इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके | Instagram se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye

आज के समय में लगभग हर कोई इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है, क्या आपको पता है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।  पर बहुत सारे लोगो को नहीं पता है को “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं“?

अगर आज इंस्टाग्राम पर आपके कोई मिलियन या हजारों में फॉलोवर नहीं है तो भी आप इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको चल जाएगा।

इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर करने वाले एप्प से शुरू हुआ था और आज इंस्टाग्राम एक काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है। 

इंस्टाग्राम पर हर महीने एक बिलियन से भी ज्यादा लोग आते है। हर दिन 63% इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले लोग इस एप्प पर 30 मिनट गुजारते है।

खासकर वायरस के बाद इंस्टाग्राम की काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर कुछ फॉलोवर होने जरूरी है जो आपके कंटेंट को देखेंगे।

और फॉलोवर पाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर कंटेंट डालना पड़ेगा। 

पर अगर आपको कुछ नहीं पता है को क्या डालना है, और फॉलवर कैसे बढ़ाने है, तो इसके लिए मैंने नीचे कुछ आसान स्टेप दिए है कि आप इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा कैसे शुरू कर सकते है।

> घर बैठे पैसे कमाने के तरीके पढ़े

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं –

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर फॉलवेर होने बहुत जरूरी है।

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलवर बढ़ाना बिल्कुल आसान है अगर आपको पता चल जाए कि चीज़े कैसे काम करती है, पर उसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जो नीचे दी गई है –

अपनी niche निर्धारित करे –

     Niche का मतलब होता है कि आप किस टॉपिक के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे। Niche जैसे कि मोटिवेशनल, बिजनेस, हैल्थ, ट्रैवल, ब्यूटी आदि जैसा आपको कोई एक टॉपिक चुनना होता है जिसमें आपको बेहतर जानकारी हो।

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बड़े लेवल पर लेकर जाना है तो आपको एक niche निर्धारित करना बहुत जरूरी है।

एक बार niche निर्धारित करने के बाद आपको उसी नीचे के बारे में सारी पोस्ट डालनी होती है ताकि जिसको भी उस टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो वो आपको फॉलो कर सके।

निरंतरता –

   निरंतरता हर जगह जरूरी होती है चाहे, इंस्टाग्राम हो, यूट्यूब, फेसबुक या कोई अन्य प्लेटफार्म अगर आप निरंतर कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे तो आपकी लोगो तक पहुंच कम हो जाएगी।

इंस्टाग्राम पर अगर आपको अच्छी ग्रोथ चाहिए तो आपको हर दिन एक से दो पोस्ट डालनी होंगी और एक स्टोरी तब आपको एक अच्छी पहुंच मिल जाएगी।

अपने अकाउंट को अच्छे से सजाएं –

जो दिखता है वो बिकता है!, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी और ये सच भी है।

आप जितना अच्छा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सजा सके है आपको उतना अच्छा करना चाहिए।

अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आपको अपना एक अच्छा logo बनाना चाहिए, अपनी पोस्ट का डिजाइन अच्छे से करना चाहिए।

अपने फॉलोअर से जुड़ाव रखे –

जब आप इंस्टाग्राम पर लोगो को अच्छा कंटेंट प्रदान करते है तो लोग आपकी पोस्ट पर कॉमेंट करते है और आपको @dm करते है, जितना जरूरी है लोगों को जवाब देना चाहिए ताकि लोग आपके बारे में आपके टॉपिक के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके।

आप महीने में या हफ़्ते में एक बार लाइव आकर लोगो के सवालों के जवाब दे सकते है।

अच्छे हैशटैग इस्तेमाल करे –

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट ओर स्टोरी के लिए अच्छे हैशटैग इस्तेमाल करे ताकि आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।

स्टोरी के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैशटैग इस्तेमाल करे और पोस्ट के लिए आपको ज्यादा और मध्यम लोकप्रिय हैशटैग इस्तेमाल करने चाहिए।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं (Instagram se paise kaise kamaye)

फॉलवर बढ़ाने के बाद बारी आती है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं? इंस्टाग्राम से कमाई के कई सारे तरीके है.

क्या आप तैयार है? 

इंस्टाग्राम के आलावा आप ओर भी कई ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते है जैसे कि –

✓ यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं पूरा पढ़े

✓ फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं पूरा पढ़े

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के आसान तरीके नीचे दिए है –

स्पॉन्सर्ड पोस्ट से –

आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर कई सारे सेलेब्रिटी कुछ ब्रांड्स को स्पॉन्सर करते है और उनके प्रोडक्ट के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो या वीडियो पोस्ट करते है। ये सारी स्पॉन्सर्ड पोस्ट होती है ये ब्रांड इस काम के लिए इन सेलेब्रिटी को पैसे देती है।

आजकल बहुत सी ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रोमोशन के लिए इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ज्यादा महत्व देती है और इंस्टाग्राम क्रिएटर को कुछ पैसे देकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए कहते है।

क्युकी इंस्टाग्राम पर हर दिन बहुत सारे लोग आते है और ये के बहुत ज्यादा इंगेज करने वाला प्लेटफार्म है तो ब्रांड्स भी धीरे धीरे बढ़ रही है।

अगर आप एक ही टॉपिक पर कंटेंट पोस्ट करते है तो ब्रांड आपको पैसे देना पसंद करेंगी। जैसे कि अगर आप मुट्यूल फंड या शेयर मार्केट के बारे में पोस्ट लिखते है तो शायद groww कंपनी आपको स्पोंशरशिप दे सकती है ताकि आप उनका एप्प डाउनलोड करने लिए लोगो को बता सके।

अगर आपके एक हजार फॉलोवर से ज्यादा है तो आप ब्रांड के साथ काम कर सकते है।

इसके लिए आप खुद भी उन कंपनियों को ईमेल कर सकते है जिनके बारे में आप लोगो को बता सकते है, जो आपके टॉपिक से संबधित प्रोडक्ट या सर्विस बनाती है।

अगर आप किसी भी तरीके से कंपनियों/ब्रांड का फायदा करा सकते है तो वो लोग आपको खुशी खुशी पैसे देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग से –

आजकल ईकॉमर्स बहुत ज्यादा बढ़ रही है ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन सामान खरीद रहे है, और इसी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और इंस्टाग्राम एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

अगर आपको नहीं पता है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे कैसे पैसे कमा सकते है तो आप हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग किसी प्रोडक्ट या सर्विस का एक लिंक होता है अगर आपके उस लिंक से कोई उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो इसके लिए आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

इंस्टाग्राम में आप अपना एफिलिएट लिंक अपने इंस्टाग्राम बायो में डाल सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका होता है।

अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर –

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का ये काफी अच्छा तरीका है। जब आप किसी एक टॉपिक से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते है तो आपके फ़ॉलवर भी वही जुड़ते है जिनको उस टॉपिक में दिलचस्पी होती है।

एक बार जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर हो जाते है तब आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है और लोगो को अपने टॉपिक से संबधित प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते है।

जैसे कि मान लीजिए आप फैशन से संबधित कंटेंट बनाते है तो आप फैशन से संबधित कोई प्रोडक्ट निकाल सकते है और लोगो को खरीदने के लिए बोल सकते है।

ऑनलाइन कोर्स बनाकर –

अगर आपको अपने टॉपिक/niche की घड़ी पर पूरी जानकारी है तो आप उस टॉपिक से संबधित कोर्स बनाकर इंस्टाग्राम पर लोगो को बेच सकते है।

उदहारण के लिए मान लीजिए आप शेयर मार्केट से संबंधित कंटेंट बनाते है तो आप शेयर मार्केट का अपना कोर्स बना सकते है कि शेयर मार्केट क्या है, कैसे निवेश करे आदि।

कोर्स बेचकर काफी अच्छे पैसे बना सकते है जैसे कि अगर आपका कोर्स ₹1000 रुपए का है और 600 लोग खरीदते है तो आप 6 लाख रुपए कमा लेंगे।

आज के समय में कोर्स बनाना काफी आसान है थोड़ी बहुत रिसर्च करने के बाद आप अपना कोर्स बनाकर बेच सकते है।

ईबुक बेचकर –

अगर आपको अपने टॉपिक/niche की गहरी और पूरी जानकारी है तो आप अपने टॉपिक से सम्बंधित ईबुक बनाकर लोगो को बेच सकते है।

Ebook आप बिल्कुल फ्री में बना सकते है और इसको 99 से लेकर 499 रुपए तक आराम से बेच सकते है।

बहुत सारे लोगो को पढ़ने के शौकीन होते है तो वो लोग आपकी किताब जरूर खरीदेंगे।

दूसरों का इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोमोट करके –

आजकल बहुत से लोग दूसरों का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने अकाउंट को सहायता से प्रोमोट करके काफी अच्छे पैसे कमा रहे है।

जैसे कि अगर आप इंस्टाग्राम पर मोटीवेशन से संबंधित कंटेंट डालते है और आपके पास 2 लाख फॉलोवर है।

कोई अन्य बंदा है जिसमें अभी अभी अपना इंस्टाग्राम मोटिवेशन के ऊपर शुरू किया है अगर उसको अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर जल्दी जल्दी बढ़ाने है तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा और आप कुछ पैसे के बदले उसके पेज/अकाउंट का लिंक अपनी पोस्ट में डाल देंगे, जिससे लोग उसके अकाउंट को भी फॉलो कर सके।

पर ये तरीका आपको तब काम आता है जब आपके पास अच्छे फॉलोवर हो।

अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर –

बहुत सारे लोग आज इस तरीके से पैसे कमाते है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच देते है।

जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है तब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दूसरों को बेच सकते है इससे आपको अच्छे पैसे मिल जाते है।

मै ऐसे कई लोगो से मिला हूं जिन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कई हजार रुपयों में बेचा है और 1 से 2 लाख के बीच बीच है। 

पैसे आपके कितने फॉलोवर है और आपके पेज पर कितनी एंगेजमेंट है इस बात पार निर्भर करते है।

दूसरों के फॉलोवर बढ़ाकर –

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर बढ़ा सकते है तो इसका मतलब है कि आप अब जान चुके है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए जाते है, और यही काम आप दूसरों के लिए भी कर सकते है।

बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने बिजनेस का इंस्टाग्राम पेज बनाते है पर उनको ये नहीं पता होता है कि यूज पेज पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए जाए।

अगर आप उनके लिए ये काम करेंगे तो वो लोग आपको अच्छे पैसे दे सकते है।

काफी सारे ऐसे लोग भी होते गई जो पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करते है और चाहते है कि उनके फॉलोअर जल्दी से बढ़ जाए तो आप उनके लिए ये काम करके उनसे अच्छे पैसे कमा सकते है।

ड्रॉपशिपिंग शुरू करके –

ड्रोपशिपिग का मतलब होता है कि आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है पर इसमें अच्छी बात ये है कि आपको ना तो डिलीवरी की दिक्कत होगी और ना ही किसी और काम की, आपको बस ऑर्डर लाने होते है।

> ड्रोपशिपिंग क्या है और ड्रोपशिपिंग का बिज़नेस कैसे शरू करे

इसमें आपको एक सप्लायर से टाई उप करना होगा और जब उसके किसी सामान को ऑनलाइन बेचना होगा, जब भी कोई ऑर्डर आएगा तो वह सप्लायर यूज ऑर्डर की डिलीवरी आपके कस्टमर तक कर देगा।

अगर ऑर्डर ज्यादा दूर का है तो आप किसी कुरियर कंपनी से भी डिलीवरी करा सकते है।

इन सब के बीच में आपको अपना एक कमीशन मिल जाएगा जैसे की अगर सप्लायर प्रोडक्ट को 500 रुपए में बेच रहा है तो आपको 700 या उससे ज्यादा में बेचना होता है ताकि आप हर ऑर्डर पर कुछ पैसे बचा सके और यही आपकी कमाई होगी।

सारांश –

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके काफी है और अगर आप सही तरीके से सही टॉपिक चुनकर कंटेंट डालेंगे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाना आसान है। 

इंस्टाग्राम पर पैसे के साथ साथ आपको लोगो में लोकप्रियता भी मिलती है और काफी सारे लोग आपको जानने लगते है।

इंस्टाग्राम पर आप जितने सही लोगो को अपने साथ जोड़ पाते है आप उतना ही पैसा कमाएंगे, क्युकी जहां लोग है वहीं पैसा है।

आज के समय पर ऑनलाइन पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं है आपको सही दिशा में मेहनत करनी होगी और धीरे धीरे आपको सारी चीजे समझ में आने लग जाएंगी फिर रास्ता आप खुद ही निकाल लेंगे।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं” ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में बताएं और इसे दूसरों के साथ व्हाट्सऐप और फेसबुक पर शेयर जरुर करे।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते है?

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते है ऐसी कोई लिमिट नही है, ये आपके follower और आपकी niche/टॉपिक के ऊपर निर्भर करता है और साथ ही साथ आप किस तरीके से पैसे कमा रहे है क्यकी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की …

Instagram me kitne followers par paise milte hain?

इंस्टाग्राम पर जब आपके एक niche पर 1000 फोलोअर हो जाते है आप तभी से पैसे कमाने शुरू कर सकते है इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के और फोलोअर बढाने के कई सारे तरीके होते है जैसे की …

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

Instagram पर Reels बनाकर आप बहुत ही कम समय में ज्यादा फोलोअर पा सकते है और जब आपके एक हजार से ऊपर फोलोअर हो जाते है तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की …

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के आसान तरीके क्या है?

1. स्पोंसर पोस्ट
2. अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
3. दुसरो का अकाउंट प्रोमोट करके
4. ड्रॉपशिपिंग से
5. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर
6. ईबुक बेचकर
7. अपना कोर्स बेचकर
8. एफिलिएट मार्केटिंग से
9….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *