क्यों tata salt नंबर 1 है सालो से और ये सबसे ज्यादा क्यों बिकता है –
आज tata salt बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इंडिया में , और ये no.1 बिकने वाला नमक बन चुका है तो अब सवाल ये उठता है कि क्यों tata का नमक नंबर 1 है और ये सबसे ज्यादा क्यों बिकता है। इन्ही सवालों के जवाब है नीचे।
पर नमक बेचने वाली तो ओर भी कई सारी कंपनिया है भारत में जो tata से भी काफी कम कीमत पर नमक बेचती है।
जहा tata का नमक 18 रुपए में बिकता है वहीं कई सारी ओर कम्पनियों का 15 रुपए में भी आता है, पर वो इतना नहीं बिक पाता। तो ऐसा क्यों है , और tata ने ऐसा कैसे किया , तो चलिए जानते है ये रहस्य –
- नमक सस्ता होता है , पर उसे स्टोर करने का जब नम्बर आता है तो वो जगह काफ़ी घेरता है।
और जहां बात करे परचून की दुकानों की तो उनमें आगे ही जगह कम होती है , उनमें सभी चीज़ों के लिए बेरिक बने होते है।
तो अगर दुकानदार नमक की अलग अलग वेरायटी रखेगा तो उसकी काफ़ी जगह घिर जाएगी। और नमक में मार्जिन भी 2 से 2.50 रुपए होता है। तो दुकानदार ज्यादा नमक की वैरायटी रखना भी नहीं चाहता । और कस्टमर को भी कोई फ़र्क नहीं पड़ता अगर नमक कोई 15 वाला हो या 18 वाला tata नमक वो ले ही लेते है।
तो जब कस्टमर को ही फ़र्क नहीं पड़ रहा तो दुकान वाला भी उसे ही रख लेता है।
- लोगो का हर महीने का कुछ ना कुछ बजट होता है घर का ग्रोसरी सामान खरीदने का , पर जहां नमक की बात आती है तो वो लगभग 1 पैकेट में पूरा महीना चल जाता है। और एक पैकेट नमक कि कीमत मात्र 18 रुपए ही होती हैं। तो नमक के कारण लोगो के बजट पे कोई असर नहीं पड़ता क्युकी 18 रुपए में पूरा महीना ही निकल रहा है।
और लोगो ने भी tata का नाम तो सभी ने सुना है होता है तो वो tata को ही no.1 पे खरीदना पसंद करते है। और जब लोगो को tata का 18 रुपए का नमक खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है तो दुकानदार भी tata नमक को ही रख लेता है।
- उन्होंने अपने नमक कि काफ़ी अच्छे से मार्केटिंग और ब्रांडिंग कि है , लोगो के इमोशंस पे सीधा अटैक किया है जैसे – tata नमक देश का नमक आदि । ये सवदेशी वाली भावना जो लोगो के दिमाग में डाली है, जैसा कि पतंजलि भी कर रही है , इसने काफ़ी मदद की है no.1 बनने में tata की , क्युकी लोग सोचते है की हम स्वदेशी चीज़े ही खरीदेंगे।
- चूंकि tata एक बड़ी कंपनी है और वो नमक को छोड़कर भी काफ़ी सारी ओर भी चीजे बनाती है, जिनमे वो काफी अच्छा कर रही है, तो यही पे उनकी marketing strategy भी बहुत अच्छी है, उनकी काफ़ी अच्छी tv ad भी आती है।
तो इन सब तरीको ने tata salt को देश का नंबर वन नमक बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि वह 3-4 साल में `टाटा साल्ट ‘ब्रांड से दोगुना कारोबार करेगी। वर्तमान में, ब्रांड 360,000 टन के साथ वार्षिक बिक्री कारोबार में लगभग 160 करोड़ ₹ ला चुका है।
लगभग 65 प्रतिशत टाटा नमक की बिक्री शहरी क्षेत्रों में होती है, शेष 35 प्रतिशत ग्रामीण बाजारों से आती है। भारत में कुल खाद्य नमक बाजार 5.2 मिलियन टन है, जिसमें से 1.5 मिलियन टन ब्रांडेड श्रेणी है।
आप भी अपने बिजनेस में ऐसा कोई तरीका इस्तेमाल कर सकते है जिससे कि बेचने वाला मजबुर हो जाए आपका ही प्रोडक्ट रखने को ,जैसा कि टाटा ने किया है। तो अब आपको समझ में आ गया होगा की क्यों tata का नमक नंबर 1 है और ये सबसे ज्यादा क्यों बिकता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये tata salt के बारे में ये जानकारी पसंद आई होगी और कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा।
तो आप इसे whatsapp group में शेयर कर सकते है , जिससे किसी और को भी ये जानकारी मिल सके।