मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे ले, Mother Dairy Franchise, मदर डेयरी फ्रेंचाइजी
अगर आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर आए है यहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी की मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे ले, कितना खर्चा आएगा, कितनी कमाई होगी और मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस आदि।
आज के समय में मदर डेयरी के प्रोडक्ट हमारे भारतीय कल्चर का एक हिस्सा बन गए है क्युकी शहरों में लगभग हर घर में मदर डेयरी का कोई ना कोई प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल होता है, मायने नहीं रखता है चाहे वो नाश्ता, लंच और डिनर कोई भी क्यों ना हो।
मदर डेयरी कंपनी आज के समय में लगभग हर प्रकार के डेयरी प्रोडक्ट बनाती है।
अगर आप किसी ऐसी फ्रेंचाइजी को लेने की सोच रहे है जिसमें आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके, तो मदर डेयरी फ्रेंचाइजी उनमें से एक है।
> BigMart की फ्रेंचाइजी कैसे ले पूरा पढ़े
मदर डेयरी कंपनी के बारे में
डेयरी के क्षेत्र में मदर डेयरी काफी लोकप्रिय ब्रांड है इसकी शुरुआत साल 1974 में हुई थी। यह कंपनी ISO और NDDB बोर्ड से certified है जिसका मतलब है कि कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी पर कोई डाउट नहीं है।
कंपनी काफी सारे डेयरी प्रोडक्ट बनाती है उनकी लिस्ट आपको इस आर्टिकल के बीच में मिल जाएगी।
मदर डेयरी कंपनी ने दिल्ली एनसीआर के लिए अपनी फल और सब्जियों की कंपनी भी शुरू की है जो काफी सफल रही है।
सभी के समय में मदर डेयरी फल और सब्जी वाली कंपनी के 2400 आउटलेट है। आज देश के हर कोने में लोग मदर डेयरी के प्रोडक्ट को पसंद करते है और उनको अपने घरों में इस्तेमाल करते है।
FMCG के क्षेत्र सबसे बढ़िया कंपनियों में मदर डेयरी कंपनी का दूसरा स्थान आता है।
जब भी आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेते है तो आपको कंपनी तरफ से अच्छी सपोर्ट मिलती है आपको ट्रेंनिग भी दी जाती है और अन्य कामो में भी कंपनी के मैनेजर आपकी मदद करते है।
> Dmart की फ्रेंचाइजी कैसे ले पूरा पढ़े
मदर डेयरी की प्रोडक्ट्स रेंज (मदर डेयरी प्रोडक्ट्स लिस्ट हिंदी)
- दूध
- टोंड दूध
- फूल क्रीम दूध
- प्रीमियम फूल क्रीम दूध
- गाय का दूध
- Standardized Milk
- Super T-Milk
- कुछ अन्य प्रकार के दूध
- दही
- अल्टीमेट दही
- क्लासिक दही
- लस्सी
- मीठी लस्सी
- मीठा दही
- लस्सी
- पनीर
- फ्लेवर मिल्क बोतल
- मक्खन
- गाय का घी
- मिल्क शेक
- फ्रूट दही
- चीज
इत्यादि जैसी कंपनी के प्रोडक्ट की लंबी चौड़ी लिस्ट है जिसको आप यहां क्लिक करके कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी पढ़ सकते है।
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी मॉडल
अभी आपको बताते है कि आप मदर डेयरी की फ्राचिसे कैसे ले सकते है और मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे ले?
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी दो प्रकार की होती है –
- मदर डेयरी आईस क्रीम फ्रेंचाइजी
- मदर डेयरी मिल्क बूथ फ्रेंचाइजी
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी की जरुरते (Mother Dairy Franchise Rquirements in Hindi)
एरिया (क्षेत्र)
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने का सबसे पहला कदम होता है जगह का, की आपको एरिया कितना चाहिए।
कोई भी व्यक्ति जो मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है उसको 500 square फीट और उससे ज्यादा हो तब भी कोई दिक्कत नहीं होती है।
स्टाफ (मदर डेयरी फ्रेंचाइजी के लिए कितने स्टाफ/लोग चाहिए)
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी को चलाने के लिए कम से कम 1 आदमी का होना अनिवार्य है।
जो भी आपका एक स्टाफ उसको बेसिक ट्रेनिंग होनी चाहिए कि कैसे मशीनों को चलाना है, ग्राहकों के साथ कैसे पेश आना है आदि।
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितने पैसे चाहिए(Mother Dairy Franchise Cost)
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5 से 10 लाख रुपए की लागत आएगी।
इन पैसों के अलावा आपको 50 हजार रुपए फ्रेंचाइजी फीस के रूप में कंपनी को देने होते है, जो कि एक बार ही लगते है।
अगर आप अन्य किसी बड़ी और अच्छी चलने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको पता लगेगा की कंपनियां काफी ज्यादा पैसा वसूलती है और उन सब की तुलना में मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी आपको काफी कम रुपए में मिल रही है।
इन सब के अलावा आप एक से ज्यादा फ्रेंचाइजी यूनिट भी ले सकते है जिसका खर्चा आपको 1 से 2 करोड़ रुपए आ जाएगा।
इसके अलावा अगर आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेते है तो कंपनी आपको काफी सारी मदद करती है जैसे कि आपके स्टोर का प्रोमोशन करना, दूध के लिए वेंडिंग मशीन लगाना, और सारे IT इक्विपमेंट भी अपडेट रखना आदि, जिससे कि आपको नया बिजनेस चलाने में काफी मदद मिलेगी।
> किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए बिज़नेस टिप्स जरुर पढ़े
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी कमाई (mother dairy Franchise Profits)
अगर आप भी पैसे को लेकर काफी सोचते है कि आपको इतना पैसा लगाने के बाद फायदा कैसे मिलेगा, और कितना फायदा होने वाला है, हर महीने आप कितने पैसे कमाने वाले है?
तो इन सब सवालों के जवाब आपको अभी मिल जाएंगे!
अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में मदर डेयरी फ्रेंचाइजी में काफी अच्छा फायदा होता है आपको सालाना अपनी निवेश का 30 प्रतिशत मुनाफा होने वाला है, जिससे आप 2 साल में अपने पूरे पैसे को वापिस पा लेंगे जो आपने शुरुआत में लगाए थे।
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी से हर महीने कितनी कमाई होती है?
तो आपको बता दू की अगर आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेते है तो आप हर महीने ₹44,000 की कमाई कर सकते है, ये आपका मुनाफा होगा।
बाकी पूरा मुनाफा आपकी लोकेशन और बिक्री पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितने प्रोडक्ट बेच पाते है आपको उसी हिसाब से कमाई होगी।
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे ले (How to get Mother Dairy Franchise)
तो अब आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा की Mother Dairy Franchise कैसे ले?
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस काफी सरल है। आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर मदर डेयरी डीलरशिप का एक फार्म भरकर सबमिट करना होता है, वहां पर आपको अपनी सामान्य जानकारी देनी होती है।
जब कंपनी कि टीम आपकी एप्लिकेशन को अप्रोव करेगी तो वो लोग आपसे अपने आप कॉन्टेक्ट कर लेंगे और आपको आगे की जानकारी दे देंगे।
> मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे शुरू करे
मदर डेयरी कांटेक्ट नंबर (Mother Dairy Franchise Contact)
अगर आप मदर डेयरी की वेबसाइट से अप्लाई नहीं करना चाहते है तो यहां पर आपको मदर डेयरी का पता और उनके फोन नंबर दिए गए है आप उनसे कॉन्टेक्ट/बात-चीत कर सकते है।
मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड
A-3, Sector-1, Noida, Uttar Pradesh- 201301
Landline phone number: – +91 – 120 -4399500/4399501
Fax No. : 91- 120- 4399527
Email ID – consumer.service@motherdairy.com
Website- www.motherdairy.com
मदर डेयरी कंपनी का बिजनेस मॉडल
मदर डेयरी ने अपने बिजनेस में काफी अच्छा बिजनेस मॉडल अपनाया है जिसके कारण कंपनी को न्यू ऊंचाइयां प्राप्त हुई है।
मदर डेयरी के बिजनेस मॉडल की बात करे तो उन्होंने मिडिल मैन को बीच से हटा दिया है जिसमें कंपनी सीधा किसानों से ही दूध खरीद रही है इससे कंपनी और किसानों, दोनों का फायदा हो रहा है।
इससे मदर डेयरी को कम पैसे खर्च करने पड़ते है जिससे कंपनी में मुनाफा भी बढ़ेगा और किसानों को भी अपने दूध के अच्छे दाम मिल पाएंगे।
यही बिजनेस मॉडल मदर डेयरी ने अपने फल और सब्जियों वाले बिजनेस के लिए अपनाया है।
सारांश –
Mother Dairy Franchise लेने का ये एक सुनहरा अवसर है, अगर आप फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे है तो आप जल्दी करे इससे पहले कि आपके आस पास में कोई पर मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी ना ले। इतनी कम लागत में शायद ही कोई और बड़ी कंपनी आपको अपनी फ्रेंचाइजी दे पाए।
तो मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता लग गया होगा कि Mother Dairy Franchise कैसे ले।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो के साथ वॉट्सएप और फेसबुक आदि पर शेयर जरुर करे। और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में बताए। ये जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट में बताए।
अन्य बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल जरुर पढ़े –
Children and adolescents should be encouraged to consume milk products because this is the period of their lives in which they are building their peak bone mass and developing lifelong habits. Get milk and milk dairy products right to your doorstep in Raipur.