Entrepreneur कौन होता है और आपको Entrepreneur क्यों बनना चाहिए- पूरी जानकारी

entrrepreneur

Who is an entrepreneur –

आजकल आपने entrepreneur शब्द काफ़ी सुना होगा, तो इसमें हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

एक एंटरप्रेन्योर वो होता है जो अपना नया स्टार्टअप/बिजनेस शुरू करता है, खतरा लेता है। वो एक आइडिया को हकीकत में बदलता है।

    Entrepreneur पहले लोगो की समस्या को समझते है फिर उस समस्या को सुलझाने के लिए अपना बिजनेस शुरू करते है, जो कि एक इनोवेशन होता है।

Entrepreneurship एक प्रक्रिया है जिसमें एक आइडिया से लेकर, बिजनेस डिजाइन, खतरा लेने, छोटा बिजनेस शुरू करने, मैनेज करने और लोगो की टीम बनाने आदि काम शामिल होते है और जो इस काम को करता है उसे एक entrepreneur कहा जाता है।

एंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन में क्या अंतर होता है –

  इन दोनों शब्दों में वैसे तो ज्यादा फर्क नहीं होता है पर एंटरप्रेन्योर वो होता है जो सामान्यत एक नए आइडिया पर काम करता है, रिस्क लेता है, नई चीजों के लिए कोशिश करता है और धीरे धीरे चीज़ों को सीखकर अपना स्टार्टअप बड़ा करता है। एंटरप्रेन्योर में उदहारण के लिए oyo का CEO और फाउंडर रितेश अग्रवाल, जो कि भारत के एक सफल और कम उम्र के एंटरप्रेन्योर है।

बिजनेसमैन वो होता है जो एक परंपरागत बिजनेस आइडिया पर काम करता है या फिर अपने परिवार के है बिजनेस को आगे बढ़ाता है, उदहारण के लिए रिलायंस से मुकेश अंबानी है जो कि काफी अच्छे बिजनेसमैन है।

आपको entrepreneur क्यों बनना चाहिए –

बहुत से लोगो के लिए परंपरागत नौकरी का कैरियर छोड़कर एक एंटरप्रेन्योर बनने का निर्णय लेना बहुत कठिन और उलझन में डाल देने वाला साबित होता है। पर ये जिंदगी आपकी है तो ये फैसला भी आपको ही लेना चाहिए कि आपको करना क्या है या जाना कहां है, क्युकी ये फैसला आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला साबित हो सकता है।

कहते है कि –

      “हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर कोई ना कोई करोड़ों का बिजनेस आइडिया सोचता है पर वो लोग बहुत ही कम होते है जो उस आइडिया पर काम करते है”

मै आज आपको बताऊंगा कि आपको क्यों एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहिए:-

1. आपको 9 से 5 की जिंदगी से मुक्ति मिल जाएगी –

जब भी आप किसी कंपनी में नौकरी करते हो तो आप 9 से 5 के समय में बंधे होते हो क्युकी उस समय आपको उस कंपनी के लिए कुछ करना होता है। 

पर एक एंटरप्रेन्योर की जिंदगी ऐसा नहीं होता है, वो इस बंधन से मुक्त होता है और अपनी मर्जी का मालिक होता है, ये पूरा उसी पर निर्भर करता है कि वो कितना काम करना चाहता है। पर इसका मतलब ये नहीं है कि एंटरप्रेन्योर फ्री है या फिर उसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, उस एक नौकरी वाले से कहीं ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है अपने बिजनेस को चलाने और बढ़ाने के लिए, पर उस काम में एक लचीलापन भी होता है। एक एंटरप्रेन्योर अपनी जिंदगी के कुछ साल मेहनत करके बाकी जिंदगी को फाइनेंशियल स्वतंत्र होकर और अपने हिसाब से जी सकता है। 

2. आप कुछ बेहतर चीज़े करना चाहते है –

अगर आपको लगता है कि आप अपनी जिंदगी के साथ इस दुनिया में कुछ बेहतर कर सकते है तो आपको जरूर अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहिए अपने आइडिया पर काम करना चाहिए।

3. आप दुनिया को बदलना चाहते हो-

            ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो इस दुनिया में कुछ अद्भुत करते है अपने आइडिया पर काम करके इस दुनिया को बेहरत बनाते है और मानवता को आगे लेकर जाते है। आप भी अपने एक अच्छे आइडिया पर काम करके ऐसा कर सकते है।

4. आप किसी चीज़ को लेकर उत्साहित हो-

         अगर आपके मन में कोई बेहतरीन आइडिया हो और आपको लगता है कि ये आइडिया लोगो में एक बहुत ही अच्छा बदलाव लेकर आ सकता है उनकी कुछ समस्याएं सुलझा सकता है, तो जरूर आपको एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहिए।

5. आप किसी नौकरी के वातावरण में फिट नहीं बैठते हो-

          अगर आप कहीं काम करते है/नौकरी करते है, और आपको लगता है कि आप इस काम के नहीं बने हो आप वास्तव में इससे कुछ अच्छा कर सकते हो तो आपको जरूर करना चाहिए और आप एंटरप्रेन्योर बन सकते है।

>>business बढ़ाने के तरीको के बारे में पढ़े

एक सफल एंटरप्रेन्योर कि विशेषताएं –

  1. खुद ही मोटिवेटेड रहते है और अपनी टीम को भी मोटिवेटेड करते है।
  2. मार्केट को समझते है को लोगो की मार्केट में क्या डिमांड है, लोगो की क्या समस्याएं है जिन्हे वो सुलझा सकते है।
  3. वो खतरा लेते है कुछ नई चीज़े करने के लिए, किसी के सफल होते है तो किसी में फेल होकर कुछ सीख जाते है।
  4. वो लोगो से अच्छा नेटवर्क बनाते है ताकि खुद का काम आसान हो जाए और लोगो से कुछ ना कुछ सीख सके।
  5. उनको पैसे को मैनेज करना आता है।
  6. उनका एक पैशन होता है जिसे वो एक बिजनेस का रूप देते है।
  7. उनको हर चीजों की थोड़ी थोड़ी जानकारी होती है।

“लगभग हर सुबह में अपने आप से एक सवाल पूछता हूं कि क्या में वह सबसे महतत्वपूर्ण काम कर रहा हूं जो मै कर सकता हूं “- मार्क जुकरबर्ग

एंटरप्रेन्योर की आदतें –


  1. वो अपने पूरे समय/दिन को शेड्यूल करके रखते है कि किस और कितने समय के लिए क्या काम करना है।
  2. वो सुबह जल्दी उठते है और कसरत करते है, ताकि उनका पूरा दिन अच्छा बीते।
  3. एक सफल एंटरप्रेन्योर अच्छी नींद का हमेशा ध्यान रखता है, उस उसके महत्व का पता होता है।
  4. वो हर दिन कुछ ना कुछ जरूर सीखते है, माध्यम चाहे कोई भी हो।
  5. वो हमेशा दूसरो को कुछ ना कुछ देने में विश्वास करते है।

क्यों लोग एंटरप्रेन्योर बनते –

  1. उनकी क्रिएटिविटी किसी कंपनी के वातावरण में सही नहीं जमती है, और उनमें औरो से ज्यादा क्रिएटिव होते है।
  2. वो दुनिया को कुछ देना चाहते है, दुनिया को एक आइडिया से बदलना चाहते है।
  3. वो अपनी जिंदगी में कुछ मीनिंगफुल काम करना चाहते है ताकि उनकी जिंदगी ऐसे ही ना बित जाए।
  4. उनका एक पैशन होता है, जिसको पूरा करने के लिए वो पागल होते है और उनको अपने ऊपर पूरा भरोसा होता है।
  5. वो अपनी जिंदगी को नौ से पांच के टाइम में कैद नहीं रखना चाहते है।
  6. वो कुछ करने के लिए पागल होते है

Entrepreneur के लिए सबसे अच्छी किताबें-

 अगर आप एंटरप्रेन्योर जैसे mind-set वाली किताब ढूंढ़ रहे है तो मैंने कुछ 8 best entrepreneur book कि लिस्ट दी है, आप इनमें से लेकर पढ़ सकते है। 

 ये सारी ही कितने बहुत कुछ सिखाने वाली है आपको एक बार तो इनको जरूर पढ़ना चाहिए क्युकी ये आपको बहुत कुछ सीखा सकती है जो आपको जिंदगी में किसी ना किसी मोड़ पर जरूर काम आएगा।

  1. Zero to one
  2. The lean startup
  3. Rich dad poor dad
  4. The 4 hour work week
  5. The 7 habits of highly effective people
  6. Think and grow rich
  7. Elon Musk-biography
  8. Marketing and Management

कुछ सफल एंटरप्रेन्योर –

  1. Bill gates-

       बिल गेट्स एक अमेरिकन एंटरप्रेन्योर है, जिसने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बनाया था। ये 31 साल की उम्र में ही बिलियनेयर बन गए थे।

  1. Jeff Bezos-

           जेफ बेजोज अमेरिकन एंटरप्रेन्योर है जिन्होंने Amazon कंपनी की शुरुआत की थी।

ये आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है।

  1. Larry Page-

              ये एक अमेरिकन सॉफ्टवेयर डेवलपर है, जो कि गूगल कंपनी के सह-संस्थापक है।

  1. Elon Musk-

                        यह सदी के सबसे क्रांतिकारी आदमियों में से एक है जिन्होंने बहुत सी कंपनिया बनाई है, और वो करके दिखाया है जो एक आम आदमी की सोच से दूर होता है।

Elon Musk ने Paypal, Tesla, The बोरिंग कंपनी, spacex आदि कंपनियों कि शुरुआत की है।

  और आगे भी इनके काफ़ी अमेजिंग प्लान है।

 आप भी इनसे काफ़ी अच्छी बाते सीख सकते है, इनकी एक किताब है –elon musk बायोग्राफी है जो कि काफी लोकप्रिय है।  आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

  1. Mark Zuckerberg-

       ये भी एक अमेरिकन एंटरप्रेन्योर है, जिन्होंने फेसबुक को बनाया था।

   ये भी काफ़ी अच्छे बिजनेसमैन है।

  1. Steve Jobs-

    ये काफ़ी अच्छे बिजनेसमैन और मार्केटर थे, इन्होंने apple कंपनी की शुरुआत की थी।

इन्होंने apple को काफ़ी उचाईयो तक पहुंचाया है।

इसके बाद साल 2011 में इनका देहांत हो गया था।

मुझे उम्मीद है कि आपको ये पूरी जानकारी पढ़कर जरूर कुछ सीखने को मिला होगा, तो आप इसे दूसरो के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

जानकारी कैसे लगी और कोई सवाल दोनों ही आप मुझे कॉमेंट में बता सकते है। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: