business ideas in Hindi, बिज़नेस आईडिया, बिज़नेस, हिंदी बिज़नेस आईडिया, कम लागत का बिजनेस
किसी भी बिजनेस को शुरू करना एक फल के पेड़ को उगाने के जैसा होता है। पेड़ को उगाने के लिए आपको शुरुआत में एक बीज को उगाना होता है फिर उसमें पानी डालना और कुछ सालों की मेहनत और देखरेख के बाद पेड़ धीरे-धीरे बड़ा होता है। और फिर कुछ समय बाद उसकी जड़ें इतनी मजबूत हो जाती है कि वह खुद ही अपनी संभाल कर पाता है। जब यह पेड़ बड़ा होता है तो यह हमें फल देता है जो हम आराम से अपने घर पर बैठकर खा सकते हैं और मजे ले सकते हैं।
बिज़नेस को सफल बनाने के लिए बिज़नेस आईडिया काफी महतवपूर्ण होता है, पर बहुत सारे लोग बिज़नेस तो शुरू करना चाहते है पर उनके पास कोई बिज़नेस आईडिया नहीं होता है और ना ही वो लोग ओने लिए कोई अच्छा बिज़नेस आईडिया सोच पाते है.
बिजनेस भी ऐसे ही होता है जिसमें शुरुआती कुछ सालों में आपको काफी मेहनत और लगन से काम करना पड़ता है पर कुछ समय बाद लोग आपके लिए काम कर देंगे और आप अपना कुछ दूसरा काम कर सकते हैं।
भारत में लगभग 4 करोड़ 80 लाख छोटे और मीडियम बिजनेस हैं जो कि 82 मिलियन लोगों को नौकरी देते हैं।
45% छोटे और मध्य स्तरीय बिजनेस भारत के गांव के क्षेत्रों में स्थित हैं।
छोटे और मध्यम स्तरीय बिजनेस आज के समय में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और उनकी मार्केट में मांग भी काफी है।
Business ideas in Hindi(बिज़नेस आईडिया)
नीचे कुछ ऐसे small business in ideas दिए हैं जिनको आप एक बार पैसे लगाकर शुरुआत करेंगे और जिंदगी भर उनके फल लेते रहेंगे।
विज्ञापन एजेंसी –
जैसा कि आप देख सकते है कि आजकल किसी बिजनेस या सर्विस का विज्ञापन कितना महत्वपूर्ण हो गया है।
आज कल ऑफलाइन विज्ञापन के साथ साथ ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है तो आप सीख भी सकते है।
इस बिजनेस का भविष्य बहुत सुनहरा है और अगर आप लोगो का अच्छा काम करते है तो आपको इस बिजनेस से लगातार पैसिव इनकम आती रहेगी।
जिम और फिटनेस सेंटर –
जिम बिजनेस या फिर फिटनेस सेंटर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके कस्टमर तो बहुत है ही और इसके साथ साथ एक सुनहरा भविष्य भी है।
आज बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचते है और वो लोग किसी जिम या योगा सेंटर को ज्वाइन करना चाहते है।
ये इंडस्ट्री हर साल 18.60% की दर से आगे बढ़ रही है।
इस बिजनेस कोंशुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास कुछ अनुभव होना जरूरी है, अगर आप कुछ नहीं जानते है तो आप कई अन्य टीचर को भी रख सकते है।
इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस –
ये एक ऐसा बिजनेस है जो किसी जंगल की आग के जैसा आगे बढ़ रहा है, क्योंकि आज कल लोगो के पास पैसा बहुत आ गया है और लोग अपनी शादी, पार्टी आदि को यादगार बनाने के लिए बहुत से पैसे देने के लिए तैयार हो जाते है।
इस बिजनेस को आप काफी कम पैसों में शुरुआत कर सकते है।
यूज बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके लीडरशिप स्किल का होना बहुत जरूरी है।
गिफ्ट शॉप –
ये बिजनेस भी एक अच्छा चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को आप लगभग 4 से 5 लाख रुपए में शुरू कर सकते है।
हाथो से बनी गिफ्ट, खिलौने, टेडी बियर या कुछ ऐसी ही चीज जिनकी मार्केट में बहुत डिमांड है उनको आप अपनी दुकान में रख सकते है।
इस बिजनेस में आपको ये देखना बहुत जरूरी है कि आखिर मार्केट में क्या चल रहा है या क्या चीज लेना लोग ज्यादा पसंद करते है।
ट्यूशन क्लास –

ये business idea भी आपको काफी अच्छे पैसा कमाकर दे सकता है।
इस बिजनेस को करने के कई तरीके है जैसे कि
- आप घर घर जाकर बच्चों को पढ़ा सकते है जिसको होम ट्यूशन बोला जाता है।
- आप कोई कमरा रेंट पर लेकर भी अपने कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते है।
- आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है जिसमें बहुत ज्यादा आगे बढ़ने की संभावना है।
- आप अपने घर पर बच्चो को बुलाकर भी पढ़ा सकते है।
बुक स्टोर या लाइब्रेरी –
आज बहुत से ऐसे लोग या स्टूडेंट है जो किताबें पढ़ना पसंद करते है।
बहुत से ऐसे लोग भी है जो किताब खरीद कर अपने घर पर पढ़ना पसंद नहीं करते है बल्कि लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ना पसंद करते है।
इस बिजनेस में आपके दो बिजनेस शुरू हो जाएंगे –
- लाइब्रेरी का बिजनेस
- बुक स्टोर का बिजनेस
इस बिजनेस में आपके एक बार पैसे लगते है पर जिंदगी भर पैसे आते रहते है।
ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिंग(Business ideas in hindi) –

आज मार्केट में फ्रीलांसर की मांग काफी ज्यादा है। अगर आपको कोई भी ऑनलाइन काम आता है तो आप उस काम को लोगों के लिए करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इस बिजनेस की अच्छी बात ये है कि इसको आप 2000 हजार रुपए से ही शुरू कर सकते है।
ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जिसमें आप लोगों के साथ अपने ज्ञान को बांटते है जैसे कि businessyaan.com एक ब्लॉग है।
अपने सामान को किराए पर देना –

हर बड़े शहर में आज बहुत सारे लोग आते जाते रहते है तो अगर को लोग अपना पूरा सामान खरीदकर रहेंगे तो ये उन लोगो के लिए अच्छा नहीं होगा। पर अगर फर्नीचर, घर, सामान और गाड़ी आदि चीज़े अगर उनको किराए पर मिल जाए तो ये उनके लिए अच्छा होगा।
तो ऐसे बहुत से बिजनेस है जिसमें आप अपने सामान को किराए पर दे सकते है।
अगर आपके पास कुछ ऐसा सामान है को आप काम में नहीं लेते है तो आप उसे किराए पर से सकते है।
टूरिस्ट बिजनेस –

आजकल लोग हर मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाते है। तो ऐसे में लोगों को कई सारी चीजों की जरूरत पड़ती है।
आप खुद ऐसी जगह पर जाकर गहराई से देखें कि लोगो की क्या समस्याएं है और फिर उनको एक बिजनेस से सुलझाएं।
मुझे उम्मीद है की आपको small business ideas in hindi जरुर पसंद आये होंगे.
bahut acchi jankari diya apne thank you