DP का फुल फॉर्म क्या है | DP Full Form

DP का फुल फॉर्म क्या है

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता लग जाएगा कि DP का फुल फॉर्म क्या है।

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में बहुत से लोग बोलते हैं कि मैंने अपनी व्हाट्सएप DP बदल दी है, यार तेरी DP अच्छी नहीं है इत्यादि। 

पर यह DP क्या होता है?

बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि DP की फुल फॉर्म क्या होती है। 

डीपी का फुल फॉर्म क्या है (DP Full Form in hindi) –

सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाली DP का फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर (Display Picture) होता है.

वैसे तो किसी भी शॉर्ट फॉर्म की कई सारी फुल फॉर्म बन जाती हैं जो कि अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से इस्तेमाल होती हैं और अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से सही भी होती हैं।

DP की दो मुख्य फुल फॉर्म होती हैं जो लोगों के बीच में सामान्य वार्तालाप में इस्तेमाल की जाती है। 

पहली DP की फुल फॉर्म होती है Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर)

दूसरी DP की फुल फॉर्म होती है Data Processing (डाटा प्रोसेसिंग)

इन दोनों ही फुल फॉर्म का अपना अलग-अलग महत्व है और अलग मतलब होता है जो हम इस आर्टिकल में आगे पढ़ने वाले हैं।

जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं उन्होंने पहले वाली डीपी के बारे में सुना होगा वही कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंध रखने वाले लोगों ने दूसरी DP की फुल फॉर्म के बारे में सुना होगा।

DP के बारे में कुछ जानकारी –

DP एक ऐसी फोटो होती है जो आपका सोशल मीडिया अकाउंट देखते ही सबसे पहले नजर आती है।

DP ऑनलाइन मैसेज की दुनिया में काफी पहले से ही व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा रहा था। पर फेसबुक ने इस प्रकार की फोटो के लिए प्रोफ़ाइल पिक्चर एक बिल्कुल नया शब्द निकाला है।

कुछ सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर आदि पर जब आप अपना अकाउंट बनाते है तब ये आपसे DP अपलोड करने के लिए बोलते है, क्युकी इससे आपके अकाउंट पर लोग आपको अच्छे तरीके से जान पाते है और आपकी एक अच्छी अथॉरिटी बन बाती है।

आपकी DP साफ सुथरी होनी चाहिए ताकि लोग अच्छे से पहचान सके। डीपी में आप अपनी खुद की फोटो या कोई अन्य फोटो भी लगा सकते हैं।

डीपी से लोगों में आपकी पहचान बनती है ताकि लोग आपको पहचान सके कि हकीकत में आप कैसे दिखते हैं।

अगर आप सोशल मीडिया पर अपने आप को इन इन्फ्लुएंसर के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको डीपी फोटो जरूर लगानी चाहिए।

Data प्रोसेसिंग (DP) –

               डीपी की एक अन्य दूसरी फुल फॉर्म डाटा प्रोसेसिंग होती है। 

तो अभी जानते हैं कि यह डाटा प्रोसेसिंग क्या होता है, कच्चे डाटा से कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां निकालने की प्रक्रिया को डाटा प्रोसेसिंग कहते हैं। 

डाटा प्रोसेसिंग का इस्तेमाल आज के समय पर लगभग हर कंपनी और संस्थाएं कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए करती हैं।

> CEO की फुल फॉर्म क्या है पढ़े

> YouTube से पैसे कमाने के तरीके पढ़े

DP की कुछ अन्य फुल फार्म –

  • Double Pole
  • Distribution Panel
  • Data Privacy
  • Drop Point
  • Dynamic Profile
  • Down Payment
  • Data Pulse
  • Dual Purpose
  • Double Play

आदि ये भी कुछ DP की फुल फॉर्म हो सकती है, जिनको आप अलग-अलग क्षेत्रों और जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल में ले सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको “DP का फुल फॉर्म क्या है” पता लग गई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं।

इन्हें भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: