ड्रॉपशिपिंग क्या है || Dropshipping Business kaise start kare

ड्रॉपशिपिंग
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस, Dropshipping Business, ड्रोपशिपिंग क्या है

अगर आप अपना कोई ऑनलाइन बिजनेस करने की सोच रहे है तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित ही सकता है। भारत में ईकॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग हर साल बढ़ती ही का रही है।

हर साल ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई ना कोई तरीका आता रहता है पर ईकॉमर्स तो हमेशा रहने ही वाला है क्युकी लोग ऑनलाइन चीज़े खरीदना हमेशा पसंद करते है।

अगर आपको ईकॉमर्स या ड्रोपशिपिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है या अधूरी जानकारी है और आप सोच रहे है है कि ड्रोपशिपिंग क्या है कैसे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करे तो आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

ड्रॉपशिपिंग क्या है (what is dropshipping in hindi)

    dropshipping in hindi (dropshipping meaning in hindi) –

ड्रॉपशिपिंग में ग्राहक आपकी वेबसाइट से कुछ सामान आर्डर करता है आप रिटेलर को वो सामान उस ग्राहक को डिलीवर करने के लिए बोलते है और बीच में अपना कमिसन कमाते है, इस बिज़नेस में आपको अपने पास किसी प्रकार का सामान स्टोर करने की जरूरत नही है। मतलब की आप किसी और को सेल्स/ग्राहक लाकर देते है और ग्राहक को प्रोडक्ट के मूल्य में अपना कमिसन मिलकर बेचते है।

ड्रोपशिपिंग एक ऑनलाइन रिटेल बिजनेस है जिसमें आप अपना सामान ऑनलाइन लोगों को बेचते है पर ये काम परंपरागत ऑनलाइन बिजनेस जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेज़न से अलग होता है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में जब भी कोई आपकी वेबसाइट से कुछ ऑर्डर करता है तो सप्लायर उसके पास ऑर्डर को डिलीवर करता है और प्रोडक्ट/माल को स्टोर भी वही करता है। इसमें आपको किसी प्रकार का स्टोर वगैरा लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

तो चलिए इसको कुछ आसान शब्दों में समझते है –

  1. ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस हेमशा ऑनलाइन ही होता है तो इसके लिए आपकी एक वेबसाइट होती है।
  2. जो ड्रोपशिपिंग करता है वो ड्रोपशिपर कहलाता है।
  3. ड्रोपशिपिंग के बिजनेस में आपको कुछ भी अपने पास स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है।
  4. आपको बस प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करके उसको बिकवाना होता है।
  5. इस बिजनेस में आपको किसी सामान को डिलीवर नहीं करना होता है।
  6. आपको सप्लायर से सस्ते में सामान लेकर महंगे में बेचना होगा है।
  7. ये काम आप भारत में बैठे बैठे बाहर के देश में भी कर सकते है।
  8. इस काम को आपके लिए आसान बनाने के लिए मार्केट में काफी सारी कंपनियां है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के कुछ फायदे –

✓ आपको किसी प्रकार के स्टोर कि जरूरत नहीं होती है।

✓ आपको किसी को नौकरी पर रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

✓ आप कोई भी सप्लायर चुन सकते है, जिस सप्लायर सबसे कम रेट पर अच्छा सामान देता हो आप उसी से अपना ऑर्डर बुक करा सकते है।

✓ इस बिजनेस को आप आसानी से बड़ा कर सकते है।

✓ आप भारत में बैठकर अमेरिका में भी ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।

✓ अगर आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा लेते है तो आपको किसी के नीचे नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे –

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ प्वाइंट को समझना बहुत जरूरी है, तो आइए हम हम सब प्वाइंट को आसान भाषा में समझते है –

अपने बिजनेस को रजिस्टर करे –

भारत के अभी के कानून के हिसाब से आपको सबसे पहले अपना बिजनेस रजिस्टर करना पड़ेगा। भारत में बिजनेस को रजिस्टर करने के बहुत से विकल्प है। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी रजिस्टर कर खड़ा सकते है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को रजिस्टर करना अनिवार्य है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप कानूनी रूप से खतरा मोल ले रहे है।

बिजनेस को रजिस्टर करा कर आप सरकार की तरफ से काफी सारे फायदे भी के सकते है जैसे कि अगर आपको भविष्य में अपने बिजनेस के लिए लोन की जरूरत हो होगी तो आप आसानी से ले सकते है।

ड्रॉपशिपिंग में आपको दूसरे राज्यो में भी सामान डिलीवर कराना पड़ता है तो इसके लिए आपको GSTIN नंबर लेना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप गैरकानूनी काम कर रहे है।

बैंक में करंट अकाउंट खोले –

आप बिजनेस इसलिए करते है ताकि पैसा कमा सके तो इसके लिए आपको किसी अच्छे बैंक में अपना करंट अकाउंट खोलना होगा।

इस हाल में आप इंटरनेशनल बैंक में भी अपने बिजनेस का करंट अकाउंट भी खोल सकते है क्युकी वो आपको इंटरनेशनल लेन देन में भी मदद करते है।

आपको एक paypal अकाउंट भी खोलना पड़ेगा क्युकी इससे आपको इंटरनेशनल लेन देन में काफी मदद मिलेगी।

प्रोडक्ट निर्धारित करे –

ऊपर वाले कानूनी काम करने के बाद अगला काम आता है कि आप ड्रॉपशिपिंग से बेचने के लिए अपना एक प्रोडक्ट निर्धारित करें।

अपना प्रोडक्ट निर्धारित करने का काम कठिन भी है और सबसे मुश्किल भी है क्योंकि आप फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने वाले हो।

आपको कोई ऐसा जो ऑनलाइन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकता हो और आपको कमीशन भी अच्छा दे जाए।

ऑनलाइन मार्केट में फैशन से संबंधित सामान और इलेक्ट्रॉनिक का सामान सबसे ज्यादा और जल्दी बिकता है।

तो अगर आप इन दोनों कैटेगरी में से कोई सामान चुनोगे तो आपके लिए बेचना आसान हो जाएगा।

अभी आपको ऐसा नहीं सोचना कि फ्लिपकार्ट और अमेजन को छोड़कर कोई क्यों मेरे स्टोर से सामान खरीदेगा इसका भी उपाय मैंने इस आर्टिकल में बताया है जो आपको आगे चलकर पता चल जाएगा।

भारत के नियम व शर्ते चैक करें –

   ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है जो आपको बड़ी सावधानी से उठाना चाहिए।

इसके उदाहरण के लिए जैसे की अगर आप रिमोट कंट्रोल वाले खिलौने ड्रॉपशिपिंग से बेच रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि एक निर्धारित frequency के बाद बाद की frequency के खिलौने आप बच्चो में नहीं बेच सकते है।

इसी तरीके से जब आप खाने कि चीज़े जब बेचते है तो आपको fssai के सेटलमेंट की जरूरत होगी।

इसी तरीके से अन्य किसी प्रकार के प्रोडक्ट दूसरी सरकारी एजेंसी से परमीशन कि जरूरत होती है।

बहुत से लोग जो ड्रॉपशिपिंग करते है वो चीन से प्रोडक्ट को आयात करते है ताकि वो सस्ते दामों पर बेच सके, तो इसमें आपको पता होना चाहिए कि कई सारे प्रोडक्ट ऐसे है जो सरकार ने चाइना से आयात करने के लिए मना कर रखा है तो ऐसे प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

जब आप दूसरे देश से कोई प्रोडक्ट आयात करते है तो उससे पहले उसके ऊपर लगने वाले चार्ज भी देख लेने चाहिए।

अच्छे रेट पाने के लिए सप्लायर से बातचीत करे –

     आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप सप्लायर और होलसेलर से कॉन्टैक्ट कर सकते है। वेबसाइट जैसे की aliexpress, IndiaMart.com और TradeIndia.com आदि की मदद से आप सप्लायर, होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूट आदि से सीधी बातचीत कर सकते है।

इन सब वेबसाइट्स पर आपको अच्छे और जानेमाने सप्लायर मिल जाएंगे जो आपके साथ काम कर सकते है।

चुकी आप हर प्रोडक्ट को खुद से नहीं देख सकते है तो आपको ऐसा सप्लायर ढूंढ़ना चाहिए जिसपर आपको भरोसा हो जो आपको अच्छा काम करके दे सके।

प्रोडक्ट का मूल्य और रिटर्न पॉलिसी को निर्धारित करे –

ऊपर वाले काम करने के बाद आपको अगला काम जो करना है वो है अपने प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारित करना, इसके लिए आपको अपने सप्लायर से बात करनी होगी जिससे कि वो आपको कम से कम मूल्य प्रदान कर सके।

इसके लिए आप कई सप्लायर को पूछ सकते है जिससे आपको जायज मूल्य पर अच्छा प्रोडक्ट मिल सके।

जब आप सप्लायर से मूल्य का निर्धाण करते है तब अक्सर सप्लायर आपसे ये प्रश्न करता है कि “आपको कितने ऑर्डर चाहिए”।

इसके बाद आपको रिटर्न पॉलिसी को निर्धारित करना चाहिए। जब भी आपके कस्टमर को आपका कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है या फिर प्रोडक्ट रास्ते में खराब हो गया तो कस्टमर खराब प्रोडक्ट को नहीं रखेगा, इसके लिए वो आपके प्रोडक्ट को रिटर्न करेगा।

रिटर्न के लिए आपके पास कुछ तरीके है जैसे कि –

  1. खुद ही हानि झेल ले।
  2. सप्लायर को प्रोडक्ट वापिस लेने के लिए बोले और फ्री में बदलने को कहे।
  3. प्रोडक्ट को रिटर्न ना ले।

बेचने का मूल्य तय करे –

2021 में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को कैसे शुरू करे इसका सबसे महत्वपूर्ण काम है कि आप प्रोडक्ट को किस मूल्य पर बेचने वाले है।

बेचने के मूल्य में आपको हर प्रकार का खर्चा जोड़ना होगा जैसे कि GST, आयात कर, बैंक से ऑनलाइन पेमेंट करने में लगे पैसे, अन्य टैक्स और आपके दूसरे होने वाले खर्च और साथ में मुनाफा भी, तो इन सब को मिलाने के बाद आपके प्रोडक्ट का आखिरी मूल्य निर्धारित होता है।

कई सारे लोग जो ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करते है वो इसलिए घाटे में जाते है क्युकी वो लोग अपने प्रोडक्ट का पूरा मूल्य जोड़ ही नहीं पाते है।

इन सबके बावजूद आपको अपने प्रोडक्ट का मूल्य कम से कम रखने की कोशिश करनी है ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक पाए।

मार्केटप्लेस या वेबसाइट बनाए –

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाए।

इससे आपके बिजनेस को एक नयी पहचान मिलेगी आपको सीधा जाकर अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है बल्कि आपको अपनी एक नहीं पहचान बनानी है।

किसी भी मार्केटप्लेस से अच्छा है कि आप अपनी एक वेबसाइट बनाए जिससे कि आपको उस वेबसाइट को मार्केट करने में आसानी होगी और आपके प्रोडक्ट जल्दी बिक पाएंगे।

वेबसाइट को बनाने में आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है आज के समय में भारत में आप सिर्फ 2000 रुपए में अपनी वेबसाइट बना सकते है और ये बिल्कुल आसान है।

अगर आप वेबसाइट या किसी और चीज पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप facebook marketplace का इस्तेमाल भी कर सकते है।

टूल्स और ऐप्स –

      ड्रॉपशिपिंग की यात्रा को आसान बनाने के लिए आप कई सारे फ्री और पैड टूल का इस्तेमाल भी कर सकते है। इससे आपके कस्टमर को बेहतर अनुभव मिलेगा।

 टूल्स की मदद से आप अपने काफी ज्यादा काम को ऑटोमैटिक कर सकते है।

टूल्स जो आप प्रयोग ने का सकते है –

  1. Shopify
  2. Oberlo
  3. Woocommerce
  4. Spocket

आदि टूल्स का इस्तेमाल आप कर सकते है।

काम करने का क्षेत्र निर्धारित करे –

               भारत काफी बड़ा देश है, इसमें से आपको अपने बिजनेस के लिए यह निर्धारित करना पड़ेगा कि आपको किस क्षेत्र में अपने सामान कि डिलीवरी करनी है।

सामान को डिलीवर करने के लिए आपके पास कई सारे तरीके होते है जैसे कि सप्लायर खुद ही आपके ऑर्डर को डिलीवर कर दे, सप्लायर किसी ओर से डिलीवर करा दे और आप किसी कुरियर कंपनी या पोस्ट से डिलीवर कर दे आदि।

India post आपका ये काम सस्ते में कर देता ही और भारत के लगभग 150,000 पिन कोड पर सामान डिलीवर करता है।

फोटो और कंटेंट अच्छा बनाओ –

      जो भी प्रोडक्ट आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचते है उनकी आपके पास अच्छी फोटो होनी चाहिए जो आप अपनी वेबसाइट या मार्केटप्लेस पर अपलोड कर सके।

अगर आपको समझ नहींआ रहा है कि किसी प्रोडक्ट के लिए किसी प्रकार की फोटो अच्छी रहेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप प्रोडक्ट को खरीद सके, तो इसके लिए आप बड़ी कंपनियों के स्टोर से उनके प्रोडक्ट की फोटो देख सकते है और वहां से कुछ आइडिया ले सकते है।

अपने प्रोडक्ट के लिए डिस्क्रिप्शन और कंटेंट अच्छा लिखे जो लोगो को पसंद आते और लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए राजी हो जाए।

एक ऐप बनाए –

जब आपके प्रोडक्ट बिकने शुरू हो जाए, आपको अच्छी कमाई होने लगे और काम करने में विश्वास आ जाए कि मै इस काम को कर सकता हूं, तो अब समय आ गया है कि आप अपनी ऐप लेकर आए।

ऐप बनाने से लोग आपके साथ ज्यादा जुड़ पाएंगे। भारत में लगभग 55% ऑनलाइन सेल मोबाइल ऐप से होती है, तो इसका मतलब है कि ऐप आपके लिए बहुत जरूरी है।

ऐप को अगर आप खुद नहीं बना सकते है तो आप सस्ते में दूसरो से भी बनवा सकते है

सोशल मीडिया के प्रयोग से सेल बढ़ाए –

सोशल मीडिया पर आजकल लगभग हर कोई आता है, तो जहां लोग होते है वहां मार्केटिंग आसान हो जाती है।

आप सोशल मीडिया पर अपने स्टोर के नाम से पेज बनाए और उन पर प्रोडक्ट के बारे में लोगों के साथ अच्छी अच्छी बाते शेयर करे ताकि जब भी लोगों को इस प्रकार के किसी भी प्रोडक्ट की जरूरत हो तो वो आपके स्टोर से ही खरीदे।

सोशल मीडिया पर आप काफी कम पैसे में एड्स चला सकते है जहां परम्परागत तरीके की एड्स में काफी पैसे खर्च होते है वहीं आप कुछ पैसे में ही सोशल मीडिया पर एड्स चला सकते है।

आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमें आप जो अपनी वेबसाइट पर बेचते है उसके बारे में बता सकते है, जिससे कि आप youtube से भी पैसे कमा सकते है और साथ ही साथ अपने प्रोडक्ट के लिए ज्यादा कस्टमर भी का सकते है।

आप अपनी वेबसाइट पर लोगों के रिव्यू भी साल सकते है जिससे कि लोगों का विश्वास बढ़ सके और आपकी सेल भी बढ़ सके।

आखिरी शब्द –

        ऊपर मैंने वो सारे तरीके बताए है जिससे आप सीख सकते है कि ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे

मार्केट में आज बहुत से लोग है जो ड्रॉपशिपिंग कर रहे है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है और बहुत से ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में फेल हो गए है। आप जब तक अच्छे और मार्केट में नए प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे तब तक सफल नहीं हो पाएंगे।

ड्रॉपशिपिंग में लोगों को पैसे कमाने में लगभग 6 महीने या 1 साल का समय लगता है उसके बाद वो अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते है।

चाहे ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस हो या कोई और सभी बिजनेस को करने में लगातार मेहनत करनी होती है और धीरज रखना होता है तभी आप उस बिजनेस में सफल हो सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में ये जानकारी पसंद आई होगी, अब आप इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ फेसबुक और whatsapp ग्रुप पर शेयर जरुर करे।

1 thought on “ड्रॉपशिपिंग क्या है || Dropshipping Business kaise start kare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *