पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस
आज हम लेकर आए है पेपर प्लेट बिजनेस से जुड़ी सारी बाते जैसे कितना खर्चा आएगा, कितनी कमाई होगी और इस पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस को कैसे शुरू करे।
पेपर प्लेट बिजनेस आजकल काफी बूम पर है क्युकी पेपर प्लेट व पर ग्लास की मांग मार्केट में हमेशा रहती है और इस बढ़ती हुई मांग की पूर्ति करने के लिए आप भी इस मुनाफे वाले बिजनेस की शुरआत कर सकते है।
पेपर प्लेट स्टील, कांच और सिरेमिक प्लेटो की जगह पर इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है।
अगर आप भी पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो यह सबसे अच्छा समय है क्युकी भारत में यह इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है और इस बिजनेस में मार्जिन भी अच्छा है।
> फ्रीलांसिंग(Freelancing) क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं?
पेपर प्लेट का इस्तेमाल
पेपर प्लेट का इस्तेमाल आज कल कॉमन हो गया है आपने भी कई बार पेपर प्लेट का इस्तेमाल जरूर किया होगा, इसके कुछ मूलभूत उपयोग जैसे –
- यह कई सारे मंदिर और गुरुद्वारे में भोजन या प्रसाद वितरण करने के काम में ली जाती है।
- इसको लोग पिकनिक पर ले जाने के लिए काम में लेते है।
- ये होटल और रेस्टोरेंट में काम ली जाती है।
- ये शादियों और पार्टियों में भरी मात्रा में इस्तेमाल में ली जाती है।
- बहुत सारे रोड साइड या स्ट्रीट फूड वाले इन्ही प्लेटो का इस्तेमाल करते है।
पेपर प्लेट बनाने वाले बिजनेस को कैसे शुरू करे(How to start paper plate business in Hindi)
पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस में पोटेंशियल –
आज बहुत सारी जगहों पर पेपर प्लेट की जरूरत पड़ती है। इसकी मांग होलसेल, रिटेल हर जगह पर है आप आराम से अच्छे मुनाफे के साथ अपनी प्लेटो को कई सारी जगहों पर बेच पाएंगे।
> नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
पेपर प्लेट बिजनेस के लिए लाइसेंस –
पेपर प्लेट बनाने वाले बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। ये लाईसेंस इस बात पर भी निर्भर करते है की आप कितना बड़ा बिजनेस शुरू कर रहे है।
पर फिर भी कुछ मूलभूत लाइसेंस जैसे की –
- अपने बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर ले।
- अपने बिजनेस को रजिस्टर कराए जैसे proprietorship, पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी।
- एमएसएमई रजिस्टर कराएं।
इस प्रकार से आप अपने पेपर प्लेट बनाने वाले बिजनेस के कुछ लाइसेंस ले सकते है।
एरिया या पेपर प्लेट बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए –
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है पेपर प्लेट बिजनेस को आप लगभग 500 sq फीट एरिया से भी शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस के लिए लोकेशन भी काफी महत्वपूर्ण है क्युकी लोकेशन आपको ऐसी चाहिए जिसमे बिजली, रोड और आपकी मार्केट नजदीक हो।
पेपर प्लेट बनाने की मशीन
पेपर प्लेट बनाने वाले बिजनेस के लिए कई प्रकार के मशीनें मार्केट में उपलब्ध है जैसे की –
ऑटोमैटिक मशीन, सेमी – ऑटोमैटिक मशीन और हस्तचालित मशीन आदि आप अपनी सुविधा व बजट के अनुसार चयन करते है।
मशीनों की लिस्ट –
- पेपर कटिंग मशीन
- डबल डाई प्रेस मशीन
- वेट स्केल ( वजन करने के लिए चाहिए)
इन मशीनों को चलाने के लिए आपकी 220v और सिंगल फेस की बिजली की खपत लगेगी।
इन मशीनों की प्रति घंटे की क्षमता 2 हजार से 6 हजार पीस बनाने की होती है।
इन मशीनों को आप भारत के किसी भी कोने से खरीद सकते है या फिर आप indiamart से भी खरीद सकते है।
पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मैटेरियल या कच्चा माल –
अपनी सुविधा के लिए आप कच्चे माल के रूप में पेपर या पेपर रोल ही सीधा मार्केट से खरीद ले।
आप इस परकार के पेपर या कागज को काफी कम दामों में खरीद सकते है जैसे की 1000 किलो पेपर आपको लगभग ₹5 हजार से ₹7 हजार रूपये में मिल जाएगा।
पेपर के अलावा आपको पैकिंग मैटेरियल की भी जरूरत होगी जिसमे पॉलीथीन शीट मुख्य रूप से शामिल है।
इसका रॉ मैटेरियल आपको आसानी से अपने नजदीकी शहर में मिल जायेगा या फिर आप सीधा फैक्ट्री से इंडियामार्ट से खरीद सकते है।
> फ्रैंचाइज़ी क्या होता है और इसके प्रकार
पेपर प्लेट कैसे बनाए –
मशीनों की सहायता से पेपर प्लेट बनाना काफी आसान काम है जैसे –
- सबसे पहले पेपर कटिंग मशीन की सहायता से पेपर और पॉलीथीन को काट ले, अपनी प्लेट बनाने की साइज के हिसाब से ही काटे।
- डबल डाई मशीन पर अपनी साइज के हिसाब से डाई को सेट कर ले और गर्म करना शुरू करे।
- अब पेपर और पॉलीथीन को डाई के बीच में रख दे और मशीन अपना फोर्स अप्लाई करेगी ताकि प्लेट अपनी शेप ले।
- अब आपका प्रोडक्ट या प्लेट बनाकर तैयार है अब आप उसे डबल डाई मशीन से हटा ले।
पेपर प्लेट पैकिंग –
पेपर प्लेट बनाने के बाद उनकी पैकिंग करके ही मार्केट में बेची जाती है क्युकी ये एक छोटा और हल्का प्रॉडक्ट होता है।
जब आपकी पेपर प्लेट बनकर तैयार हो जाए तो उसको मशीन से निकाल ले और अतिरिक्त पेपर को काट ले ताकि प्लेट देखने में अच्छी लगे।
इसके बाद प्लेटों को एक पॉलीथीन में या फिर कार्टून बॉक्स में पैक करके मार्केट में भेज दे।
> घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज
पेपर प्लेट की मार्केटिंग कैसे करे या पेपर प्लेट कहां बेचे –
पेपर प्लेट कोई नया प्रोडक्ट नहीं है मार्केट में हर कोई पेपर प्लेट को जनता है और मार्केट में इसकी काफी मांग है तो आपको बेचने के लिए ज्यादा तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पेपर बेचने के लिए आपको अपनी कंपनी की थोड़ी बहुत मार्केटिंग और ब्रांडिंग करनी पड़ेगी।
#1 पेपर प्लेट को अपनी लोकल मार्केट में बेचे –
ये काफी कॉमन तरीका है अपनी बनाई हुई पेपर प्लेट को बेचने का और काफी लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करते है।
इसके अलावा आप आप अपने आस पास के इवेंट प्लानर और कैटरिंग वालो से भी कॉन्टैक्ट कर सकते है ताकि वो भी आपकी प्लेट खरीद सके।
#2 होलसेल मार्केट में बेचे जेड –
आप अपने शहर की होलेसले मार्केट में अपनी पैक की गई पेपर प्लेट के बैग को बेच सकते है।
#3 पेपर प्लेट को ऑनलाइन बेचे –
आप पेपर प्लेट को B2B यानी बिजनेस से बिजनेस वाली ऑनलाइन वेबसाइट पर भी बेच सकते है और ये करना काफी आसान है।
वेबसाइट जैसे की –
- अलीबाबा
- इंडियामार्ट
- Tradeindia
आदि पर अपने बिजनेस को रजिस्टर करे और प्लेट ऑनलाइन बेचे।
B2C वेबसाइट जैसे
- अमेजन
- फ्लिपकार्ट
- पेटीएम माल
- स्नैपडील
आदि पर सीधा अपने कस्टमर को बेच सकते है।
भारत की कुछ बड़ी कंपनियां जो पेपर प्लेट बनाने का काम कर रही है –
- Astron पैकेजिंग Pvt Ltd.
- ब्राउन क्राफ्ट इंड्स लिमिटेड
- ग्रैंड पैकेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
आदि कंपनियों के काम करने का ढंग भी आप देख सकते है क्युकी ये भी इसी काम में लगे है।
कंटेंट राइजिंग जॉब के लिए, एक कंटेंट राइटर
हेलो सर, मेरा नाम प्रेम जटोल है। मैने पिछले दो वर्षों तक कंटेंट राइटिंग का काम किया है, अत: मैरे पास 2 वर्षों का अनुभव है। हाल ही मैं मेरे exams हुए थे, इसलिए मुझे अपना काम बंद करना पड़ा, लेकिन अब मैं अपने कार्य को फिर से शुरू करना चहता हूं। मैरे पास कुछ सेंपल भी है, जिसे आप देखकर मुझे काम दे सकते है।
मैरे कंटेंट राइटिंग की पहचान है-
यूनिक और पावरफुल राइटिंग, बिना किसी गलती के।
सभी टॉपिक पर आर्टिकल्स लिख सकता हूं।
मैं English और हिंदी दोनों भाषाओं में आर्टिकल लिखता हूं।
Charge: 25 ppw (Paisa Per Word)
मेरा संदेश पढ़ने के लिए धन्यवाद और मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा करूंगा।
मेरा संपर्क जीमेल: premjatolblogger@gmail.com (+91- 6376790425)
नोट: मैने पिछली बार बाइक टॉपिक पर विस्तार से काम किया है।
Hey Prem, We will contact you soon
Hey Prem, thanks for your interest, we will get in touch with you shortly..