Amazon पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे- Amazon seller kaise bane

amazon seller in hindi

amazon seller in hindi (how to start business with amazon in hindi)

आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीद रहे है, और ऑफलाइन दुकानों का बिजनेस घटता जा रहा है। क्युकी लोग ऑनलाइन सामान खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे है।

क्या आप हमेशा से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते थे, पर या तो पैसे नही थे या फिर पता नही था की कौनसा बिज़नेस करे, तो इन दोनों समस्याओ का समाधान ही आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है।

   अगर आप भी अपना नया बिजनेस करने की सोच रहे है या फिर पुराने बिजनेस को ही आगे बढ़ना चाहते है ज्यादा लोगो को अपना सामान बेचना चाहते है तो amazon seller बनना आपके लिए एक सही चुनाव होगा।

   जहां ऑफलाइन स्टोर या दुकान से हम अपने आस पास के लोगो को ही सामान बेच सकते है वहीं अगर हम अपने सामान को ऑनलाइन बेचना शुरू करते है तब हम देश के किसी भी कोने में अपना सामान बेच सकते है।

   इससे आपके बिजनेस को एक नई ऊंचाई मिलेगी और अगर आप नया बिजनेस शुरू कर रहे है तो भी आपके लिए ये एक सही बिजनेस साबित होगा क्युकी अमेज़न के साथ बिज़नेस करने में लागत बहुत ही कम आती है।

   अमेज़न पर अपना सामान बेचना बहुत आसान है आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अमेज़न सेलर बनने के बाद आपका सामान अमेज़न खुद ही लोगो तक पहुचाता है, आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Amazon seller क्यों बनना चाहिए –

अमेज़न बनने की फायदे –

  • ज्यादा सेल –

  अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर हर महीने लगभग 300 मिलियन से भी ज्यादा लोग आते है और कुछ ना कुछ खरीदते है। अमेज़न आज भारत और अन्य देशों में एक जानी मानी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मानी जाती है जिसपर लगभग हर कोई विश्वास करता है।

अमेज़न आपको घर बैठे पूरे देश और दुनिया में अपने प्रोडक्ट बेचने की अनुमति देता है।

जब इतने सारे लोग अमेज़न पर खरीदते है तो उनको सामान भी बहुत सारा ही चाहिए, तो आप जो कुछ भी ऑनलाइन बेचना चाहते है उसमे आपको ज्यादा सेल मिलने वाली है।

  • अन्तर्राष्ट्रीय सामान बीच सकते है –

      अगर आप दूसरे देशों में भी अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो ये काम अमेज़न आपके लिए बड़े ही आराम से कर सकता है। 

आपको दूसरे देश में कोई स्टोर खोलने की भी जरूरत नहीं होगी।

  • स्टोक की जरूरत नहीं होती –

 जब आप अमेज़न पर सामान बेचते है तो आपको सामान को स्टोर करने की कोई झंझत नहीं लेनी होती है ये काम अमेज़न आपके लिए कर सकता है।

  • समय पर आसानी से डिलीवरी कर देता है –

अमेज़न की डिलीवरी सर्विस बहुत तेज है ये आपके सामान को बहुत ही आसानी से कस्टमर तक पहुंचा देगा।

  • पेमेंट का आसान तरीका –

  अमेज़न पर जब आपका कोई सामान सेल होगा तभी आपसे फीस ली जाती है अन्यथा आपसे किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

 जब भी आपका कोई प्रोडक्ट अमेज़न पर बिकता है तब अमेज़न का कमिशन काटने के बाद पेमेंट सीधी आपके खाते में आ जाती है 

  • अच्छी टीम और सर्विस –

 जब भी आपको कोई दिक्कत आती है या आपके कस्टमर को कोई दिक्कत आती है तब अमेज़न कि अनुभवी टीम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

  •     अमेज़न आज दुनिया की एक बड़ी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। अमेज़न हर रोज लाखो ऑर्डर लोगो तक पहुंचती है।
  •    आज अमेज़न का नाम हर कोई जानता है और अमेज़न पर विश्वास करते है।
  •   अमेज़न समय समय पर लोगो के लिए ऑफर और सेल लाता रहता है।
  •    अमेज़न आपके बिजनेस की सेल को काफी हद तक बढ़ा देता है।
  •   अमेज़न आपको देश के हर कोने में अपना सामान पहुंचने का मौका देता है।
  •    इसमें आपको उधारी की कोई टेंशन नहीं होती है।
  •  आपको खुद अपना सामान डिलीवर नहीं करना पड़ता है ये काम अमेज़न आपके लिए करता है।
  •   आपको अपनी कोई वेबसाइट नहीं बनानी पड़ती है।
  • आपको लोगो के ऑर्डर लाकर देता है ताकि आप अपना सामान ज्यादा से ज्यादा बेच पाओ।

top-41 बिज़नेस आईडिया जो कम पूंजी में शुरू कर सकते है

अमेज़न पर बेचने के लिए सही प्रोडक्ट ढूंढे –

     सबसे जरूरी है कि आपको अमेज़न पर बेचने के लिए सही प्रोडक्ट ढूंढ़ना चाहिए, क्युकी इसी पर आपकी सेल भी निर्भर करती है। अगर आप ऐसा प्रोडक्ट बेचते है जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करते है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बिकता है तो आपको फायदा ज्यादा मिलेगा।

  अगर आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट बेचेंगे जिसको लोग ऑनलाइन खरीदना पसंद नहीं करते तो आपको भी सेल नहीं मिलेगी।

तो जरूरी है कि आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट ढूंढे जिसमें आपका मार्जिन भी अच्छा हो और सेल भी अच्छी आ जाए।

 अगर आपका कोई पहले से बिजनेस है तो आप उसी के अपने प्रोडक्ट बेच सकते है।

   आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है जैसे amazon best sellers जिसमें आपको वो सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे जो अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकते है।

Amazon seller kaise bane –

    अमेज़न सेलर बनना बहुत ही आसान प्रोसेस है आप अपने आप इसे अपने फोन से ही कर सकते हैं अभी बात करते हैं कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है इसमें GST नंबर, पैन कार्ड ,करंट बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी और फोन नंबर आदि की जरूरत पड़ती है।

सबसे पहले हमें अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद में हमें सेलर रजिस्टर करना है

अमेज़न सेलर रजिस्टर करने का लिंक

  

सेलर की तरह अपने आप को रजिस्टर करने के लिए हमें कुछ डिटेल्स डालनी होती है जैसे कि हम अपने स्टोर का नाम क्या रखना चाहते हैं, हमें अपना नाम ,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन करना होता है, अपना पिन कोड डालना है, और अपना एरिया डालना है।

 ये कुछ डिटेल्स डालने के बाद नीचे लिखा आ जाएगा की आपके एरिया में अमेज़न कि ईज़ी शिप की सर्विस है या नहीं है अगर नहीं है तो आपको किसी थर्ड पार्टी कुरियर कंपनी से अपने ऑर्डर डिलीवर करवाने होंगे।

   इसके बाद में आपको GST नंबर वगेरह डालना पड़ता है।

फिर आपको अपने बिजनेस के बारे में थोड़ा बहुत बताना होता है कि आप अपने प्रोडक्ट किस किस कैटेगरी में बेचना चाहते हैं जैसे कि आपके घर सजाने के प्रोडक्ट हैं या फिर फैशन से संबंधित आपके प्रोडक्ट हैं या फिर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हैं इन सब के बारे आपको बताना पड़ता है।

amazon par apne product kaise beche , amazon seller account kaise bnaye और amazon par business kaise kare इत्यादि सवालो के प्रैक्टिकल जवाब आपको निचे दी गयी विडियो में मिल जायेंगे

इन सब के बाद आप अपना amazon seller का सफ़र शुरू कर सकते है

ऐसी ही एक amazon seller की प्रेरणादायक कहानी और सफ़र को आप निचे दी गयी विडियो में देख सकते है आपको काफी अच्छी लगेगी और मोटिवेशन भी मिलेगा

subway की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

मुझे उम्मीद है की आप भी अपने बिज़नेस को amazon seller बनकर एक नई उच्चाईयों पर लेकर जायेंगे, अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट करके पूछ सकते है आप इस जानकारी को दुसरे लोगो के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद…

3 thoughts on “Amazon पर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे- Amazon seller kaise bane”

  1. Pingback: Passive income क्या होती है, top-15 तरीके passive income कमाने के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: