2021 में ये startup ideas आप कम पैसो में आज ही शुरू कर सकते है

startup ideas in hindi

साल 2020 में भारत में बहुत से लोगो ने अपना स्टार्टअप/बिजनेस शुरू किया था। अबू से स्टार्टअप यूनिकॉर्न बने थे। अभी अगर साल 2021 की बात करे तो इस साल पिछ्ले साल से भी ज्यादा स्टार्टअप शुरू होने की सम्भावना है। अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे है और अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा startup ideas आपके लिए अच्छा रहेगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आजकल बहुत से नए लोग अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। अगर आप ध्यान लगाकर सोचने के लिए बैठ जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि लगभग हर सेक्टर के बिजनेस में आपको प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है। तो ऐसे मैं आपको किस सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहिए यह समझने में आपको थोड़ी कठिनाई होती है। 

आज इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे सेक्टर बताऊंगा जिनके अंदर आप अगर अपना स्टार्टअप शुरू करते तो आपके सफल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे।

बहुत से लोग कहते है कि “आईडिया होना जरूरी नहीं है आईडिया तो हर किसी के पास होता है पर एक्जीक्यूशन जरूरी है” ये बात पूरी तरह से सही नहीं है क्युकी एक अच्छा आईडिया होना बहुत जरूरी है।

अगर आपने एक अच्छे सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू नहीं किया तो शायद शुरू में तो आपके पास कस्टमर आ जाएंगे पर एक हद तक जाने के बाद आप आगे बढ़ने बंद हो जाएंगे क्युकी उस सेक्टर में बहुत ज्यादा बड़ी मार्केट नहीं होती है।

तो कहने का मतलब है कि एक अच्छा बिजनेस आईडिया होना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।

एक startup ideas में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे कि –

  1. मार्केट ऑपर्च्युनिटी या मार्केट साइज
  2. ग्रोथ
  3. कॉम्पिटिशन 

यए तीनों चीज़े आपको किसी भी स्टार्टअप आईडिया में डिटेल में देख लेना चाहिए।

मैं आपको ऐसे स्टार्टअप/बिजनेस आइडिया बताऊंगा जिनमें अगर आप अपना स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करते हैं तो वह भविष्य में अच्छे खासे चलने वाले हैं।

Best startup ideas 2021 –

Edtech या एजुकेशनल टेक्नोलॉजी –

Edtech का मतलब होता है कि एजुकेशन यानी शिक्षा को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगो को सीखना। हमारे देश की एजुकेशन इंडस्ट्री काफी बड़ी है। 

एजुकेशन का मतलब सिर्फ बच्चो को 12 वी क्लास तक पढ़ाई करना नहीं होता है। एजुकेशन का मतलब किसी भी उम्र के व्यक्ति को कुछ भी सीखना, आप किसी को कुछ भी सीखा सकते है जैसे कि नौकरी की तैयारी, डांस, कंप्यूटर और डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि जैसी चीज़े वो चाहे कुछ भी हो।

कॉरोना के बाद edtech का बोलबाला काफी तेजी से बढ़ा है। अभी लोगो ने अपने घर से फोन और कंप्यूटर की स्क्रीन पर पढ़ना सीख लिया है। 

अगर आपके पास कोई भी पढ़ाई से लेकर आईडिया है तो आप उस सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है। इस सेक्टर में स्टार्टअप के आगे बढ़ने के चांस बहुत सारे है।

पर्सनल फाइनेंस –

पर्सनल फाइनेंस जैसे कि सेविंग, निवेश, आर्थिक सुरक्षा, टैक्स प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग और पैसे की जानकारी आदि चीज़े शामिल होती है।

आज के समय में लोग ज्यादा पैसे कमाने लगे है और लोगो के जीने के तरीके में सुधार होता हा रहा है, तो ऐसे में लोगों को ये भी पता होना जरूरी है कि वो अपना पैसा कैसे मैनेज कर सकते है।

इस सेक्टर में आगे बढ़ने की काफी सारी संभावनाएं है। अगर आप अपना स्टार्टअप इस सेक्टर में शुरू करते है तो 2030 तक आपके आगे बढ़ने के काफी तरीके और संभावनाएं है।

2028 तक भारत प्राइवेट धन की चोथी सबसे बड़ी मार्केट बनने वाला है।

जैसे जैसे लोगो के पास पैसा बढ़ रहा है वैसे – वैसे लोगों को इस प्रकार के स्टार्टअप की जरूरत पड़ती रहेगी।

गेमिंग –

गेमिंग इंडस्ट्री काफी रोमांचक है और काफी तेजी से आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्री है।

गेमिंग इंडस्ट्री में अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए आप काफी अलग अलग चीज़े ट्राई कर सकते है।

इस इंडस्ट्री में 75% लोग जो आपके कस्टमर बनने वाले है वो सब जवान है वो लगभग 45 साल से कम उम्र वाले है।

गेमिंग में आपको बहुत बड़ा कोई काम करने की जरूरत नहीं है आपको एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हूं, आप सबसे लोकप्रिय गेम को देख सकते है जिसका नाम है लूडो।

लूडो हमने सबने बचपन से खेला है पर उस साधारण से गेम को किसी ने डिजिटल बनाकर और इंटरनेट पर डाल दिया है जिससे कि वो लोगो द्वारा सबसे ज्यादा खेला जानें वाला गेम बन गया है।

आप कोई साधारण सा गेम बना सकते है क्युकी खेलने वाले बहुत है।

अगर आप गाने नहीं बना सकते है तो आप गेम खेलने के लिए कंप्यूटर बना सकते है और लोग जो चीज़े चाहते है वो सब आप उनमें लगा सकते है।

ऐसे ही आप इस इंडस्ट्री में कुछ भी कर सकते है।

कंटेंट creation –

जैसा कि आपको पता है इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी बढ़ चुकी है और आगे भी तेजी से बढ़ती ही जा रही है तो ऐसे में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को कंटेंट की भी जरूरत होती है।

कंटेंट जैसे की वीडियो, ऑडियो, कोर्स या टेक्स्ट कंटेंट आदि हो सकते हैं।

कंटेंट क्रिएशन में अपना कोई बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना काफी आसान है आप काफी कम पैसों में शुरुआत कर सकते हैं।

आप अपना कंटेंट youtube, फेसबुक, instagram और वेबसाइट आदि पर पब्लिश कर सकते है.

अगर आपको ये startup ideas पसंद आये तो इनको दुसरो के साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: