Agriculture Business Ideas In Hindi,कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया, kheti baadi ke business ideas, agribusiness ideas in Hindi
भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर देश की आधे से ज्यादा (58%) जनसंख्या अपने जीवन यापन के लिए कृषि से जुड़ी है।
भारत की इकोनॉमी में खेतीबाड़ी का एक बहुत बड़ा योगदान है। भारतीय इकोनॉमी का लगभग 17 प्रतिशत भाग agriculture से आता है।
कोई भी किसान जब तक सही प्लानिंग के साथ खेती नहीं करेगा तब तक वह सफल नहीं बन सकता। खेती बाड़ी के बिजनेस में आज के समय में बहुत अवसर है आप लाखों रुपए कमा सकते है।
एग्रीकल्चर सेक्टर बहुत बड़ा है और आप इसमें कई तरीके के बिजनेस शुरू कर सकते है।
एग्रीकल्चर बिजनेस क्या होते है –
विषय सूचि
- 1 एग्रीकल्चर बिजनेस क्या होते है –
- 2 कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया(Agriculture Business Ideas In Hindi) –
- 3 मशरूम फार्मिंग बिज़नेस-
- 4 खाद बीज बेचने का बिजनेस –
- 5 डेयरी बिजनेस –
- 6 Hydroponic रिटेल स्टोर –
- 7 Goat farming (बकरी पालन बिजनेस) –
- 8 Hydroponic फार्मिंग बिजनेस –
- 9 Snail Farming (घोंघा फार्मिंग) –
- 10 Bee keeping business (मधुमक्खी पालन का बिजनेस) –
- 11 Vermicompost (केंचुआ खाद ) –
- 12 Rabbit Farming business (खरगोस फार्मिंग) –
- 13 Spice business (मसाला बिजनेस) –
- 14 Vegetable Farming (सब्जी का बिजनेस) –
- 15 Greenhouse farming (ग्रीनहाउस फार्मिंग बिजनेस) –
- 16 Organic farming (ऑर्गैनक फार्मिंग) –
- 17 Flower Farming Business (फूलों की खेती) –
- 18 Poultry Farming business (पोल्ट्री फार्म बिजनेस) –
- 19 शेयर करे:
- 20 Like this:
- 21 Related
एग्रीकल्चर बिजनेस वो बिजनेस होता है जो एग्रीकल्चर(खेती बाड़ी) से संबधित होता है। Agri business में खेती बाड़ी से संबंधित चीजो का बिजनेस ही होता है।
Agriculture business में जैसे कि खेती बाड़ी, लाइव स्टॉक, केमिकल, ब्रीडिंग, फार्मिंग मशीन, सेल और मार्केटिंग से संबंधित बिजनेस होते है।
नीचे मैंने कुछ agri business ideas दिए है, इनमें से कुछ बिजनेस आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते है और कुछ बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे लगाने होंगे। ये किसानों के लिए ‘best side business for farmers’ भी कहलाते है।
कौनसा बिजनेस आपको शुरू करना चाहिए ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है, आपको देखना होगा कि आप कितने पैसे लगा सकते है, कहां पर करना है और कितना समय दे सकते है आदि बातो पर निर्भर करता है।
जैसे कि आप जानते है कि एग्रीकल्चर का सेक्चर अपने आप में एक बहुत बड़ा सेक्टर है इस सेक्टर में आप काफी सारे काम शुरू कर सकते है।
>ऑनलाइन घर बैठे जॉब और बिज़नेस से कैसे कैसे पैसे कमाए
कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया(Agriculture Business Ideas In Hindi) –
मशरूम फार्मिंग बिज़नेस-
मशरूम फार्मिंग काफी अच्छा बिजनेस है जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा दे देता है। इस बिजनेस को करनी एक अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाने होते है आप इस बिजनेस को बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है।
अगर आप छोटे स्तर पर मशरूम फार्मिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो लगभग 10 हजार से 50 हजार तक का खर्चा आ जाएगा, यही अगर आप बड़े स्तर पर मशरूम फार्मिंग करना चाहते है तो आपको लगभग 1 लाख से 10+ लाख का खर्चा आ जाएगा।
मशरूम फार्म आप ac और बिना ac दोनों प्रकार के शुरू कर सकते है।
मशरूम काफी अलग अलग चीजों में इस्तेमाल होती है तो आपको इसकी मार्केटिंग की ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।
मशरूम इंडस्ट्री भारत में हर साल 4.3% की बढ़ोतरी कर रही है।
भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मुष्रूम उगाई जाती है।
खाद बीज बेचने का बिजनेस –
ये बिजनेस गांव और शहर दोनों तरह के इलाकों के लिए सही है। इस बिजनेस को करना बहुत ही आसान है। अगर आपके पास खाली जमीन नहीं है तो आप किराए पर दुकान लेकर उसमे भी ये बिजनेस शुरू कर सकते है।
Fertilizer distribution के बिजनेस में आपको खाद बीज बड़े शहर या फैक्ट्री से सीधा लेना है और उसे किसानों में बेचना होता है।
इस धंधे में मुनाफा काफी होता है और आपका समान हर समय बिकता रहता है।
डेयरी बिजनेस –
दूध और दूध से बनने वाले प्रोडक्ट की मांग लोगो में हमेशा बनी रहती है। हर घर में दूध की जरूरत हर रोज होती है तो ऐसे में इस dairy farming business की जरूरत पड़ती है।
डेयरी बिजनेस किसानों के लिए सबसे अच्छे बिजनेस में से एक होता है।
डेयरी बिजनेस को शुरू करना कोई बहुत बड़ा काम नहीं होता है क्युकी दूध देने वाले पशु हर किसान के घर में होते है तो किसानों कि पहले से ही पता होता है कि गाय या भैंस को कैसे पालते/रखते है।
शुरुआत में आपको थोड़ी बहुत डेयरी के बारे में जानकारी जरूरी है अगर आपको ये जानकारी नहीं होगी तो आपको इस धंधे में नुकसान या कम फायदा भी ही सकता है। जानकारी लेने के लिए आप अपने पास के फर्मो पर भी जाकर लोगो से सलाह और जानकारी ले सकते है।
इस बिजनेस को आप कम पशुओं से शुरू करके आगे बढ़ा सकते है अगर आप शुरू मै ही बड़ा फार्म करना चाहते है तो आपको अच्छे पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Hydroponic रिटेल स्टोर –

Hydoponic एक प्रकार की खेती होती है जिसमें बिना मिट्टी के सभी और फल उगाए जाते है।
हाइड्रोपोनिक क्या होती है इसके बारे में पूरी जानकारी यहां से पढ़ सकते है।
आजकल hydroponic फार्मिंग का काफी बोलबाला है और इसकी मांग मार्केट में बढ़ती ही जा रही है। बहुत से लोग अपने घरों और खेतों में इसका प्लांट लगा रहे है।
ऐसे में जब लोग इसका प्लांट लगते है तो उनको इस प्लांट में लगने वाला उचित सामान भी चाहिए होता है।
तो आप लोगो को इसका सामान उपलब्ध करा सकते है और इसके लिए आप अपना एक रिटेल स्टोर खोल सकते है।
Goat farming (बकरी पालन बिजनेस) –

Goat farming में आप अच्छी ब्रीड की बकरियों को पालते है ताकि उनको मीट के लिए मार्केट में बेच सके।
जैसा कि आप जानते है कि मीट की मांग बढ़ती ही जा रही है। तो ऐसे में बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना काफी फायदेमंद बिजनेस रहेगा।
इस agribusiness के लिए आपको एक शेड बनाने कि जरूरत होती है अगर आपका बजट कम है तो आप कच्चा शेड भी बना सकते है। पर नीचे का फर्स हमेशा कच्चा ही रखना चाहिए।
इस बिजनेस के लिए आपको उचित जानकारी होनी बहुत जरूरी है इसके लिए या तो आप पास के फार्मों पर जा सकते है या फिर ट्रेनिंग भी के सकते है।
Hydroponic फार्मिंग बिजनेस –
इस प्रकार के बिजनेस में आप बिना मिट्टी के फल और सब्जियां उगा सकते है।
ये इजरायल देश के नयी तकनीक है जो आजकल भारत में भी काफी लोकप्रिय होती जा रही है।
> हाइड्रोपोनिक फार्मिंग बिज़नेस क्या होता है पूरी जानकारी
इस agrifarming business में आपको एक शेड बनाने की जरूरत होती है और उस शेड में कुछ पाइपलाइन लगाई जाती है जिसके अंदर से न्यूट्रीशन युक्त पानी का परवाह हो सके, और फिर उन सब पाइप के ऊपर पोधो को लगाया जाता है।
इस तकनीक कि मदद से आप लेयर में भी खेती कर सकते है जिससे कि आपके उत्पाद में 4 से 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी आ जाएगी।
इसमें आप पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती भी कर सकते है।
तैयार माल को आप सीधे अपने स्टोर से या फिर मार्केट से लोगो को बेच सकते है इसके बदले में आपको अच्छे दाम मिलेंगे।
Snail Farming (घोंघा फार्मिंग) –
ये बिजनेस agriculture business में सबसे कम रिस्क वाले बिजनेस में से एक माना जाता है।
Snail का इस्तेमाल कॉस्मेटिक और खाने में होता है। घोंघा फार्मिंग आप 16 से 24 डिग्री तापमान में कर सकते है, इसमें एक snail का वजन लगभग 100 से 120 ग्राम होता है। और जब इसको बेचने के लिए बाज़ार लेकर जाते है तब इसका वजन लगभग 200 ग्राम होता है।
>अमेज़न सेलर बनकर अमेज़न के साथ बिज़नेस कैसे करे
Bee keeping business (मधुमक्खी पालन का बिजनेस) –
इस बिजनेस में आपको मधुमक्खियों को बॉक्स के अंदर पालन होता है जिससे कि आप उनका शहद बेच सके।
मधुमक्खी पालन का बिजनेस आप कम से कम 20 हजार रूपए से शुरू कर सकते है।
भारतीय ब्रीड की मधुमक्खियों का एक बॉक्स आपको 2 हजार रूपए का पड़ता है। वहीं अगर आप विदेशी ब्रीड का पालन करना चाहते है तो आपको ज्यादा कीमत देनी होगी।
मार्केट में शहद की मांग कभी कम नहीं होने वाली है और ये मांग हर साल बढ़ती ही का रही है, तो इस बिजनेस को करके आप अच्छी पैसे कमा सकते है।
Vermicompost (केंचुआ खाद ) –
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान दे रहे है, इसी वजह से लोग खतरनाक केमिकल से युक्त सब्जियों और फलों का सेवन नहीं करना चाहते है तो इसके बाद आता है ऑर्गेनिक खाद बीज से बनी फसल जिसमें इन खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल ना होता हो।
इसी वजह से लोग ऑर्गेनिक खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करते है।
इसकी मांग मार्केट में बढ़ती ही जा रही है। इस बिजनेस की अच्छी बात ये है कि आप इसको बहुत ही कम पूंजी से शुरू कर सकते है।
इसमें आप कम निवेश में ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Rabbit Farming business (खरगोस फार्मिंग) –
खरगोस 4 से 5 महीने में मीट के लिए बेचने के लिए तैयार हो जाता है। इसकी मीट काफी न्यूट्रीशन युक्त होती है इसी लिए मार्केट के काफी मांग है। Rabbit farming का बिजनेस रोजगार के लिए बहुत ही अच्छा साधन है।
इसकी फार्मिंग के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपने घर की छत पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
ये बिजनेस आप खरगोस की कीमत को मिलाकर 200500 रुपए से शुरू कर सकते है को कि आपको पहले 5 महीने में कमाई देना शुरू कर देगा।
Spice business (मसाला बिजनेस) –
मसाले का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको उन सब में मसालों को होलसेल मार्केट से खरीदना होता है उसके बाद उन सब मसालों को साफ सुथरा करके उनको पीस कर फिर अच्छी पैकिंग करे और उसके बाद आप उनको रिटेल मार्केट में सप्लाई के या फिर खुद ही बेच दे।
इस बिजनेस में मार्जिन काफी अच्छा मिलता है और कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है।
हम भारतीय मसालों के शौकीन तो हमेशा से रहे है, तो बिक्री में कोई दिक्कत नहीं होती है क्युकी ये हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज होती है।
Vegetable Farming (सब्जी का बिजनेस) –
अगर आपके पास खेत है तो आप उस में सब्जियों का कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके लोकल एरिया के अनुसार कौन सी सब्जियां आपके यहां पर तरह से उग सकती हैं और अच्छा उत्पादन दे सकती हैं, आप उन सब सब्जियों को अपने खेत में उगा सकते हैं।
उसके बाद में आपको उन सब्जियों को अपने आसपास की लोकल मार्केट में अच्छे रेट पर बेचना होता है।
सब्जिया हर घर में इस्तेमाल होने वाले चीज है तो इसको बेचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
Greenhouse farming (ग्रीनहाउस फार्मिंग बिजनेस) –
ग्रीनहाउस एक नई तकनीक है जिसमें एक पॉलीथीन या कांच का हाउस तैयार किया जाता है जिसके अंदर खेती कि जाती है।
इस प्रकार के हाउस में आप पूरी तरह से तापमान को नियंत्रण में कर सकते है, जिससे कि पोधों की ज्यादा से ज्यादा वृद्धि हो सके।
इस हाउस में आप फल, सब्जियां और फूलों कि खेती कर सकते है।
ये तकनीक आजकल बहुत ज्यादा किसानों ने अपनाई है खासकर Up, राजस्थान और हरियाणा के किसानों इस तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहे है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा खर्चा करना होता है पर अगर आपका गाव शहर के आस पास है तो आपको कमाई भी अच्छी हो जाती है।
Organic farming (ऑर्गैनक फार्मिंग) –
Orgarnic farming का मतलब होता है केमिकल मुक्त खेती, जिसमें आप फल और सब्जियों की खेती कर सकते है वो भी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किए बिना, जिससे कि लोगो को बिल्कुल ऑर्गेनिक खाना मिल सके।
ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों का मूल्य हमेशा ज्यादा होता है। भ
ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस भारत में तेजी से बढ़ रहा है।
Flower Farming Business (फूलों की खेती) –
ये बिजनेस उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिनको गार्डेनिंग करना बहुत पसंद होता है।
इस बिजनेस में आपको अपने खेत या बगीचे में अच्छे फूलों को उगाना होता है जिनकी मार्केट में अच्छी मांग होती है। आप उन फूलों को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
फूलों का इस्तेमाल बहुत सी चीजों के लिए किया जाता है जैसे कि सजावट के लिए, पूजा के लिए, शादी में सजावट के लिए ओर भी काफी चीजो के लिए फूलों का अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।
फूल काफी प्रकार के होते है जैसे कि गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी आदि।
इस बिजनेस में मुनाफा आपकी जगह पर निर्भर करता है कि आप कहां पर फूलों को बेच रहे है आपको उनका भाव भी उसी हिसाब से मिलता है।
Poultry Farming business (पोल्ट्री फार्म बिजनेस) –
पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस में आपको मुर्गियों/मुर्गे पालने होते है ताकि आप उनको मार्केट में मीट के लिए बेच सके।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चा या पक्का शेड बनाना होता है ये आप अपने बजट के हिसाब से निर्धारित कर सकते है।
इस बिजनेस को आप 5 लाख (मीडियम साइज) से शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस में अच्छी बात ये है कि आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है मुनाफा आपको पहले 3 से 4 महीने में ही मिल जाएगा।
ये बिजनेस ज्यादा लागत वाला बिजनेस है और इसमें अगर आपके फार्म में कोई बीमारी आ जाती है तो आपको पूरा नुकसान भी हो सकता है।
अगर आप 5 हजार मुर्गियों का फार्म करते है तो आप लगभग 2 लाख तक का मुनाफा हर बेच में कमा सकते है। मुनाफा मार्केट के ऊपर निर्भर करता है कि उस समय पर रेट क्या है।