अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें | Business Kaise Kare

Business Kaise Kare

Business Kaise Kare

बिजनेसमैन या एक एंटरप्रेन्योर बनने के लिए किसी प्रकार की कोई डिग्री नहीं चाहिए और ना ही किसी के लिए कोई पाबंदी होती है, आप किसी भी उम्र में अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते है चाहे आपके पास कोई डिग्री हो या आप अनपढ़ हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बिजनेस करने के लिए आपको एक अच्छा बिजनेस प्लान चाहिए और आपके अंदर कुछ करने का जुनून बस यही चीज ज्यादा जरूरी होती है क्युकी जब मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने कॉलेज के दिनों में फेसबुक को शुरू किया था तब उनको नहीं पता था कि फेसबुक एक दिन इतनी बड़ी कंपनी बन जाएगी। ऐसे ही आप oyo, flipkart और zomato आदि कंपनियों को देख सकते है जिनको आज तो हर कोई जानता है पर एक दिन इनकी भी बहुत ही छोटे स्तर से शुरू किया गया था।

बिज़नेस शुरू करने का मतलब ये नही है की आपको हमेशा बड़ी कंपनियों जैसे बिज़नेस आइडिया की जरूरत होती है, कोई भी बिज़नेस या बड़ी कंपनी की शुरुआत हमेशा एक छोटे बिज़नेस से होती है.

खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करे (Business Kaise Kare)

बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको बिज़नेस क्या होता है, बिज़नेस प्लान क्या होता है और कैसे शुरू करते है इन सब चीजों की आपको पूरी बेसिक समझ होनी चाहिए.

नीचे मैंने आपको सारे स्टेप बताये है की आप अपना बिज़नेस कैसे शरू कर सकते है –

बिज़नेस क्या होता है (बिज़नेस किसे कहते है)

बिज़नेस क्या होता है या बिज़नेस किसे कहते है इसको कई तरीके से समझाया जा सकता है जैसे की –

“लोगो की समस्या को पहचानना और उस समस्या का समाधान एक अच्छे प्रोडक्ट या सर्विस से मुनाफे के साथ करना होता है”

अगर दुसरे शब्दों में कहा जाए तो “बिज़नेस का मतलब होता है की किसी सामान(Goods) या सर्विस(Service) को मुनाफे के लिए बेचना बिज़नेस कहलाता है”

तो अब आपको बिज़नेस का मतलब समझ आ गया होगा.

बिजनेस प्लान क्या होता है

       बिजनेस प्लान एक डॉक्यूमेंट होतो है जिसमें बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारियां मौजूद होती है। बिजनेस प्लान में नीचे दी गई जानकारियां होती है –

  • आपका बिजनेस क्या बेचेगा।
  • आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसे बिकेगा।
  • आप जिस मार्केट में बिजनेस करने वाले है उसकी मार्केट कैसी है।
  • बिजनेस की संरचना क्या होने वाली है।
  • आपके बिजनेस को कितनी फंडिंग/निवेश चाहिए।
  • बिजनेस को कैसे कमाई होगी।
  • क्या कानूनी करवाई चाहिए।
  • आपका बिजनेस लोगों की प्रकार की समस्या का समाधान करेगा।

बिजनेस प्लान हमेशा छोटा होना चाहिए और आसानी से समझ आने वाला होना चाहिए। अगर आपका बिजनेस सबसे अलग होगा तब आप बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते है क्युकी मार्केट में आपको कॉम्पिटिशन वाले नहीं मिलेंगे।

आपके बिजनेस प्लान में कुछ ऐसा होना चाहिए जो आपको दूसरे से अलग बनाता हो।

आप अपने बिजनेस प्लान में अपनी सुविधा ओर नए विचारो के आधार पर कभी भी बदलाव कर सकते है।

बिज़नेस आईडिया को गहराई से जाने

          जब आपने सोच लिया हो की आपको बिजनेस ही करना है और आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया भी हो तब आपको अपने बिजनेस आइडिया से कुछ साधारण प्रश्न जान लेना चाहिए जैसे कि –

  • आपका बिजनेस आइडिया लोगों की कौनसी समस्या का समाधान करेगा?
  • क्या आपने जो बिजनेस आइडिया सोचा है उस प्रकार का कोई और बिजनेस पहले से मार्केट में है या नहीं है?
  • आपके ग्राहक कौन लोग होंगे?
  • ये किस प्रकार का बिजनेस आइडिया है क्या ये भविष्य में रहेगा या अभी के कुछ सालो के लिए ही है?
  • आपके बिजनेस में आपके प्रतिस्पर्धा में कौनसे बिजनेस है?
  • आप कहां पर बिजनेस करने वाले है ऑनलाइन या ऑफलाइन?
  • क्या आप इस बिजनेस को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लेकर जा सकते है या फिर अपने है देश में कर सकते है?
  • क्या आपको सच में इस बिजनेस आइडिया पर काम करके मज़ा आएगा? क्या आप सच में बिजनेस करना चाहते है?

अपने बिजनेस कि संरचना पहचाने

जब आप ऊपर वाले सारे प्रश्न अपने आप से पूछ कर उनके सवालों से वाकिफ वो जाए तब आपका अगला काम है कि आप अपने बिजनेस कि सही रचना निर्धारित करे जो आपके बिजनेस के लिए सही रहे।

 भारत में आप स्टार्टअप को कई तरीके से रजिस्टर करा सकते है जैसे कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, पार्टनरशिप फर्म और एक आदमी की कंपनी आदि।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी –

  इस प्रकार की कंपनी में जो भी जिम्मेदारी होगी वो कंपनी कि होगी मतलब की अगर आपकी कंपनी में कोई दिक्कत होती है तो कोई भी बैंक या कोर्ट आपके खुद के पैसे को नहीं छिनेगा वो बस कंपनी के एसेट्स को ही ले सकते है। 

अगर आप अपनी कंपनी/बिजनेस को लेकर आगे बढ़ना चाहते है और भविष्य में एक अच्छा और बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहते है तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आपके लिए एक सही चुनाव होगा। इस प्रकार से आपके बिजनेस को बैंक भी लोन से देगा, शेयरहोडलर भी हो सकते है और कोई अन्य निवेशक भी आपकी कंपनी में अपने पैसे निवेश कर सकता है।  

अगर आपको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू करनी है तो आप कम से कम 2 लोग होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 200 लोग हो सकते है तभी आप इस प्रकार कि कंपनी या बिजनेस को शुरू कर सकते है।

लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) –

इस प्रकार की कंपनी के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के समय पर कम से कम दो पार्टनर की आवश्यकता होती है।

ये वो लोग करते है जिनको दूसरो के निवेश की जरूरत नहीं होती है।

एक आदमी की कंपनी –

  इस प्रकार की कंपनी में सारे शेयर एक ही आदि के पास होते है जो कि कंपनी का मालिक होता है। इसमें आपको टैक्स में भी कम छूट मिलती है।

पार्टनरशिप फर्म –

     पार्टनरशिप फर्म में 2 से उससे अधिक लोग मिलकर किसी बिजनेस को शुरू करते है। एक्ट 1932 के तहत इस प्रकार के बिजनेस में ज्यादा ज्यादा 20 लोग पार्टनर हो सकते है। अगर आपके बिजनेस को घाटा होता है और बैंक का भी लोन होता है तो बैंक अपने लोन को पाने के लिए पार्टनर की खुद की प्रॉपर्टी को भी बेच सकता है। ये छोटे बिजनेस के लिए सही रहता है।

कानूनी कार्रवाई पूरी करे

   अगर आपके बिजनेस कि रचना पूरी हो गई है जैसा की ऊपर वाले प्वाइंट ने बताया गया है तो अब बारी आती है कि आप अपने बिजनेस को रजिस्टर कराए। नीचे दी गई करवाई हर बिजनेस के लिए अगल अलग हो सकती है पर प्राइवेट लिमिटेड बिजनेस के लिए ये करवाई सही है –

  • DI नंबर के लिए अप्लाई करें 
  • डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करें
  • जानकारी के की को आपने अपनी कंपनी के लिए नाम सोचा है वो अभी है या फिर किसी और ने पहले से ही ले लिया है।
  • कंपनी का Pan और TAN नंबर ले।
  • बैंक में करंट अकाउंट खोले।

सरकार के दूसरे जरूरी लाइसेंस ले जैसे कि IEC आयात और निर्यात के लिए, GST नंबर आदि।

ये सब हर बिजनेस के लिए अलग हो सकता है और बिजनेस किस प्रकार का उस बात पर भी निर्भर करता है।

रिकॉर्ड रखे

       बहुत सारे नए बिजनेसमैन ये गलती कर देते है कि वो हर चीज का रिकॉर्ड नहीं रखते है पर ये गलती आपको नहीं करनी है।

आपको पता होना चाहिए कि बड़ी बड़ी कंपनियों में हर छोटी छोटी चिजो का हिसाब रखा जाता है उनकी पास ये सब काम करने के लिए एक लोगों कि बड़ी टीम होती है पर आपके पास टीम नहीं है तो शुरुआत में आपको अकेले ही ये सब काम करना पड़ेगा।

रिकॉर्ड जैसे कि पैसे कहां लग रहे है, बजट का प्लान करे, भविष्य में आप कौनसे बड़े फैसले लेने वाले है, प्रॉफिट की रिपोर्ट और हर दिन का काम आदि आपको लिखना होगा।

अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाए

 आज की डिजिटल दुनिया में बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना बहुत जरूरी हो गया है। ऑनलाइन में आप ऑफलाइन से सस्ते में बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। ऑफलाइन मार्केट में आपको बिजनेस अड्स के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते है,लेकिन ऑनलाइन में इससे उल्टा होता है। 

सोशल मीडिया पर बिजनेस कि अच्छी उपस्थिति और आपकी वेबसाइट पर आपके अच्छे प्रोडक्ट और सर्विस को शेयर करके आप लोगो के दिलो पर छा सकते है और लोगों का आपके ऊपर विश्वास भी बढ़ेगा।

आजकल हर कोई अपने फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है ऐसे में आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर लोगों को अपने बिजनेस के बारे में आराम से बता सकते है।

नए बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करे

  बिजनेस में बेचना बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है आप बहुत मेहनत से कोई प्रोडक्ट या सर्विस बनाते है और अगर उसको कोई ना खरीदे तो ये आपके लिए सबसे बुरी बात हो सकती है। 

अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको सही तरीके से मार्केटिंग करनी होगी, एक सही मार्केटिंग ही आपकी कंपनी और प्रोडक्ट को उचा उठा सकती है।

अपने कस्टमर को पहचाने

     सबसे पहले आपको अपने ग्राहक को पहचानना होगा, आपको ये पता होना चाहिए कि आपका जो प्रोडक्ट है उसको किस प्रकार के लोग इस्तेमाल कर सकते है। कौन लोग उसको खरीदेंगे, आपका प्रोडक्ट किस प्रकार की लोगो की मदद करेगा। कौन लोग इसको खरीदना चाहेंगे।

1000 फिजूल लोगों से 100 खरीदने वाले लोग अच्छे होते है उनसे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। आपको खरीदार लोगों की पहचान करनी है और उनको गहराई से समझना है कि वो लोग क्या करते है, उनकी क्या समस्या है, वो लोग क्या करते है और वो लोग आपके प्रोडक्ट के लिए कितने पैसे खर्च कर सकते है आदि, इन सब प्रश्नों का उत्तर बहुत जरूरी है इससे आपको मार्केटिंग में काफी मदद मिलेगी।

मार्केट में अपनी अच्छी पहचान/ब्रांड बनाओ

अपने ग्राहकों का पता लगाने के साथ साथ आपको मार्केट में अपनी अच्छी ब्रांड भी बना लेनी चाहिए, एक नए बिजनेस के लिए ये बहुत जरूरी है।

जैसे कि oyo लोगों को सस्ते रेट पर बढ़िया होटल देता है जिसमें आपको कुछ चीजे पक्की मिलती है जो कि फ्री wifi, नाश्ता, साफ कमरा, ac कमरे आदि।

ऐसे ही आपकी ब्रांड से भी लोगों को कुछ अच्छा और अलग मिलना चाहिए, जो उनको आपके पास आने से ही मिले तो बेहतर होगा।

अपने बिजनेस की ऑनलाइन पहचाने बनाए

बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाए? अगर आपने अच्छा प्रोडक्ट बना लिया है तो बिजनेस बढ़ाने का अच्छा तरीका है कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाए।

इसके लिए आप अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाए, सोशल मीडिया पर पेज बनाए और उन सब पर अपने प्रोडक्ट के बारे में लगातार शेयर करते रहे जिससे कि लोगों को आपके बारे में पता चले।

आप चाहे तो अड्स भी चला सकते है जिससे आपकी जल्दी परिणाम मिलेंगे।

अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन डिलीवर करा सकते है तो ये सेवा भी जल्दी ही शुरू कर दे, ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी मंगवा सके।

मार्केटिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये मार्केटिंग से संबंधित आर्टिकल पढ़ सकते है।

अपने कस्टमर कि सुने

क्युकी आप प्रोडक्ट को लोगो के लिए ही बना रहे है तो आप उनके अनुसार और उनको ध्यान में रखकर ही प्रोडक्ट को बनाए। प्रोडक्ट लोगो को पसंद आना चाहिए, ये पता लगाने के लिए आप लोगो से समय समय पर फीडबैक के सकते है जिसमें लोग आपको पता सके और सूझा सके कि उनको क्या चाहिए।

इससे आपके कस्टमर भी खुश होंगे और आप भी खुश हो जाएंगे।

शारांश

मुझे उम्मीद है की ‘खुद का बिज़नेस शुरू करने में “Business Kaise Kare” ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताये. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरुर करे. ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *