Safal Businessman kaise bane, सफल व्यापारी कैसे बने, बिजनेसमैन कैसे बने
विषय सूचि
- 1 Safal Businessman kaise bane, सफल व्यापारी कैसे बने, बिजनेसमैन कैसे बने
- 2 बिजनेसमैन किसे कहते है (who is businessman)
- 3 सफल बिजनेसमैन कैसे बने (safal businessman kaise bane)
- 4 सफल बिजनेसमैन अपने काम से प्यार करता है –
- 5 सफल बिजनेसमैन रिस्क लेता है –
- 6 कुछ value create करे –
- 7 दूसरों की जिंदगी सुधारे –
- 8 अपने आप पर विश्वास रखे –
- 9 अच्छे लोगो की टीम बनाओ –
- 10 सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको चीज़े सही समय पर करनी चाहिए –
- 11 बिजनेसमैन की सोच(businessman ki soch in hindi)
- 12 बड़ा बिजनेसमैन कैसे बने(bada businessman kaise bane)
- 13 बिजनेसमैन के गुण या बिजनेसमैन की क्वालिटी(businessman ke gun)
- 14 शेयर करे:
- 15 Like this:
- 16 Related
क्या आपको एक सफल बिजनेसमैन बनना है?
तो यहां पर आपको “सफल बिजनेसमैन कैसे बने(Safal Businessman kaise bane)” की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बिजनेसमैन बनने से आपको आजादी और खुशी के साथ साथ पैसे कमाने का भी एक सुनहरा मौका मिलता है।
बिजनेसमैन बनकर जिंदगी को जीने में एक अलग ही मजा होता है।
आज के समय में 10 में से 9 बिजनेस असफल हो जाते है, हर बिजनेसमैन अपनी जिंदगी में सफतापूर्वक बिजनेस नहीं कर पाता है, पर इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप एक सफल बिजनेसमैन कैसे बने?
> जल्दी अमीर कैसे बने- 10 तरीके जिनको इस्तेमाल करके आप अमीर बन सकते है
> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
बिजनेसमैन किसे कहते है (who is businessman)
एक बिजनेसमैन वो होता है जो अपना खुद का कोई काम, बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू करता है, उसे बिजनेसमैन कहते है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल जरुर पढ़े-“बिज़नेस किसे कहते है और ये कितने प्रकार का होता है“
पर आज इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की “सफल बिजनेसमैन कैसे बने“।
सफल बिजनेसमैन कैसे बने (safal businessman kaise bane)
सफल बिजनेसमैन अपने काम से प्यार करता है –
अगर बिल्कुल साधारण शब्दों में कहूं तो “अगर आपको अपना काम पसंद नहीं है तो उसे मत कीजिए”, हर बड़ा बिजनेसमैन यही बात कहता है।
एक बिजनेसमैन अपना सबसे ज्यादा समय अपने बिजनेस को करने में लगाता है, अगर उसको अपना काम ही पसंद नहीं आएगा तो वह जल्दी ही अपने बिजनेस से ऊब हो जाएगा और उसे छोड़ देगा।
अगर एक बिजनेसमैन को उसका काम पसंद नहीं आएगा तो वह काम के समय टेंशन और थकान महसूस करेगा।
आपने कभी किसी बिजनेसमैन को थका हुआ नहीं देखा होगा, उनके चेहरे से हमेशा एक मोटीवेशन दिखता है।
सफल बिजनेसमैन के चेहरे पर एक हलकी मुस्कान सी मुस्कान होती है जब उनसे कोई पूछता है कि वह क्या करते हैं, और यही पैशन होता है।
आपको वहीं बिजनेस शुरू करना चाहिए जिसमें आपको मजा आए, जो काम करना आपको अच्छा लगे।
> YouTube से पैसे कमाने के तरीके पढ़े
> घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सफल बिजनेसमैन रिस्क लेता है –
रिस्क लेना खतरनाक हो सकता है, पर बिना रिस्क के आप अपनी जिंदगी में कुछ ढ़ंग का नहीं कर पाएंगे।
एक सफल बिजनेसमैन की यात्रा में रिस्क शामिल होता है।
दुनिया के हर बिजनेसमैन ने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी रिस्क जरूर लिया होता है।
पर आपको रिस्क ऐसा नहीं लेना की एक झटके में आपका सब कुछ ख़तम हो जाए, जिंदगी में आपको कैलकुलेटर यानी की नाप तोल कर है रिस्क लेना होता है ताकि अगर आपका निर्णय असफल रहे तो आगे शुरुआत करने के लिए आपके पास कुछ बचे।
सफल बिजनेसमैन जानता है कि उसको कोनसा निर्णय कब लेना है और कितना रिस्क लेना है, ये सब ज्ञान से पता चलता है जब आप लोगो से अलग अलग एक्सपेरिंस लेते है।
> फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके
कुछ value create करे –
आज के समय पर दुनिया का सबसे अमीर आदमी सभी के लिए सबसे ज्यादा value create कर रहा है, वो कुछ ऐसा काम के रहा है जिससे की हम सबकी जिंदगी आसान हो रही है या अच्छी हो रही है।
हर बिजनेसमैन या एंटरप्रेन्योर अपने इंटरव्यू में कहता है कि दूसरों की जिंदगी में कुछ वैल्यू दो, बदले में आप अपने आप सफल हो जाओगे।
जैसे कि फेसबुक ने आज दुनिया में हर किसी को एक दूसरे के साथ जुड़ने का मौका दिया, अमेज़न ने घर बैठे शॉपिंग को आसान बना दिया है, इन दोनों कंपनियों ने लोगो की जिंदगी में बड़ी वैल्यू दी है जिसके कारण आज के समय में ये बिलियन डॉलर की कंपनियां बन चुकी है।
अपने से पहले ये देखो की आप लोगो को क्या दे सकते है, क्या सीखा सकते है जिससे की वो आपके ऊपर विश्वास कर सके, आपके साथ जुड़ सके, और आपसे कुछ खरीद सके।
> 41 Business Ideas In Hindi कम लागत ज्यादा मुनाफा
दूसरों की जिंदगी सुधारे –
आप घटिया प्रोडक्ट को एक बार के लिए तो लोगो को धोखे में बेच सकते है पर दुबारा आपसे कोई नहीं खरीदेगा। लोगो को अपने साथ जोड़कर रखने के लिए आपको उनका विश्वाश जितना होता है।
लोगो को अगर आप कुछ ऐसा दे पाए जिससे की उनकी जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव आए, तो लोग आपसे जुड़ जाएंगे, जिससे आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते है।
लोगो को धोखा देकर आप कभी भी अपनी जिंदगी में महान नहीं बन सकते है।
इसका ये मतलब नहीं है आप अपने बिजनेस से मुनाफा नहीं कमाएंगे, पर आप पहले अपने कस्टमर की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे उसके बाद आपका बिजनेस अपने आप चल पड़ेगा।
यही सफलता का राज होता है।
अपने आप पर विश्वास रखे –
अगर आप अपने आप पर विश्वाश नहीं करेंगे, दूसरा कौन करेगा?
आपका खुद पर विश्वाश आपका आत्मविश्वास दर्शाता है, और जिनको खुद पर विश्वास होता है लोग उनको ज्यादा पसंद करते है।
अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा तो आप जिंदगी में बहुत से अहम फैसले नहीं ले पाएंगे।
खुद पर विश्वास ज्ञान से आता है आपको हर समय सीखते रहना चाहिए ताकि आप अधिक से अधिक ज्ञान को ग्रहण कर पाएं।
> Medical Store Business कैसे शुरू करे- मेडिकल शॉप बिज़नेस आईडिया
अच्छे लोगो की टीम बनाओ –
एक सफल बिजनेसमैन के पीछे उसकी टीम की अहम भूमिका होती है।
एक घटिया लोगो की टीम आपको डूबा सकती है और अच्छे लोगो की टीम आपको ऊपर उभर सकती है।
अगर आपको जिंदगी बहुत आगे जाना है और बड़ी सफलता चाहिए तो आपको कुछ अच्छे लोगो को अपने साथ जोड़ना चाहिए ताकि वो आपको बहुत सारी चीजे में मदद कर सके।
जिन कामो के बारे में आपको ज्यादा नहीं पता होता है, वो काम आपके टीम मेंबर आपको काफी अच्छे से करके देते है, और यही चीज आपको आगे लेकर जाती है।
जब भी आप अपनी टीम में लोगो को जोड़े तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप लोगो को स्किल तो सीखा सकते है पर संस्कार नहीं सीखा पाएंगे।
> Motivational Quotes In Hindi- हिंदी पप्रेरणादायक विचार
सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको चीज़े सही समय पर करनी चाहिए –
अगर सही समय अप्र सही स्टेप ना लिया जाए तो आप बिजनेस में बहुत पीछे रह सकते है।
सिर्फ बारे करने से आप कभी आगे नहीं निकल सकते है।
अगर फ्लिपकार्ट अभी के समय पर शुरू होता तो शायद ये इतनी सफल कंपनी नहीं बन पाती, पर ये सही समय पर शुरू हुई जब भारत में ईकॉमर्स में इतना कॉम्पिटिशन नहीं था।
अगर “OLA” मोबाइल आने से पहले शुरू होती तब ये इतनी सफल नहीं हो पाती।
तो कहने का मतलब है कि चीज़े जब समय पर होती है तो बिजनेस पर बहुत बड़ा असर पड़ता है।
एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको समझना चाहिए कि आपको कोनसा काम किस समय पर करना है।
क्युकी एक काम करने का सही निर्णय आपकी जिंदगी को बदल सकता है।
बिजनेसमैन की सोच(businessman ki soch in hindi)
वाकई में बिजनेसमैन की सोच सामान्य लोगो से थोड़ी हटके होती है तभी तो वो लोग ऐसे काम कर पाते है जो दूसरे लोग सोच भी नहीं पाते है।
सफल बिजनेसमैन हर चीज में एक ऑपर्च्युनिटी देखता है वो चीज को अलग नजरिए से देखता है।
वो लोग अपने काम को लेकर पैशनेट होते है। वो छोटे या बड़े खतरे लेने के लिए तैयार रहते है।
लोग बड़े सपने देखने से डरते है पर एक सफल बिजनेसमैन की सोच बड़े सपने देखने से नहीं डरती है।
वो हमेशा सीखते रहते है और खुद की गलतियों से भी सीखते रहते है।
और सबसे आखिर में मैं यहीं कहना चाहूंगा कि आप एक बार बिजनेसमैन बने आपको इसके बाद बिजनेसमैन बनने की एक्टिंग करने की जरूरत नहीं होगी, एक सफल बिजनेसमैन की सोच आपको खुद ब खुद ही पता लग जायेगी।
बड़ा बिजनेसमैन कैसे बने(bada businessman kaise bane)
हर बड़ी चीज की शुरुआत छोटे से ही होती है और यही सोच एक बिजनेस पर भी अप्लाई होती है। अगर आपको बड़ा बिजनेसमैन बनना है तो आपको सबसे पहले अपना एक छोटा बिजनेस शुरू करके एक छोटा बिजनेसमैन बनना होगा।
आप जो कुछ भी करना चाहते है बस शुरू कर दीजिए और जब आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जाएंगे तो आपको खुद ही सारी चीज समझ आने लगेंगी।
और एक दिन आप खुद को बड़ा बिजनेसमैन पाओगे।
बिजनेसमैन के गुण या बिजनेसमैन की क्वालिटी(businessman ke gun)
- बिजनेसमैन खुद पर निवेश करने से नहीं कतराते है, वो हमेशा नई चीज सीखने की कोशिश करते है।
- बिजनेसमैन हमेशा लोगो या कस्टमर की जगह पर अपने आप को रखकर सोचता है, ताकि हर समस्या का अच्छे से हल निकाला जा सके।
- एक सफल बिजनेसमैन के पास कोई ना कोई स्किल अवश्य होता है।
- सफल बिजनेसमैन एक बार असफलता के बाद हार नहीं मानता है वो दुबारा कोशिश जरूर करता है।
> अन्य सम्बंधित आर्टिकल भी पढ़े –
- टॉप-9 small business ideas in Hindi- लघु उद्योग आईडिया
- CEO full form in hindi-CEO की फुल फॉर्म क्या है
- कृषि से सम्बंधित बिज़नेस पढ़े
मुझे उम्मीद है कि आप अपनी जिंदगी में सफल बिजनेसमैन जरूर बन पाएंगे। “सफल बिजनेसमैन कैसे बने” की ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछे। इसे अपने दोस्तो और परिवार जनों के साथ फेसबुक और व्हाट्स आदि पर शेयर जरुर करे।
Good