फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक आज इस मुकाम पर पहुंच चुका है जिसको दुनिया के लगभग हर कोई जानता है। फेसबुक हर महीने लगभग 2.2 बिलियन का ट्रैफिक आता है, जो कि बहुत ज्यादा होता है, और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।

फेसबुक आपके दोस्तों और चाहने वालों के साथ जुड़ने का मौका तो देता ही है पर इसके साथ-साथ फेसबुक पैसे कमाने का मौका भी देता है। ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक ही क्यों –

वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं पर इस आर्टिकल में मैं आपको सिर्फ फेसबुक पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूं क्योंकि फेसबुक गूगल और यूट्यूब के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है।

फेसबुक से कैसे पैसे कमाए

फेसबुक में ऐसे काफी सारे टूल हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे बना सकते हैं और फेसबुक की दुनिया भर में काफी ज्यादा पहुंच है क्योंकि हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है।

फेसबुक आप कई तरीके का कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं जैसे कि टेक्स्ट ,फोटो ,वीडियो ,ऑडियो इत्यादि।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके(Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

यहां नीचे मैंने फेसबुक से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके दिए हैं जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस –

फेसबुक एक ऑप्शन होता है जिसका नाम है मार्केटप्लेस। मार्केटप्लेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कोई भी फेसबुक यूजर अपना कोई पुराना या नया सामान भेज सकता है और कुछ खरीद भी सकता है।

फेसबुक पर आप अपना कोई भी सामान या सर्विस लोगों को बेच सकते हैं।

अगर आपके पास कोई ऑफलाइन बिजनेस है और उसका सामान आप फेसबुक पर भेजना चाहते हैं तो अपने आसपास के इलाके में बेचने के लिए मार्केटप्लेस एक बहुत अच्छा तरीका है।

अगर आप डिलीवरी करा सकते हैं तो आप पूरे देश में कहीं की भी लोकेशन पर अपना सामान बेच सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप रिटेलर के तौर पर सामान भी भेज सकते हैं उदाहरण के लिए आप मीशो का सामान भी यहां पर बेच सकते हैं।

यहां पर कोई भी सामान बेचने से पहले आपको फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस जरूर पढ़ लेनी चाहिए।

अपना खुद का कंटेंट बनाकर

जैसे कि लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं ऐसे ही आप वीडियो बनाकर फेसबुक पर भी डाल सकते हैं।

इसको करने के लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक बनाना होगा। फेसबुक पर पेज बनाना काफी आसान और फ्री है।

अब आपको जिस भी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है आप उस टॉपिक के बारे में वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर डालते रहिए। 

जब आपकी फेसबुक वीडियो पर अच्छे व्यू आने लगेंगे तो आप उन वीडियो पर एड्स भी लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको facebook creator studio में जाकर अप्लाई करना होता है।

इन सब की शुरुआत करने से पहले आपके पास कोई टैलेंट होना काफी जरूरी है तभी लोग आपके साथ जुड़ना पसंद करेंगे।

फेसबुक अकाउंट या पेज को मैनेज करके – 

घर बैठे पैसे कमाने का यह काफी अनोखा तरीका है। सेलिब्रिटी या कई सारे ऐसे लोग हैं जो काफी फेमस होते हैं और उनके फेसबुक पर बहुत सारे फॉलोअर होते हैं।

जाहिर सी बात है कि जो लोग ज्यादा फेमस होते हैं उनके पास समय काफी कम रहता है।

ऐसे लोग अपना कई सारा काम बाहरी लोगों से कराते हैं इसमें फेसबुक को मैनेज करना भी शामिल है।

आप ऐसे लोगों ढूंढ कर उनसे बातचीत कर सकते हैं और आप उनका फेसबुक मैनेज करने के बदले में उनसे हर महीने कुछ पैसे ले सकते हैं।

ऐसे करके आप कई सारे लोगों ढूंढिए और उन सब के फेसबुक पेज घर बैठे मैनेज करके हर महीने अच्छे पैसे कमाइए।

> ओर बिज़नेस आइडिया पढ़े

एफिलिएट मार्केटिंग करके –

एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक काफी अच्छा तरीका है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक शेयर करते हैं और जब भी कोई आपके लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदा है तो वह कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देती है।

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आप कई सारी कंपनियों का ज्वाइन कर सकते हैं जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और bluehost इत्यादि।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक आप फेसबुक पर आपके साथ जुड़े लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब भी किसी को वह प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आएगा तो लोग आपके लिंक से खरीदेंगे और आपको उसके बदले में कुछ कमीशन मिलेगा।

फेसबुक ग्रुप से –

सबसे पहले आपको एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा जिसको आसान है और कोई भी फेसबुक फ्री में बना सकता है।

आपको जिस भी टॉपिक या सेक्टर की अच्छे से जानकारी है आप उस जानकारी को फेसबुक ग्रुप में साथ सांझा करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फेसबुक ग्रुप में जुड़ते जाएंगे।

जैसे जैसे आपका फेसबुक ग्रुप बड़ा होता जाएगा वैसे वैसे आपको पैसे आने भी बढ़ते जाएंगे।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है, जैसे कि स्पॉन्सर्ड कंटेंट पब्लिश करना, अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर, सर्विस बेचकर और एफिलिएट मार्केटिंग से आदि कुछ तरीके है।

फेसबुक में, शुरुआत में आप अपने दोस्तों को भी जोड़ सकते हैं।

> बिज़नेस करे या नौकरी

अपना फेसबुक अकाउंट बेच कर –

अगर आपके फेसबुक पेज य ग्रुप में बहुत से लोग जुड़ गए है तो आप यूज ग्रुप य पेज को बेच कर भी पैसे कमा सकते है।

पुराने और अच्छे फेसबुक पेज य ग्रुप को लोग बहुत ही आसानी से खरीद लेंगे क्युकी पुराने अकाउंट को फेसबुक काफी इज्जत देता है और उसको आसानी से रैंक भी करा देता है।

आपके फेसबुक पेज या ग्रुप की कितनी कीमत मिलेगी ये आपके फॉलवर पर निर्भर करता है कि आपके साथ कितने लोग जुड़े है और आप किस टॉपिक पर काम कर रहे है।

फेसबुक ads एक्सपर्ट बनकर

अगर आपको फेसबुक पर ads चलाने की पूरी जानकारी है तो आप इसके इस्तेमाल से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में बहुत से बिजनेस ऑनलाइन हो गए है और बहुत सारे बिजनेस अपनी ads को भी ऑनलाइन करना ही पसंद करते है और फेसबुक ads का इस्तेमाल करके बिजनेस को लोकल कस्टमर के लिए काफी फायदा मिलता है तो इसी लिए बिजनेस फेसबुक पर ads लगाना पसंद करते है।

फेसबुक पर कंपनियां और लोग जो अपना कुछ काम करते हैं वह सब ads लगवाना पसंद करते हैं पर बहुत से लोगों फेसबुक से ads लगाना नहीं आता है तो आप इस काम के लिए उनकी मदद कर सकते हैं और बदले में वो आपको अच्छे खासे पैसे देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *