अमीर कैसे बने- एक सबसे आसान तरीका


 
     बहुत सारे लोग कहते है की पैसा ही सब कुछ नहीं होता , पर यार पैसे के बिना भी कुछ नहीं होता। आज आप किसी भी साइड में अपनी नजरें दौड़ा लो तो सब चीजे पैसे से ही आप खरीद सकते हो , आज के जमाने में पैसा एक हमारी basic need है। पर अगर आपके पास काफ़ी पैसा है और आपकी बीवी से आपकी daily लड़ाई होती है , या आपके माता पिता आपके साथ नहीं है या ऐसी ही कोई ओर परेशा,नी तो ये आपकी पूरी जिन्दगी fullfilled नहीं होती है।
पर आज हम बात करने वाले है सिर्फ पैसे के बारे में , पता है  पैसा सब कुछ तो नहीं कर सकता पर majority चीजे तो कर सकता है। आपने अगर “Rich dad poor dad” पढ़ी होगी तो उसमे लिखा था कि अगर आप किसी दिन कहीं से वो चैक ले लेते हो ना काम करने का , तो उस particular दिन आप अमीर नहीं बन सकते। फिर आप बोलोगे ये क्या बात हुए तो हमें पूरा system समझना पड़ेगा कि हमारा purpose of life क्या होता है, जब हम बिल्कुल एक DNA level की अगर बात करे तो क्या होता है “survival” 

जब हम बिल्कुल जवान होते है तो क्या करते रहते है पढ़ते रहते है , job के पीछे भागते है क्यों क्युकी जिससे  हमारा survival तो पक्का हो जाए।
मतलब हम क्या सोचते है की यार मेरे पास एक जॉब होगी अच्छा खाना मिलेगा , बढ़िया से रहूंगा और besic सारी चीजे होंगी। तो ये तो होगा खुद का survival ,ओर क्या होता है -Reproduction – मतलब जो हमारे बच्चे है वो एक अच्छी जिंदगी जी सके , उनका भी सब अच्छा हो सके।

> अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे

> EV charging स्टेशन बिज़नेस कैसे शुरू करे

> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

तो हम अपनी life में देखते है कि कुछ लोग हमारे लिए मतलब human being के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते है जैसे कि scientist या कोई ओर उदहारण आप ले सकते है। और कुछ लोग होते है जो बस पूरी उम्र पैसों के पीछे ही भागते रहते है तो इस type के लोग काफ़ी ज्यादा सेल्फ oriented हो जाते है उन्हें life में अंदर से खुशी नहीं मिलती है क्युकी उन्होंने काफ़ी सारी चीज़ों को मिस(miss) कर दिया।
पैसा क्या है पैसा एक tool है, जैसे कि आप चमच से खाना खाते हो , फोन से बात करते हो, chair पे बैठते हो ये सब tool है ऐसे ही पैसा भी एक tool है जिससे आप जो दुनिया के काफ़ी सारे काम होते है वो आप उस tool से कर सकते हो।
तो आप जब हमारे इंडिया या किसी बाहर के education system को अगर देखोगे तो इनका मकसद होता है आपको कोई नोकरी दिलाना पैसा कमाना नहीं होता है। मान लो आपने ने class 12th में capacitor  या velocity के बारे में पढ़ा था , अगर आपको इंजिनियर नहीं बनना अपनी life में तो क्या वो आपको काम आने वाला है नहीं ना।
तो हमारा मकसद क्या है स्कूल जाने का की हम लोगो के साथ घुलना मिलना सीखे manners सीखे  या कोई ओर पर सबसे बड़ा मकसद होता है कि हमे कल को कोई नोकरी मिल सके। पर पैसे के बारे में कोई directly दिखता ही नहीं है , क्युकी आप ही देख सकते हो अपने आस पास की मोमोज वाला या फिर कोई चाय वाला एक इंजिनियर से ज्यादा कमा रहा है , एक जिम ट्रेनर एक डॉक्टर से भी अच्छा कमा रहा है, लोग घर में बठे अपने कंप्यूटर से ही इतना कमा रहे है कि जितना एक बढ़िया डॉक्टर या इंजिनियर नहीं कमा पाता है। तो ये क्यों नहीं हो पाता क्युकी ये हमे directly नहीं सिखाया जाता। हमे सिखाया जाता है कि खूब पढ़ाई करो फिर IIT या कोई ओर बढ़िया कॉलेज में जाओ और एक बढ़िया PLACEMENT मिल जाएगी बस ओर काम ख़तम।
हमे यार एक चीज समझनी पड़ेगी कि balance होता है है जगह पे अगर 10 लाख लोग jee के पीछे भाग रहे है , उसे ज्यादा डाक्टरी के पीछे भाग रहे है , उसे ज्यादा सरकारी नोकरी के पीछे भाग रहे है, ओर कुछ fields (domains) ऐसे भी है जो खाली है वहा पे बहुत ज्यादा लोग नहीं है। एक चीज देख लो कि आप कोई भी काम करते हो चाहे आप डॉक्टर हो , graphic designer हो , web designer या किसी भी field में काम करते हो अगर आप अपनी cycle के top पर हो तो आप अंधा पैसा कमाते हो। ओर अगर आप वहा पे नहीं हो , तो आप कोई भी stream ले लो आप average ही कमा पाते हो।
तो एक चीज ये समझ लो कि पैसे के पीछे मत भागो इतना ये बात हमारे समाज में बोलते है पर इस बात की गाठ बांध लो यार की हम कर भी तो वही रहे है भाग भी उसी के पीछे रहे है क्युकी सभी को पैसा ही तो कमान हैं

एक बार एक famous आदमी ने एक बात कहीं थी कि  एक philosher बनने से पहले पैसे कमाओ मतलब ज्ञान देने से पहले पैसे कमाओ ।
अब आप बोलोगे के आपको मेरी हालत के बारे में पता नहीं है , की आपको पता नहीं की मेरी जिंदगी में क्या क्या चल रहा  है , मेरी स्थिति क्या है, और भी कई सारे बहाने जैसे मेरे घर में तो पैसे की समस्या है मेरे पास तो ये भी नहीं है, मेरे पास तो वो भी नहीं है तो मै कैसे कर पाऊंगा? ये बात तो बिल्कुल सही है पर आपको ये समझना होगा कि सभी की स्थिति , या हालात एक दम perfect नहीं होता , जिस चीज के लिए आज आप तैयारी कर रहे हो ओर उसी चीज की कोई ओर भी कर रहा है तो उसकी स्थिति ओर आपकी में बस थोड़ा बहुत ही फर्क है ज्यादा नहीं है। ओर मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी क्युकी जब तक लोहे को तपाएंगे नहीं तब तक उसे किसी ओर चीज में भी नहीं बदल पाएंगे , ओर जितना ज्यादा तपाया उतना ही आसान है उससे चीजे बनाना।
ओर अगर आप कुछ किताबें पढ़ते हो या successful लोगो का interview देखोगे तो आपको पता चलेगा की  उनकी स्थिति भी काफ़ी खराब थी तो उसी से बाहर निकलने के लिए उन्होंने वो सपने देखे थे कि मुझे कुछ बड़ा करना है ओर तभी ओर कर पाए।

यार अगर आप इंटरनेट पे search करते है कि पैसे वाले कैसे बने तो आपको एक लिस्ट मिलती है कि आप affiliate marketing कर सकते है
आप एक बिजनेस शुरू कर सकते है
आप एक किताब लिख सकते है
आप ओर कई चीजे try कर सकते है

तो आज में आपको ये points नहीं बताने वाला हूं। लोग बोलते है कि हम किससे सीखे तो ये सब यार किताबे पढ़ो किसी ने अपनी पूरी जिंदगी का ज्ञान दे दिया है एक छोटी सी किताब में वो पढ़ो, youtube पे search कर वहां से कुछ successful लोगो से सीखो उनका interview देखो , या किसी से कोई skill सीखो जिससे आप पैसे कमा सके, सीखो उन सभी successful लोगो से कि उन्होंने कैसे किया था ध्यान से देखो, पर  किसी को बिल्कुल copy मत करो क्युकी time बदल चुका है आज से 5 साल पहले जो होता था वो आज नहीं होता या फिर किसी और तरीके से होता है। आप अपना खुद का रास्ता बनाओ।
आप अपने दिमाग को सीखने के लिए कभी बंद मत होने दो  आपको देखना है कि कहा क्या opportunity आ रही है उसे पकड़ना है। क्युकी जिन लोगो के पास skill थी उन लोगो ने तो घर में बैठे बैठे भी बहुत पैसा कमाया है।

हम अपने भविष्य के बारे में सोचते है की मेरे आने वाले दिन ऐसे होने चाहिए पर आज का तो चला गया और ऐसे ही कल ओर परसो भी चला जाएगा , हमे आज कुछ उखाड़ना है आज कुछ ऐसा करना है जिससे हमने जो अपने भविष्य का सपना देखा है वो मिलना आसान हो जाए।

आपको किसी पे या सरकार पे निर्भर  नहीं होना की वो जब नोकरी निकालेंगे तब मै लगूंगा , ये नहीं होना चाहिए आपके दिमाग में , आप कब तक किसी पे depend रहोगे। जब कॉलेज या स्कूल में जाते है या नोकरी करते है तो हम सबके पास काफ़ी खाली समय होता है हम उसमे कुछ try कर सकते है या कोई नया skill सीख सकते है।
हर एक बंदा अपनी जिंदगी में एक मिलियन डॉलर आइडिया सोचता है पर वो उसको कभी implement ही नहीं करता या तो वो risk लेने से डरता है या फिर सोचता है  कि दो साल या चार साल बाद इसपे काम करते है को कभी आती नहीं है।

कुछ simple सी चीजे होती है आपको अमीर बनाने के लिए जैसे की::-
1. हमेशा new चीजे, skills या बाते सीखने के लिए अपने दिमाग को खुला और तैयार रखो
2. हमेशा अपने अंदर की ऊर्जा को बना के रखो
3. हमेशा calculated risk ही लो ना कि एक दम से कब कुछ लूटा दिया
4. हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहो , सीखने पे focus करो
5. हमेशा चीजो ओर जिंदगी में balance बना के चलो
6. अपने आइडिया पे काम करो
7. जिंदगी में हमेशा अपना एक vision रखो और बड़ा सोचो
8. कभी भी wishful thinking मत रखो

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: