दोस्तो दुनिया में ऐसे तो हर रोज हजारों लोग पैदा होते है पर वो लोग बहुत ही कम होते है जो दुनिया बदलने के लिए पैदा होते है। biography of mark zuckerberg in hindi मैं आज आपको बताने जा रहा हु।
Mark zuckerberg कौन है, तो जुकरबर्ग भी एक ऐसा ही नाम है जिसने अपने जीवन में ऐसी उचाईयों को छुआ है जो एक आम आदमी के लिए सिर्फ एक सपने के जैसा ही है।
मार्क जुकरबर्ग का जन्म –
विषय सूचि
14 मई 1984 को मार्क जुकरबर्ग का जन्म न्यू यॉर्क अमेरिका में हुआ। उनके पिता एडवर्ड ज़ुकरबर्ग (Edward Zuckerberg) एक दन्त चिकित्सक और माँ करेन केम्प्नेर (Karen Kempner) एक मनोचिकित्सक थी।
मार्क जुकरबर्ग कौन है –
मार्क जुकरबर्ग आज फेसबुक के CEO (Chief executive officer) और co-founder(सह-संस्थापक) है।
उनको बचपन से ही कंप्यूटर में काफ़ी दिलचस्पी थी जिसके चलते वो छोटी उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने लगे थे।
उनके पिता उन्हें कंप्यूटर से संबधित चीजे सिखाया करते थे पर उनका दिमाग काफ़ी तेज था जिसके कारण उनके पिता को मार्क के लिए एक कंप्यूटर का अध्यापक बुलाना पड़ा।
मार्क ने 12 साल की उम्र में ही एक मैसेंजर बना दिया था जिसका नाम उन्होंने zuck net रखा था। इसका प्रयोग वो अपने घर से पिता के क्लिनिक में बात करने के लिए किया करते थे।
जिस समय पर बच्चे कंप्यूटर गेम खेलना सीखते है उस उम्र में मार्क ने एक पूरा कंप्यूटर गेम बना दिया था।
बाद में मार्क ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया, वहा पर भी वो एक इंटेलिजेंट छात्र थे।
उनकी बुद्धिमानी को देखकर लोगो ने उन्हें प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट के नाम से भी बुलाना शुरू कर दिया था।
कॉलेज के दिनों में वहा पर एक facebook नाम की नोटबुक हुआ करती थी जिसमे सभी छात्रों की फोटो ओर पता हुआ करता था।
इसी से आइडिया लेकर मार्क ने एक एप्लिकेशन बनाई जिसका नाम facemash रखा जिसमें वो कॉलेज के लड़के ओर लड़की की फोटो को आमने सामने रखकर कोई भी ये तुलना कर सकता था कि उनमें से कौन ज्यादा हॉट है।
ओर वो सबसे हॉट लड़के या लड़की को पसंद कर सकते थे।
सबसे मजेदार बात यहां पर ये है कि अपनी वेबसाइट की लिए लड़कियों की फोटो लेने के लिए उन्होंने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कि थी जो कि उस समय की सबसे मजबूत वेबसाइट मानी जाती थी।
मार्क कि ये वेबसाइट कॉलेज में काफ़ी प्रसिद्ध हुए थी पर कई सारी लड़कियों ने इसका विरोध किया था उन्होंने कहा कि बिना इजाजत के उनकी फोटो का इस्तमाल किया जा रहा है। जिसके चलते मार्क को डाट भी सुननी पड़ी थी।
biography of mark zuckerberg in hindi
फेसबुक कब और कैसे बना –
फेसबुक की स्थापना-
4 फरबरी, 2004 में मार्क ने हॉवर्ड के एक छोटे से कमरे से the facebook नाम की वेबसाइट बनाई थी जो कि अभी तक सिर्फ हॉवर्ड में ही प्रसिद्ध थी पर धीरे धीरे दूसरी यूनिवर्सिटियों में भी पसंद कि जाने लगी।
2004 के बीच में उन्होंने फेसबुक कंपनी के लिए एक छोटा सा ऑफिस लिया, पीटर थिएल से मिले जिन्होंने आगे चलकर फेसबुक में निवेश किया।
The facebook वेबसाइट धीरे धीरे काफ़ी जगह पर लोकप्रिय होने लगी तो मार्क को लगा कि अब इस वेबसाइट का उपयोग पूरी दुनिया भी कर सकती है तो तब उन्होंने अपनी कॉलेज कि पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।
और एक अच्छी टीम को इकट्ठी करके पूरी मेहनत से इस वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया।
सन् 2005 में the facebook नाम की वेबसाइट का नाम बदलकर केवल facebook ही कर दिया।
साल 2007 तक फेसबुक पर लाखो बिजनेस पेज और प्रोफ़ाइल बन चुके थे।
2011 तक ये दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन चुकी थी और अब वो समय आ गया था जब फेसबुक पूरी दुनिया पर राज करने वाली थी।
साल 2007 में मात्र 23 साल की उम्र में मार्क दुनिया में खुद से बने सबसे कम उम्र वाले बिलियनेयर बन चुके थे।
साल 2020 के बीच में मार्क कि नेट वर्थ 88.2 बिलियन हो गई थी। फोर्ब्स के अनुसार वो दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान थे।
दिसंबर 2016 में मार्क फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार दुनिया के 10 वे सबसे ताकतवर इंसान थे।
21 जुलाई, 2010 मार्क ने बताया कि फेसबुक ने 500 मिलियन यूजर्स को क्रॉस कर लिया था।
स्टीव जॉब्स की मौत के बाद मार्क ने बताया कि वो उनके गुरु थे उन्होंने स्टीव जॉब्स से बहुत कुछ सीखा है कि कैसे कंपनी को मैनेज करना है।
मार्क जुकरबर्ग पर बनी फिल्म –
फेसबुक की लोकप्रिता को देखते हुए मार्क कि जीवनी पर “the social network” नाम की फिल्म भी बनी थी।
फेसबुक का IPO –
मई 2012 में फेसबुक का IPO लॉन्च हुआ जिसमें उन्होंने पब्लिक से 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर लिए, जिसमें फेसबुक ऐसी पहली इंटरनेट based कंपनी थी जिसने इतने पैसे उठाए थे।
जाने साल 2020 के upsc topper की कहानी
मार्क जुकरबर्ग की पर्सनल जिंदगी –
सन् 2012 में मार्क ने Priscilla Chan से शादी कर ली जो हॉवर्ड में उनके साथ ही पढ़ा करती थी।
मार्क अभी दो लड़कियों के पिता है पहली Maxima Chan Zuckerberg जो 30 नवम्बर 2015 को पैदा हुए और दूसरी August Chan Zuckerberg जो 28 अगस्त 2017 में पैदा हुई थी।
Mark Zuckerberg ki height 5’7 feet hai
Mark zuckergerg donation(दान) –
मार्क ने 100 मिलियन डॉलर दान किए और उन्होंने फैसला किया है कि वो अपनी जिंदगी भर की कमाई का 99% दान कर देंगे चैरिटी में।
तो ये थी biography of mark zuckerberg in hindi अगर आपको पसंद आई हो तो अपने विचार निचे कमेन्ट में जरुर बताये और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे। धन्यवाद्
what is the height of mark Zuckerberg?
mark Zuckerberg ki height 5 feet 7 inch hai.
mark Zuckerberg ke kitne bache hai?
मार्क अभी दो लड़कियों के पिता है पहली Maxima Chan Zuckerberg जो 30 नवम्बर 2015 को पैदा हुए और दूसरी August Chan Zuckerberg जो 28 अगस्त 2017 में पैदा हुई थी।
Mark Zuckerberg ki wife ka kya naam hai?
सन् 2012 में मार्क ने Priscilla Chan से शादी कर ली जो हॉवर्ड में उनके साथ ही पढ़ा करती थी।
Pingback: Unacademy kya hai और यह इतनी बड़ी कंपनी कैसे बनी पूरी जानकारी
Pingback: UPSC topper Pardeep Malik की बायोग्राफी, संघर्ष- कैसे एक किसान के बेटे ने किया टॉप