Business Tips In Hindi, बिज़नेस टिप्स,
विषय सूचि
- 1 Business Tips In Hindi, बिज़नेस टिप्स,
- 2 Business Tips In Hindi(बिज़नेस टिप्स)
- 3 1. वही काम करे जो आपको पसंद हो
- 4 2. पहले पैसे जमा करे
- 5 3. लोगो की समस्या को समझे
- 6 4. कानून का पालन करे
- 7 5. छोटे से शुरू करे
- 8 6. डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करे
- 9 7. असफलता के लिए हमेशा तैयार रहे
- 10 सारांश
- 11 शेयर करे:
- 12 Like this:
- 13 Related
जब आप पहली बार अपना कोई बिजनेस शुरू करते है तो आपको फैल होने से डर लगता है, पर चिंता करने की कोई बात नहीं है ये तो सबके साथ होता है। पर हमने नीचे कुछ business tips in hindi दिए है, जो नया बिज़नेस शुरू करने में काफी लाभदायक होगे।
जब मैंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया था तो मुझे इन में से ज्यादातर बातो का नहीं पता था, और इसी कारण से मैंने कई सारी गलतियां कि थी, पर मै चाहता हूं कि आप इन सब गलतियों से बचे क्युकी
” खुद गलतियां करके सीखने से अच्छा है कि आप दूसरों की गलतियों से सीखे “
बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि को अपना कोई बिजनेस शुरु करे, पर को लोग वास्तव में अपना बिजनेस शुरू करते है उनकी संख्या काफी कम होती है।
बहुत से लोग एंटरप्रेन्योर बनना चाहते है पर बहुत कम बन पाते है, क्युकी लोग असफलता से डरते है, उनमें नई चीज़े शुरू करने का साहस नहीं होता है।
अगर बिजनेस में सफल बनना इतना आसान काम होता तो हर कोई कर सकता था, पर एक बिजनेसमैन थोड़ा हट के होता है, तो आपको पता होना चाहिए कि आपको खतरे लेने पड़ेंगे, आपको रातो को जगना पड़ेगा, आपको लोगो से ताने सुनने पड़ेंगे और इन सब के बाद कहीं जाके आपको एक खूबसूरत सी सफलता मिलती है, जो आपकी सोच से बड़ी होती है।
अगर आप वास्तव में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको उस बिजनेस आइडिया से एक नयी ऊर्जा मिलनी चाहिए।
Business Tips In Hindi(बिज़नेस टिप्स)
1. वही काम करे जो आपको पसंद हो
आप अपने बिजनेस में अपना काफी सारा समय और ऊर्जा लगाने वाले हैं तो अगर आप वह काम नहीं कर रहे हैं जो आपको करना पसंद है तो आप बहुत जल्दी अपने काम से ऊब जाओगे और हार मान कर अपने बिजनेस को बंद कर देंगे।
दुनिया में जितने भी बड़े लोग हुए है जिन्होंने अपने दम पर कुछ हासिल किया है, उन सब ने वही काम चुना है जिसमें वो अच्छे थे और उनको वो काम करना अच्छा लगता था।
तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप वह बिजनेस शुरू करें जिसको करने में आपकी दिलचस्पी हो, पर जाहिर सी बात है कि आपको हर काम करने में मजा नहीं आएगा। तो को काम आपको नहीं आता है या फिर कोई काम करना आपको पसंद नहीं है तो आप उस काम के लिए किसी ओर को रख सकते है या फिर किसी को करने के लिए दे सकते है।
2. पहले पैसे जमा करे
जब आप कोई काम या नौकरी करते हैं तभी आपके पास पैसे आते हैं। पर जब आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तब आपके पास पैसे आने में कई महीने या साल लग जाते हैं।
> Job vs Business दोनों में बड़े अंतर- क्या करना सही रहेगा आपके लिए
बिना पैसे के बिजनेस चल पाना बहुत मुश्किल है, और बहुत सारे बिजनेस के बंद होने का कारण पैसे का ना होना भी होता है।
जब आप बिजनेस शुरू करते है तो आपको हर चीज लाने या करने के लिए पैसे की जरूरत होती है, आपको अपने स्टाफ को पेमेंट भी देनी होती है, तो इन सब के चलते अगर आप अपनी नौकरी के साथ साथ बिजनेस करेंगे तो बहुत अच्छा होगा।
अगर आपका बिजनेस आइडिया अच्छा नहीं होगा या किसी और वजह से बिजनेस नहीं चल पाता है तो कम से कम आपके पास नौकरी तो होगी ही।
3. लोगो की समस्या को समझे
यह business tips in hindi सबसे अच्छी है बहुत सारे बड़े बिज़नेस इसी बिज़नेस टिप्स को फॉलो करते है.
आपको कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस इस लिए नहीं बनाना है क्युकी आप उस प्रोडक्ट या सर्विस को बनाना चाहते है पर इस लिए बनाओ क्युकी आप मार्केट की या लोगो की कोई समस्या को सुलझा रहे है।
जैसे कि oyo rooms का aap इस लिए नहीं बनाया गया कि रितेश अग्रवाल को app बनाना पसंद था पर इस लिए बनाया गया था क्युकी लोगो को मोबाइल app से अच्छे दामो में एक अच्छा होटल रूम दिलवाना था। क्युकी ये लोगो की समस्या थी।
सबसे पहले देखो की लोगो की समस्या क्या है, क्या आपको कभी कोई समस्या आती है जिसको आप एक बिजनेस की मदद से सुलझा सकते है? आपको इस प्रकार की चीज़ों से अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहिए।
4. कानून का पालन करे
बिजनेस शुरू करना काफी रोमांचक होता है, पर इसके साथ साथ सरकारी कागजों और कानूनी कारवाई की जान लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
अगर आप बिजनेस के साथ साथ सरकारी रुलो का पालन नहीं कर पाएंगे तो आपको कई तरीकों से नुकसान हो सकता है।
उदहारण के लिए अगर आप कोई खाने पीने के सामान की फैक्ट्री लगाना चाहते है तो आपको fssai के लाइसेंस के साथ साथ अन्य कई जरूरी लाइसेंस की जरूरत होगी जो कि अनिवार्य है।
पहले आपको समझना होगा कि आपका किस प्रकार का बिजनेस है, उसी के आधार पर आपको दस्तावेज और लाइसेंस की जानकारी लेकर उन्हें बनाना चाहिए।
5. छोटे से शुरू करे
बहुत सारे लोग कहते है कि मेरे पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, या फिर जब पैसे होंगे तब बिज़नेस को शुरू करेंगे।
आज के समय में बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे से ज्यादा दिमाग और एक जुगाड़ू दिमाग की जरूरत होती है।
आज मार्केट में लगभग हर सामान को बनाने के लिए पहले से ही फैक्टरियां मौजूद है, आपको उसी सामान के लिए अपनी खुद की फैक्ट्री लगाने की जरूरत नहीं है।
यहां पर आप उन फैक्टरियों से सामान को खरीद कर भी बेच सकते है, पर इन सब के लिए आपके पास मार्केटिंग की पूरी समझ बहुत जरूरी है तभी आप उस माल को बेच पाएंगे।
आपको हमेशा दिमाग लगाकर देखना है और ध्यान से सोचना है कि जो काम बिजनेस शुरू करने के लिए करने जा रहे है वो वाकई में जरूरी है या फिर कोई दूसरा रास्ता भी है जिससे आप कम पैसे में ये काम कर सकते है।
6. डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करे
जैसा कि आप देख सकते है कि आज के समय में दुनिया डिजिटल हो चुकी है, आप लगभग हर प्रकार के बिजनेस को ऑनलाइन खोज सकते है, सामान को ऑर्डर कर सकते है और भी बहुत कुछ आप ऑनलाइन कर सकते है।
> डिजिटल मार्कटिंग क्या होती है अपने बिज़नेस को कैसे ऑनलाइन लेकर जाए
अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो आपको सबसे पहले अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहिए, इसका मतलब है कि आपको google my business, फेसबुक पेज, वेबसाइट, इंस्टाग्राम पेज, youtube चैनल और गूगल एड्स इत्यादि चीजो पर आपको काम करना चाहिए।
बिजनेस की ऑनलाइन उपलब्धता से आपको बहुत सारे मदद मिलेगी जो कि आपके लिए बहुत सस्ते में काम करेगी।
7. असफलता के लिए हमेशा तैयार रहे
आपके लिए सफलता या असफलता निश्चित नहीं होती है, और ना ही पूरे तरीके से आपके वश में होती है।
पर जो चीज आपके हाथ में है वो है आपकी मेहनत और लगातार हार ना मानने वाला दृष्टिकोण, जिन चीजों पर आप काम कर सकते है आपको उन्हीं पर ध्यान देना है।
अगर आपको असफलता मिलती है तो आपको थोड़ा हट कर काम करना चाहिए, बारीकी से अपनी गलती को ढूंढना चाहिए, और फिर उन गलतियों पर काम करो ताकि अगली बात जब मैदान में आओ तो पूरी तैयारी से आओ।
सारांश
मुझे उम्मीद है कि आप अपना बिजनेस शुरू करेंगे और आप ऊपर लिखे Business Tips In Hindi पर जरूर अमल करेंगे, ताकि आपका काम आसान बन सके। अगर आपको ये जानकारी पसंद आती है तो आप इसे फेसबुक या whatsapp पर जरूर शेयर करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद