What is bitcoin in hindi-
विषय सूचि
Bitcoins एक डिजिटल करेंसी है जिससे आप छू नहीं सकते। ये 2009 में Satoshi Nakamoto ने रिलीज किया था। पर इस व्यक्ति के बारे में अभी तक किसी के पास भी पर्याप्त जानकारी नहीं है।
इसको बनाने के पीछे दो बड़े मकसद थे –
- बीच वाले को हटाना – Bitcoin का जब लें देन होता है तब उसे कोई बैंक, सरकारी एजेंसी या कोई और संस्था नियंत्रण नहीं करती। Bitcoin जब आप किसी को ट्रांसफर करते हो तब आपके और लेने वाले के बीच कोई नहीं होता है।
- ट्रांजेक्शन चार्ज को कम करना –
जब हम बैंक से पैसे वगेरा ट्रांसफर करते है तब कुछ पैसे का हम चार्ज लगता है। वहीं पे अगर हम bitcoin की बात करे तो उसने ट्रांजेक्शन फीस बहुत ही कम होती है।
Bitcion में कैसे निवेश करे –
तो bitcoin में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले bitcoin wallet बनाना पड़ेगा।
भारत में bitcoin wallet बनाने के लिए कई सारे कंपनिया है जैसे कि unocoin, zebpay, buyucoin इत्यादि, जिनमे आप bitcoin को ट्रेड कर सकते हो।
जैसे कि आपका एक बैंक अकाउंट नंबर होता है वैसे ही bitcoin के लिए आपका wallet address होता है।
शेयर मार्किट में कैसे निवेश करे-संपूर्ण जानकारी पढ़े
Bitcoin कहां से आते है-
जब आप किसी को bitcoin भेजते है तब आपके डिजिटल सिग्नेचर की मदद से आपके अकाउंट की डिटेल्स चैक कि जाती है, जिसमें देखा जाता है कि आपके पास जितने bitcoin भेज रहे हो उतने है या नहीं है इत्यादि।
Bitcoin ट्रांजेक्शन्स की पूरी डिटेल्स जैसे कि कब पहली बाज bitcoin भेजे गए किसको भेजे कितने भेजे इत्यादि ब्लॉक चैन में मिलती है।
ब्लॉक चैन को miner मेनटेन करते है।
Miner अपने कंप्यूटर से ये सब करते है। और ये सर्विस(काम) करने के बदले में उन्हें रिवार्ड्स के तौर पर नए bitcoin मिलते है, ये वो bitcoin होते है जो पहले बार generate(बने) होते है। नए bitcoins को बनाने का यही एक तरीका है।
Bitcoins में blockchain क्या होती है –
जैसे कि पेपर को एक फाइल में स्टोर करके रखा जाता है वैसे ही bitcoins को एक ब्लॉक में रखा जाता है। इस ब्लॉक कि साइज 1MB होती है। और जब एक ब्लॉक भर जाता है तब दूसरा ब्लॉक बनाया जाता है, जो कि उसके पहले वाले ब्लॉक के रेफरेंस से बनाया जाता है। इसी तरह से हम BITCOINS की HISTORY भी देखने को मिलती है ब्लॉक चैन के अंदर ही, और जब इस तरीके से blocks बनते जाते है तो इसे है blockchain कहते है।
मतलब कि आपके पास जो bitcoins है वो आपको किसने भेजे ,ओर उसको किसने भेजे कब बने इन सब का इतिहास हम blockchain से देख सकते है।
जब एक blockchain पूरा हो जाता है तब miner उस को सील करता है , जिसके लिए उस कुछ फीस भी मिलती है जो अभी के हिसाब से 12.5 bitcoins है।
एक bitcoin कितने रुपए का आता है-
Bitcoin का मूल्य हमेशा घटता बढ़ता रहता है। Bitcoin का price उसकी डिमांड और सप्लाई पे निर्भर करता है। जब bitcoin की डिमांड बढ़ जाती है और सप्लाई कम हो जाती है तो price बढ़ जाता है।
ओर जब सप्लाई ज्यादा ,डिमांड कम हो जाती है तब bitcoin का मूल्य कम हो जाता है।
आजकल एक bitcoin का मूल्य लगभग 7 लाख रुपए के आस पास है।
अगर आप एक पूरा bitcoin नहीं खरीदना चाहते, या आपके पास एक पूरा bitcoin खरीदने का पैसा नहीं है तो आप friction of bitcoin खरीद सकते है जिसे “satoshi” कहते है।
एक bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते है।
Bitcoins को खरीदने के apps-
- Zebpay
- Unocoin
- Coinsecure
इन सब कंपनियों के मोबाइल ऐप के जरिए आप bitcoins को खरीद या बेच सकते है।
Future of Bitcoins-
आज कई देश bitcoins को लीगल कर रहे है।
Bitcoins नए बनने का एक ही तरीका है जो कि minor को मिलते है, जो कि मै ऊपर समझा चुका हूं।
तो इस हिसाब से लगभग हर 4 साल बाद minor को मिलने वाला रिवार्ड्स आधा रह जाता है।
तो इसी के हिसाब से साल 2140 तक नए bitcoins बनने बंद हो जाएंगे, मार्केट में बस पुराने bitcoins ही बचेंगे, क्युकी bitcoins को design ही इस हिसाब से किया है बनाने वाले ने ।
2140 तक पूरी दुनिया में 2 करोड़ 10 लाख bitcoins ही बनेंगे।
Bitcoins क्या होते है?
Bitcoins एक डिजिटल करेंसी है जिससे आप छू नहीं सकते। ये 2009 में Satoshi Nakamoto ने रिलीज किया था। पर इस व्यक्ति के बारे में अभी तक किसी के पास भी पर्याप्त जानकारी नहीं है।
Bitcoins का आविष्कार किसने किया?
Bitcoins का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने किया था