फ्रैंचाइज़ी क्या होता है और इसके प्रकार | what is franchise in hindi

फ्रैंचाइज़ी

फ्रैंचाइज़ी, Franchise kya hota hai full details in hindi, franchise business kya hota hai, फ्रैंचाइज़ी क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की franchise kya hoti hai आज की तारीख में अगर कोई भी  ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने दुकान में बेचना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस ब्रांड का franchise लेना पड़ेगा I तभी जाकर आप उस ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने दुकान में sell कर सकते हैं I अब आप लोगों के मन में  सवाल आएगा कि franchise होता क्या है? आप किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लेंगे? उसके लिए आपको कौन-कौन से प्रक्रियाओं का पालन करना होगा? डॉक्यूमेंट क्या देना होगा ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी I

आइए हम जाने-

Franchise शब्द का अर्थ क्या है या फ्रेंचाइजी का मतलब 

Franchise का मतलब होता है कि आप किसी भी मशहूर ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने दुकान में sell सकते हैं क्योंकि कंपनी आपको इसके लिए कानूनी अधिकार और लाइसेंस प्रदान करती है I अब आपको समझ में आ गया होगा कि फ्रेंचाइजी इस शब्द का अर्थ क्या होता है I 

फ्रैंचाइज़ी होता क्या है(what is franchise in hindi)

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में मार्केट में है प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है और ऐसे में अगर आप अपना खुद का कोई व्यापार शुरू कर रहे हैं तो आपको इसके लिए अच्छा खासा पैसा और अनुभव होना अति आवश्यक है तभी जाकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे लेकिन आज कई लोग franchise के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा रहे है I

 सबसे महत्वपूर्ण बात इसमें निवेश कम करना पड़ रहा है I franchise के द्वारा आप किसी के मशहूर कंपनी के ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने दुकान में sell कर सकते हैं I 

 उसके बदले आप तो अच्छा खासा लाभ पा सकते हैं I इसके लिए आज की तारीख में भारत में हजारों ऐसे ब्रांड है, जो आपको franchise की सुविधा प्रदान करती हैं I क्या आप जानते हैं कि भारत में franchise मार्केट का क्षेत्र काफी व्यापक है ।

Franchise कितने प्रकार के होते हैं-

Franchise मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में विवरण दूंगा आइए जाने-

व्यापार प्रारूप फ्रैंचाइज़ी

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी आपका कंपनी के बनाए गए नियम और शर्तों के अनुरूप और उनके प्रोडक्ट को अपने दुकान में सेल करेंगे इसमें आप कुछ भी अपने तरीके नहीं कर सकते हैं फिर भी आपको इसके लिए कंपनी के बनाए गए तरीकों और नियमों का पालन करना अति आवश्यक है I 

उत्पाद वितरण फ्रेंचाइजी- 

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी समय और आप कंपनी के सभी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं लेकिन आपको कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की सहायता यहां पर नहीं मिलती है। यहां पर आपका और कंपनी के विक्रेता संबंध होता है I इसके अलावा आप अपने बिजनेस कैसे कर रहे हैं । इससे कंपनी को कोई मतलब नहीं होता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण  पेट्रोल पंप ।

उत्पाद निर्माण कंपनियां – 

इस प्रकार के franchise में कंपनी आपको प्रोडक्ट बनाने और बेचने का अधिकार प्रदान करती है I यहां पर आप कंपनी के logo या ब्रांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं I क्योंकि कंपनी आपको इससे जुड़ी हुई सही प्रकार की चीजें प्रदान करती हैं इस प्रकार के फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा उदाहरण पानी बनाने वाली कंपनियां और खाद निर्माण कंपनियां होती हैं I 

Franchise लेने के फायदे क्या होते हैं-

  • Franchise लेने में आप को  ads और marketing नहीं करनी पड़ती है ।
  • जानी-मानी कंपनियों के franchise देने से आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलता है क्योंकि ऐसे कंपनियों की  marketing value अच्छी होती है I 
  • Franchise देने से आपको कभी भी अपने प्रोडक्ट के दाम कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस प्रकार के काम फ्रेंचाइजी देने वाले कंपनियों के हाथ में होता है, और आपको दोनों प्रकार की परिस्थिति में लाभ प्राप्त होगा I 
  • Franchise business क्षेत्र में आपको कस्टमर की कभी भी कमी नहीं होगी क्योंकि हर एक ब्रांड का अपना खुद का एक प्रोफाइल कस्टमर होता है इसलिए यहां पर कस्टमर खुद चलकर आपके शॉप पर आएगा I 
  • अगर आप फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है? टेक्निक को समझ जाएंगे तो आप कुछ दिनों के अंदर ही अच्छा खासा मुनाफा आपको मिलेगा I इसके अलावा आपके व्यापार में growth भी आएगी I 

Franchise लेने के नुकसान क्या होते हैं-

  • फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको काफी अधिक मात्रा में सिक्योरिटी मनी कंपनी के पास जमा करना पड़ता है I 
  • अगर आपको franchise के बिजनेस में नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपके ऊपर रहती है कंपनी को इससे कुछ भी लेना देना नहीं होता है I 
  • Franchise के बिजनेस में आपको नुकसान है या फायदा आपको प्रति महीने एक निश्चित राशि कंपनी को देना होगा I 
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की franchise के बिजनेस में कोई भी काम अपने मन मुताबिक नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको कंपनी के नियम और शर्तों का पालन करना होगा I 
  • Franchise business मे अगर आप कोई भी बदलाव करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आपको कंपनी की permission लेनी होगी I 

Franchise business शुरू कैसे करें-

फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना बजट बनाना होगा ताकि आपको इस बात को सुनिश्चित कर सके कि आपको किस कंपनी की फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करनी है ताकि आपको अपना बिजनेस शुरू करने में आसानी होगी I इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपको मार्केट में इस बात का भी सर्वे करना होगा कि कौन सी कंपनी की फ्रेंचाइजी बिजनेस आज की तारीख में काफी डिमांड है I 

जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यहां पर आप जो भी पैसे लगाएंगे अगर आप उसके पहले सही जानकारी और सर्वे नहीं करते हैं तो आपको नुकसान होने के लिए बहुत ज्यादा संभावना होती है I इसलिए फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस प्रकार की चीजों का विशेष ध्यान देना ही होगा तभी आप एक सफल पंचायती बिजनेस शुरू कर पाएंगे I 

Franchise  business शुरू करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • बैंक डिटेल की जानकारी
  • फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट
  • समझौता पत्र( कंपनी और आपके बीच)

> डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

सही franchise company का चयन आप कैसे करें-

सही franchise कंपनी के चयन करने के लिए आप अपना खुद का एक बजट निर्धारित करना होगा इसके अलावा आप  कंपनी के franchise बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं उसके बारे में आप एक preplan बना कर तैयार करेंगे बिजनेस शुरू करने में आपको आसानी होगी I सबसे पहले आपको इस कंपनी का चयन करना होगा जिस कंपनी का आप franchise लेना चाहते हैं I इसके अलावा आप उस कंपनी को बनाया बताएंगे कि आपका बजट कितना है इसके बाद कंपनी आपके बजट के अनुरूप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नियम और शर्ते बताएंगे । सबसे महत्वपूर्ण बात जिस company साथ में franchise बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । इसके नियम और शर्तों को अच्छी तरह पढ़कर ही कंपनी के साथ franchise कॉन्ट्रैक्ट sign  करें I  

> आलू चिप्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

किन-किन कंपनियों की franchise ले सकते हैं

आप निम्नलिखित प्रकार के कंपनियों की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं जिनके बारे में आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आई ले जानी-

Food and Beverage Franchise-

  • McDonald’s 
  • Subway
  • Domino’s Pizza, 
  • Pizza Hut
  •  Burger King
  • KFC
  • Amul
  •  Coca Cola
  • , Pepsi
  •  Frooti
  • Cafe coffee day
  • Haldiram namkeen 
  • Patanjali 
  • Merto milk

Beauty & Care Franchise –

  • Jawed Habib
  • Studio 11
  •  Keva Ayurveda
  •  Relooking

Education & Training Center Franchise-

  • Aloha India, 
  • TMC shipping
  • , British Academy
  • , Novatech
  •  Robo
  • Shiksha Junior

Retail franchise- 

  • Lakme, 
  • cotton king,
  •  Toy 4 rent
  • , Toys bazar
  • Turtle 
  • W Ladies wear
  • Reebok 
  • Bata
  • Khadim
  • Jockey 
  • First cry 

Franchise बिजनेस शुरू करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा-

Franchise business शुरू करते समय आपको निम्नलिखित  बातों का ध्यान देना होगा जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा- 

आप किस प्रकार का फ्रेंचाइजी बिजनेस करना चाहते हैं-

सबसे पहले आपको यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि आप किस प्रकार का franchise बिजनेस करना चाहते हैं। ऐसे तो मार्केट में अनेकों प्रकार की franchise कंपनी है I लेकिन आपको सबसे पहले आप तो ऐसे फ्रेंचाइजी कंपनी का का चयन करना होगा जहां आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सके I 

 Franchise बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला आप खुद इस बिजनेस को संचालित करेंगे और दूसरा आप उसके लिए स्टाफ रखकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं I मैं आपको पहले वाले ऑप्शन का चयन करने को कहूंगा इससे आपको मालूम चल पाएगा कि आप इस बिजनेस के द्वारा कितना मुनाफा कमा सकते है I इसके अलावा आप समय-समय पर अपने बिजनेस का विश्लेषण भी कर सकते हैं I 

बजट कितना है – 

आप अगर फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना बजट निर्धारित करना होगा कि आप कितने बजट के अंदर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि पंचायती इस बिजनेस की दुनिया में ₹100000 से लेकर 1 करोड रुपए के फ्रेंचाइजी बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं I 

> बिजनेस प्लान क्या होता है 

कंपनी का चयन करें-

फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले एक अच्छी कंपनी का चयन करना होगा इसके लिए सबसे पहले उस कंपनी के पिछले रिकॉर्ड के बारे में अच्छी तरह से आप जानकारी हासिल करें और मार्केट में उस कंपनी की सेल और डिमांड कितनी है उसके बारे में आप डिटेल में रिसर्च और डाटा को इकट्ठा कर ले उसके बाद ही उस कंपनी की आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं I 

भविष्य के लिए संभावना क्या है-

अगर आप कोई भी फ्रेंचाइजी बिजनेस करने के लिए किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं, तो आपको उस बिजनेस के भविष्य के बारे में भी सोचना होगा कि भविष्य में उसमें क्या नई संभावना  उत्पन्न हो सकती हैं I जिसका फायदा आप अधिक से अधिक उठा सके और उस बिजनेस को कर आपको मुनाफा भी अधिक मिल सके I 

सर्वे के मुताबिक भारत में फ्रेंचाइजी बिजनेस का कारोबार काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है और आने वाले समय में अनेकों प्रकार की नई कंपनियां भी आ सकती है I इसलिए हम चाहते हैं कि पंचायती बिजनेस का भविष्य काफी उज्जवल और इसमें अपार संभावनाएं भी हैं I 

Franchise एग्रीमेंट क्या होता है –

फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट का मतलब होता है कि franchise देने वाली कंपनी और आपके बीच एक एग्रीमेंट साइन होगा जिसके मुताबिक आपको कंपनी के सभी शर्तों और नियमों को आप मानेंगे जिसके तहत आपको अपना बिजनेस शुरू करना होगा  I

 सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर आप किसी प्रकार का भी franchise एग्रीमेंट sign करते हैं तो आप हमेशा कंपनी के नियम शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ कर ही करें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप कंपनी के नियम और शर्तों को बिना समझे आप सिग्नेचर कर देते हैं जिससे बाद में आप काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है I  

निष्कर्ष-

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा franchise kya hoti hai अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछेI 

1 thought on “फ्रैंचाइज़ी क्या होता है और इसके प्रकार | what is franchise in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *