बड़ी तेजी • मई में बेंचमार्क इंडेक्स 2.3%, मिड कैप 4.5% चढ़ा

सेंसेक्स 62502 पर पहुंचा, रिकॉर्ड से सिर्फ 1.7% नीचे

शेयर बाजार में शुक्रवार को उछाल आया।

26 may 2023

सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501.69 पर और निफ्टी 178.20 अंक चढ़कर 18,499.35 के स्तर पर पहुंच गया। ये रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से सिर्फ 1.7% नीचे है। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स करीब 1% बढ़त पर बंद हुए। विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू बाजार में इस साल तेजी जारी रह सकती है।

आंकड़ों के मुताबिक, बाजार की तेजी सिर्फ बड़े शेयरों तक सीमित नहीं है। मई में अब तक सेंसेक्स 2.3% चढ़ा है। इस दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में इससे कहीं ज्यादा 4.5% उछाल आया है। एलकेपी सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह ये रही कि अप्रैल की शुरुआत से अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 44,096 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

आज की तेजी के तीन सबसे बड़े कारण

12 एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर की कमाई और मुनाफा आगे भी शानदार रहेगा। इनकी एसेट क्वालिटी में सुधार भी जारी रहेगा।

सेंसेक्स जल्द 1 लाख के लेवल पर पहुंच सकता है

सेंसेक्स का 1 लाख के लेवल पर पहुंचना सिर्फ समय की बात होगी। भारत लंबी अवधि का बुल मार्केट है। भारतीय शेयर बाजार लगातार 1 लाख के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ता रहेगा। – क्रिस्टोफर वुड, ग्लोबल इक्विटी हेड, जेफरीज

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसूनी बारिश करीब-करीब सामान्य (96%) रहेगी। देश के कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी सकारात्मक अनुमान है। 1B1 15 अर्थशास्त्रियों के एक सर्वे के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 5.1% रहेगी। दिसंबर तिमाही में ये दर 4.4% रही थी।

क्या कहते हैं देसी-विदेशी दिग्गज

बाजार को प्रभावित करेंगे आगामी चुनावी नतीजे

#12 से 18 महीनों में चुनाव के नतीजे बाजार को प्रभावित करेंगे। लेकिन बुनियादी हालात अच्छे हैं। दुनिया मंदी जैसी स्थिति का सामना कर रही है, पर भारत की आर्थिक रफ्तार तेज है। इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। • नीलेश शाह, एमडी, कोटक एएमसी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: