7 ways to Grow Your Business in hindi –
आपका एक बिजनेस है और उसमे आपोन बहुत मेहनत की है पर फिर भी वो इतना ज्यादा नहीं चल पा रहा है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है आज आपकी समस्या का समाधान लेकर आया हूं आज में आपको बताऊंगा सकते है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनको जानकर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है
business ko kaise badhaye
1. अपने ग्राहकों से पूछे –
विषय सूचि
कोई भी नहीं जानता कि आपके ग्राहक इससे बेहतर ओर क्या चाहते हैं – इसलिए उनसे पूछें।
आप उनसे फीडबैक ले सकते है।
आजकल हर बड़ी कंपनी अपने फीडबैक लेने पर बहुत जोर दे रही है पर ज्यादातर छोटे बिजनेस ऐसा नहीं करते है, आपको ये जरूर करना चाहिए क्युकी आपको नहीं पता है की ग्राहक को ऐसा क्या चाहिए।
बिजनेस होता ही ये है कि आप ग्राहक को चाइए वो उनको दे सके और साथ में अपना लाभ भी कमा सके।
फीडबैक आप ऑनलाइन भी के सकते है, आप अपनी दुकर या स्टोर में कोई फॉर्म भी रख सकते है जिसमें आप उनसे बोल सकते है कि आप प्लीज फीडबैक दे कि आपको हमारी सेवा कैसी लगी और हम क्या सुधार कर सकते है आदि चीज़े हो सकती है।
2. जोखिम को गले लगाओ –
आप जिस प्रकार से काम कर रहे है, जैसा बिजनेस आपके आस पास है और जैसा बिजनेस आप कर रहे है उससे थोड़ा बाहर निकलकर देखे कि आप और क्या नया कर सकते है, आप किस प्रकार की ओर बेहरत सेवा को जड़ सकते है ताकि आपके ग्राहकों का अनुभव ओर भी अच्छा हो सके।
आपको नए नए प्रकार से प्रयास करना चाहिए, क्या पता कि आपके लिए किस प्रकार का प्लान काम कर जाए ये कोई नहीं बता सकता है।
आप क्या नया कर कसते है ये आप बड़े शहर के बिजनेस जो आपके जैसे हैै आप उनसे सीख सकते है या फिर जो बिजनेस अमेरिका वगैरा में है वो क्या नया कर रहे है आप उनसे सीख सकते है ये सब जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी।
जोखिम को बिना लिए आपका आगे बढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।
आपको जोखिम उतना ही लेना चाहिए जितना आप आसानी से संभाल सके ये नहीं होना चाहिए कि एक ही झटके में आपका पूरा बिजनेस ख़तम हो जाए।
3. रचनात्मक तरीकों से ग्राहकों के साथ जुड़ाव –
अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ने कि कोशिश करे ताकि उनका आपके प्रति ज्यादा से ज्यादा विश्वास बन सके।
इसके लिए आप सोशल मीडिया से जुड़ सकते है, किसी फ्री कैंप का आयोजन करा सकते है, किसी कार्यक्रम में जाकर अलभी अपने बिजनेस और सेवाओं के बारे में लोगो को बता सकते है।
आपको इस प्रकार की चीजे करने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग से आपके बिज़नेस को क्या फायेदा हो सकता है पढ़े
4. अन्य व्यवसायों के साथ साझेदार –

आप अपने सेक्टर के अन्य व्यापारियों के साथ साझेदारी कर सकते है जिससे कि आप दोनों का ही फायदा हो सके।
भारत में एक्ट 1932 के तहत कोई भी दो बिजनेस अपने फायदे या अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए आपस में पार्टनरशिप कर सकते है।
आप जब ढूंढेंगे तो आपको ऐसे बहुत से उदहारण मिल जाएंगे जिसमें काफ़ी कंपनियों ने आपस में साझेदारी में मिलकर बिजनेस किया है या कर रही है और उससे उनको काफ़ी फ़ायदा भी मिला है।
यदि आपको बिजनेस में एक सही पार्टनर मिल जाता है तो आप बहुत ज्यादा तरक्की कर सकते है।।
5. अपनी प्रक्रियाओं को स्वचालित करें –
आपका बहुत सारा समय काफी सारे ऐसे कार्यों को करने में जाता होगा जो कि आपके लिए कोई ओर भी कर सकता है।
इसमें आप आज के युग की नयी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि आप काफ़ी सारे काम को अपने कंप्यूटर या फोन से भी मैनेज कर सकते है।
आप टेक्नोलॉजी के लिए अन्य बिजनेस से मदद पे सकते है जो ऐसे काम करके देते है वो कुछ पैसों में आपके लिए ये काम करके दे देंगे।
कोई ऐसे काम जो कोई ओर भी आपके लिए आसानी से कर सकता है तो उसके लिए आपको जरुर कई रखना चाहिए जिससे कि आप उस समय में कुछ जरूरी काम कर सको जो कि आपके बिजनेस को आगे बढ़ाना लाभकारी साबित हो या फिर उस समय पर आप किसी ओर बिजनेस पर भी काम कर सकते है।
6. अपने बिजनेस के ऊपर नीचे बढ़े –
अधिक मुनाफा कमाने के लिए और पाने बिजनेस को ओर बड़ा करने के लिए आपको ये स्टेप जरूर उठाना चाहिए, इसमें आप मान लो कि आपका कपड़े का स्टोर है तो आप इसमें अपने लिए टेलर रख सकते है जो हाथो हाथ कपड़े की फिटिंग करेगा, आप माल को खुद ही मिलो से लेकर आ सकते है जिससे कि बीच के पियासे भी आपको बच जाए और आप अपनी खुद की ब्रांड नाम के कपड़े भी अपने स्टोर में सिलवा सकते है।
इससे आपका मुनाफा और बिजनेस दोनो बढ़ोतरी होगी।
top-41 बिज़नेस आईडिया के बारे में आसान भाषा में जाने
7. अपने कॉम्पिटिशन को देखे –
अगर आपका grow business नहीं बढ़ रहा है और आपके पास वाला बिजनेस बिल्कुल जोरो शोरो से चल रहा है तो इसका मतलब है कि आप कुछ गड़बड़ कर रहे है।
तो इसके लिए आप अपने कॉम्पिटिशन को देख सकते है कि वो आपसे बेहतर सेवाएं कैसे दे पा रहे है।
आप उन्हें गहराई से समझने की कोशिश करे और फिर उनसे बेहतर सेवाएं देने की कोशिश करे ताकि आपका बिजनेस भी उनसे ज्यादा आगे बढ़ सके।
अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है और आपको ये जानकारी कैसे लगे इन दोनों की जानकारी आप मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
आप इस grow business की जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो के साथ शेयर भी कर सकते है। अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।