बिजनेस प्लान क्या होता है | business plan in hindi | business plan kaise banaye

बिज़नेस प्लान
बिजनेस प्लान क्या होता है, business plan kaise banaye, business plan, बिजनेस प्लान हिंदी, Business plan format, Free business plan, बिज़नेस प्लान

बिजनेस प्लान एक लिखित कागज/डॉक्यूमेंट होता है जिसमे उस बिजनेस या स्टार्टअप के बारे में कुछ जानकारियां लिखी होती है जैसे की उस बिजनेस का लक्ष्य क्या है, वो पैसे कहां से जुटाएंगे, मार्केटिंग कैसे होगी, सेल्स और पूरे बिजनेस का रोडमैप लिखित में होता है, इस लिखित कागज या डॉक्यूमेंट को बिजनेस प्लान कहते है। बिजनेस प्लान ऐसा डॉक्यूमेंट होता है 

बिजनेस प्लान की जरूरत बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए या किसी अन्य प्रकार की वित्तीय सहायता लेने के लिए पड़ती है।

जब आप बैंक के पास अपने बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए जाते है तो आपसे आपके बिजनेस प्लान की मांग की जाती है। इसके लिए आपको एक आकर्षक और बेहतर बिजनेस प्लान बनाना चाहिए ताकि आपको लोन मिल सके।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाना चाहते हैं तो आप इस जानकारी को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

> नए नए बिज़नेस आईडिया पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

एक अच्छा बिजनेस प्लान में नीचे दिए गए प्रश्नों का बखूबी उत्तर होना चाहिए(business plan questions)

किसी भी प्रकार को शुरू करने से पहले बिजनेस प्लान बनाया जाता है ताकि उस बिजनेस की कुछ मूलभूत बातो को समझा जा सके।

  • आपका बिजनेस कहां पर होगा, उनकी संरचना क्या होगी?
  • आप लोगो की कौनसी समस्या का समाधान करेंगे?
  • आप क्या बेचेंगे(कोनसा प्रोडक्ट या सर्विस?)
  • आप किसको सामना बेचेंगे या आपका कस्टमर/ग्राहक कोन होगा?
  • आप कैसे बेचेंगे?
  • आपका मार्केटिंग प्लान क्या होगा?
  • आपकी प्रतिस्पर्धा में कोन है?
  • आपके बिजनेस का क्या लक्ष्य होगा?
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विस कैसे तैयार होंगे?
  • आपको कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी और वो कहां से लाएंगे?
  • आपके बिजनेस में कैश फ्लो कैसे रहेगा?
  • आप पैसा कैसे कमाएंगे?

बैंक और वेंचर कैपिटल भी किसी बिजनेस को पैसे देने से पहले उनका बिजनेस प्लान जरूर देखते है ताकि उस बिजनेस को अच्छे से समझा जा सके।

बिजनेस प्लान किसी भी बिजनेस या स्टार्टअप में निवेशकों से पैसे लेने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, ताकि बिजनेस प्लान को दिखाकर आप बिजनेस शुरू करने से पहले भी निवेशकों से पैसे ले सके।

> बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करे

एक अच्छे बिजनेस प्लान में क्या क्या लिखा होना चाहिए(business plan includes)

बिजनेस प्लान बनाते समय कई लोगो के दिमाग में एक सवाल आता है की ” बिजनेस प्लान कितना बड़ा होना चाहिए?”

तो इसका आसान सा जवाब ये होगा की बिजनेस प्लान कितना बड़ा होना चाहिए ये उस बिजनेस पर निर्भर करता है की किस प्रकार का बिजनेस है, हर बिजनेस के बिजनेस प्लान की लंबाई अलग अलग हो सकती है, पर सामान्यत एक बिजनेस की सारी डिटेल 15 से 20 पेज के डॉक्यूमेंट में आ जाती है।

सभी बिजनेस का बिजनेस प्लान सामान नहीं होता है पर हर बिजनेस के बिजनेस प्लान में जो मोटी मोटी चीज़े लिखी जाती है वो सामान होती है।

> लघु उद्योग आईडिया

नीचे कुछ महत्वपूर्ण चीज़े दी गई है जो हर बिजनेस के लिए समान होती है –

  1. एक्जीक्यूटिव समरी – बिजनेस प्लान के इस सेक्शन में आपकी कंपनी के बारे में मोटी मोटी जानकारियां लिखी जाती है जैसे की लीडरशिप टीम के बारे में, एम्प्लॉय, कैसे काम करेंगे, किस जगह पर कंपनी होगी आदि चीज़े शामिल होती है।
  2. प्रोडक्ट और सर्विस – बिजनेस प्लान के इस सेक्शन में आपकी कंपनी या बिजनेस किस प्रकार के क्या प्रोडक्ट और सर्विस अपने कस्टमर को देने वाली है उसके बारे में लिखा जाता है। इसमें उन प्रोडक्ट का मूल्य और उससे कस्टमर को क्या फायदा होने वाला है उसके बारे में भी लिखा जाता है। इसके अलावा आप इन प्रोडक्ट को कैसे बनाने वाले है, और अगर आपको R&D के बारे में लिखना है तो इसी सेक्शन में लिख ले।
  3. बाजार विश्लेषण (मार्केट अनालिसिस) – किसी भी बिजनेस के लिए मार्केट अनालिसिस लिखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है की आपकी कंपनी की क्या कमजोरियां है, क्या ताकत है, आपके पास ऐसा क्या लग है जो आपके प्रतिस्पर्धी के पास नहीं है। 
  4. वित्तीय योजना(फाइनेंस प्लानिंग) – आप जिसको भी अपना बिजनेस प्लान दिखा रहे है अगर आपको उन्हें खुश करना है तो आपको अपनी कंपनी के अच्छे वित्तीय प्लान लिखने होंगे की आप पैसे कहां से लाएंगे और भविष्य में पैसे से संबंधित काम आपके बिजनेस में कैसे होंगे।
  5. बजट – एक अच्छे बिजनेस में बजट होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों के लिए बजट लिखना होगा जैसे की आपका इन चीजों के लिए कितना खर्चा जायेगा –
  • स्टाफ
  • मार्केटिंग
  • कंपनी की बिल्डिंग बनाने में
  • अन्य खर्च आदि।

> अनोखे स्टार्टअप आईडिया पढ़े

बिजनेस प्लान को मुख्य रूप से दो चीजों के लिए बनाया जाता है –

  • बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए
  • निवेशकों से बिजनेस के लिए पैसे लेने के लिए

अगर आप निवेशकों के लिए अपना बिजनेस प्लान बना रहे है तो आपको ज्यादा बड़ा बिजनेस प्लान नही बनाना चाहिए, निवेश आपका पूरा बिजनेस प्लान नही पढ़ते है वो लोग मुख्य बिन्दु पर ज्यादा ध्यान देते है।

स्टार्टअप या बिजनेस के लिए एक बेहतर बिजनेस प्लान कैसे बनाएं –

एक स्टार्टअप को या एक नए बिजनेस को बिजनेस प्लान बनाते समय काफी सावधानी बरतने की आवश्कता होती है क्युकी आपके बिजनेस प्लान पर काफी कुछ निर्भर करता है, एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाने के लिए आपके डॉक्यूमेट में निम्नलिखित जानकारियां होनी चाहिए –

  • सबसे पहले टेबल ऑफ कंटेंट होना चाहिए
  • एक्जीक्यूटिव समरी
  • मिशन स्टेटमेंट
  • अपने बिजनेस के बारे में थोड़ी जानकारी
  • SWOT विश्लेषण
  • इंडस्ट्री का परिचय
  • आपके प्रतिस्पर्धी कोन है
  • मार्केट का विश्लेषण
  • आप मार्केटिंग कैसे करेंगे
  • आप अपने बिजनेस को कैसे चलाएंगे
  • आपकी मैनेजमेंट कैसे होगी
  • आपके बिजनेस का क्या लक्ष्य है और कैसे प्राप्ति होगी

ऊपर दी गई चीज़े एक स्टार्टअप बिजनेस प्लान में मौजूद होनी चाहिए।

बिजनेस प्लान का सारांश –

मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की बिजनेस प्लान कैसे बनाएं।

आज आपके कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरी के साथ फेसबुक और WhatsApp पर शेयर जरूर करे।

1 thought on “बिजनेस प्लान क्या होता है | business plan in hindi | business plan kaise banaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *