ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं- Ghar baithe paise kaise kamaye

online earning in hindi

onine business ideas in hindi, ghar baithe paise kaise kamaye, Lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye, work from home in hindi, business ideas in hindi

  क्या आपको पता है कि covid-19 के बाद ऑनलाइन जॉब, online earning और वर्क फ्रॉम होम की तरफ बहुत से लोगों का झुकाव हो चुका है। इससे पहले बहुत ही कम काम/नौकरियां थी जो आपको घर से ही काम करने का मौका देती थी। पर अभी के समय में आपको दर्जनों ऐसे काम मिल जाएंगे जो कि बहुत ही कम निवेश में आप घर से ही शुरू कर सकते है या फिर बहुत सी ऐसी नौकरियां मिल जाएंगी जो आपको घर से ही काम करने की अनुमति देती है। आजकल लोग इन्टरनेट पर वर्क फ्रॉम होम,online paise kaise kamaye, ऑनलाइन जॉब्स, इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आदि चीज़े सर्च करते रहते है।

  आने वाले समय में ऑनलाइन जॉब ऑफिस जाने वाली जॉब से ज्यादा सुरक्षित और उससे ज्यादा पेमेंट देने वाली बन जाएंगी।

  आपको काफी सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको बहुत जल्दी पैसे कमा कर देने का वादा करती है बहुत से ऐसे ऐप्स भी मिल जाएंगे जो आपको बहुत पैसे कमाकर देने का वादा करते है पर उन सब से किसी का कुछ नहीं होता है, इंटरनेट पर ऐसा कुछ नहीं है जिससे की आप बिना मेहनत किए ही एक ही दिन में करोड़पति बन जाएं, वो सब कुछ झलावा है और कुछ नहीं है क्युकी बिना मेहनत ऑनलाइन या ऑफलाइन आपका कहीं कुछ नहीं हो सकता है।

  इंटरनेट पर आज के दिन बहुत पैसा है आप लाखो करोड़ों भी महीने के कमा सकते है पर वो लोग ही कमा पाते है जो लगातार मेहनत करते है और धीरज रखते है एक दिन में कोई चमत्कार नहीं होता है।

यहां पर मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके दिए है जिनसे पैसे कमाना संभव है और ये आप भी कर सकते है। आप इन सभी तरीकों केबारे में पढ़े क्या प्ता की इनमें से कोई एक तरीका आपकी जिंदगी बदल दे। इनमे से आप अपने स्किल या समय के आधार पर कोई भी पैसा कमाने का तरीका अपने लिए चुन सकते है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (Ghar baithe paise kaise kamaye)

1. अपना यूट्यूब चैनल शुरू करे (Became Youtuber)-

              Youtube चैनल शुरू करने के लिए आज से बेहतर समय ओर कोई भी नहीं हो सकता है।

आज के समय में youtybe दुनिया का नंबर वन वीडियो कंटेंट देने वाला प्लेटफार्म बन चुका है आज हर कोई youtube पर वीडियो देखना पसंद करता है।

small business idea in hindi

  लाखो लोग आज youtube पर वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे है।

   आज के समय में जो अच्छे और बड़े youtuber है वो लोग आराम से महीने के 50 लाख रूपए से ज्यादा कमा रहे है और जो छोटे है वो भी 50 से 60 हजार रूपए महीने के आराम से कमा लेते है।

आप youtube चैनल ऐसे शुरू कर सकते है –

  1. अपनी एक niche चुने जिसपर आपको वीडियो बनाना है।
  2. अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए।
  3. अच्छे वीडियो बनाए।
  4. अपने वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें।
  5. और फिर अलग अलग तरीको से पैसे कमाए।

  आपकी कमाई आपके वीडियो पर निर्भर नहीं करती है। आपकी कमाई आपके वीडियो कौन देख रहा है ,कितने समय के लिए देख रहा है, किस देश में देख रहे है और आपने किस टॉपिक पर वीडियो बनाई है आदि, इन सब पर निर्भर करती है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे कि कुछ तरीके मैंने नीचे दिए है –

  1. गूगल एडसेंस 
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. ब्रांड स्पोंशरशिप
  4. अपने कुछ के प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचने से
  5. दूसरो का चैनल प्रोमोट करने से

2. ब्लॉगिंग(Blogging) –

hindi business idea

          तो अभी बात करते है कि ब्लॉगिंग क्या होती है और आप ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग पार्ट टाइम और फूल टाइम दोनों प्रकार के कामों के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

ब्लॉग जैसे की businessyaan.com एक ब्लॉग है जिसपर आप अभी ये जानकारी पढ़ रहे है, आप भी ऐसा कोई ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है और ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।

ब्लॉग शुरू करने से पहले ध्यान देकर समझने वाली कुछ बाते –

एक niche चुने- जैसे कि मेरे ब्लॉग businessyaan में आपने ध्यान दिया होगा कि मै बिजनेस और कैरियर से सम्बन्धित ही बाते लिखता हूं, तो ये मेरी नीचे है ऐसे ही आप जिस niche/टॉपिक में बेहतर है या जिस टॉपिक की ज्यादा जानकारी रखते है वो आपके लिए एक niche है आप उस niche पर अपना ब्लॉग बनाइए।

आर्टिकल का एक निश्चित समय रखे जैसे कि आप हर सप्ताह में एक आर्टिकल की पब्लिश कर सकते है।

धीरज रखो, क्युकी 1 महीने या 10 दिन में आपको किसी ब्लॉग से कमाई नहीं होने वाली है ये समय लगता है।

3. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)-

affiliate marketing in hindi

                 एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है एफिलेटेड मार्केटिंग से आप पैसिव इनकम कमा सकते है।

> एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़े

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी और कस्टमर के बीच में middleman का काम करते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को बिकवाना होता है और इसके लिए हर सेल पर वो कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमिशन देती है।

  जैसे कि आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है जिसमें आप अमेज़न के प्रोडक्ट लोगों को बताओ और लोग जब आपके लिंक से अमेज़न कि वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेंगे तो अमेज़न आपको उसका कुछ प्रतिशत कमिशन देगा।

  आप एफिलिएट मार्केटिंग कैसे कर सकते है –

  1. किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
  2. इसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट का स्पेशल एफिलिएट लिंक ले सकते है।
  3. फिर उस एफिलिएट लिंक को लोगों में शेयर करे जैसे कि यूट्यूब चैनल, ब्लॉग आदि पर शेयर कर सकते है।
  4. जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदेगा तब आपको पैसे मिलने।

आज के समय में इंटरनेट पर हजारों एफिलिएट प्रोग्राम है आप अपनी रुचि और कमिशन के आधारपर उन्हें ज्वाइन कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

कुछ तरीके जिनसे आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और लिंक को प्रोमोट कर सकते है –

  1. एक niche वेबसाइट/ब्लॉग शुरू करे।
  2. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोमोट करे जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर।
  3. आप पैड एड्स भी चला सकते है किसी भी सर्च इंजन या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर।
  4. कोरा या मीडियम पर भी आप ये सब कर सकते है क्युकी वहां आप जल्दी लोगों को अपने साथ जोड़ सकते है।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से करते है तो आप जल्दी ही खूब सारा पैसा कमा सकते है।

4. फ्रीलांस काम करके

graphic designer business in hindi

     फ्रीलांसर की गिनती में भारत दुनियाभर में 5 नंबर पर आता है क्युकी अपने देश में बहुत फ्रीलांस है।

फ्रीलांसर की 1 घंटे की एवरेज कमाई 1500 रुपए होती है।

इससे आप देख सकते है कि फ्रीलांसर के काम में बहुत कमाई है।

फ्रीलांसर एक तरीका है जिसमें आप अपने स्किल्स के आधार पर अपने ग्राहक का काम करके देते है। 

 फ्रीलांसर में आप घर से काम करते है, तो इसमें आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है।फ्रीलांसर काम करने के बहुत से फायदे होते है।

फ्रीलांसर ने आप बहुत से काम कर सकते है जैसे कि वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, seo, डाटा एंट्री ओर भी बहुत कुछ इसमें आपका कोई भी स्किल है आप उसके आधार अप्र अपना काम चुन सकते है।

अगर आपको कोई भी काम नहीं आता है तो आप सीख सकते है।

फ्रीलांसर का काम पाने के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिनसे आप काम पा सकते है जैसे कि upwork, freelancer आदि।

फ्रीलांसर का कोई भी स्किल आप मात्र 30 दिनों में सीख सकते है youtube वीडियो देखकर और ब्लॉग को पढ़कर वो भी बिल्कुल फ्री में, तो ये भी काफी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, आप भी कर सकते है।

5. ऑनलाइन जॉब –

                कोरोना वायरस के बाद बहुत से कंपनियां घर से ही नौकरी करने की अनुमति दे रही है अब आप जब भी किसी कंपनी में नौकरी लगते है तो चांस यही है कि वो कंपनी आपको घर से ही काम करने के लिए बोल दे।

 अभी के समय में बहुत से लोग घर से ही कंपनियों के लिए काम कर रहे है आप भी कर सकते है।

 घर से काम करके आप अपना समय भी बचा सकते है और कंपनी को ज्यादा काम भी करके से सकते है क्युकी आपको ऑफिस जाने के लिए को समय लगता है वो भी बचता है और कंपनी में ऑफिस का खर्चा भी बचता है इसी लिए बहुत सी कंपनियों अपने कर्मचारियों के लिए घर से ही काम करने का ऑफर लेकर आ रही है।

  आपको कोई अच्छी सी कंपनी ढूंढनी है और उसमें ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करना है।

अब अगर आप घर पर ही काम करना चाहते है क्युकी आपके बच्चे छोटे है या फिर कोई ओर कारण है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप बस कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर नौकरी ढूंढे और उन कंपनियों में जॉब अप्लाई करे।

6. डाटा एंट्री जॉब –

          डाटा एंट्री की जॉब में पैसे तो कम मिलते है लेकिन आपको इसमें ज्यादा दिमाग लगाने कि जरूरत नहीं होती है, अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो ये काम आपके लिए ही है क्युकी इसमें किसी स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और थोड़ी बेसिक इंग्लिश आनी चाहिए आपका काम हो जाएगा।

इस पर कर की नौकरी को पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जैसे कि fiverr, Indeed और Naukri आदि पर आप अप्लाई कर सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सारी डाटा एंट्री की जॉब मौजूद है आप उस लिस्ट में से अपने हिसाब से चुने जिसमें आपको अच्छा pay मिले और काम भी आपके लिए सही हो वो वाली जॉब ही चुने।

अगर आप पूरे महीने डाटा एंट्री का काम करते है तो आपको हर महीने लगभग ₹12,000 से ₹25,000 तक पैसे कमा सकते है।

7. गूगल के साथ ऑनलाइन काम करके –

    गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है उसके साथ काम करना बहुत ही आदर वाली बात होती है और आपको पैसे भी अच्छे मिलते है।

गूगल के साथ आप बहुत से काम कर सकते है जैसे कि गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट पर गूगल की एड्स दिखाकर, यूट्यूब का पार्टनरशिप प्रोग्राम ज्वाइन करके जिससे की आप गूगल एड्स अपनी यूट्यूब की वीडियो में दिखा सके और गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स जिसने आप किसी भी स्थान आदि के बारे में अपने रिव्यू देकर पैसे कमा सकते है।

8. वीडियो कैप्शन –

             इस प्रकार के काम में आपको वीडियो के नीचे अक्षर लिखने होते है जो भी उस वीडियो में ऑडियो बोलते है वहीं आपको नीचे लिखना होता है।

  इस प्रकार के काम में आप यूट्यूब वीडियो, फेसबुक वीडियो, इंस्टाग्राम वीडियो और किसी कंपनी कि मार्केटिंग वीडियो आदि के लिए कैप्शन लिख सकते है।

इस प्रकार के काम को आप ऑनलाइन जॉब वाली वेबसाइट पर ढूंढ सकते है जैसे कि Indeed आदि पर।

इस काम के लिए आप ₹25 से ₹60 रुपए प्रति मिनट की वीडियो के हिसाब से पैसे कमा सकते है।

9. एजेंट बनकर –

travel planner

                         एजेंट हमेशा से एक अच्छे पैसे कमाने वाला काम रहा है। इसमें आप कोई इंसोरेंस एजेंट या फिर रियल एस्टेट के एजेंट बन सकते है।

इस प्रकार के काम में आपको हर एक बिक्री पर कुछ ना कुछ कमीसन मिलता रहता है।

अगर आप एक इंसोरेंस एजेंट बनते है तो जब तक आपकी पॉलिसी खरीदने वाला प्रीमियम देता रहेगा तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे।

इसी तरीके से जब आप रियल एस्टेट एजेंट बनकर कोई एक फ्लैट,ऑफिस और प्लॉट आदि बिकवाते है तब आपको लगभग 2% कमिशन मिलता है जो कि काफी होता है क्युकी फ्लैट आदि लाखो में बिकते है।

इस काम को करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आपको बस ऑनलाइन कैंपेन चलाने है और सोशल मीडिया पर शेयर करना है जिससे कि आपके पास लीड्स आनी शुरू हो जाएंगी।

10. नेटवर्क मार्केटिंग –

businessyaan

               नेटवर्क मार्केटिंग बहुत सारे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, इसमें आपको किसी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ना है और फिर अपने नीचे लोगों को जोड़ना है।

आज बहुत सी फ्रॉड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भी मार्केट में मौजूद है जिन्होंने इस इंडस्ट्री का नाम बदनाम किया है आपको उन सब से सावधान रहना है।

अगर आप सही कंपनी के साथ जुड़ जाते है और आपको ये काम अच्छा लगता है तो आप खुद की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी बना सकते है जिसपर आप आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते है।

इस काम के लिए आपको बाहर जाने कि जरूरत नहीं है आप घर से ही ऑनलाइन ये काम कर सकते है।

आप सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए ही लोगों को पाने साथ जोड़ सकते है।

11. वीडियो एडिटिंग –

                  आज के समय में इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट की बहुत डिमांड है क्युकी हर कोई वीडियो में ही चीज़े देखना पसंद करता है।

तो इस लिए वीडियो एडिटर कि भी बहुत मांग है क्युकी कितना ज्यादा वीडियो कंटेंट बनेगा उतना ही एडिट भी करना पड़ेगा।

बहुत से वीडियो एडिटर घर से ही वीडियो क्रिएटर और ब्रांड के लिए वीडियो एडिट करके बहुत से पैसे हर महीने कमा रहे है।

वीडियो एडिटर ₹120 से ₹600 रुपए प्रति मिनट की वीडियो एडिट करने का लेते है ये सब कुछ उनके स्किल पर निर्भर करता है।

आज मार्केट में बहुत से अच्छे-अच्छे वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर मौजूद है जैसे कि filmora, adobe premiere आदि जिनपर आप आराम से वीडियो एडिट कर सकते है और सीख भी सकते है।

12. एक इन्फ्लुएंसर बनकर –

                         सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर वो होता है जो किसी एक टॉपिक से संबधित कंटेंट को लोगों के साथ निरन्तर शेयर करता रहता है।

आज के समय पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बहुत पैसे कमा रहे है उस काम में पैसे इस बात पर निर्भर करते है कि आपकी niche क्या है, आपके कितने फॉलोअर है और कहां के लोग है जो आपको फॉलो करते है आदि।

अगर आपके 3000 फॉलोअर भी किसी भी प्लेटफार्म पर है जैसे कि यूट्यूब, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर है तो आप एक इंफ्लूएंसर है।

अगर किसी के इंस्टाग्राम पर 3000+ फॉलोअर है तो वो हर महीने 10 हजार रूपए तक कमा सकता है।

इस प्रकार के काम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते है।

जैसे कि –

  1. एड्स
  2. स्पॉन्सरशिप
  3. एफिलिएट मार्केटिंग
  4. पैड प्रमोशन आदि

 13. डिजिटल मार्केटिंग जॉब –

    डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में बहुत ट्रेंडिंग पर है। लगभग 90% लोग जो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते है वो अपने घर ही काम करते है क्युकी सारा काम ऑनलाइन होता है और ऑनलाइन काम घर से भी किया का सकता है।

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का काम करना चाहते है या फिर डिजिटल मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपके पास स्किल होने चाहिए जिससे कि आपको कोई काम दे सके या फिर नौकरी दे सके।

डिजिटल मार्केटिंग का कैरियर बहुत ही बढ़िया है आप 1 साल में अनुभव के बाद 50 हजार रूपए हर महीने आराम से कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के काम जो आप कर सकते है –

  1. सोशल मीडिया मार्केटिंग जॉब
  2. SEO एक्सपर्ट
  3. फेसबुक एड्स एक्सपर्ट
  4. वेब डिजाइनर
  5. कॉपी राईट
  6. ईमेल मार्केटिंग
  7. गूगल एड्स एक्सपर्ट

आप नौकरी के साथ साथ अपना भी कोई काम कर सकते है जिससे कि आपको ज्यादा कमाई हो सके।

14. फेसबुक से –

        फेसबुक पर करोड़ों लोग हर रोज आते हैं और फोटो वीडियो आदि शेयर करते हैं और देखते हैं पर हजारों लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं फेसबुक पर आप एक इनफ्लुएंसर बन सकते है।

आप फेसबुक पर एक टॉपिक से संबंधित फेसबुक पेज शुरू कर सकते हैं और उसी टॉपिक से संबंधित वीडियो फोटो और पोस्ट आदि शेयर करें जिससे कि लोग उस पेज पर जुड़ते जाएंगे और उस पेज के फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे इस तरीके से आप उस पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैड प्रोमोशन आदि कर सकते है जिससे आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे।

15. ऑनलाइन कोर्स बेचकर –

     आपने यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर लोगों को डिजिटल मार्केटिंग ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि के कोर्स बेचते हुए जरूर देखा होगा। बहुत से लोग आज इंटरनेट पर जो कोर्स बेचते हैं वह उस टॉपिक में एक्सपर्ट नहीं होते लेकिन फिर भी लोग सस्ती प्राइस को देखकर उनके कोर्स खरीदने के लिए खुश हो जाते हैं।

    मै आपको ऐसी किसी चीज/टॉपिक पर कोर्स बनाने के लिए बोल रहा हूं जिसमें आप एक्सपर्ट है उसी के बारे में कोर्स बनाए। अगर आपको कोई चीज नहीं आती है तो आप उस चीज के बारे में इंटरनेट पर सीख सकते है।

ऑनलाइन कोर्स से आप बहुत से पैसे कमा सकते है आज बहुत से youtuber यही काम कर रहे है क्युकी ये आपका एक पैसिव इनकम का स्त्रोत बन जाता है।

कोर्स को आप अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर बेच सकते है अगर आपके पास दोनों में से कुछ भी नहीं है तो आप फेसबुक एड्स और गूगल एड्स कि सहायता से बेच सकते है।

अगर आप कोर्स नहीं बना सकते है तो आप फ्रीलांसर ये भी अपने लिए ये काम कर सकते है।

आखिरी शब्द –

आप इनके अलावा ओर भी कोई काम अपने लिए ढूंढ सकते है। अगर आपको कोई काम नहीं आता है तो आप पहले उसको सीखो, फिर धीरे धीरे कोशिश करो आप जरूर सफल हो जाओगे। कोई भी अपनी मां के पेट से काम नहीं सीखकर आता है सभी धीरे धीरे गलतियां करके सीखते है।

तो ऑनलाइन घर से काम करने की ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपके कोई सवाल है तब भी कमेंट में बताए। online earning की ये बात तो आपको पता चल गयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक और Whatsapp ग्रुप में शेयर जरुर करे। धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *