What is business in hindi, बिज़नेस का मतलब क्या होता है (बिजनेस क्या है), बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं, व्यवसाय किसे कहते हैं
विषय सूचि
- 1 What is business in hindi, बिज़नेस का मतलब क्या होता है (बिजनेस क्या है), बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं, व्यवसाय किसे कहते हैं
- 2 बिजनेस क्या होता है(what is business in Hindi)/व्यापार क्या है परिभाषा
- 3 बिजनेस का मतलब (business ka matlab)
- 4 बिजनेस के प्रकार(business kitne prakar ke hote hain) –
- 5 ° अकेले आदमी का बिजनेस –
- 6 ° पार्टनरशिप बिजनेस –
- 7 ° कॉर्पोरेशन बिजनेस –
- 8 ° फ्रैंचाइज बिजनेस –
- 9 बिज़नेस इंडस्ट्री –
- 10 बिजनेसमैन कौन होता है –
- 11 बिजनेसमैन कौन होता?
- 12 बिजनेस का मतलब क्या होता है?
- 13 बिजनेस क्या होता है?
- 14 शेयर करे:
- 15 Like this:
- 16 Related
आज के समय में बिजनेस का स्टार्टअप का हर जगह बोलबाला है, पर बहुत से लोग आज भी नहीं जानते है कि आखिर बिजनेस क्या होता है या बिज़नेस किसे कहते है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि “what is business in hindi”
> पढ़े जल्दी अमीर बनने के तरीके
बिजनेस क्या होता है(what is business in Hindi)/व्यापार क्या है परिभाषा
बिजनेस एक प्रक्रिया है जिसमें मुनाफा कमाने के लिए सामान(प्रोडक्ट और सर्विस) को खरीदा या बेच जाता है, उसे बिजनेस कहते है। सामान जैसे की कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस कुछ भी हो सकता है।
और
बिजनेस जो कोई इंडस्ट्रियल या वाणिज्यक गतिविधियां करता हो, उसे बिज़नेस कहते है.
बिजनेस का मतलब (business ka matlab)
बिजनेस का मतलब होता है कि कोई भी जो अपने अपने मुनाफे के लिए सर्विस या प्रोडक्ट को बेचता हो।
बिजनेस एक अकेले करने वाले आदमी से लेकर एक बड़ी कंपनी तक हो सकता है। मतलब कि बिजनेस छोटा और बड़ा दोनों प्रकार का हो सकता है जैसे की छोटे कस्बे में कोई दुकान से लेकर एक बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी तक सब बिजनेस होता है।
बिजनेस मुनाफा कमाने के लिए भी होता है और मुनाफा ना कमाने के लिए भी हो सकता है जैसे की NGO जो किसी खास सामाजिक सेवा के लिए काम करता है।
> कुछ जरुरी बिज़नेस term जो हर बिजनेसमैन को पता होनी चाहिए
बिजनेस के प्रकार(business kitne prakar ke hote hain) –
बिजनेस कई प्रकार का होता है, ये प्रकार कानूनी और कई अलग तरीको से बदलते रहते है।
बिजनेस के प्रकार –
° अकेले आदमी का बिजनेस –
इसे बिजनेस में एक अकेला आदमी ही काम करता है उसी के नाम पर बिजनेस के सारे एसेस्ट्स होते है। जैसे कि प्रॉपर्टी डीलर, कोई रिटेल स्टोर वाला और कोई अन्य सामान बेचने वाला हो सकता है।
इस बिजनेस में वो व्यक्ति जरूरत के हिसाब से लोगो को भी अपने साथ जोड़ सकता है।
° पार्टनरशिप बिजनेस –
इस प्रकार के बिजनेस को दो या दो से अधिक लोग मिलकर शुरू करते है आगे चलकर वो लोग अपनी एक टीम भी बना सकते है।
° कॉर्पोरेशन बिजनेस –
इस प्रकार के बिजनेस में बिजनेस एक अलग चीज बन जाती है। इस प्रकार के बिजनेस के शेयर कोई भी खरीद सकता है किसी प्रकार का नुकसान होने पर सरकार या बैंक कंपनी के एसेट्स को ही बेच सकती है वो कंपनी के मालिक की प्रॉपर्टी को नहीं बेच सकते है।
इस प्रकार की कंपनी शेयर मार्केट में भी लिस्ट ही सकती है।
° फ्रैंचाइज बिजनेस –
ये एक प्रकार का बिज़नेस में जिसमें कोई व्यक्ति किसी बड़ी कंपनी से उसकी साखा को खोलने का कानूनी अधिकार प्राप्त कर लेता है।
इस प्रकार के बिज़नेस को खोलने के लिए कुछ फीस उस कंपनी को देनी पड़ती है जिसकी आप फ्रैंचाइज लेते है।
उदहारण के लिए – मैक्डोनल्ड, पिज़्ज़ा हट और सबवे आदि।
बिज़नेस इंडस्ट्री –
हर बिजनेस कि इंडस्ट्री होती है जिसमें वो बिजनेस काम करता है जैसे की महिंद्रा कंपनी गाड़ी बनाने वाली इंडस्ट्री में है और वही sbi बैंक बैंकिंग या फाइनेंस इंडस्ट्री में है।
ऐसे ही हर बिजनेस की अपने एक इंडस्ट्री होती है।
बिजनेसमैन कौन होता है –
वो व्यक्ति जो बिज़नेस को करता है या जिसने किसी बिजनेस कि शुरुआत की हो उसे बिजनेसमैन कहते है।
जैसे कि मार्क ज़ुकेरबेर्ग ने फेसबुक को बनाया, रितेश अग्रवाल ने oyo कंपनी की शुरआत की, बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट और राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स कि, तो ये सब आदमी बिजनेसमैन होते है क्युकी इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की है या बिजनेस को कर रहे है।
बिजनेसमैन कौन होता?
वो व्यक्ति जो बिज़नेस को करता है या जिसने किसी बिजनेस कि शुरुआत की हो उसे बिजनेसमैन कहते है।
जैसे कि मार्क ज़ुकेरबेर्ग ने फेसबुक को बनाया, रितेश अग्रवाल ने oyo कंपनी की शुरआत की..
बिजनेस का मतलब क्या होता है?
बिजनेस का मतलब होता है कि कोई भी जो अपने अपने मुनाफे के लिए सर्विस या प्रोडक्ट को बेचता हो। बिजनेस एक अकेले करने वाले आदमी से लेकर एक बड़ी कंपनी तक हो सकता है। मतलब कि बिजनेस छोटा और बड़ा दोनों प्रकार का हो सकता है जैसे..
बिजनेस क्या होता है?
बिजनेस एक प्रक्रिया है जिसमें पैसा कमाने के लिए सामान (प्रोडक्ट और सर्विस) को खरीदा या बेच जाता है, उसे बिजनेस कहते है। और बिजनेस जो किसी इंडस्ट्रियल या वाणिज्यक गतिविधियां करता हो। जैसे…