best mutual fund managers
आज के समय में मार्केट में आपको काफ़ी सारे mutual funds देखने को मिल जाएंगे, पर इनमें से कुछ बहुत अच्छा return देते है तो कुछ काफ़ी खराब return देते है।
जब भी कोई mutual fund अच्छा return देता है तो इसका मतलब है कि उसका फंड मैनेजर अच्छा है, इंटेलिजेंट है।
किसी Mutual फंड स्कीम में कौनसी कम्पनियों के शेयर लेने है, कहां कितना पैसा लगाना है ये सब कुछ mutual फंड मैनेजर ही निर्धारित करता है।
तो अगर आपको mutual फंड्स में अपने पैसे को निवेश करना है तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि उस mutual फंड स्कीम का मैनेजर कौन है, क्युकी ये फंड मैनेजर पे ही होता है, उसके स्किल्स पे ही निर्भर करता है कि वो स्कीम कितनी सफल होगी।
अगर कोई mutual फंड किसी समय पे अच्छा रिटर्न दे रहा है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हम उसी को खरीद ले हमारा ये देखना बहुत ही जरूरी है की उस mutual fund का मैनेजर कौन है। क्युकी आपका पूरा पैसा उसी पे निर्भर करता है कि वो कहा निवेश करता है।
अगर आपको पता चलता है कि आपने जिस mutual फंड स्कीम में निवेश किया है उसका फंड मैनेजर बदल गया है तो आपको यहां पर सतर्क होने की जरूरत है और ये देखना है कि नया जो मैनेजर है उसका पीछे का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है, अगर नया मैनेजर अच्छा नहीं है तो आपको अपना पैसा उस mutual फंड स्कीम से तुरंत निकाल लेना चाहिए।
आपको फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड चैक कर लेना चाहिए।
तो आज हम कुछ best mutual fund managers फंड्स मैनेजर की लिस्ट लेकर आए है जिन्होंने पिछले कई सालों से अच्छा परफॉर्म किया है-
1. Neelesh Surana (नीलेश सुराना) –
image credit to forbesindia
नीलेश सुराना जी काफ़ी समय से इस mutual फंड के बेंचमार्क को बीट कर रहे है, और काफ़ी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।
इनका पीछे का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफ़ी अच्छा रहा है। ये Mirae के है दो mutual फंड स्कीम को मैनेज करते है और दोनों का पीछे का रिटर्न काफ़ी अच्छा रहा है।
इनके द्वारा मैनेज की जाने वाली mutual फंड स्कीम नीचे दी गई है-
- Mirae asset emerging bluechip fund –
ये एक large cap और small cap mutual फंड है। इस फंड का expense ratio 0.84% है जो कि काफी सही है। और अगर बात करे इस फंड के पिछले साल के रिटर्न कि तो वो 18.05% है।
- Mirae asset tax saver fund –
इस फंड का पिछले साल का रिटर्न 17.04% रहा है।
- Shreyash Devalkar (श्रेयाश देवाल्कर) –
ये काफ़ी सालो से axis bank के दो mutual fund स्कीम को सम्भाल रहे है, ओर इसी के साथ उनका पीछे का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफ़ी अच्छा रहा है।
इनके द्वारा मैनेज की जाने वाली mutual फंड स्कीम नीचे दी गई है-
1.Axis Blue chip fund –
ये एक लार्ज cap mutual फंड है, जिसका expense ratio 0.81% है। जो कि काफ़ी सही है अगर हम कई ओर mutual फंड की स्कीम को देखते है तो और इसका पिछले साल का रिटर्न 26.94% रहा है।
2. Axis midcap fund-
ये एक mid cap mutual fund है, जिसका expense ratio 0.74% है। और अगर हम बात करे इसके पिछले साल के रिटर्न की तो वो 20.49% रहा।
- Harsha Upadhyaya (हर्षा उपाध्याय) –
हर्षा जी पिछले कई सालो से Kotek standard multicap fund को मैनेज कर रहे है, जिसका expense ratio .87% है और पिछले साल का रिटर्न 18.12% रहा है।
इनका ट्रैक रिकॉर्ड भी काफ़ी सही रहा है।
- Jinesh Gopani (जिनेश गोपानी) –
Mr. Jignesh Gopani , Axis focused 25 फंड को मैनेज कर रहे है जो कि एक multi cap फंड है। इस फंड का expense ratio .73% है जो काफ़ी सही है।
इस फंड का पिछले साल का रिटर्न 21.83% है को की काफ़ी सही रहा है।
जिनेश का पिछले कई सालों का ट्रैक रिकॉर्ड काफ़ी सही रहा है।
- Rajeev Thakkar (राजीव ठक्कर) –
राजीव ठक्कर जी का पिछले कई सालो का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत सही रहा है। और ये अब Parag parikh long term equity fund को मैनेज करते है।
इस फंड का expense ratio 1.32% है और पिछले साल का return 15.40% रहा है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको best mutual fund managers के बारे में कुछ जानने को मिला होगा, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक या whatsapp पर शेयर जरुर करे और कमेन्ट करके अपने विचार जरुर प्रकट करे। धन्यवाद्