनी खुद को वेबसाइट या अमेजन फ्लिकार्ट जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
ये सब इतना मुश्किल काम नहीं है इसे कोई भी कर सकता है।
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आपको पूरे भारत और दुनिया भर में अपना सामान बेचने का मौका मिलता है।
सामान की डिलीवरी करने के लिए आप डिलीवरी कंपनियों की सहायता ले सकते है जिनका काम डिलीवरी करना ही होता है जैसे की delhivery.com और एग्रीगेटर shiprocket जैसी कुछ कंपनियां हो सकती है।
मैं खुद भी यह बिजनेस करता ही अगर आपको मेरे उस बिजनेस के बारे में जानना है तो आप कॉमेंट करके मुझसे पूछ सकते है।
रीसेलिंग करके (reselling business in hindi)
रीसेलिंग का काम महिलाओं में आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है क्युकी इसको आप घर से ही और वो भी बिलकुल फ्री में ही शुरू कर सकती है।
रीसेलिंग का काम करने के लिए मिशो नाम का ऐप काफी चर्चित है और सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।
अब आपके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ सकता है की यह रिसेलिंग क्या होता है?
रीसेलिंग का मतलब होता है की आप लोगो को सामान बेचते है जो मीशो जैसे आप पर सामान होगा है, इसके लिए आपको ना तो डिलीवरी करने होता है और ना ही ग्राहकों की कोई अन्य मदद करनी होती है।
आपको सिर्फ मार्केटिंग करके सामान बेचना होता है ताकि जब भी लोग उस सामान को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेंगे तो आप मिशो ऐप पर जानकर उनके लिए ऑर्डर करेंगे और बीच में आप आपका कमीशन रख लेंगे।
मिशो ऐप पर जो भी सामान लिस्ट है आप उस सारे सामान को ऑनलाइन मार्केटिंग करके बिकवा सकते है और बीच में कमीशन के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते है।
जैसे की मान लीजिए मिशों पर एक घड़ी 200 रुपए की है और आप उस घड़ी को फेसबुक मार्केटप्लेस या अपनी वेबसाइट पर 300 या उससे जायदा का बेच सकते है, मिशो आपका ये ऑर्डर उस कस्टमर के घर पर डिलीवर करके उनसे पेमेंट ले लेगा और आपका कमीशन आपको मिल जायेगा।
सोशल मीडिया मैनेजर (सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने)
आज के समय पर बहुत सारे लोग इनफ्लुएंसर बन गए है और उनके इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट भी होते है जिनपर उन्हें लगतार कुछ ना कुछ डालना होता है।
पर लोग जितने बड़े होते जाते है उनके पास समय उतना ही कम होता जाता है, तो ऐसे में वो लोग खुद अपने ये सब अकाउंट मैनेज नही करते है वो किसी और को इस काम के लिए रख लेते है।
आप उनके लिए ये काम घर बैठी कर सकती है।
इसके लिए आपको ना तो पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है और ना ही आपके पास कोई डिग्री होना जरूरी है, इन सब के अलावा आपको इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बेहतर समझ होनी जरूरी है।
अगर आपने कोई डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया है तो आपको ओर भी ज्यादा फायदा मिल सकता है।
आज कल काफी लोग यह काम करके महीने के हजारों लाखो रुपए कमा रहे है।
बच्चे संभालने का बिजनेस (चाइल्ड केयर बिजनेस)
अगर आप किसी शहर में रहती है तो यह बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा, क्युकी इस बिजनेस को अभी के हिसाब से सिर्फ शहरो में ही किया जा सकता है।
आजकल शहरों में पति और पत्नी दोनो ही नौकरी या अपना काम करने लगे है ऐसे में अगर उनका कोई छोटा बच्चा है तो उसको संभालने वाला कोई घर पर नही होता है।
अगर आपको घर पर दिन के समय पर कोई काम नहीं होता है तो आप उनके छोटे बच्चो को संभाल सकती है, इससे आपका भी अच्छा समय निकाल जायेगा और आपको इसी बहाने अच्छे पैसे भी मिल जायेंगे।
बहुत सी औरते इस प्रकार का काम करके हजारों रुपए महीने के कमा रही है।
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की आपको पैसे नहीं लगाने पड़ते है। आप इस बिजनेस की शुरुआत बिलकुल फ्री में कर सकती है।
आप शुरआती दिनों में अपनी मार्केटिंग ऑफलाइन जन पहचान में या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कर सकती है।
Youtube चैनल शुरू करके (यूट्यूब चालू करना है)
आज के समय पर youtube चैनल शुरू करके उससे पैसे कमाना काफी आसान काम है, और यूट्यूब चैनल को शुरू करके आप अपना काफी बड़ा बिजनेस बना सकती है इसका एक उदाहरण आज unacadmy है जिसकी शुरुआत मात्र एक यूट्यूब चैनल से हुई थी।
यूट्यूब चैनल की सबसे अच्छी बात यह है की इसको शुरू करना फ्री है और कोई भी एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकता है।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है अगर आप सारे तरीके जानना चाहती है तो हमने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर एक आर्टिकल भी लिख रखा है।
अगर आपकी किसी भी चीज में रुचि है जैसे की डांस, भोजन पकाना, बच्चो को संभालना, पढ़ना, हंसाना आदि कुछ भी तो आप एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकती है।
इसके लिए आपको किसी प्रकार का कंप्यूटर या कैमरा खरीदने की जरूरत नही है आप मात्र एक फोन से ही शुरुआत कर सकती है।
कंटेंट राइटर बनकर (हिंदी कंटेंट राइटर जॉब)
क्या आपको कुछ लिखने का शौक है?
अगर हां, तो यह काम आपके लिए ही है!
आपको अगर किसी भी टॉपिक पर जैसे की शायरी, चुटकुले, बिजनेस, न्यूज, हेल्थ, शेयर मार्किट और कुकिंग आदि तो आप दूसरे के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकती है।
यह शुरू करना बिलकुल फ्री है।
आप दूसरी बड़ी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकती है, आप बड़े यूट्यूब चैनल के लिए उनकी वीडियो की स्क्रिप्ट लिख सकती है।
ऐसे ही अगर आप उनको देखना शुरू करेंगी तो आपके सामने काफी अनगिनत ऑपर्च्युनिटी आ जायेंगी।
शुरुआत में काम ढूंढने के काफी तरीके है जैसे की आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे की फाइवर और अपवर्क आदि apr जाकर अपनी प्रोफाइल बनाकर वहां से भी काम ला सकती है। या फिर आप उन लोगो को सीधा मेल भी कर सकती है, बहुत सारे लोग आपको हां कर देंगे।
जब से शेयर मार्केट डिजिटल हुई है तब से बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाने लगे है।
अगर आप घर पर दिन के कुछ समय के लिए फ्री रहती है तो आप भी सारे मार्केट से बड़ी ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती है।
इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा, उसके बाद शेयर मार्केट की थोड़ी बहुत सामान्य समझ लेनी होगी जो की आप यूट्यूब पर फ्री में सीख सकती है, उसके बाद कुछ पैसे डालकर पैसे कमाना शुरू कर सकती है।
अपना डीमैट अकाउंट zerodha के साथ अभी खोले।
शारांश
मुझे उम्मीद है की आप ऊपर दिए महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया को पढ़कर घर बैठे पैसे कमा लेंगे।
अगर आपको ये जानकारी “महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया” पसंद आई है तो आप इस जानकारी को वॉट्सएप और फेसबुक पर शेयर जरूर करे।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकती है।