जब से चाइना के प्रोडक्ट्स का बायकॉट शुरू हुआ है तब से काफ़ी सारे लोग चाइना के मोबाइल को नहीं खरीदना चाहते है और वो जानना चाहते है कि indian mobile companies कौन कौन सी है।
तो आज मै आपको बताऊंगा कि indian phone company कौन सी है और आज हम ओर भी काफ़ी लोकप्रिय फोन कंपनियों के बारे में जानेंगे कि वो कौन से देश की है।
क्यों कोई भारतीय कंपनी अच्छा फोन नहीं बनाती और क्यों इंडियन कंपनी ज्यादा फोन नहीं बेच पाती है –
list of Indian mobile companies
क्या आपको पता है कि साल 2014 में भारत की स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा फोन किस कंपनी ने बेचे थे, वो वो कोई चाइनीज कंपनी नहीं थी बल्कि भारत की ही फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बेचे थे।
इसके साथ ही ओर भी काफ़ी सारी इंडियन कंपनिया उस समय पर ठीक ठाक काम कर रही थी और अपने मोबाइल बेच रही थी। पर जैसा की हम देख सकते है 2014 के बाद से धीरे धीरे वो सब भारतीय फोन कंपनिया लगभग गायब सी ही हो गई है।
एक समय ऐसा भी था जब माइक्रोमैक्स ने सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था और आज वो माइक्रोमैक्स बहुत दूर तक भी दिखाई नहीं देती है।
शुरुआत होती है साल 2010 और 2011 से जब एंड्रॉयड फोन लोकप्रिय होने लगे और लोग धीरे धीरे अपने छोटे मोबाइलों से एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरफ जाने लगे।
तब भारत में सैमसंग, HTC और LG जैसी स्मार्टफोन की कंपनिया अपने एंड्रॉयड फोन बेच रही थी और भारत में को स्मार्टफोन मार्केट है वो बहुत ही price सेंसिटिव है, मतलब कि लोगो को काम पैसों मै एक अच्छा खासा फोन चाहिए, पर इन कंपनियों के साथ दिक्कत ये थी कि इनके फोन महंगे थे, जो कि ज्यादातर भारतीय खरीद नहीं पाते थे।
तो इस मौके का फायदा देखा हमारे देश की कुछ स्मार्टफोन कंपनियों ने जैसे कि micromax, lava और karbonn जैसी कंपनियों ने और चुकी उनके पास उस समय पर ना तो कोई R&D सेंटर थे ना ही कोई स्मार्टफोन बनाने की फैक्ट्री थी, तो वो इस मौके का फायदा देखकर चाइना गए और वहां से कुछ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से बात करके फोन बनवाए और उन मोबाइलों पर अपनी कंपनी के नाम का स्टिकर लगाकर सस्ती कीमत पर भारत में बेचने लगे।
उस समय पर लोग फोन ऑनलाइन नहीं बल्कि दुकानों से ही खरीदते थे तो इनके बिक्री तेजी से बढ़ने लगी, इन्होंने मार्जिन भी अच्छा रखा था तो अच्छे पैसे कमाए थे।
उसके बाद धीरे धीरे 2014 तक ऐसा समय आया जब micromax ने samsung को भी पीछे छोड़ दिया और भारत कि नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बन गई।
उसके बाद 2014 में Xiaomi भारत में आ गई, और उन्होंने अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया और वो भी ऑनलाइन में, तो उन्होंने कम पैसे में ही काफ़ी बेहतरीन फीचर दिए थे अपने फोन में , तो इसी वज़ह से उनका वो फोन बहुत तेजी से बिकने लगा।
इसी तरह से ऑनलाइन में xiaomi ने धीरे धीरे कब्जा कर लिया और ऑफलाइन(दुकानों) में फिर oppo और vivo आ गए, जिन्होंने दुकानदार को काफ़ी ज्यादा मार्जिन दिया जिससे कि अगर कोई फोन खरीदने दुकान पर जाए तो सबसे पहले दुकानदार oppo और vivo के ही फोन दिखाएगा और बोलेगा कि “ये ले लो बढ़िया है।” इन कंपनियों ने भी ठीक ठाक फीचर दिए अपने फोन में ओर दबाकर ads की अपनी, जिससे कि सारे बाजार और दुकान oppo और vivo के पोस्टर और बैनर से भर गए।
उसके बाद में motorola के कुछ मॉडल भी काफ़ी बिके, सैमसंग अपने 20 हजार से ऊपर के फोनों में लोकप्रिय होने लगा था, प्रीमियम में apple और Oneplus जैसी कंपनियां आ गई थी।
फिर देखते ही देखते भारतीय फोन निर्माता कंपनियों का मार्केट शेयर घटने लगा और धीरे धीरे वो बिल्कुल ही कम हो गया और आज सिर्फ 4 से 5 प्रतिशत ही रह गया है।
list of indian mobile companies
कुछ भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनिया –
अब बात करते है कि India ki mobile company kaun kaun si Hai मतलब कि Swadeshi Mobile Company कौन-कौन सी है।
Indian mobile company list
Made in India mobile
- CREO –
ये एक भारतीय कंपनी है जो कि जुलाई 2013 में शुरू हुई थी और इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में है।
- Celkon
ये कंपनी साल 2009 में शुरू हुए थी। पहले पहले इसके फोन चाइना और ताइवान में असेंबल होते थे पर अभी कंपनी की भारत में तीन जगह पर स्मार्टफोन बनाने की यूनिट्स है जो कि 2 हैदराबाद और एक तिरुपति में है।
- iBALL
ये कंपनी साल 200क में शुरू हुए, ये शुरू में माइक बनाती थी फिर 2011 से 27 तरह के अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाने लगी।
- Intex
ये कंपनी साल 1996 में नरेंद्र बंसल ने शुरू की थी। ये इलेक्ट्रॉनिक्स के काफ़ी सारे अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाती है।
इस कंपनी के फोन, टीवी, led, वाशिंग मशीन, स्पीकर, माइक, ac, ups, कैमरे आदि प्रोडक्ट्स आते है।
- Karbonn mobiles
ये कंपनी 2009 में शुरू हुए थी और इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है।
इस कंपनी ने काफ़ी सारी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रखी है जैसे कि airtel, jio, vodafone, United Telelinks Ltd आदि।
ये कंपनी भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूरोप के भी कुछ देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है।
- Lava international
ये साल 2009 में शुरू हुई थी और इसका हेडक्वार्टर नोएडा में है।
इस कंपनी के भारत में लगभग 900 डिस्ट्रीब्यूटर है।
- HCL
ये कंपनी 1976 में शुरू हुई थी। ये कंपनी एक it सर्विस कंपनी है जिसके ऑफिस विश्व के कई देशों में है अमेरिका, इंग्लैंड, चाइना, जर्मनी और फ्रांस को मिलाकर 44 देशों में इसके ऑफिस है।
ये कंपनी बहुत सारे अलग अलग सेक्टर में सर्विस देती है जिसमें से फोन, टैबलेट और लैपटॉप भी शामिल है।
- Jio
ये हमारे देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी जी की कंपनी है जो कि काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और हाल ही में इसने बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके भविष्य में और भी काफ़ी सारी चीज़ों में फेल रही है।
- LYF
ये भी मुकेश अंबानी की कंपनी jio की ही कंपनी है जो कि साल 2015 में शुरू हुई थी। ये कंपनी स्मार्टफोन, फीचर फोन और wifi बनाती है।
- Micromax
ये साल 2000 में शुरू हुई एक भारतीय फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्माता कंपनी है जिसका हेड्वार्टर गुड़गांव, हरियाणा में है।
साल 2014 के Q3 में ये कंपनी दुनिया की 10वीं सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी थी। ये भारत के साथ साथ दुनिया के ओर भी कई देशों में अपना सामान बेचती है।
- Onida electronics
ये भारतीय कंपनी है जो टीवी, स्मार्ट टीवी के साथ-साथ फोन ओर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचती है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई ल, महाराष्ट्र में है। और इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी।
- Spice
ये भारतीय कंपनी साल 2000 में भूपेंद्र कुमार मोदी ने शुरू की थी और इसका हेडकवार्टर नोएडा, UP में है।
- Videocon
इस कंपनी कि शुरुआत 1979 में हुई थी। भारत, पोलैंड, इटली और मैक्सिको को मिलाकर इस कंपनी की कुल 17 मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां है। ये दुनिया कि तीसरी सबसे ज्यादा पिक्चर ट्यूब बनाने वाली कंपनी भी है।
- Xolo –
ये lava की ही एक कंपनी है जो साल 2012 में शुरू की गई थी। इस कंपनी ने भारत में पहली बार डबल कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था।
- YU
ये माइक्रोमैक्स कि ही एक कंपनी है जो कि साल 2014 में शुरू हुई थी इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव, हरियाणा में है।
इस कंपनी के 99% शेयर राहुल शर्मा के पास है और बाकी के 1% दो co-founders के पास है।
अब मै कुछ अलग-अलग देशों की मोबाइल कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो भारत में भी लोकप्रिय है –
क्या आपके पास सच में कोई विकल्प है चाइनीज प्रोडक्ट्स को छोड़ने का
तो ये थी कुछ Indian Mobile Companies की list
चाइना कि मोबाइल कंपनिया –
List of chinese mobile companies
- BBK electronics की subsidiary –
✓ Oppo
✓ Vivo
✓ Realme
✓ Oneplus
2. Meizu
3. Xiaomi
4. Tecno Mobile
5. ZTE
6. Zopo Mobile
7. ZUK Mobile lenovo की ही कंपनी है।
8. Honor
9. Huawei
10 . LeEco
11. Coolpad
12. Gfive
13. Haier
14. Lenovo
अमेरिका की फोन निर्माता कंपनियां जो भारत में भी प्रसिद्ध है –
American mobile companies list
- Apple
- InFocus
- HP
- Motorola – इस कंपनी को lenovo ने साल 2014 में google से खरीद लिया था।
जापान की कुछ लोकप्रिय मोबाइल कंपनिया –
Japani mobile companies in India
- Sony
- Casio
- Hitachi
- Panasonic
- Toshiba
list of indian mobile comapnies
फेसबुक कंपनी कहा की है इसकी पूरी कहानी
साउथ कोरिया की कुछ कंपनिया –
- Samsung
- LG
Taiwan की कुछ फोन निर्माता कंपनियां जो भारत में प्रसिद्ध है –
- Asus
- Acer
- BenQ
- Foxconn
- HTC
Nokia कहां कि कंपनी है –
Nokia फिनलैंड देश की कंपनी है।
अगर अभी भी आपको कोई चीज समझ में नहीं आती या कुछ और जानना है तो आप मुझे कॉमेंट में बता सकते है मै आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये थी दोस्तों list of indian mobile companies kaun kaun si hai की जानकारी पसंद आई होगी, तो अब आप इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्स पर अपने दोस्तो या परिवार के सदस्यों के साथ साझा/शेयर भी कर सकते है। धन्यवाद।
oppo किस देश की कंपनी है
oppo एक चीन देश की smartphone निर्माता कंपनी है जो की भारत को मिलाकर दुनियाभर के कई देशो में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है, oppo दुनियाभर के लगभग 40 देशो में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है
mi या redmi किस देश की कंपनी है
mi या redmi एक चीनी कंपनी है जो की साल 2014 से भारतीय बाजार में भीं काफी प्रसिद्ध होने लगी थी,
vivo किस देश की कंपनी है
vivo भारत में कुछ ही साल पहले आई थी और आज ये भारतीय फ़ोन मार्किट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी है ये एक चीनी कम्पनी है जो की bbk इलेक्ट्रॉनिक्स की ही एक subsidry है