Entrepreneur Meaning in hindi (इंटरप्रेन्योर का मतलब) | एंटरप्रेन्योरशिप क्या है

businessyaan.com

Entrepreneur एक ऐसा इंसान होता है जो रिस्क लेकर अपना नया बिजनेस/स्टार्टअप शुरू करता है। 

एक इंटरप्रेन्योर सबसे ज्यादा रिस्क लेता है और सबसे ज्यादा सफलता भी पाता है।

 एक एंटरप्रेन्योर ऐसा बिजनेस शुरू करता है जो मार्केट में नया होता है, वह ऐसा प्रोडक्ट सा सर्विस बनाता है जो मार्केट में बिल्कुल नया होता है।

> सफल बिजनेसमैन कैसे बने

एंटरप्रेन्योर का काम काफी खतरे वाला होता है क्योंकि वह ऐसे बिजनेस मॉडल पर काम करता है जो मार्केट में बिल्कुल नया होता है और काफी ज्यादा संभावना होती है कि वह बिजनेस असफल भी हो सकता है।

 एंटरप्रेन्योर के द्वारा शुरू किए गए 10 में से 9 स्टार्टअप असफल हो जाते हैं।

Entrepreneur और बिजनेसमैन दोनों एक नहीं होते हैं उनमें कई सारे अंतर होते हैं जो आपको आगे पढ़ने पर पता लग जाएगा।

इंटरप्रेन्योर के कुछ उदाहरण – रितेश अग्रवाल (OYO Rooms), Steve Jobs ( Apple) और भावेश अग्रवाल (OLA Cabs) आदि कुछ एंटरप्रेन्योर के उदहारण है, जिन्होंने अपने दम पर कुछ नए स्टार्टअप की शुरुआत की है।

> बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज के बारे में पढ़े

 एंटरप्रेन्योरशिप की कुछ खूबियां –

जैसा कि मैंने बताया कि हर एंटरप्रेन्योर सफल नहीं हो पाता है बहुत सारे एंटरप्रेन्योर में सफल हो जाते हैं तो जाहिर है कि जो सफल होते हैं उन्हें कुछ खास हो गया होती होगी उन्हें में से कुछ महत्वपूर्ण और एंटरप्रेन्योर की खूबियां नीचे दी गई है –

  • हर बड़ा बिजनेसमैन कहता है कि “आपको जिंदगी में रिस्क लेना होगा तभी आप जिंदगी में कुछ अच्छा पा सकते है”। तो हर एंटरप्रेन्योर की ये एक महत्वपूर्ण खूबी होती है कि उसे रिस्क लेना आता है। जिंदगी के हर मोड़ पर आपको छोटे या बड़े खतरे उठाने होते है ताकि आप उन खतरों का सामना करके आगे बढ़ सके।
  • हर इंटरप्रेन्योर जो अपने स्टार्टअप पर काम करता है, वह मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस लेकर आता है जो पहले कोई नहीं देता था। मतलब इसको कहते है “इनोवेशन”। अपने बिजनेस में इन्नोवेशन करके है आप आगे बढ़ सकते है और कॉम्पिटिशन को पीछे छोड़ सकते है। 
  • हर Entrepreneur का एक “विजन” होता है, एक लक्ष्य होता है जो वह अपने स्टार्टअप से हासिल करने की कोशिश करता है। अगर आप भी एंटरप्रेन्योर बनना चाहते है तो आपकी जिंदगी में भी एक लक्ष्य होना जरूरी है जिसको पाने के पीछे आप भाग सके।
  • एक सफल एंटरप्रेन्योर अच्छी चीजों के लिए बदलने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अगर आप वाकई में कुछ बड़ा करना चाहते है तो आपको हमेशा बदलते रहना चाहिए, जो भी नई चीज या बदलाव मार्केट में आता है उसके लिए हमेशा तैयार रहे।
  • एक एंटरप्रेन्योर समय और मार्केट के साथ अपने बिजनेस मॉडल और प्रोडक्ट में बदलाव करता रहता है ताकि वह अपने सेक्टर में सफल बिजनेसमैन बन सके।

एंटरप्रेन्योरशिप क्या होती है –

एंटरप्रेन्योरशिप का मतलब होता है कि आप अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करते है और बहुत सी कठिनाइयों को पार करके अपने स्टार्टअप को सफल बनाने की कोशिश करते है ताकि मुनाफा कमा सके।

समान्यत, एंटरप्रेन्योरशिप लोगो की समस्या का समाधान निकालने के लिए शुरू किया गया बिजनेस होता है, जिसमें लोगो की समस्या या मार्केट के गैप को एक नए प्रोडक्ट या सर्विस की मदद से ख़तम किया जाता है।

एंटरप्रेन्योरशिप के कई सारे उदहारण है जैसे कि रितेश अग्रवाल ने oyo रूम की शुरुआत की, भावेश अग्रवाल ने ola cabs की और steve jobs ने apple कंपनी की शुआत की थी।

> कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया

अगर आपको एंटरप्रेन्योरशिप से सम्बंधित ये जानकारी पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को दुसरो के साथ फेसबुक और whatsapp पर शेयर जरुर करे और कमेंट करके जरुर बताये. अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरुर पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: