मधुमक्खी पालन या शहद बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Bee keeping business in Hindi

Beekeeing Business- मधुमक्खी पालन बिज़नेस

ओह! तो आपको मधुमक्खी पालन करना है और मधुमक्खी पालन की पूरी जानकारी चाहिए, तो आप बिलकुल दही जग पर आए है यहां पर आपको मधुमक्खी पालन बिजनेस की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिल जायेगी।

हम में से हर कोई मधुमक्खियों से डरता है। और डरे भी क्यों ना, वो दर्द भरा डंक जो मार देती है जिससे करना हमे सूजन और दर्द दोनो का सामना करना पड़ता है।

पर क्या आप जानते है की यही दर्द भरा डंक मारने वाली मक्खियां आपको लाखो कमाने वाला बिजनेस दे सकती है, जिसको मधुमक्खी पालन व्यवसाय कहा जाता है।

आपको एक ज्ञान की बात और बता देता हूं की हर साल 20 मई को विश्व Bee 🐝 डे के नाम से मनाया जाता है, क्युकी वो हमे इतना स्वादिष्ट और पौष्टिक शहद जो देती है।

एक समय ऐसा भी था जब किसान लोग अपने खेतों के आस पास मधुमक्खी पालकों का डेरा नहीं लगने देते थे उसका विरोध करते थे पर पिछले कुछ सालों से लोगो में जागृति बढ़ी है और किसान खुद मधुमक्खी पालकों को अपने खेतों के आस पास डेरा लगाने के लिए आमंत्रित करते है ताकि फसल में इजाफा आए।

मधुमक्खी पालन क्या होता है –

मधुमक्खी पालन(Beekeeping) या Apiculture (एपीकल्चर) एक ऐसी प्रोसेस(क्रिया) होती है जिसमे मधुमक्खियों की कॉलोनी या उनके छातों को एक जगह पर रखा जाता है जिनसे एक साथ काफी मात्रा में शहद प्राप्त किया जा सके।

मधुमक्खी पालन को खेती की जैसे भारत के कई अलग अलग क्षेत्रों में किया जाता है। मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को ज्यादा पैसा या मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए हर किसान मधुमक्खी पालन कर सकता है।

मधुमक्खी पालन के साथ साथ किसान अपनी खेती भी संभाल सकता है और अच्छी आय अर्जित कर सकता है।

मधुमक्खी पालन बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जनाकारियों का होना काफी अनिवार्य है जो की इस प्रकार है –

  • रानी मक्खी क्या है –  मधुमक्खियों के डेरे में रानी मक्खी नई मई मक्खियों को जन्म देने में जिम्मेदार होती है। उसका मुख्य काम अंडे देना होता है। एक रानी मधुमक्खी एक दिन में 1000 से 1500 अंडे दे सकती है यह खाने की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
  • ड्रोन मक्खियां की एंटी है – ड्रोन मक्खी नर मक्खियों को कहा जाता है जो की रानी मक्खी को प्रेगनेंट करने का काम करते है ये एक बार प्रेगनेंट करने के बाद मर जाते है, रानी और वर्कर मक्खियों की तुलना में इनके शरीर का आकार भरी होता है।
  • वर्कर मक्खियां क्या होती है –  मधुमक्खियों के छाते में इनकी संख्या सबसे ज्यादा होती है। सामान्य स्थिति में ये मक्खियां अंडे देने के काबिल नहीं होती है। मधुमक्खी पालन की सफलता इस बात पर निर्भर करती है की उस छाते में वर्कर मक्खियों की संख्या कितनी है।

मधुमक्खी पालन कैसे शुरू करे – 

तो अब बात करते है की मधुमक्खी पालन बिजनेस किसे शुरू करे?

मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा समय शर्दियों का होता है जब प्रकृति में काफी सारे फूल खिले होते है।

अब आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं की मधु मक्खी पालन बिजनेस कैसे शुरू करे, तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए बने रहिए आप हमारे साथ आखिर तक 😊🙏

मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग ले –

इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना काफी जरूरी है क्युकी अगर आपको पूरी जानकारी नहीं होगी तो आप अपने फार्म को जल्दी ही बंद भी कर सकते है।

मैं यह नहीं कर रहा हूं की आप काफी पैसे खर्च करके इसकी ट्रेनिंग ले, क्युकी मार्केट में काफी सारे लोग बैठे है जिन्होंने लोगो को ट्रेनिंग देने को ही अपना धंधा बना लिया है आप उनसे जरूर बचे।

आप इसकी जानकारी सरकारी आर्गेनाइजेशन जैसे की नेशनल बी बोर्ड (खाती बाड़ी विभाग में) या Central Bee 🐝 Research Training Institute में जा सकते है जो मधु मक्खी पालन की ट्रेनिंग प्रदान करते है।

इन सब के अलावा जो सबसे अच्छा तरीका है आप वो भी अपना सकते है की आप अपने आस पास के इलको के मधुमक्खी पालकों से मिले और उनसे प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करे उनसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी इक्कठी करे।

Beekeeping बिजनेस शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –

  • एक छोटा फार्म शुरू करने के लिए आपके पास पहले से ही लगभग ₹50हजार से ₹1 लाख रुपए होने चाहिए।
  • आपके डेरे के आस पास में फूलों का होना जरूरी है, नहीं तो आप अपने छातों को दूरी जगह पर भी ले जा सकते है।
  • आपके पास पानी की उपलब्धता होनी चाहिए।
  • अगर आपके इलाके में गर्मी ज्यादा पड़ती है तो आके पास ग्रीन कपड़ा या शेड होना चाहिए ताकि आप गर्मियों से बचाव कर सके।
  • छतों के आस पास में कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग ना करे।

मधुमक्खी पालन के लिए क्या-क्या सामान की जरूरत होती है –

जरूरत वाले सामान की लिस्ट और व्याख्या इस प्रकार से है –

  •  लकड़ी का बॉक्स
  • वैक्स फ्रेम
  • हेलमेट
  • सूट
  • दस्ताने
  • चाकू
  • लंबी एंकल वाले जूते
  • शहद निकलने वाली मशीन
  • स्टोरेज टैंक या ड्रम आदि।

इसकी व्याख्या –

  1. सबसे पहले आपके पास बॉक्स होने चाहिए जिसने आप मधु मक्खियों को छत्ता लगाने देंगे।
  2. आपके पास चमड़े के सॉफ्ट हाथो के दस्ताने होने चाहिए ताकि आप अपने हाथो को मक्खियों के काटने से बचा सके।
  3. सर और गर्दन को बचाने के लिए Bee Veil या टोपी और कपड़ा लगाना होगा।
  4. एक घूमने वाली मशीन जिसमे छाते को रखकर घुमाया जाता है ताकि उसमे से शहद निकल सके।
  5. शहद को स्टोर करने के लिए कंटेनर जिसमे आप शहद को रखेंगे।
  6. एक टेंट जिसमे आप या मजदूर सोया करेंगे ताकि जब भी आप दूसरी जगह फुलोट के पास अपना डेरा जमाए तो वहां आप उस टेंट का उपयोग कर सके।

इसके अलावा अधिक सामान को देखने के लिए आप अपने आस पास के लोकल मधु मक्खी पालन फार्म पर जाकर देख सकते है।

मधुमक्खी पालन बिजनेस में कितना खर्चा आता है –

यह एक ऐसा कृषि आधारित बिजनेस है जिसको आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते है।

मधुमक्खी पालन में लागत इस बात पर निर्भर करती है की आप कितना बड़ा सेटअप या कितने बॉक्स लगाना चाहते है।

बिना मधुमक्खी वाले बॉक्स की कीमत ₹800 से ₹1200 रुपए तक होती है।

अगर आप मधुमक्खियों के साथ बॉक्स को खरीदने तो आपको ₹3000 से ₹4000 रुपए के बीच मिल जायेगा।

फिर भी आप एक छोटे मधुमक्खी पालन बिजनेस की शुरुआत ₹55 हजार रुपए से कर सकते है।

मधुमक्खी पालन बिजनेस में कितना मुनाफा होता है –

इस बिजनेस में मुनाफा आपकी मार्केटिंग के ऊपर निर्भर करता है और इसके अलावा आपके शहद प्रोडक्शन क्षमता के ऊपर भी निर्भर करता है।

अगर आप अपने शहद की अच्छे से मार्केटिंग कर पाते है तो आप कम शहद में भी अच्छे पैसे बना सकते है।

शहद के अलावा आप शाही जैली, प्राग, वैक्स और रानी मक्खी को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

अपने शहद या मधुमक्खी पालन बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे –

आज के डिजिटल या ऑनलाइन दौर में मार्केटिंग काफी आसान हो चुकी है।

मैं ऐसे कई मधुमक्खी पालकों को जनता हूं जो अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग से अपना शहद मार्केट से भी अच्छे दामों पर सीधा अपने ग्राहकों को बेच पाते है और अच्छी बात यह है की आप भी अपने लिए ये सब कर सकते है।

अब आप घर बैठे अपना एक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बनाकर देश और दुनिया के लोगो को शहद के फायदे के प्रति जागरूक कीजिए और उन्हें अपना प्रोडक्ट बेच सकते है।

आप घर बैठे भी ऑनलाइन शहद देश और दुनिया में पहुंचा सकते है।

इसके अलावा आप बड़े शहरों के अमीर इलाको में बने ऑर्गेनिक स्टोर में भी पाना शहद भेज सकते है।

शारांश –

यह एग्री बिजनेस में काफी बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसको आप आज ही रिसर्च करके शुरू कर सकते है।

अगर आपके कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकते है और इस जानकारी को अन्य लोगो के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *