जल्दी अमीर कैसे बने- 10 तरीके जिनको इस्तेमाल करके आप अमीर बन सकते है

businessyaan.com

लगभग हर व्यक्ति चाहता है कि वो फाइनेंशियल फ्री हो जाए, अमीर हो जाए या इतने पैसे कमा ले की उस पैसे की ज्यादा टेंशन ना लेनी पड़े।

businessyaan.com

   हम अमीर होना चाहते है, जिससे कि हम हर वो चीज खरीद सके जिसे हम खरीदना चाहते है और हम भी एक लेजरी जिंदगी को की सके, पर हमें ये नहीं पता होता कि हम अमीर कैसे बने, या अमीर बनने के इस सफर की शुरुआत कहां से करें।

  शुरू करने से पहले मै आपको बता दू की अमीर बनने के समय और मेहनत दोनों लगानी पड़ती है।

 किस्मत से बहुत सारे पैसे कमाने और अमीर बनने का चांस बहुत कम होता है अगर ऐसे में आप अमीर बन भी गए तो आप बहुत जल्दी ही सारे पैसे गवा भी देंगे, क्युकी जब भी कोई व्यक्ति पैसे कमाता है तो वो पैसे कमाने के साथ साथ ओर भी काफी सारी चीज़े सीखता है जैसे कि कठिन मेहनत करना, पैसे को संभालना और लोगों को मैनेज करने जैसी बहुत सारी चीज़े आदि।

   जैसा कि मैंने बताया कि अमीर बनने में या पैसे कमाने में कठिन मेहनत, समय व धीरज की जरूरत होती है, पर नीचे कुछ ऐसे तरीके दिए है जिनको हर अमीर आदमी इस्तेमाल करता है अमीर बनने के लिए और आप भी इन्हें प्रयोग कर सकते है।

1. स्किल सीखे /मूल्य जोड़े –

graphic designer business in hindi

                   ये सबसे पहला काम है जो आपको करना है, इसका मतलब है कि आपको पहले कोई स्किल सीखना है फिर उस स्किल से दुनिया में value add (मूल्य जोड़ना) करनी है। 

  जैसे कि कोई डॉक्टर पहले ऑपरेशन करना सीखता है ऑपरेशन के स्किल को सीखता है और फिर दुनिया का भला करता है लोगों की मदद करता है जिससे कि लोग उनको पैसे देते है।

   आपको कोई ना कोई स्किल तो सीखना ही पड़ेगा ताकि कोई आपके स्किल के बदले में आपको पैसे दे सके।

  अगर आपको कोई पैसे नहीं देगा तो आप खुद का कोई काम कर सकते है, क्युकी अब आपके पास कोई स्किल है जो आपको पैसे कमा कर देगा।

 ये पहला काम आपको जरूर करना है आज के समय पर किसी भी डिग्री से ज्यादा स्किल ज्यादा जरूरी है क्युकी अगर आपके पास डिग्री है तो कोई गारंटी नहीं है कि आपको नौकरी मिलेगी या नहीं ,पर अगर आपके पास कोई स्किल होगा तो आप कोई काम जरूर कर लेंगे।

2. पैसे को बचाना –

online earn money in hindi

                   ये बात तो आपने बहुत बार सुनी होगी की “पैसे को बचाओ” या “पैसे को बचाना सीखो” ,पैसे को बचाना बहुत ही जरूरी है।

   अगर आप कमाए हुए सारे पैसे खर्च कर देंगे तो आखिर में आपके पास कोई जमा पूंजी नहीं बचेगी और आप आगे चलकर कोई भी पैसे से सम्बन्धित बड़ा फैसला नहीं ले पाएंगे।

   पैसे को कमाना जितना जरूरी है उतना ही बचाना भी भी जरूरी है।

  चाहे आप कितना भी पैसा कमाए, उसमे से कुछ ना कुछ बचाने कि आदत जरूर डाले।

  आप महीने के कितने भी पैसे कमाए उसमे से कम से कम 20% से लेकर जितना आप बचा सके जारी बचाए।

3. निवेश –

share market in hindi
image credit to financialexpress

                बचाए हुए पैसों को निवेश करे, निवेश करना इसलिए जरूरी है क्युकी जब भी आप पैसे को बचाकर कीजिए बैंक अकाउंट में रखते है तब वो पैसा महंगाई दर के कारण हर साल कम होता जाता है तो उस बचाएं हुए पैसे को बढ़ाने के लिए उस पैसे को निवेश करे।

   आप पैसे को शेयर मार्केट, रियल एस्टेट, मुट्यूल फंड्स या किसी स्टार्टअप में निवेश कर सकते है।

  पैसे को वहीं निवेश करे जिस चीज की आपको जानकारी हो, बिना जानकारी वाली जगह पर अपना पैसा निवेश ना करे।

  पैसे निवेश करने के लिए मार्केट में बहुत सारे तरीके आप कोई भी अपना सकते है।

4. एक प्लान तैयार करे –

digital marketing in hindi

                जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि अमीर बनना बहुत आसान काम नहीं होता है इसमें काफी सारी चीज़े शामिल होती है।

  बहुत सारे पैसे कमाने या अमीर आदमी बनने के लिए आपको बहुत सारे काम करने पड़ते है, तो उन सब कामों के लिए आपको कुछ प्लान बनाने होते है , उस प्लान के लिए आपको कुछ काम निर्धारित करने होते है और काम के लिए आपको समय भी निर्धारित करना होता है कि आप कितने समय में कोनसा काम ख़त्म करेंगे। 

   प्लान आपको हर एक छोटे लक्ष्य के लिए तैयार करना होगा जिससे कि आपमें अनुशासन भी आए और काम भी आसान लगे।

5. अपना बिजनेस शुरू करे –

businessyaan

                      ये कहना तो बहुत आसान है पर करना उतना ही मुश्किल काम होता है।

  किसी नौकरी को करके आप बहुत सारे पैसे नहीं कमा सकते या अमीर नहीं बन सकते है इसके लिए आपको अपना खुद का बिजनेस शुरू करना होगा।

  खुद का बिजनेस शुरू करने में शुरुआत में बहुत सारी मेहनत और धीरज की जरूरत पड़ती है।

  बिजनेस ही एकमात्र ऐसा तरीका है जिसमें एक्सपोनेशल ग्रोथ सम्भव होती है जिससे कि आप कुछ ही समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

 बिजनेस में कोई आपका बॉस नहीं होता है आप ही खुद के बॉस होते है।

बिज़नेस के बारे में आईडिया लेने के लिए या सिखने के लिए इन्हें पढ़े

> छोटे बिज़नेस आईडिया जो आप बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है

> अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे और अमेज़न सेलर बनकर अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे

6. धीरज रखो –

                     ये सारे अमीर और सफल लोगों में होता है।

अगर आपमें धीरज की कमी होगी तो आप जिंदगी के कई बड़े मकामो को छूने से चूक जाएंगे।

  क्युकी हर काम को करने या होने में एक समय लगता है पर अगर आपके पास उस समय में ठहरने के लिए धीरज नहीं है तो आप उस मंजिल को कभी नहीं पा सकेंगे, पर अगर किसी और के पास वो धीरज होगा तो वो बंदा उस मकाम को पा लेगा।

   धीरज को आप धीरे धीरे समझदारी से अपने अंदर बना सकते है।

7. अपने आप को शिक्षित बनाओ –

                                                अपने आप को शिक्षित बनाना बहुत ही जरूरी है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप जिस सेक्टर में काम करते है उसी सेक्टर कि शिक्षा होनी जरूरी है।

  आप हर उस चीज के बारे में ज्ञान रख सकते है जो आपकी जिंदगी को एक पूरी जिंदगी बनाता।

  जैसे कि आप शेयर मार्केट को सीख सकते है जिससे कि आप समय आने पर खुद के भी पैसे वहां निवेश कर सके।

 आप पर्सनैलिटी डेवपमेन्ट के बारे में सीख सकते है, आप डिजिटल मार्केटिंग सदी जैसी चीज सीख सकते है जो आपके काम भी आएंगी और आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।

  आप देश दुनिया में क्या हो रहा है इस बात भी खबर रख सकते है।

8. रिस्क/खतरा लेना सीखो –

                  अमीर बनने के लिए आपको कोई बिजनेस शुरू करना हो या फिर अपने पैसे को कहीं निवेश करना हो रिस्क हर जगह होता है बिना रिस्क के कोई बड़ी चीज नहीं होती है।

  आपमें खतरा लेनी की काबिलियत होनी बहुत जरूरी है।

खतरा आप बहुत ही सोच समझकर ले, ऐसा ना हो कि आपके एक रिस्क की वजह से आपके सारे पैसे या मेहनत बर्बाद हो जाए, आपको बहुत ही ज्यादा समझदारी से रिस्क लेना चाहिए।

9. कृतज्ञता रखे –

spiritual business

                आईस चीज से आपको अंदर से भी खुशी मिलेगी, क्युकी अमीर होना बाहरी अमीर दिखने से ही भी होता है पर आपके अंदर भी अमीरी मौजूद होनी चाहिए।

आप हर उस चीज य लोगों के प्रति कृतज्ञ रहे जो आपकी जिंदगी में कुछ मायने रखती है।

   ये आदत बहुत अच्छी आदत है अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते है तो।

10. वापिस देना सीखो –

                      अपने समुदाय/ दुनिया को वापिस देना बहुत ही जरूरी है और अमीर या सफल लोगों में ये बात हमेशा होती है।

अगर आप पैसा कमाते है तो आपको दुनिया को किसी ना किसी रूप में आपको जरूर देना चाहिए जैसा भी आप देने का विश्वास रखे।

  ये प्रकृति का नियम है कि आप इस दुनिया को जितनी ज्यादा वैल्यू देंगे वो सारी किसी ना किसी रूप में लौटकर आपके पास जरूर आएंगी।

इसलिए हमेशा देना सीखो।

अमीर होने का मतलब हर किसी के लिए अलग अलग हो सकता है किसी के लिए पैसा ही सबकुछ होता है, किसी के लिए अमीर होने का मतलब एक घर, गाड़ी और नौकरी हो सकता है और किसी के लिए करोड़पति य अरबपति बनना ही अमीर होता है, आपका चाहे कोई भी मतलब हो ये तरीके/स्टेप्स अमरी बनने में आपकी जरूर मदद करने।

धन्यवाद।

1 thought on “जल्दी अमीर कैसे बने- 10 तरीके जिनको इस्तेमाल करके आप अमीर बन सकते है”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *