फ्रीलांसिंग(Freelancing) क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं?

फ्रीलांसिंग(Freelancing) क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

इस जानकारी में हम बात करने वाले Freelancing kya hai? और Freelancing se paise kaise kamaye. आज की तारीख में जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है इसके लिए लोग अधिक से अधिक पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं I इसके लिए लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं तो  freelancing का भी नाम आता हैI 

फ्रीलांसिंग में आप घर बैठे आसानी से महीने में हजारो, लाखो रुपए कमा सकते हैं, बल्कि बहुत सारे लोग कमा रहे है. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर ये फ्रीलांसिंग(Freelancing) क्या है और इससे आप पैसे कैसे कमाएंगे I

अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े –

Freelancing होता क्या है(what is freelancing in Hindi)

फ्रीलांसिंग(Freelancing) का मतलब होता है कि आप स्वतंत्र रूप से किसी भी कंपनी या व्यक्ति के लिए कोई भी काम करके पैसे कमा सकते हैंI इस प्रकार के चीजों में कंपनी और कोई व्यक्ति आपको अपना कोई विशेष काम करने के लिए कहेगा और आप उसके काम को एक निश्चित अवधि के अंदर आपको कर उससे दे देना होगा I 

 इसके बाद कंपनी या व्यक्ति आपके द्वारा दिया गया काम को भी verified करेगा की आपने ठीक-ठाक काम किया कि नहीं और फिर आपको उसके बदले पैसे मिल जाएंगे I 

उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं-  मान लीजिए मुझे किसी वेबसाइट के owner  ने एक आर्टिकल लिखने का काम दिया है I 

मैंने उनके आर्टिकल को एक निश्चित अवधि के अंदर लिखकर दे दिया है I 

अब वो वेबसाइट का owner मुझे आर्टिकल लिखने के बदले में पैसे देगा I इस प्रकार के काम को भी हम लोग freelancing कहते हैंI 

इस प्रकार के काम करने वाले लोगों को हम लोग फ्रीलांसर कहते हैं I 

> पैसिव इनकम क्या है और पैसिव इनकम कमाने के तरीके

freelancer meaning in Hindi या फ्रीलांसिंग(Freelancing) का मतलब

 किसी एक संगठन या संस्था से संबंद्ध न रहकर विभिन्न संस्थाओं या व्यक्तियों को शुल्क पर सेवा प्रदान करने वाला कलाकर्मी, लेखक या पत्रकार आदि freelancer कहलाता है.

फ्रीलांसिंग(Freelancing) का काम कहां मिलता है

आज की तारीख में दुनिया काफी तेजी के साथ digital हो गई है I  ऐसे में अगर आप freelancing का काम पाना चाहते हैं, इसके लिए आप अपने मोबाइल पर freelancing काम देने वाली वेबसाइट सर्च करेंगे I 

जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर अनेकों प्रकार के freelancing site की लिस्ट आ जाएगी I जिसमें जाकर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा I 

आप किस प्रकार के क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं , उसके बारे में आप एक डिटेल में वहां पर जानकारी देंगे और कुछ भी वहां पर sample demo डालेंगे I 

ताकि कोई भी क्लाइंट आपके बारे में जान सके कि आप किस प्रकार के work में experts है, ताकि आपको वह काम दे सके I 

> इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

फ्रीलांसिंग(Freelancing) के अंदर किस प्रकार के काम किए जाते हैं

फ्रीलांसिंग में आप विभिन प्रकार के काम कर सकते है जैसे की कुछ मैंने नीचे दिए है –

  • Music 
  • Animation 
  • Voice over artist 
  • Photo editing 
  • Video audios editing 
  • Social media manager 
  • Logo design 
  • Ebook cover design 
  • Digital marketing 
  • Graphic designer 
  • Content writing 
  • Data entry 
  • Seo experts 
  • Book writing 
  • Data mining 
  • App developer 
  • Computer IT 
  • Software developer 
  • Technical support 
  • Analyst 
  • Proofreading 

 फ्रीलांसिंग साइट/फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स

 फ्रीलांसिंग साइट/फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स की list नीचे दी गयी है –

  • Freelancer
  • Fiverr
  • Freelance India
  • Upwork
  • Truelancer
  • Guru
  • 99designs
  • Toptal
  • WorknHire
  • EnvatoStudio
  • Hubpages com

इसके अलावा भी अनेकों प्रकार के freelancing वेबसाइट हैं, लेकिन मैंने ऊपर जो आपको बताया है वह काफी बेहतरीन और जानी-मानी trust freelancing कंपनियां है I 

जहां पर लाखों की संख्या में फ्रीलांसर काम करते हैं और महीने में लाखों रुपए कमाते हैं I 

> YouTube से पैसे कमाने के तरीके

फ्रीलांसर कैसे बने(how to be freelancer in Hindi)

जरुरी चीज़े या फ्रीलांसिंग(Freelancing) के लिए आवश्यक सामान

  • स्मार्टफोन होना चाहिए
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • किसी भी फील्ड में experts होना चाहिए I 

Freelancing site पर अकाउंट कैसे बनाएं –

पहले आपको उस वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन सर्च करना होगा, जब वेबसाइट खुल जाएगा तो आपको वहां पर नया अकाउंट बनाने के लिए Sign Up का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है फिर आप अपनी ईमेल आईडी के द्वारा वहां पर अकाउंट बनाने के लिए अप्लाई करेंगे I 

अकाउंट बनाते समय आपको अपना पासवर्ड भी खुद create करना होगा एक बात का विशेष ध्यान दें कि पासवर्ड आपका मजबूत होना चाहिए ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति उसे hack ना कर सके I 

> फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके

पोर्टफोलियो बनाएं- 

अगर आप freelancing का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक अच्छा खासा पोर्टफोलियो बना होगाI 

 जिसमें आप अपने सभी प्रकार के वर्क एक्सपीरियंस और आपने पिछली बार किन कंपनियों के लिए काम किया है उसका एक अच्छा खासा डिटेल यहां पर आप तो डालेंगे I 

 ताकि जब भी कोई क्लाइंट आपके पोर्टफोलियो को देखकर समझ सके कि आपके पास काम करने का अनुभव है. आप अच्छी तरह से काम कर सकते हैं I इससे आपको work project आसानी से प्राप्त होते हैं I 

Skill और सर्विस को हमेशा improved करें

Freelancing कि दुनिया में अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो इसके लिए आप अपने स्किल और सर्विस को हमेशा improve करते रहना होगा, जिससे आपको काम पाने में आसानी होगी I

 स्किल इंप्रूव करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप अपने प्राइस को increase भी कर सकते हैं I 

विशेष तौर पर आप अपने क्लाइंट को अच्छी सर्विस दें ताकि क्लाइंट दोबारा आपके पास आए.

> ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

समय की पाबंदी हमेशा रखे

आपको जब भी किसी क्लाइंट से कोई प्रोजेक्ट काम के लिए मिलता है तो आप उस काम को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने की कोशिश करें इससे आपका क्लाइंट का आपके ऊपर विश्वास बढ़ता है I जिसे क्लाइंट आपको दोबारा काम देने के बारे में जरूर सोचेगा I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जो व्यक्ति समय का सम्मान करता है समय उसका सम्मान करता है इसलिए आप हमेशा इस बात को ध्यान रखें .

विशेष तौर पर Profesional world में समय की बहुत ज्यादा कीमत होती है I 

> अपनी आवाज़ बेचकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए

अपने काम का price fixed करें –

Freelancing के द्वारा आप महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको शुरुआत के दिनों में अपने काम का एक ऐसा प्राइस fixed करना होगा जिससे वह किसी भी क्लाइंट के बजट में आ जाए I जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में पुराने होते जाएंगे आप अपने प्राइस को भी increase  कर सकते हैं I 

Freelancing द्वारा पैसे कितना कमाया जा सकता है- 

Freelancing के द्वारा आप महीने में हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए की इनकम कर सकते हैं .

लेकिन आप की आमदनी कितनी होगी?

 यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आपको महीने में कितने work प्रोजेक्ट को पूरा करते हैं I 

उसके आधार पर ही आपकी इनकम महीने में कितनी होगी या निर्भर करता है I 

ऐसे तो अनेकों ऐसे फ्रीलांसर है जो महीने में लाखों रुपए कमाते हैं I 

> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Freelancing वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते हैं –

आप जब भी किसी freelancing साइट पर काम करते हैं तो वहां पर कोई भी काम पूरा करने के बाद जो भी पैसे क्लाइंट आपको देता है I  

वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में  freelancing company के द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाता है I सबसे महत्वपूर्ण बात अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास PayPal account होना अति आवश्यक है, क्योंकि कोई भी विदेशी कंपनी में अगर आप as Freelancer काम करते हैं I वहां जो भी पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए इसकी जरूरत पड़ती है I 

Conclusion– उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Freelancing kya hai? Or isse paise kaise kamaye इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछो मैं उसका उत्तर देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: