What is share market in hindi-share market kya hai- पूरी जानकारी

share market in hindi

अगर आप ये question करे कि क्या share market से करोड़पति बना जा सकता है तो उसका जवाब होगा – हा। और ऐसा नहीं है कि आपको करोड़ों रुपए पहले निवेश करने पड़ेंगे , बस आपकी कुछ नियेमित रूप से अनुशासन के साथ की गई saving से ही । इसका एक उदाहरण मै आपको बताता हूं की अगर आपने 35 साल पहले infosys में 10 हजार भी इन्वेस्टर किए होते तो आज आप करोड़पति होते, और अगर 1000 भी करते तो भी आप आज अच्छे खासे पैसे वाले होते खाली शेयर बाजार से ही। ये कोई एक कंपनी के साथ नहीं हुआ ऐसे कई और भी उदहारण है जिन्होंने लोगो को काफ़ी पैसे वाले बनाएं है।

Basics of Share Market –

तो आपको कोई भी चीज अगर समझनी है तो उसकी कुछ basic जानकारी तो मै मानता हूं की आपके पास होनी ही चाहिए नहीं तो आपको समझ ही नहीं आएगा की चीज़े कैसे हो रही है फिर तो आप बस तुके ही लगाते रहोगे और ये एक अच्छे इन्वेस्टर के लिए सही नहीं है।

तो सबसे पहले समझते है कि शेयर मार्केट की आखिर जरूरत ही क्यों पड़ी । मान लीजिए कि आपने कोई Abc नाम की कंपनी शुरू की ओर आपने अपना सामान बनाना शुरू कर दिया । और आपका सामान आपके आस पास की मार्केट ,आपके आस पास के शहरों या आपके राज्य में आपके सामान को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अब आप चाहते हो अपने कारोबार को और ज्यादा बढ़ाना उसे पूरे देश य विदेशों में फैलाना और इसके लिए जाहिर-सी बात है कि आपको पैसों की जरूरत तो पड़ेगी, तो पैसे के कई तरीके हो सकते है जैसे –
1. आपकी savings
2. दोस्तो , परिवार या फिर रिश्तेदारों से उधार
3 बैंक से लोन
4. या फिर अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में list करवाना।

पर अगर ऊपर वाले तीन तरीके आप अपनाते हो तो आपको लिए गए पैसों को वापिस लोटना पड़ेगा और आप कराजदर भी रहेंगे , पर अगर आप कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवाते है तो वहां से को पैसा आता है उसे आपको वापिस करने कि जरूरत नहीं पड़ती , क्युकी आपको उसके
बदले कंपनी के कुछ shares या हिस्सेदारी उसको देनी पड़ती है जो आपकी कम्पनी के shares खरीदता है। शेयर मार्केट में कंपनी को लिस्ट करने कि कुछ conditions होती है।

हिस्सेदारी या shares से मतलब होता है कि मान लीजिए एक कंपनी की कुल कीमत 100 रुपए है और उस कंपनी के एक share का मूल्य 1 रुपया है और आप उस कम्पनी में 10 रुपए निवेश करते है तो इस हिसाब से आपको उस कंपनी के 10 शेयर मिलेंगे यानी कि उस कंपनी के 10% stakes या हिस्सेदारी आपके पास है । तो जब भविष्य में जब कंपनी grow करेगी तो उसके शेयर कि value भी बढ़ेगी तो इसी हिसाब से आपने जो 1 रुपए का 1 share कंपनी का खरीदा था वो शायद कुछ समय बाद 3 या 4 रुपए और इससे ज्यादा का भी हो सकता है , और फिर आप इसे बेच भी सकते है और मुनाफा कमा सकते है।
अगर आपने सही कंपनी पर पैसे नहीं लगाए तो आपके पैसे कम भी हो सकते है और डूब भी सकते है क्युकी काफ़ी सारी कंपनियां फेल भी हो जाती है । इससे आपने जो shares खरीदे थे उस कंपनी के उनकी कीमत कम होने लगेगी क्युकी उस डूबती या घाटे में जा रही कंपनी के shares कोई नहीं खरीदना चाहेगा जिससे कि demand कम हो जाएगी और supply बढ़ जाएगी क्युकी सभी बेचने वाले ही होंगे तो आपको नुकसान होगा।
जब शेयर मार्केट में बिना जानकारी के मतलब तुक्के से पैसे लगाते है तब आपको नुकसान होता है।

share market में एक तो होता है
ट्रेडिंग – जैसे intraday trading इसके और भी कई प्रकार होते है , इसमें कुछ ही समय के लिए मार्केट में पैसे लगाए जाते है जैसे कि intraday trading में उसी दिन पैसे लगाते है और उसी दिन मार्केट से पैसे निकाल लेते है।
काफ़ी सारे लोग मार्केट में trading करते है पर मै आपको इसे करने की सलाह नहीं देता ही क्युकी ये किसी जुए के जैसा हो सकता है ।

दूसरा तरीका होता है investing – ये एक smart तरीका है मार्केट में पैसा लगाने का क्युकी इसमें आप अपनी समझदारी से कंपनी के सारे फंडामेंटल जानकर उसमे इन्वेस्टर कर सकते है। इन्वेस्टमेंट आप 1 साल या 10 – 20 साल आप जितने समय के लिए चाहो कर सकते हो।

भारत में दो शेयर बाजार है-

मुंबई स्टोक्स एक्सचेंज (Mumbai stocks Exchange) – सेंसेक्स (sensex) – ये भारत की सबसे पुरानी स्टोक्स एक्सचेंज कंपनी है ये 9 जुलाई ,1877 को स्थापित हुई थी। इसका index “sensex” है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) – NIFTY
इसका हेडक्वार्टर भी मुंबई में ही है। और ये 1992 में शुरू हुए थी। इसका index ” nifty” है।

Documents required-


बैंक अकाउंट खोलते वक्त जितने डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है, शेयर बाजार से जुड़ने के लिए भी इन्हीं की जरूरत होती है। इसके लिए पैन के अलावा आधार या अन्य पहचान का डॉक्युमेंट चाहिए होता है। इसके बाद निवेशक का अकाउंट खुल है demate account में आप अपना पैसा कभी भी निकाल सकते हो इसमें कोई पाबंदी नहीं है , और आप जब भी जितना भी चाहो इन्वेस्टर कर सकते है।

Passive income generate करने का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है । Investment ने काफ़ी लोगो को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया है ।

क्या शेयर बाज़ार में आपके शेयर के साथ धोखा हो सकता है –

शेयर खरीदने में धोखा खाने का कोई सवाल नही उठता, क्योकि जो कंपनिया या ब्रोकर्स हाउसेस शेयर बेचती है उन सभी का नियमन Securities and Exchange Board of India(SEBI) के द्वारा किया जाता है।

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे :-


तो शेयर मार्केट में आज जब काफ़ी सारी चीजे डिजिटल हो चुकी है तो share market में भी निवेश करना काफ़ी आसान है । जब चीजे डिजिटल नहीं थी तब स्टोक्स को खरीदना या बेचना थोड़ा आम आदमी के लिए मुश्किल था क्युकी सब ऑफलाइन ही होता था ।
आज कल आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में अपने मोबाइल फोन से ही खाली एक ऐप के जरिए कर सकते है।
तो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक Dmate account की जरूरत पड़ती है , जिसमें आपके शेयर को रखा जाता है जैसे कि आपके किसी बैंक के account में पैसे को रखा जाता है वैसे ही । Demate account बिल्कुल सुरक्षित होता है आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ये डीमैट अकाउंट आप बिल्कुल आसानी के साथ खोल सकते है। कुछ लोकप्रिय ब्रोकर्स कम्पनियों के उदाहरण देता हूं – Zerodha और upstocks इत्यादि । इनकी मदद से आप अपना डीमैट अकाउंट अपने स्मार्ट फोन से ही खोल सकते है। और फिर मोबाइल ऐप के जरिए इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग शुरू कर सकते है , ये बहुत ही simple है। अगर डीमैट अकाउंट खोलने के दौरान या फिर कभी भी कुछ समझ ना आए तो आप इन कंपनियों के कस्टमर support से बात कर सकते है वो आपको काफ़ी आसानी से समझा देंगे , कोई दिक्कत नहीं होगी।

शेयर मार्केट में बाद जरूरत है की आपको निवेश करने में मजा आना चाहिए , तभी आपको नयी चीजे सीखने में मजा आएगा ओर कम्पनियों के बारे में जानने में मजा आएगा, क्युकी शेयर मार्केट में सीखने के लिए बहुत है। अगर आपको थोड़ा बहुत बिजनेस या कंपनिया कैसे काम करती है या बिजनेस के बारे में जानने का थोड़ा भी इंटरेस्ट है तो आपको शेयर मार्केट में मजा आने वाला है।

शेयर बाजार से पैसे कमाने के दो तरीके है –

Dividend (लाभांश) : अपने जिस कंपनी में इन्वेस्ट किया है, यदि उसको लाभ होगा तब आपको भी आपके लाभ का हिस्सा मिलेगा। इसी को लाभांश या dividend कहते है।

Share Value Growth : दूसरा है शेयर वैल्यू ग्रोथ यानि की शेयरों के भाव बढ़ने से आप उसे बेच कर पैसे कमा सकते है। इसमें आप किसी कंपनी के शेयर को कम दाम में खरीद लेते है, और जब उस कंपनी के शेयर के भाव बढ़ जाते है, तब आप अपने खरीदे हुए शेयर को बढ़े हुये भाव में बेच देते है।

शेयर मार्किट में कितना मुनाफा मिल सकता है –

जहा हमारे देश में महंगाई दर लगभग 4% के आस पास रहती है हर साल की , तो यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि को पैसे हम बैंक के saving account में रखते है वो 3.5 से लेकर 4, 5, 6 या 7 % तक return देते है ये बैंक से बैंक निर्भर करता है। यहां हम icici bank का उदाहरण लेते है वो हमे 3.5% का return देता है अगर हम icici बैंक के saving account में अपना पैसा जमा करते है तो , इस हिसाब से महंगाई दर ही 4% है तो इस हिसाब से हमारा पैसा हर साल .5 % से घट रहा है तो हमें हर साल नुकसान हो रहा है हमारा पैसा घट रहा है। अब अगर शेयर मार्किट के return के बात करे तो ये हर साल ऊपर नीचे होती रहती है क्युकी हर साल किसी बिजनेस को कोई परेशानी आ जाती है तो अगली साल उसी बिजनेस को काफ़ी सुनहरा मोका मिलता है आगे बढ़ने का तो वो शेयर आपको अच्छा return दे देते है । अगर एक एवरेज रिटर्न के बात करे तो nifty लगभग 15% दे देती है , और ये सभी कंपनी से कंपनी निर्भर करता है कोई कोई आपको 20% ,30% या 40 % रिटर्न भी से देंगे तो इसका मुकबला कोई और चीज कैसे कर सकती है। या फिर कोई ना कोई इसे भी कम से सकती है ये निर्भर करता है पर अगर आप समझदारी से पैसे को निवेश करते है तो आपको नुकसान तो होगा नहीं। 15 स्टॉक्स जिन्होंने पिछले कई सालो से अच्छा मुनाफा दिया है

शेयर मार्केट को कैसे समझें-

share market को समझना आज के दिन बहुत ही आसान होगा है क्युकी आजकल हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन है ओर इंटरनेट पे तो बहुत सारी जानकारी फ्री में भी उपलब्ध है कोई भी सीख सकता है आसानी से ही।
Youtube एक काफ़ी अच्छा प्लेटफॉर्म है इसके लिए , आप किताबे पढ़ सकते है, आप शेयर मार्केट में कामयाब लोगो के इंटरव्यू देख सकते है , आप इंटरनेट पे ब्लॉग्स ओर वेबसाइट पे पढ़ सकते है और आप किसी का podcast सुं सकते है।ऐसे ही शेयर मार्केट को समझने के काफ़ी सारे तरीके है।

शेयर मार्किट अप्प्स-

share market books
शेयर मार्केट को basic से advance तक ओर tecnical analysis के लिए मार्केट में काफ़ी सारी अच्छी अच्छी किताबे है जिन्हे आप पढ़ कर अपना ज्ञान ओर भी बढ़ा सकते है जैसे कि intelligent investor इत्यादि।

share market Timing-

शेयर मार्केट खुलने का समय सुबह 9:30 से 3:30 है ओर हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक का होता है बाकी छुट्टी होती है। इसके बीच साल की कुछ कुछ ओर भी छुट्टियां होती है।

तो मुझे लगता है कि आपको share market के बारे में काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा, अगर फिर भी कोई term या फिर कोई डाउट होता है तो आप कॉमेंट कर सकते है में आपको बताने की पूरी कोशिश करूंगा। अगर पसंद आए तो शेयर करे , और कमेंट करके बताएं कैसा लगा।

1 thought on “What is share market in hindi-share market kya hai- पूरी जानकारी”

  1. Pingback: Passive income क्या होती है, top-15 तरीके passive income कमाने के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: