किराना स्टोर बिज़नेस प्लान | Grocery Store Business in Hindi

groceryu store business plan hindi

अगर आप अपना ग्रॉसरी स्टोर बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

जैसा कि आपको पता है कि भारत की जनसंख्या हर साल बढ़ती जा रही है और लोगों के पास पैसा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और ग्रॉसरी एक ऐसा सामान है जिसकी जरूरत हर घर में हर रोज पड़ती है तो ऐसे में ग्रॉसरी स्टोर बिजनेस करना एक कॉफी अच्छा बिज़नेस आईडिया है।

आजकल जमाना बदल रहा है और लोगों की सोच भी बदल रही है तो अगर आप पहले की तरह ही ग्रॉसरी स्टोर का बिजनेस शुरू करेंगे तो उसको आगे बढ़ाना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। आपको नए जमाने के साथ नए जमाने का ग्रोसरी स्टोर ही बनाना होगा जो इस आर्टिकल में आप आगे पढ़ेंगे।

किराना स्टोर क्या होता है –

किराना स्टोर जिसको हम काफी अलग-अलग नामों से जानते हैं जैसे की दुकान, परचून की दुकान, जनरल स्टोर और ग्रॉसरी स्टोर आदि यह सारे किराना स्टोर ही होते हैं।

ग्रोसरी स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जहां पर किचन में हर रोज इस्तेमाल होने वाला सामान जैसे की आटा, चावल, मसाले, चाय, चीनी, दूध आदि जैसी चीज़े आसानी से मिल सके। किचन के सामान के साथ साथ अन्य जरूरी सामान भी जैसे की साबुन, सैनिटाइजर, टूथपेस्ट, बाथरूम क्लीनर आदि।

किराना स्टोर पर हमारी रोजमर्रा की जरूरत का हर सामान आसानी से मिल जाता है। किराना पर हर वो सामान मिलता है जिसकी जरूरत हर घर में हर रोज पड़ती है।

किराना स्टोर वाला यह सारा सामान होलसेल से कम दामों पर खरीद कर बीच में कुछ मार्जिन रखकर कस्टमर को बेच देता है जिससे वह पैसे कमाता है।

आजकल काफी सारे ऑनलाइन स्टोर भी आ चुके हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, और ग्रोफर  इत्यादि पर आज भी बहुत सारे लोग ग्रोसरी को ऑफलाइन खरीदना ही पसंद करते हैं।

> ड्रॉपशिपिंग क्या है

ग्रॉसरी स्टोर को कौन कौन खोल सकता है – 

ग्रोसरी स्टोर को हर कोई खोल सकता है क्योंकि इसके लिए किसी प्रकार के कोर्स की जरूरत नहीं होती है।

अगर आपने दसवीं या बारहवीं तक थोड़ी बहुत पढ़ाई की है तो और भी अच्छा है क्योंकि आप अपना हिसाब किताब अच्छे से देख सकते हैं।

अगर आप घर पर फ्री बैठे हैं और आप कोई अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ग्रॉसरी स्टोर या किराना स्टोर एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

> सफल बिजनेसमैन कैसे बने

> मेडिकल शॉप बिज़नेस आईडिया

ग्रोसरी स्टोर में मुनाफा कितना होता है –

भारत में ग्रोसरी स्टोर का मुनाफा 2 से 20 प्रतिशत तक होता है। ग्रोसरी स्टोर का मनाफा हर सामान पर अलग अलग होता है। स्टोर में आप जितनी ज्यादा चीज़े रखेंगे और जितनी ज्यादा आपकी बिक्री होगी, आपको मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा।

ग्रोसरी स्टोर बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो हर गांव, छोटे शहर और बड़े शहर सभी के लिए है। पर गांव और शहर में लोगो का सामान खरीदने का तारिक बदल जाता है। उनकी खरीदने कि क्षमता अलग अलग होती है।

किराना स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें(how to start grocery business)

मार्केट रिसर्च –

अगर आपको किसी भी बिजनेस में सफल होना है तो मार्केट रिसर्च काफी अहम भूमिका निभाती है।

आपको हर बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए।

दुकान को खोलने से पहले अपने आसपास के लोकल एरिया में देखें की ग्रोसरी के सामान की कितनी मांग है, और आपके एरिया में कंपटीशन कितना है, पहले से कितने ग्रोसरी स्टोर खुले हुए हैं।

अगर आपके एरिया में पहले से ही कोई पुरानी ग्रोसरी की दुकान बिकाऊ है तो आप उसे भी खरीद सकते हैं।

दुकान की लोकेशन –

ग्रॉसरी स्टोर बिजनेस या फिर किसी भी अन्य बिजनेस के लिए लोकेशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लोकेशन आपको काफी रिसर्च करने के बाद ही निर्धारित करनी चाहिए।

किराना स्टोर की लोकेशन के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • तो आपको हमेशा भीड़भाड़ वाले एरिया में खोलना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके स्टोर पर आ सके।
  • आप किसी कॉलोनी या अपार्टमेंट के आसपास भी खोल सकते हैं जहां पर ज्यादातर लोग निवास करते हो।
  • किराना स्टोर आपको ऐसी जगह पर खोलना चाहिए जहां पर कंपटीशन काफी कम हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आ पाए।

स्टोर का साइज भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपको अपने एरिया और आप कितना सामान रखना चाहते हैं उसके अनुसार ही स्टोर का साइज निर्धारित करना चाहिए।

ग्रॉसरी स्टोर के लिए कुछ जरूरी कानूनी कार्रवाई

अगर आप अपनी दुकान को किसी गांव देहात में खोल रहे हैं तो आपको किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी पर अगर आप किसी शहरी इलाके में अपनी दुकान को शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजें का ध्यान रखना होगा –

  1. आप FSSAI का फूड रजिस्ट्रेशन भी का सकते है।
  2. GST टैक्स रजिस्ट्रेशन भी का सकते है।

क्योंकि किराना स्टोर एक छोटा बिजनेस होता है तो इसके लिए कोई ज्यादा कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

किराना दुकान सामान लिस्ट –

आपको अपनी दुकान में प्रोडक्ट रखने के लिए होलसेलर सप्लायर को ढूंढना होगा और उनसे प्रोडक्ट की मांग करनी पड़ती है।

सबसे पहले आपको सारे प्रोडक्ट की एक लिस्ट बनानी होगी कि आपको दुकान में क्या-क्या बेचना है।

आप अपने बजट के अनुसार प्रोडक्ट आपको कितनी मात्रा में चाहिए वह निर्धारित करें और एक लिस्ट बनाएं।

अगर आपको नहीं पता कि किराना दुकान में क्या-क्या प्रोडक्ट रखे जाते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

> किराना दुकान सामान लिस्ट

होलसेलर से अगर आप ज्यादा मात्रा में सामान खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट भी अच्छा मिल जाता है जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

> बिजनेस प्लान क्या होता है

जरनल स्टोर में रखा जाने वाला सामान –

ग्रोसरी स्टोर में क्या क्या सामान रखना चाहिए ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे की –

  • आपका स्टोर कहां पर है ( गांव या शहर)
  • आपका स्टोर कितना बड़ा है
  • आपके पास पैसे कितने है

इत्यादि बातो को ध्यान में रखते हुए ही आपको अपना सामान निर्धारण करना चाहिए।

किराना स्टोर सामना लिस्ट –

  • किचन में हर रोज इस्तेमाल होने वाला सामान
  • बाथरूम की साफ सफाई का सामान
  • मानव शरीर की साफ सफाई के सामान
  • दूध
  • दही
  • ब्रेड
  • अंडे
  • नमकीन पैकेट्स
  • आगे की लिस्ट आप यहां क्लिक करके देख सकते है।

किराना स्टोर बिजनेस आगे कैसे बढ़ाएं –

किसी भी बिजनेस में ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण होते है। अगर आपके स्टोर में कोई नहीं आएगा तो आप अपना सामान किसको बेचेंगे?

अभी बात करेंगे की आप कैसे अपने ग्रोसरी स्टोर बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है और ग्राहकों को अपनी दुकान पर ला सकते है।

  • अपने बिजनेस को “Google MyBusiness” पर जोड़े, आगे आसपास के लोग आपकी दुकान को ऑनलाइन ढूंढ़ पाए।
  • अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखे ताकि वो बार बार आपकी दुकान पर आए।
  • अपने दुकान के पर्चे और बोर्ड मार्केट में लगवाएं।
  • स्टोर में अच्छी क्वालिटी का सामान रखे।
  • अपने प्रतिस्पर्धी को देखे की वो क्या कर रहे है।
  • बड़े शहरों के स्टोर को देखे और उनके मुताबिक बदलाव लेकर आए।

सारांश –

किराना स्टोर बिज़नेस (Grocery Store Business in hindi )अपने आप में एक काफी अच्छा बिजनेस है अगर आप इसको अच्छे से शुरू करते है तो ये बिजनेस आपको पूरी उम्र पैसे कमाकर से सकता है।

अगर आपको जानकारी पसंद आयी है तो अपने फेसबुक और व्हाट्स पर दूसरी के साथ शेयर जरुर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: