कुछ जरुरी बिज़नेस term जो हर बिजनेसमैन को बता होना चाहिए

business terms in hindi

बिज़नेस में कुछ term का प्रयोग किया जाता है जिनका जिक्र अक्सर ही आता रहता है उनको मैंने इकट्ठा किया है और उनका मतलब निचे दिया है और उनको खोलकर आसान भाषा में लिखा है जिससे की आप आसानी से उन सब को समझ सको।

जब भी आप कोई youtube विडियो देखते है, किसी बिज़नेस man का इंटरव्यू देखते है या कोई बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ते है तब आपको ये सारे शब्द बार बार देखने को मिलते है तो वो सारे शब्द कौन से है उनको मैंने निचे दिया है।

1. Business kya hota hai –

   बिजनेस एक ऐसी संस्था या उधमी इकाई है जो प्रोडक्ट या सर्विस को बनाकर अपने फायदे के लिए बेचते है।

 बिजनेस धन कमाने के लिए भी किया जाता है या फिर Non profit organization भी होता है जो किसी चैरिटी या किसी सामाजिक मिशन के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

  बिजनेस एक आइडिया के ऊपर शुरू किया जाता है जो आइडिया लोगो/बिजनेस की किसी समस्या को हल करता हो।

2. Entrepreneur kya hota hai –

  Entrepreneur in hindi

      एक एंटरप्रेन्योर वो होता है जो अपना कुछ स्टार्टअप/बिजनेस शुरू करता है, रिस्क लेता है।

  सामान्यत एंटरप्रेन्योर एक बिल्कुल नया आइडिया बिजनेस में लेकर आता है इनोवेशन करता है जिससे कुछ समस्या सुलझ सके।

3. Revenue –

   एक बिजनेस जब अपने goods या सर्विस बेचकर जो पैसा कमाता है वो रेवेन्यू कहलाता है। 

  रेवेन्यू कोई भी बिजनेस एक्टिविटी करने से आता है।

यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि रेवेन्यू प्रॉफिट/मुनाफा नहीं होता है।

  मान लो एक पैन हमने 7 रुपए का खरीदा ओर 10 रुपए का बेचा तो वो 10 रुपए हमारा रेवेन्यू है ओर 3 रूपए प्रॉफिट/मुनाफा कहलाता है।

4. Margin –

    मार्जिन की दो परिभाषा होती है यहां हम एक का ज़िक्र करने वाले है को ज्यादातर प्रयोग में ली जाती है।

  मार्जिन रेवेन्यू और मुनाफे के बीच के अनुपात को कहते है।

5. Asset –

   Asset कोई ऐसी चीज होती है जिसे भविष्य में या तो कैश में बदला जा सकता है या फिर वो भविष्य में किसी व्यक्ति, बिजनेस या सरकार को फायदा पहुंचेगा।

  Asset सभी के लिए अलग अलग प्रकार का हो सकता है।

आपके लिए अगर आपने शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदे है तो वो asset है।

किसी बिजनेस के लिए उसका कैश, मशीनें, प्रोडक्ट्स आदि asset होते है।

अकाउंट में ये balance sheet के बाएं तरफ लिखा जाता है।

6. Liability –

 जो कुछ कंपनी को चुकाना हो जैसे लोन, उधार, कर्ज आदि।

ये एक जिम्मेदारी होती है बिजनेस कि।

7. Share/stock market –

  एक ऐसी मार्केट जहां पर पब्लिक लिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है, उस शेयर मार्केट कहते है।

8. IPO (initial public offering) –

 जब कोई कंपनी अपने शेयर को पहली बार पब्लिक में issue/देती करती है तो उसे कहते है कि उस कंपनी का ipo लॉन्च हो रहा है।

  ipo में कंपनी सीधा लोगो को शेयर देती है।

9. Venture capitalist(VC’s) –

 ये प्राइवेट equity निवेशक होते है जो किसी स्टार्टअप या कंपनी को आगे बढ़ने के लिए पैसे देते है और उन पैसों के बदले में वो उस कंपनी या स्टार्टअप के कुछ शेयर ले लेते है, जिससे कि जब वो कंपनी आगे बढ़ेगी तो उनका पैसा भी बढ़ सके।

10. Funds –

 फंड वह धन होता है जो किसी निश्चित कार्य या उदश्य के लिए रखा जाता है।

>passive income क्या होती है इसे कमाने के तरीके क्या है पढ़े

11. Brand equity –

  किसी ब्रांड/कंपनी के प्रति ग्राहकों की जागरूकता, उनकी उस ब्रांड के प्रति वफादारी और परसेप्शन होता है।

12. Stock/share/equity –

स्टॉक क्या होता है-

  ये शब्द किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी को दर्शाता है, जिस कंपनी के आपके पास शेयर हो। 

  ये आपका asset होता है।

13. Expense –

 यह वो खर्चा है जो कोई कंपनी रेवेन्यू कमाने के लिए करती है, उस एक्सपेंस कहते है।

14. Capital –

कैपिटल किसे कहते है –

capital वो पैसा है जो कोई कंपनी goods या सर्विस बनाने के लिए प्रयोग में लेती है, अगर साधारण शब्दों में कहा जाए तो कैपिटल का मतलब पैसे से होता है।

13. Net profit –

ये वो मुनाफा होता है जिसमें से उस प्रोडक्ट के बनाने के खर्चे को घटा दिया जाता है।

14. Balance sheet –

बैलेंस शीट क्या है –

 ये किसी कंपनी की किसी निश्चित समय की एक वित्तीय स्टेटमेंट है जो उस कंपनी के asset, libility, और shareholder की हिस्सेदारी को दर्शाती है।

बिज़नेस क्या होता है?

   बिजनेस एक ऐसी संस्था या उधमी इकाई है जो प्रोडक्ट या सर्विस को बनाकर अपने फायदे के लिए बेचते है।
 बिजनेस धन कमाने के लिए भी किया जाता है या फिर Non profit organization भी होता है जो किसी चैरिटी या किसी सामाजिक मिशन के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

बैलेंस शीट क्या होती है?

ये किसी कंपनी की किसी निश्चित समय की एक वित्तीय स्टेटमेंट है जो उस कंपनी के asset, libility, और shareholder की हिस्सेदारी को दर्शाती है।

स्टॉक क्या होता है?

  ये शब्द किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी को दर्शाता है, जिस कंपनी के आपके पास शेयर हो। 
  ये आपका asset होता है।

IPO क्या होता है?

 जब कोई कंपनी अपने शेयर को पहली बार पब्लिक में issue/देती करती है तो उसे कहते है कि उस कंपनी का ipo लॉन्च हो रहा है।
  ipo में कंपनी सीधा लोगो को शेयर देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: