Medical Store Business कैसे शुरू करे | मेडिकल शॉप बिज़नेस आईडिया

businessyaan.com

तो अगर आप अपनी खुद की मेडिकल शॉप/medical store business खोलने चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहां पर आपको मेडिकल शॉप बिजनेस खोलने से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

मेडिकल स्टोर का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है, क्युकी भविष्य में लोगो की दवाइयों कि जरूरत बढ़ती ही जा रही है। चाहे देश की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो जाए, पर अपने शरीर के लिए खर्चा हर कोई करता ही है।

अगर आपके पास शुरुआत में कुछ पैसे है जिससे की आप मेडिकल स्टोर का बिजनेस खोल पाए, तो ये बिजनेस आपको पूरी उम्र कमाई देता रहेगा। 

भारत में medical store business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कभी नुकसान नहीं होता है, पर अगर आपको जानकारी का आभाव है तो आप कुछ गलती जरूर कर सकते है, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े।

आप अगर दवाइयों में अपना कोई स्टोर शुरू नहीं करना चाहते है तो आप कई बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी भी के सकते है जैसे कि अपोलो फार्मेसी, नेटमेडस फ्रेंचाइजी आदि, पर आपके खुद के बिजनेस की अपेक्षा ये आपको महंगी पड़ेंगी।

> EV charging station business कैसे शुरू करे-पूरी जानकारी पढ़े

> Cold Storage बिज़नेस क्या है और इसकी शुरुआत कैसे करे

> Top-41 Business Ideas In Hindi कम लागत ज्यादा मुनाफा

मेडिकल स्टोर कितने प्रकार के होते है(Types Of Medical Store)

मेडिकल स्टोर कई प्रकार के हो सकते है। ये बिजनेस करने से पहले आपको निर्धारित कर लेना चाहिए कि आप किस प्रकार का बिजनेस खोलना चाहते है। जैसे कि कुछ स्टोर के उदाहरण मैंने नीचे दिए है –

  • हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर – जब आप हॉस्पिटल/अस्पताल में जाते है तब आपने देखा होगा कि मेडिकल स्टोर की दुकान हॉस्पिटल के भीतर ही होती है ताकि मरीज को आसानी से दवाई उपलब्ध हो सके।
  • फ्रेंचाइजी – भारत में कई सारी बड़ी बड़ी फार्मा कंपनियां है जो अपनी फ्रेंचाइजी देती है, अगर आप अपना खुद का बिजनेस नहीं करना चाहते है तो आप इन ब्रांड की फ्रेंचाइजी भी के सकते है जैसे कि अपोलो आदि। पर ये फ्रेंचाइजी आपको महंगी पड़ती है।
  • कुछ मेडिकल स्टोर मार्केट या बाज़ार में होते है जहां पर लोगो की भीड़ सामान खरीदने के लिए आती है।
  • कुछ मेडिकल स्टोर वहां पर होते है जहां पर लोग बसते है, उनके घरों के पास या कॉलोनी में इत्यादि में। 

आप अपने अनुसार निर्धारित करे कि आपको किस प्रकार का मेडिकल स्टोर खोलना है।

मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे शुरू करे(how to start medical store)

मेडिकल स्टोर बिजनेस की जरूरते –

अगर आप अपना मेडिकल स्टोर का बिजनेस करना चाहते है तो, सबसे पहले आप 12th क्लास में साइंस से पढ़े होने चाहिए और आपने B Pharm / M Pharm की होनी चाहिए।

ये डिग्री उस इंसान के पास होनी चाहिए जिसके नाम पर ड्रग लाइसेंस जारी होगा।

अगर आपने ये डिग्री नहीं की है या फिर आप नहीं कर सकते है तो घबराने की कोई बात नहीं है, क्युकी अगर आपकी पहचान या रिश्तेदारी में कोई ऐसा है जिसके पैसा ये डिग्री है तो आप उसी के नाम पर अपने स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस के सकते है। या फिर आप किसी डिग्री वाले बंदे को अपने स्टोर में नौकरी पर या पार्टनरशिप में भी रख सकते है।

> ब्यूटी पार्लर बिज़नेस कैसे करे, कितना खर्चा, कमाई- सम्पूर्ण जानकारी

मेडिकल स्टोर बिजनेस में कितना मुनाफा होता है –

मेडिकल स्टोर में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की दवाइयां अपनी दुकान पर बेचते है।

हर प्रकार के प्रोडक्ट में मुनाफा अलग अलग होता है, किसी में में कम मुनाफा होता है तो किसी प्रोडक्ट में ज्यादा मुनाफा होता है।

पर अगर हम एक एवरेज मार्जिन की बात करे तो वो 5% से 30 प्रतिशत तक होता है।

अगर आप दवाइयों के साथ साथ एफएमसीजी का सामान भी रखते है तो आपको 5 से 10 प्रतिशत का मुनाफा उस सामान से भी मिल जाता है।

दवाइयों की दुकान की पूरी कमाई आपकी सेल पर निर्भर करती है कि आपकी दुकान में रोज के कितने ग्राहक आ रहे है।

> अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे- How to start business in hindi

medical store business के लिए मार्केट की जानकारी –

अगर आप बिना मार्केट अकी जानकारी के मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो आप कई सारी गलतियां कर सकते है, इसलिए ये बिजनेस करने से पहले आप कुछ बातो का अवश्य ध्यान दे, जैसे कि –

  1. आप अपनी नई मेडिकल दुकान भी खोल सकते है या फिर को पहले से मेडिकल स्टोर चल रहा है आप उसे भी खरीद सकते है।
  2. आपको मार्केट में गहरी रिसर्च कर लेनी चाहिए कि किस जगह पर खोलने से आपका स्टोर अच्छा चलेगा, किस जगह पर लोग दवाई खरीदने के लिए आते है।
  3. जहां पर आप अपना मेडिकल स्टोर बिजनेस खोलना चाहते है वहां पर कॉम्पिटिशन भी देख ले की कितना होगा।
  4. ये भी देखे की आप जिस जगह पर केमिस्ट की दुकान खोलना चाहते है वहां पर पहले कोई केमिस्ट की दुकान बंद हुई है या नहीं।

मार्केट में आप जितनी अच्छी और गहरी रिसर्च करेंगे आपके बिजनेस के लिए उतनी ही अच्छी होगी।

मेडिकल स्टोर बिजनेस खोलने में कितना खर्चा आएगा –

अगर हम मेडिकल बिजनेस खोलने के लिए पूरे खर्चे की बात करे तो वो ₹5 लाख से ₹7 लाख तक लग जाते है।

medical store business खोलने में आपका खर्चा काफी सारी चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे की –

  • आप किस एरिया में स्टोर खोलने वाले है
  • किस प्रकार का धंधा करने वाले है जैसे कि होलसेल, रिटेल या फिर डिस्ट्रीब्यूशन का
  • आप एड्स पर कितना खर्चा करेंगे
  • आपकी शॉप का रेंट कितना है
  • इंटीरियर डिजाइन में कितना लगाने वाले है
  • अन्य कानूनी खर्चे आदि।

ये पूरा खर्चा हर एरिया के हिसाब से, गांव या शहर के हिसाब से और एक शहर से दूसरे शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।

फिर भी अगर हम एक एवरेज खर्चा माने तो एक मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको ₹4 से ₹ 5 लाख का खर्चा आता है, अगर आपके पास दुकान पहले से है तब।

 

मेडिकल स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे कहां से लाएं –

अगर आप अपना कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू करते है तो आपका बिजनेस काफी कम निवेश के साथ शुरू हो जाता है, पर अगर आप मेडिकल स्टोर जैसे बिजनेस को शुरू करना चाहते है जो कि एक ऑफलाइन बिजनेस है जिसमें आपको लाखो रुपए लगाने होते है। 

तो ऐसे में अपने बिजनेस के लिए पैसे जुटाने के कई सारे तरीके है जैसे कि –

  1. आप अपनी खुद के पैसे, सेविंग का इस्तेमाल करके इस बिजनेस की शुरआत कर सकते है। जो चीज़े आपके काम में नहीं आती है आप उनको बेचकर भी पैसे जुटा सकते है।
  2. आप अपने दोस्तो, परिवारजनों आदि से पैसे उधार लेकर भी इस बिजनेस की शुरआत कर सकते है।
  3. आप बैंक से लोन भी के सकते हैं- इसके लिए आपको बैंक में अपने बिजनेस का प्लान दिखाना होता है, अपने बिजनेस को प्रॉफिटेबल दिखाना होगा और बैंक को ये भरोसा दिलाना होगा कि आप वो लोन चुका सकते है। छोटे और मीडियम साइज के बिजनेस के लिए बैंक लोन एक अच्छा साधन हो सकता है।

आप ऊपर दिए गए इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस के लिए पैसे जुटा सकते है।

> कृषि आधारित बिज़नेस आईडिया- Agriculture Business Ideas In Hindi

medical store business के लिए ड्रग लाइसेंस कैसे ले –

अगर आपको अपना मेडिकल स्टोर खोलना है तो आपके लिए ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य है। 

अगर आप एक से ज्यादा स्टोर/दुकान खोलना चाहते है तो आपको हर एक स्टोर के लिए अलग से एप्लीकेशन देकर ड्रग लाइसेंस लेना होगा।

भारत में ड्रग लाइसेंस देने के लिए दो अथॉरिटी है –

  1. Central Drug Standard Control Organization
  1. State Drug Standard Control Organization

क्युकी आपको अपने राज्य में ही स्टोर को खोलना है तो नंबर 2 वाली अथॉरिटी आपको लाइसेंस इश्यू करेगी।

ड्रग लाइसेंस लेने के लिए कुछ जरुरते होती है, जैसे कि आपका स्टोर कम से कम 10 फीट के क्षेत्रफल का होना चाहिए, स्टोर में जरूरत का सामान उपलब्ध होना चाहिए, स्टोरेज फैसिलिटी जैसे कि फ्रिज होना चाहिए, आपके पास उचित स्टाफ होना चाहिए इत्यादि जैसी चीज़े काफी जरूरी होती है।

मेडिकल स्टोर के लिए कुछ ध्यान रखें वाली बाते –

  • अपने इंटीरियर डिजाइन का खास ध्यान रखे और कैसे अच्छा डिजाइन करना ये सब आप अच्छे और बड़े मेडिकल स्टोर पर जाकर देख सकते है, या ऑनलाइन वीडियो देखकर सीख सकते है।
  • अपने ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाकर रखे और उनकी सेवा में कोई कमी ना आने दे।
  • स्टोरेज फैसिलिटी का खास ध्यान रखे क्युकी कुछ ऐसी दवाइयां या वैक्सीन होती है जिनको कुछ डिग्री लॉ तापमान पर स्टोर किया जाता है जिसके लिए फ्रिज या ac की जरूरत होती है।

> Hydroponic farming बिजनेस कैसे करे, कमाई, खर्चा और पूरी जानकारी

अपने स्टोर के लिए दवाई कहां से लाएं –

अपने स्टोर के लिए दवाइयां आदि मंगवाने के लिए आप अपने एरिया के लोकल सप्लायर से कांटेक्ट करे और उससे कुछ मिल भाव करके ऑर्डर कर सकते है। 

आपके पास जिस प्रकार की दवाई का स्टॉक ख़तम होता है आप उसकी लिस्ट बनाए और फोन पर ही लोकल डीलर को ऑर्डर कर सकते है।

अगर आप और भी से भाव में दवाई चाहते है और अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते है तो आप सीधा दवाई बनाने वाली कंपनियों से बात कर सकते है।

पर कंपनियां हमेशा बड़ा ऑर्डर लेना ही पसंद करती है तो अगर अपने एरिया में सभी मेडिकल स्टोर के लिए लोकल सप्लायर बन जाएंगे तो आप इस प्रकार के सीधे ऑर्डर के सकते है।

इस प्रकार का काम करने से आप पैसे भी ज्यादा कमाएंगे और दवाइयां भी सस्ते रेट पर मिलेगी।

मेडिकल स्टोर बिजनेस के लिए मार्केटिंग टिप्स –

बिजनेस में हमेशा कहते है कि प्रोडक्ट को बनाना जितना महत्वपूर्ण होता है, मार्केटिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है।

अगर आप कोई बहुत अच्छा सामान बेचते है और उस सामान के बारे में किसी को पता नहीं है तो जाहिर है कि आपका सामान नहीं बिका पाएगा।

आपकी फार्मा दुकान की मार्केटिंग के लिए मैंने नीचे कुछ टिप्स दिए है जो आपको काफी बेहतरीन नतीजा लाकर देंगे –

1  Google My Business –

    मेडिकल शॉप बिजनेस या इस प्रकार के किसी भी अन्य बिजनेस के लिए मार्केटिंग का सबसे अच्छा और फ्री तरीका होता है Google My Business, जब भी आप अपने एरिया में गूगल पर कोई शॉप सर्च करते है तो सबसे ऊपर जो सर्च के नतीजे आते है वो Google My Business से आते है जैसे कि आप नीचे डी गई फोटो में देख सकते है।

Google my Busines पर अपनी मेडिकल शॉप या बिजनेस को रजिस्टर करना काफी आसान और फ्री होता है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारा “Google My Business क्या है” ये आर्टिकल भी पढ़ सकते है।

2  अपने कस्टमर के साथ अच्छा रिश्ता बना कर रखें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि वो आपकी शॉप पर बार-बार आए।

3 अपने एरिया के लोकल अखबारों में अपनी शॉप की ऐड लगवाएं ताकि आस-पास के लोगों को पता चले की एरिया में कोई नई शॉप खुली है।

4  आसपास के एरिया में अपनी शॉप के नाम के पर्चे और बोर्ड लगवाए ताकि लोगों को आपकी शॉप के बारे में पता चल सके।

5  अपनी शॉप का फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर पेज बनाएं और अपने लोकल एरिया के लिए ऐड्स चलाएं इससे आपके बिजनेस को काफी मदद मिलेगी।

6 JustDial जैसे प्लेटफार्म पर भी अपनी शॉप का अकाउंट जरूर बनाएं।

7  हमेशा अपने कस्टमर के भले के लिए सोचे और उनका फायदा कराने की कोशिश करें उन्हें अच्छी सेवा प्रदान करें इससे आपके बिजनेस को एक नई ऊंचाई मिलेगी।

मेडिकल शॉप या medical store business एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, ऊपर दी गई जानकारी का उपयोग करके आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है और आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी आप कमेंट में जरूर बताएं। इस आर्टिकल को whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें।

मेडिकल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे?

सबसे पहले फार्मा की पढ़ाई करे या ऐसे पार्टनर को लेकर आये जिसकें पास डिग्री हो उसके बाद अपने राज्य में ड्रग लाइसेंस ले, स्टोर के लिए मार्किट रिसर्च करे…

मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्चा आता है?

मेडिकल स्टोर बिज़नेस शुरू करने में लगभग 4 से 5 लाख का खर्चा आ जायेगा, ये खर्चा आपकी लोकेशन और दूकान की साइज़ पर निर्भर करता है …

मेडिकल स्टोर बिज़नेस के लिए ड्रग लाइसेंस कैसे ले?

अगर आपको अपना मेडिकल स्टोर खोलना है तो आपके लिए ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य है। भारत में ड्रग लाइसेंस देने के लिए दो अथॉरिटी है –
Central Drug Standard Control Organization
State Drug Standard Control Organization
क्युकी आपको अपने राज्य में ही स्टोर को खोलना है तो नंबर 2 वाली अथॉरिटी आपको लाइसेंस इश्यू करेगी। और ..

मेडिकल स्टोर बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

हर प्रकार के प्रोडक्ट में मुनाफा अलग अलग होता है, किसी में में कम मुनाफा होता है तो किसी प्रोडक्ट में ज्यादा मुनाफा होता है।
पर अगर हम एक एवरेज मार्जिन की बात करे तो वो 5% से 30 प्रतिशत तक होता है।
अगर आप दवाइयों के साथ साथ एफएमसीजी का सामान भी रखते है तो आपको 5 से 10 प्रतिशत का मुनाफा उस सामान से भी मिल जाता है। …

3 thoughts on “Medical Store Business कैसे शुरू करे | मेडिकल शॉप बिज़नेस आईडिया”

  1. आपने बहुत हीं बढ़िया तरीके से सभी जानकारी दी है। मैने आपके और भी पोस्ट पढ़ें हैं जिनमे काफी अच्छी जानकारी दी हुई है। आगे भी आप इसी तरह का पोस्ट हमारे साथ शेयर करते रहें और एक बार मेरे लिखे हुए पोस्ट को भी जरूर पढ़ें। धन्यवाद

    2022 में खुद का मेडिकल स्टोर कैसे खोलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: