नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले murgi palan business अगर आप भी किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो, मैं आपको कृषि आधारित बिज़नेस मुर्गी पालन बिजनेस करने के बारे में सुझाव दूंगा I
मुर्गी पालन बिजनेस की खासियत है कि निवेश कम और मुनाफा ज्यादा है. इसके अलावा आज की तारीख में अंडे और मांस की बहुत ज्यादा डिमांड है I
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह एक प्रकार का evergreen या हमेशा चलने वाला बिजनेस भी है I इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस जानकारी को आखिरी तक पढ़े…
Murgi Palan क्या होता है
विषय सूचि
- 1 Murgi Palan क्या होता है
- 2 Murgi Palan Business शुरू करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा
- 3 मुर्गी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें या Murgi palan business(how to start murgi farm)
- 4 योजना बनाएं
- 5 मुर्गी पालन ट्रेनिंग
- 6 पैसे का प्रबंध करना या मुर्गी पालन लोन
- 7 किस प्रकार के मुर्गियों का चयन करें या मुर्गियों का चयन
- 8 मुर्गियों को रखने के लिए जगह और shade का निर्माण करना या मुर्गी पालन शेड
- 9 पीने का पानी और खाने का उचित प्रबंध करें
- 10 साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
- 11 पोल्ट्री फार्म लाइसेंस
- 12 Murgi palan business शुरू करने के लिए किस प्रकार के यंत्र और चीजों की आवश्यकता पड़ती है
- 13 मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा
- 14 पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी
- 15 मुर्गी पालन बिजनेस के लिए बाजार खोजना
- 16 आय कितनी होगी
- 17 पोल्ट्री फार्म कंपनी कांटेक्ट नंबर
- 18 मुर्गी पालन के लिए व्यापारिक गतिविधियों का रिकॉर्ड कैसे रखें
- 19 Cash Receipt
- 20 Challen book money base payment
- 21 Operational book –
- 22 शेयर करे:
- 23 Like this:
- 24 Related
मुर्गी पालन का मतलब होता है अंडे और मांस के लिए मुर्गियों का पालन करना I ताकि आप अंडे और मांस को आसानी से बाजार में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सके I
एक मुर्गी एक साल में औसत 180 से लेकर 270 अंडे देती है I सबसे महत्वपूर्ण बात की मुर्गी 3 साल तक अंडे देती है I
> बिना पैसे के बिज़नेस कैसे करे
Murgi Palan Business शुरू करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा
- हमेशा साफ-सुथरी और बड़ी जगह का चयन करें ताकि मुर्गियों को रखने में आपको आसानी होगीI
- मुर्गियों का हमेशा शांत वातावरण में रखें जहां पर किसी प्रकार का शोरगुल ना हो I
- यातायात की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ताकि मुर्गियों को किसी दूसरे स्थान पर भेजने की सोचे तो आपको कोई दिक्कत या परेशानी है ना आए I
- पीने की पानी की उचित व्यवस्था करें I ताकि मुर्गियों को पानी पिलाने और पोल्ट्री फॉर्म को साफ सुथरा करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी यह दिक्कत का सामना ना करना पड़े I
मुर्गी पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें या Murgi palan business(how to start murgi farm)
मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों का अनुसरण करना होगा जिनका विवरण मैं आपको नीचे क्रमानुसार संक्षिप्त में दूंगा आइए जाने-
योजना बनाएं
अगर आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले बिजनेस को कैसे करना है उसकी एक अच्छी खासी योजना आपको बनानी होगी तभी जाकर आप उस बिजनेस में सफल हो पाएंगे I
इसी प्रकार अगर आप भी मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले मुर्गी पालन बिजनेस से जुड़े हुए लोगों से आप इस बिजनेस के बारे में सारी जानकारी लें जैसे- बिजनेस के द्वारा आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं? कितना आपको निवेश करना होगा? किस प्रकार के मुर्गियों का आपको चयन करना होगा? पैसे की जरूरत को पूरा कहां से करेंगे?
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको इसका एक अच्छा खासा योजना तैयार करना होगा तभी जाकर आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे I
> सूअर पालन के बिजनेस कैसे करे
मुर्गी पालन ट्रेनिंग
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मार्केट में आज की तारीख में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है I ऐसे में अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस कर रहे हैं तो उसके बारे में आपके पास गहन जानकारी होनी चाहिए I
जानकारी प्राप्त करने के लिए आप को प्रशिक्षण भी लेना होगा, तभी जाकर आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे I
आप तो मुर्गी पालन का प्रशिक्षण पोल्ट्री फार्म से प्राप्त कर सकते हैं वहां पर आपको कुछ पैसे देने होंगे I इसके अलावा सरकार के द्वारा कृषि केंद्र और ग्राम उद्योग में भी समय-समय पर मुर्गी पालन से जुड़े हुए कोर्स करवाए जाते हैं I
जहां आप एडमिशन कर मुर्गी पालन व्यवसाय के बारे में व्यापक जानकारी हासिल कर सकते हैं I जिससे आपको मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने में आसानी होगी I
मुर्गी पालन का प्रशिक्षण आप केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली, छह दिनों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाता है I
> Hydroponic farming बिजनेस कैसे करे, कमाई, खर्चा और पूरी जानकारी
पैसे का प्रबंध करना या मुर्गी पालन लोन
मुर्गी पालन बिजनेस आप शुरू करना चाहते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो इसके लिए आप बैंक से कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकते हैं I जहां लोन की राशि चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय अवधि भी दिया जाएगा I लोन आपको आसानी से NABARD bank के द्वारा मिल जाएगा I
यह बैंक विशेष तौर पर agriculture से जुड़े हुए बिजनेस करने वाले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देने का काम करती है I इसका ऑफिशल वेबसाइट का लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं जहां जाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं- https://www.nabard.org/
किस प्रकार के मुर्गियों का चयन करें या मुर्गियों का चयन
मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने पोल्ट्री फार्म में किस प्रकार के मुर्गियों का पालन करेंगे मुर्गियां यहां पर दो प्रकार की पाई जाती हैं अगर आप अंडे देने वाली मुर्गी का चयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पोल्ट्री फार्म में लेयर मुर्गी का पालन करेंगे I
अगर आप meat के लिए पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बॉयलर मुर्गी का चयन करेंगे जो विशेष तौर पर मांस उत्पादन के लिए पोल्ट्री फार्म में इसका पालन पोषण किया जाता है I
मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप अपने पोल्ट्री फार्म में दोनों प्रकार के मुर्गी बॉयलर और लेयर मुर्गी का पालन करेंगे I इससे आपको Profit दुगुना होगा I
> कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया पढ़े
मुर्गियों को रखने के लिए जगह और shade का निर्माण करना या मुर्गी पालन शेड
मुर्गियों को रखने के लिए आपको सबसे पहले एक खुली जगह की आवश्यकता होगी जहां पर आप मुर्गियों को आसानी से रख सके I औसतन एक मुर्गी को रखने के लिए 1 वर्ग फुट की जगह की जरूरत पड़ती है I
उस हिसाब से अगर आप 200 मुर्गियों को रखते हैं तो हम उन्हें आपको 200 फीट की जगह की जरूरत पड़ेगी I
सबसे महत्वपूर्ण बात की जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए और चारों तरफ से खुला होना चाहिए ताकि वहां पर आसानी से हवा का प्रवेश हो सके ताकि मुर्गियों को कोई गंभीर बीमारी ना हो I
मुर्गियों को रखने के लिए जब आप शेड या जगह का चयन करेंगे तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना होगा कि किसी भी भीड़भाड़ वाले एरिया जहां पर लोग अधिक रहते हैं उस प्रकार के जगह पर आप कभी भी मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण ना करेंI
क्योंकि वहां पर लोगों की तरफ से आपको ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता है क्योंकि मुर्गियों के शरीर से एक अजब अजब type की दुर्गंध निकलती है I
इसके अलावा जगह ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर यातायात की सुविधा हो, ताकि मुर्गियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने में आपको परेशानी या दिक्कत ना आएI
> Mushroom Farming Business कैसे शुरू करे
पीने का पानी और खाने का उचित प्रबंध करें
मुर्गी पालन में पीने का पानी और खाने का उचित प्रबंध करना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके द्वारा ही मुर्गियों के शरीर का विकास होगा और जितना ज्यादा उनका विकास होगा आप उतना अधिक मुनाफा कमा पाएंगे I
मुर्गी को खिलाने के लिए आप मकई के दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर अधिक मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होती हैI जो मुर्गी के शरीर के लिए लाभदायक होती हैI
इसके अलावा आप चावल का कण,चोकर, चिनियाबादाम की खली और मछली का चूरा मुर्गी को खिला सकते हैं I
मुर्गी को पानी पिलाने के लिए आप हमेशा साफ-सुथरे बर्तन का इस्तेमाल करें और पानी कोनी भी तो उसे बदलता रहता कि मुर्गी को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी ना हो जाए I
साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
जहां पर आप मुर्गियों का पालन कर रहे हैं उसके आसपास के जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें’ ताकि मुर्गियों में किसी प्रकार के गंभीर बीमारी होने की संभावना ना रहे और आप इसके लिए अनेकों प्रकार के केमिकल का भी छिड़काव कर सकते है I इसके अलावा समय-समय पर मुर्गियों का टीकाकरण भी करें I ताकि उन्हें किसी प्रकार की संक्रमित बीमारी ना हो I
> डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
पोल्ट्री फार्म लाइसेंस
- स्थानीय ग्राम पंचायत या शहर के नगर निगम से एनओसी की सर्टिफिकेट
- उद्योग पंजीकरण लाइसेंस
- प्रदूषण बोर्ड से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र(
- भूजल विभाग से लाइसेंस
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के द्वारा जारी किया गया लाइसेंस
- बिजली बोर्ड की अनुमति सर्टिफिकेट
Murgi palan business शुरू करने के लिए किस प्रकार के यंत्र और चीजों की आवश्यकता पड़ती है
- पोल्ट्री फीडर
- एग इन्क्यूबेटर
- चिकन ड्रिंकर
- बेबी चिक फीडर
- पोल्ट्री वैक्सीनेटर
- डीबीकर
- चिकन पिंजरा
मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा
मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे आपको कितनी यहां पर निवेश करेंगे या कुल मिलाकर आपके ऊपर निर्भर करता है I
यदि आप छोटे पैमाने पर बिजनेस शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां पर आपको 50k से लेकर 2 lack का निवेश करना पड़ेगा I
इसके अलावा अगर आपका मध्यम पैमाने पर मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹300000 से लेकर ₹400000 का यहां पर आपको निवेश करना पड़ सकता है I
इसके विपरीत आकार बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन का बिजनेस आप शुरू कर रहे हैं तो आपको यहां पर 8 लाख से लेकर 14 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है I
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी
मुर्गी पालन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य सरकार आपको यहां पर लोन लेने पर सब्सिडी प्रदान करेगी I यदि आपने लोन 100000 से ऊपर लिया है तो सरकार जनरल कैटेगरी के लोगों को 25% और जो लोग अनुसूचित जनजाति या जाति से संबंध रखते हैं उन्हें 35% की सब्सिडी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी I
मुर्गी पालन बिजनेस के लिए बाजार खोजना
दोस्तों अगर आप किसी भी चीज का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले बाजार को खोजना होगा I जहां आप अपने बनाए हुए सामान को आसानी से बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं I
इस तरह आकर मुर्गी पालन का बिजनेस आप शुरू कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले मुर्गी के अंडे और मांस को आप कहां पर आसानी sell कर सकते हैं I इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट ढूंढना होगा I
इसलिए आप सबसे पहले अपने लोकल मार्केट को टारगेट करेंगे I इसके अलावा अगर आपके इलाके में होटल या खाने की कोई भी रेस्टोरेंट है तो वहां पर भी आप अपने अंडे और मांस को sell सकते हैं
इसके अलावा आप अपने बाजार में स्थित meat shop को भी टारगेट कर सकते हैं जहां आप मुर्गियों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं I
आय कितनी होगी
मुर्गी पालन व्यवसाय से आप महीने में लाखों रुपए के भी आए प्राप्त कर सकते हैं,लेकिन आप की आय कितनी होगी I कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस पैमाने पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू किया हैI
अगर आपने छोटे पैमाने पर इस व्यवसाय को शुरू किया है तो शुरुआत के दिनों में आप आसानी से 15k से लेकर 20k कमा सकते हैंI
इसके विपरीत अगर आपने बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू किया है तो आप प्रति महीने 80 k से लेकर ₹100000 कमा सकते हैं I
पोल्ट्री फार्म कंपनी कांटेक्ट नंबर
पोल्ट्री फार्म कंपनी कांटेक्ट नंबर की पूरी जानकारी और उन कंपनियों का एड्रेस एवं उनके फ़ोन नंबर आप गूगल और Indiamart आदि पर सर्च करके निकाल सकते है.
मुर्गी पालन के लिए व्यापारिक गतिविधियों का रिकॉर्ड कैसे रखें
किसी भी बिजनेस में अगर आप किसी प्रकार का भी लेनदेन करते हैं तो उसका एक लेखा-जोखा आपको अपने खाते में जरूर लिखना होता है I
ताकि आपको मालूम चल सके कि आपने किस व्यक्ति को कितने पैसे दिए हैं और आप किस व्यक्ति से कितने पैसे पाएंगे I तभी तो आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से चला पाएंगे I
इसके लिए आप तीन प्रकार के व्यापारी खातों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में दूंगा-
Cash Receipt
इस प्रकार के खाते में आप सिर्फ नगद लेनदेन का विवरण रखेंगे और इसमें आपकी प्रकार के cash mamo का इस्तेमाल करेंगे I
पहला कस्टमर को देने के लिए दूसरा अपने पास रखने के लिए तीसरा आपके इस खाते में कार्बन कॉपी के तौर पर आप रखेंगे I
ताकि भविष्य में अगर किसी प्रकार के अपने बिजनेस के गतिविधियों का अगर आप विशेषण करना चाहे तो आपको आसानी होगी I
Challen book money base payment
चालान बुक में आप ऐसे कस्टमर का नाम लिखेंगे जो महीने में आपको पेमेंट करते हैं और बार-बार माल आप से खरीदते हैं I
इसमें भी आप तीन तरह के कैश मेमो का इस्तेमाल करेंगे I पहला कस्टमर को देने के लिए दूसरा अपने पास और तीसरा कार्बन कॉपी अपने इस खाते में रखेंगे I
Operational book –
इसमें आप अपने व्यापार से जुड़े हुए गतिविधि जैसे आपने कितनी मुर्गियों के खाने के लिए आहार खरीदा I अगर कोई मुर्गी बीमार हो गई तो उसके इलाज में आप ने कितने पैसे खर्च किए I मुर्गियों को अगर आपने टीकाकरण करवाया है तो किस समय करवाया उस तारीख को यहां पर लिखना
कुल मिलाकर यहां आप अपने व्यापार से जुड़े हुए सभी छोटी मोटी गतिविधियों का विवरण अच्छी तरह से लिखेंगे ताकि साल के अंत में आप अपने बिजनेस के व्यापारिक गतिविधियों का विशेषण अच्छी तरह से कर सके I