इंटर्नशिप क्या है –
विषय सूचि
internship ka matlab
इंटर्नशिप(Internship) एक ऐसा निश्चित समय होता है जिसमें किसी कंपनी या संस्था में काम करने का अनुभव प्राप्त होता है।
- इंटर्नशिप में आपको पैसे भी मिल सकते है या फिर फ्री भी हों सकती है।
- जो कोई भी इंटर्नशिप करता है उसे इंटर्न(intern) कहते है।
- इंटर्नशिप काम का असली अनुभव प्राप्त करने के लिए की जाती है।
उदहारण के लिए अगर आप कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे है तो मान लो की आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में कुछ समय के लिए इंटर्नशिप कर सकते है जिससे आपको पता लग जाएगा कि हकीकत में कंपनियों में काम कैसे होता है। इसके साथ साथ आपको काम करने का आईडिया भी हो जाएगा.
> ये startup ideas आप कम पैसो में आज ही शुरू कर सकते है
एक इंटर्न क्या काम करता है –
आखिर एक इंटर्न क्या काम करता है? इंटर्न का काम इस बात पर निर्भर करता है कि वो इंडस्ट्री किस प्रकार की है और उसने लिए प्रकार की Internship के लिए अप्लाई या साइन किए है।
शुरुआत में एक इंटर्न सपोर्ट की तरह रोल करता है और जब कुछ समय बाद वो कुछ सीख लेता है तो शायद उसे कुछ और काम करने को मिल जाए जिसको वो कुछ टीम के साथ मिलकर कर सके।
> Motivational Quotes In Hindi- हिंदी पप्रेरणादायक विचार
> फेसबुक से कैसे पैसे कमाए- फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके
क्या इंटर्नशिप जरूरी है –
अगर आप कॉलेज में पढ़ रहे है और आपको एक अच्छी palcement चाहिए तो आपको इंटर्नशिप जरूर से कर लेनी चाहिए क्युकी जब आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देते है तो आपकी इंटर्नशिप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
क्युकी हर किसी को एक ऐसा बंदा चाहिए जिसको बहुत ज्यादा ट्रेनिंग ना देनी पड़े बस थोड़ा बहुत समझाकर काम कर सके और ये सब तभी संभव हो सकता है जब आप इंटर्नशिप करने के बाद नौकरी लेते है।
> Affiliate Marketing क्या है इसको कैसे शुरू करे-संपूर्ण जानकारी
> Passive income क्या होती है सोते हुए भी कैसे पैसे कमाए
अगर आप खुद का कुछ स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे है तब भी आपको कुछ अनुभव लेने के लिए इंटर्नशिप कर लेनी चाहिए ताकि आपको कुछ आइडिया मिल सके कि कंपनियों में काम कैसे होता है।