नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट पर आज कि हम इस पोस्ट में बात करने वाले network marketing kya hai बिजनेस की भाषा में नेटवर्क मार्केटिंग का शब्द का प्रचलित और जाना माना है I नेटवर्किंग मार्केटिंग के द्वारा आज की तारीख में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं आप लोगों के मन में सवाल आखिर में नेटवर्किंग मार्केटिंग होता क्या है इसका काम करने का तरीका क्या है? कौन-कौन सी कंपनियां आज के तारीख में नेटवर्किंग मार्केटिंग कर रही हैं? अगर आप ही के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Network Marketing kya hai(What Is Network Marketing in Hindi)
विषय सूचि
- 1 Network Marketing kya hai(What Is Network Marketing in Hindi)
- 2 Traditional marketing क्या है –
- 3 Network marketing काम कैसे करता है-
- 4 नेटवर्क मार्केटिंग(Network marketing) के फायदे
- 5 Network marketing business कैसे शुरू करें/नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं
- 6 वेबसाइट का निर्माण करें-
- 7 प्रोडक्ट का चयन करें-
- 8 कस्टमर की संख्या को बढ़ाएं-
- 9 कस्टमर को ट्रेनिंग और प्रशिक्षण प्रदान करें
- 10 Network marketing कितने प्रकार के होते हैं-
- 11 सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग-
- 12 टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग –
- 13 मल्टीलेवल नेटवर्क मार्केटिंग –
- 14 अच्छी network marketing company का चयन कैसे करें –
- 15 इंडिया में टॉप टेन network marketing कंपनी कौन सी है-
- 16 Network marketing से- पैसे कितने कमाए जा सकते हैं –
- 17 शेयर करे:
- 18 Like this:
- 19 Related
नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब होता है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर के पास पहुंचाती है यानी कस्टमर ही कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग का एक मेंबर होता है जो कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदा है और कंपनी उसके बदले उसे कुछ कमीशन प्रदान करती है I इसमें कंपनी के कस्टमर जानी मेंबर अपनी एक टीम बनाते हैं और जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाता है I
यह एक प्रकार का chain सिस्टम होता है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जॉइनिंग करता है I जितने अधिक लोग सिस्टम से जुड़ेंगे उतनी ही कंपनी को प्रॉफिट होगी जो लोग इस में काम कर रहे हैं उनको एक निश्चित राशि प्रति महीने प्राप्त होगी I तारीख में भारत में दो प्रकार के मार्केट मार्केट वाला ट्रेडिशनल मार्केट दूसरा नेटवर्किंग मार्केट मार्केट I ट्रेडिशनल मार्केट क्या होता है मैं अगले पैराग्राफ में बताऊंगा –
Traditional marketing क्या है –
एडिशनल मार्केटिंग का मतलब होता है कि कंपनी यहां पर अपने प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर के पास पहुंचाने के लिए होलसेल एजेंट डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदार के माध्यम से प्रोडक्ट को कस्टमर को सेल करती है के अलावा कंपनी को अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक सेल करने के लिए विज्ञापन का भी सहारा लेना पड़ता है I इसी कारण ट्रेडीशनल मार्केटिंग में जब भी आप कोई प्रोडक्ट को मार्केट से खरीदते हैं तो उसकी कीमत बहुत ही अधिक होती है I
Network marketing काम कैसे करता है-
नेटवर्क मार्केटिंग के काम करने का तरीका काफी सरल है यहां पर जब भी कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जॉइनिंग करवाता है तो कंपनी को एक नया कस्टमर यानी एक नया मेंबर मिल जाता है . ऐसे में जब कोई नया कस्टमर या मेंबर कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना है तो कंपनी को तो प्रॉफिट होता ही है . इसके अलावा जिस व्यक्ति ने उस मेंबर को जॉइनिंग करवाया है उसे भी कंपनी एक निश्चित राशि कमीशन के तौर पर प्रदान करती है I मार्केटिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर सभी लोगों की अपनी एक टीम होती है और सभी टीम मिलकर जब काम करते हैं तो कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट होता है I तब कंपनी अपने प्रॉफिट का एक निश्चित भाग मेंबर यानी कस्टमर को प्रदान करती है I
उदाहरण के तौर पर आप इस बात को ऐसा समझ सकते हैं कि मान लीजिए A के द्वारा B को जॉइनिंग किया गया उसके बाद B द्वारा C को टीम में शामिल किया I इस प्रकार यह नेटवर्क मार्केटिंग काम करती है जितनी अधिक लोगों के यहां पर joining होगी उतनी ही कंपनी बड़ी होती उसने आपकी आय बढ़ेगी I
नेटवर्क मार्केटिंग(Network marketing) के फायदे
- Income में हमेशा बढ़ोतरी होती रहेगी I
- इसमें पैसे कम निवेश करने पड़ते हैं I
- नुकसान होने की संभावना कम रहती है I
- नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा आपको अच्छा खासा नाम और प्रसिद्धि मिलती है I
- ज्ञान में वृद्धि होती है I
- आप यहां पर बिजनेस के बारीक से बारीक चीजों को सीख सकते हैं I
- नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा आपके अंदर जबरदस्त आत्मविश्वास का विकास होता है और आप कुछ दिनों के अंदर एक सफल लीडर भी बन सकते हैं
- नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए कोई उम्र सीमा जाति या शिक्षा की जरूरत नहीं होती है इसे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है I
- यहां पर आप तो कुछ सालों के अंदर आर्थिक आजादी प्राप्त होगा यानी आज से पैसे कमा सकते हैं I
- यहां पर किसी प्रकार के समय की पाबंदी नहीं होती है आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम भी इसे कर सकते हैं I
- इस बिजनेस के द्वारा अच्छे अच्छे लोगों के संपर्क में आएंगे और उनके साथ आपका संबंध भी मजबूत बनेगा जो आने वाले समय में आपके बहुत ही काम आएंगे क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में वही व्यक्ति सफल होते हैं जिन्हें संबंध बनाने की कला आती है I
- हमेशा पॉजिटिव तरीके से काम करें आपको इसमें सफलता मिलने में आसानी होती है I
- नकारात्मक सोच वाले लोग आकर नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करते हैं तो उनके अंदर जितने भी नकारात्मक ऊर्जा शरीर से बाहर निकल जाती हैं I
Network marketing business कैसे शुरू करें/नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है –
वेबसाइट का निर्माण करें-
नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाएंगे I जहां पर आप कंपनी से जुड़े हुए अनेकों प्रकार के जानकारी डालेंगे आप किस प्रकार के प्रोडक्ट यहां पर कस्टमर को बेचना चाहते हैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक यहां पर आप डिटेल में डाल दें. इससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने में आसानी होगी क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का मतलब होता है नेटवर्क यानी ऑनलाइन इसलिए वेबसाइट का निर्माण जरूर करें I
प्रोडक्ट का चयन करें-
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में प्रोडक्ट का अपने आप में काफी महत्व है. इसलिए आप सबसे पहले निर्धारित करें कि आपको किस प्रकार के प्रोडक्ट आप कस्टमर को बेचना चाहते हैं. उसके आधार पर आप उनके की लिस्ट बना लें और उन सब के बारे में वेबसाइट पर जानकारी डाल दे कि कोई भी आपके वेबसाइट पर आए तो उसे मालूम चल जाए कि आप यहां पर किस प्रकार के प्रोडक्ट सेल करते हैं I
कस्टमर की संख्या को बढ़ाएं-
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अगर आपको सफल होना है तो आपको सबसे पहले अपने एक कस्टमर base तैयार करना होगा जिससे आपको अपने प्रोडक्ट को सेल करने में काफी आसानी होगी और उसके बाद आप chain सिस्टम का निर्माण करेंगे ताकि आपके बिजनेस में अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ जाएंगे I अभी आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में सफल हो पाएंगे और आपके बिजनेस के आकार में वृद्धि होगी I
कस्टमर को ट्रेनिंग और प्रशिक्षण प्रदान करें
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को अगर आप सफल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने कस्टमर यानी मेंबर को समय-समय पर ट्रेनिंग या प्रशिक्षण देते रहें ताकि उनको बिजनेस के बारे में सभी प्रकार के नए प्रधान के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके ताकि वह अधिक से अधिक लोगों को आपके बिजनेस में जोड़कर नए मेंबर यानी कस्टमर की संख्या में इजाफा कर सके इससे आपको अपना नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस बड़ा करने में सहायता मिलेगी I
Network marketing कितने प्रकार के होते हैं-
नेटवर्क मार्केटिंग मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में दूंगा आइए जाने-
सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग-
इस प्रकार के नेटवर्क का सबसे बड़ा उदाहरण amazon एफिलिएट प्रोग्राम है I जिसमें आप जितना अधिक सेल करेंगे आपको इतने अधिक आय प्राप्त होगी I इसके लिए आपको कंपनी के सभी प्रोडक्ट को कस्टमर send करना होगा और अगर कस्टमर आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट को खरीदा है’ तो आपको उस कंपनी के द्वारा एक कमीशन प्राप्त होगा I आप जितने अधिक कर कस्टमर यहां पर बनाएंगे I आपको इतनी अधिक इनकम यहां पर प्राप्त होगीI यहां पर इनकम कोई फिक्स नहीं है I जितनी अधिक सेल करेंगे उतना अधिक पैसे कमाएंगे I इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करने के लिए कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं I
टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग –
इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनियां 2 प्रकार से पैसे अपने member को बांटती है I अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति को यहां पर joining करवाते है’ तो आपको कमीशन तो मिलेगा ही, उसके अलावा अगर व्यक्ति इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को खरीदा है तो उसके एवज में भी आपको कुछ यहां पर पैसे प्राप्त होंगे I इस प्रकार हम कह सकते हैं कि टू टियर मार्केटिंग में आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं I
मल्टीलेवल नेटवर्क मार्केटिंग –
मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग का तीसरा और सबसे पॉपुलर प्रकार है, इसमें कई लेवल तक पैसा मिलता है, कुछ कंपनी पांच लेवल तक पैसा बांटती है, तो कुछ कंपनी सात और दस लेवल तक भी पैसे बांटती है, इसीलिए यह इतना ज्यादा पॉपुलर अधिकांश लोग इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने के बहुत ज्यादा ही तो कहते हैं क्योंकि यहां पर पैसे कमाने के काफी अपार संभावना है I
अच्छी network marketing company का चयन कैसे करें –
एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चयन करना अति आवश्यक होता है. इसके द्वारा ही आप अपना भविष्य और नाम दोनों बनाते हैं I ऐसे में आज की तारीख में मार्केट में ऐसे अनेकों प्रकार के धोखा- धड़ी वाली नेटवर्क कंपनियां है I जहां आप अगर काम करते हैं तो आपको पैसे भी नहीं मिलेंगे और साथ में आपके समय की भी बर्बादी होगी I इसलिए ऐसी कंपनियों से आपको ऐसे कंपनियों से बच कर रहना चाहिए इसके लिए मैं आपको एक अच्छी नेटवर्क कंपनी का चयन करने के लिए कुछ निम्नलिखित टिप्स के बारे में बताऊंगा जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं आइए जाने-
- कंपनी के बारे में आप अच्छी तरह से रिचार्ज करें और उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डिटेल में जानकारी हासिल करेगी कंपनी ओरिजिनल है या fake
- कंपनी के हेड ऑफिस में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं I
- कंपनी में काम करने वाले पहले कर्मचारियों से मिलकर प्रोडक्ट के बारे में आप जानकारी हासिल करें के प्रोडक्ट कैसा है I
- पेमेंट के सिस्टम के बारे में भी आपको जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से आप बात कर सकते हैं या जो लोग पहले से कंपनी में काम कर रहे थे अब उन्हें छोड़ दिया तो हमें क्यों छोड़ा? उनसे भी आप इसके बारे में फीडबैक हासिल कर सकते हैं I
- कंपनी के पास व्यापार करने का लाइसेंस है कि नहीं I
- Company के ऊपर किसी प्रकार की कानूनी करवाई पहले की गई है कि नहीं उसके बारे में जानकारी हासिल करें I
इंडिया में टॉप टेन network marketing कंपनी कौन सी है-
- Amway
- Herbalife
- Oriflame
- Mi Lifestyle Marketing
- Avon
- Vestige
- Modicare
- RCM
- Unicity
Network marketing से- पैसे कितने कमाए जा सकते हैं –
नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती है यहां पर पैसे कमाने का निर्धारण आपके टीम कितनी बड़ी है उसके आधार पर होती है आज की तारीख में नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में ऐसे अनेकों लोग हैं I जो महीने करोड़ रुपए प्रतिमाह कमाते हैं I इसलिए हम कह सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में पैसे कमाने के साधन बहुत ज्यादा हैं I यहां पर आप तो कुछ दिनों के अंदर ही करोड़ रुपए कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको मेहनत और लगन की जरूरत पड़ेगी I जिसके बल पर ही आप यहां पर पैसे अच्छे खासे कमा पाएंगे I
Conclusion- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि network marketing kya hai और काम कैसे करता है अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर अगर से दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I
Hello sir I am sujeetkumar