नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Notebook manufacturing business in Hindi

नोटबुक बनाने का बिज़नेस

भारत में 31.7 करोड़ छात्र है जो अभी अपनी पढ़ाई कर रहे है और उन सब को पढ़ने-लिखने के लिए नोटबुक या कॉपी की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में नोटबुक की मार्केट काफी बड़ी है आप अभी से ही नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

नोटबुक किसे कहते हैं और ये कितनी प्रकार की होती है

नोटबुक एक नोट करने या लिखने की पुस्तक होती है जिसमे हम कुछ भी लिख सकते है, यह अलग अलग रंग, आकार में उपलब्ध होती है।

जरूरत के हिसाब से नोटबुक कई तरह की हो सकती है जैसे की –

  • छात्रों के लिए नोटबुक
  • एक्सरसाइज नोटबुक
  • ग्राफ बुक
  • लैब नोटबुक
  • लिखने की पैड
  • कोरी नोटबुक
  • डायरी

आदि हो सकती है।

नोटबुक या कॉपी उद्योग कैसे शुरू करे(notebook manufacturing business in hindi)

नोटबुक बनाने का उद्योग बिजनेस शुरू कर ना काफी आसान है और आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आइडिया ले सकते है –

नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए

अन्य मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के जैसे नोटबुक बनाने के बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।

नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आपको लगभग 1000 sq. फीट जगह की जरूरत पड़ती है।

सामान्यत उस जगह में आपको

  •  एक नोटबुक स्टोर करने केएस लिए जगह चाहिए होगी
  • एक मशीनों को लगाने के लिए
  • एक आपके कच्चे माल को रखने के लिए
  • थोड़ी जगह आपके आराम करने के लिए ऑफिस टाइप हो सकती है।

नोटबुक बनाने के उद्योग में कौनसी मशीनें चाहिए

नोटबुक मेकिंग बिजनेस के लिए सेमी ऑटोमैटिक मशीनें सबसे अच्छी रहती है जिसमे आपका कम लागत में काम भी बन जाता है।

आपकी मशीनों की सेटिंग और लगाना अच्छे से होना चाहिए नहीं तो बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके लिए निम्नलिखित मशीनों की आवश्यकता पड़ती है –

  • पेपर कटिंग मशीन
  • पंचिंग मशीन
  • Edge स्क्वायर मशीन
  • बुक स्टिचिंग मशीन

आदि मशीनों से आपका काम शुरू हो जाएगा। सारी मशीनों की कीमत आपको लगभग 6 लाख रुपए तक आ सकती है।

इन मशीनों को आप इंडियामार्ट, ऑनलाइन या फिर सीधा डीलर से भी खरीद सकते है।

> फ्रैंचाइज़ी क्या होता है और इसके प्रकार

नोटबुक बिजनेस के पिए कच्चा माल क्या चाहिए

अगर आप छोटे नोटबुक बनाने के उद्योग से अपना बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको प्रिंटेड पेपर ही कच्चे माल ले तौर पर खरीद लेने चाहिए।

नोटबुक मेकिंग बिजनेस के लिए आप सारा कच्चा माल डोमेस्टिक सेलर से ही खरीद सकते है।

इसके आपको तीन तरह के रॉ/कच्चे माल की जरूरत पड़ती है –

  1. दिस्ता पेपर
  2. गत्ता या कवर
  3. वायर पीन या स्टीचेस

रॉ मैटेरियल या कच्चे माल को आप घर बैठे इंडियामार्ट की मदद से भी खरीद सकते है जहां पर आपको सारे होलसेलर मिल जायेंगे।

नोटबुक बनाने की विधि या नोटबुक कैसे बनाए

जब भी आप किसी वेंडर से मशीनें खरीदेंगे तो वो कंपनी खुद ही आपको पूरा प्रोसेस समझा देगी और कुछ दिनों की टर्निंग दे देगी की आपको नोटबुक कैसे बनानी है।

अगर आप खुद इस बिजनेस में नोट बुक नहीं बनाना चाहते है तो आप किसी हेल्पर को भी रख सके है जो आपके लिए मशीन ऑपरेटर का काम करेगा।

नोटबुक की पैकिंग कैसे करे

जब आपकी कॉपी या नोटबुक बनकर तैयार हो जाए तो अब बारी आती है इसकी पैकिंग की।

पैकिंग के लिए आप यह जानना जरूरी है की आपका माल किस जगह पर जाने के लिए पैक किया जा रहा है।

जैसे की अगर आप किसी मॉल, CSD आदि जगह पर बेचने के लिए पैकिंग कर रहे है तो आप पहले 6-6 कॉपियों पर पन्नी चढ़ाकर उसे गत्ते के बॉक्स में पैक करे।

अगर आपका माल होलसेल में बिकने के लिए जा रहा ही तो आप जूट की बोरी या कटे में अपना माल पैक कर सकते है।

> बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे

> बिज़नेस टिप्स

नोटबुक बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे

क्या हो अगर आप नोटबुक तो बना ले पर बिक्री ना हो?☹️

हर कोई चाहता है की उसका सामान अच्छे दामों पर जल्दी से बिक जाए, तो ऐसे में आपको मार्केटिंग करनी होगी तभी आपका माल अच्छे से बिक पाएगा।

नोटबुक बिजनेस की मार्केटिंग के लिए शुरुआत में आपको अपने आस पास के स्टेशनरी स्टोर में जाकर इन लोगो को मनाना होगा की आप उन्हें अपनी नोटबुक बेचने के बदले ने अच्छा मार्जिन देंगे।

इसके बाद आप आस पास के स्कूल और कॉलेजो में भी अपनी मार्केटिंग कर सकते है।

शुरुआत में अपना मार्जिन काम रखे ताकि आपकी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो पाए और बिजनेस में अच्छा कैशफ्लो बना रहे।

नोटबुक बनाने के बिजनेस में कुल कितना खर्च आता है

इस बिजनेस को शुरू करने में पूरा खर्च लगभग ₹10 लाख तक आ जाता है जिसमे आपकी सारी मशीनें और कच्चा माल शामिल होता है।

तो इस तरीके से आप 10 लाख रुपए में इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है।

नोटबुक बनाने के बिजनेस में कितना मुनाफा या लाभ होता है

इस बिजनेस में आपको कम मार्जिन मिलता है पर अगर आपको ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ानी चाहिए।

प्रति नोट बुक पर आपका मार्जिन ₹2 से ₹3 रहता है।

नोटबुक बनाने के बिजनेस में चुनौतियां

हर किसी बिजनेस में आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा ही इस बिजनेस के साथ भी है।

कुछ चुनौतियां नीचे दी गई है –

  • इस बिजनेस में पहले से ही बड़ी बड़ी कंपनिया मौजूद है जैसे की क्लासमैट जो काफी बड़ी कॉमेंट आईटीसी का ही हिस्सा है।
  • इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा काफी है।
  • इस बिजनेस में मार्जिन बहुत कम है।
  • अगर आपका बिजनेस नहीं चला तो आपको कई लाख का नुकसान हो सकता है।
  • काफी लोग उधारी पर सामान की मांग करते है और पैसे लौटाने में काफी वक्त लग जाता है।

अगर आप ऊपर दी गई चुनौतियों का सामना कर सकते है और आपके पास बेहतर प्लान है तो आप जरूर से नोटबुक बनाने का उद्योग शुरू करे।

आपको नोटबुक बनाने का उद्योग क्यों शुरू करना चाहिए

निम्नलिखित चीज के कारण नोटबुक की मांग बढ़ रही है।

  • लोगो में साक्षरता दर बढ़ रही है।
  • लोगो की कमाई बढ़ने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ रहे है।
  • गांव में भी बच्चो को ज्यादा पढ़ाया जा रहा है।
  • सरकार भी पढ़ाई पर जोर दे रही है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की नई मुहिम शुरू कर रही है।
  • लोगो का पढ़ाई पर खर्चा बढ़ रहा है।

नोटबुक बिजनेस के आखिरी शब्द

देखिए ये एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप कम पैसे में शुरू करके आगे एक बड़े स्तर तक बढ़ा सकते है।

इसके लिए आपको मार्केटिंग के बारे में गहराई से सोचना चाहिए कि आप अपना माल एक अच्छे मार्जिन के साथ कहां पर बेचने वाले है।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते है, और इस जानकारी को दूसरो के साथ शेयर करना ना भूले।

> Mother Dairy Franchise लेने का पूरा प्रोसेस

> कम लागत फ्रेंचाइजी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *