आज के डिजिटल दौर में YouTube se paise kamane के काफी सारे तरीके है अगर आपको भी जानना है की YouTube se kaise paise kamaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
आज कई सारे YouTube creator सेलिब्रटी बन चुके है, और ये वो लोग है जिन्होंने एक दिन सोचा था कि चलो यूट्यूब चैनल शुरू करते है और फिर उन्होंने किया।
YouTube वीडियो प्लेटफार्म में दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है और Youtube पर हर मिनट 500 घंटे की वीडियो अपलोड होती रहती है। YouTube पर हर महीने 200+ करोड़ लोग आते है और हर दिन लोगो के द्वारा करोड़ों घंटे की वीडियो यूट्यूब पर देखी जाती है।
आज YouTube पर लोग लगभग हर प्रकार की वीडियो देखने के लिए सर्च करते है, और जैसा कि आपको पता है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या हर साल काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है। तो ऐसे में आपके पास एक काफी अच्छा मौका है कि आप भी YouTube पर वीडियो डालकर पैसे कमाए।
जहां पर आप बहुत से लोगो को अपने साथ जोड़ लेते है वहां पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके खुल जाते है। और जैसा कि मैंने आपको बताया है कि YouTube पर लोगो की कोई कमी नहीं है, कमी है तो सिर्फ अच्छी और क्वालिटी वीडियो की, जो आपके पास भी मौका है कि आप बना सकते है।
इस आर्टिकल में मै आपको ये तो नहीं बताऊंगा को यूट्यूब चैनल कैसे बनाए, वो जानकारी हम किसी अन्य आर्टिकल में शेयर करेंगे। इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की आप YouTube से कैसे पैसे कमा सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के तरीके(YouTube se kaise paise kamaye)
क्या आपको YouTube पर वीडियो अपलोड करने या डालने के लिए पैसे मिलेंगे –
YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब आपको कोई पैसे नहीं देता है।
अगर आप चाहते है की YouTube आपकी वीडियो के लिए आपको पैसे दे तो इसके लिए कुछ शर्ते है –
✓ आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए
✓ आपके चैनल पर 12 महीने में 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए
आप किसी दूसरे की YouTube वीडियो को दुबारा से YouTube पर डालकर भी पैसे नहीं कमा पाएंगे, आपको अपने खुद के वीडियो बनाने होंगे।
इन सब के बाद है आप YouTube Partner Program ज्वाइन कर सकते है और फिर गूगल यानी कि YouTube की तरफ से आपकी वीडियो पर अड्स दिखाई जाएंगी जिससे आपको कमाई होगी।
तो चलिए अब आपको बताते है कि यूट्यूब से आप किस-किस तरीके से पैसे कमा सकते है।

आपको youtube चैनल शुरू करने से पहले youtube की तरफ से ये guidelines जरुर पढ़ लेनी चाहिए.
गूगल एडसेंस से –
जब आपके YouTube चैनल पर ऊपर दी गई शर्ते पूरी हो जाती है यानी कि 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time, तब आप अपने चैनल पर गूगल की एड्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आपका कंटेंट कॉपी नहीं होगा तो गूगल की टीम आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल दे देगी और
एफिलिएट मार्केटिंग –
एफिलिएट मार्केटिंग यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है।
अगर आपको पता नहीं है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इसे कैसे पैसे कमाए तो हमने इसके ऊपर पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे भी पढ़ सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।
एफिलिएट मार्किट क्या है- पूरी जानकारी
जब भी आप अपनी वीडियो में लोगों को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं तो आप उस प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक वीडियो की डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं और लोगों को बताएं कि इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया हुआ है तो इसके बाद जब भी कोई आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेगा तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन मिलेगा।
उदाहरण के लिए अगर आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब टिप्स के बारे में है तो आप लोगों को वीडियो बनाने के लिए अच्छे कैमरे और माइक के बारे में बता सकते हैं और उनको अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए लिंक दे सकते हैं।
ऐसे ही आज लगभग हर चीज का एफिलिएट प्रोग्राम होता है आप उसे ज्वाइन कर सकते हैं।
शुरुआत मैं आपके लिए सबसे अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम अमेजन का है जिसके ऊपर 13 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट हैं उन प्रोडक्ट को आप अपने चैनल की कैटेगरी के हिसाब से प्रमोट कर सकते हैं।
स्पॉन्सरशिप –
जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छी-अच्छी वीडियो बनाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे। उसके बाद में आपके पास अलग-अलग कंपनियों से उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कराने के मैसेज आएंगे जिसको स्पॉन्सरशिप भी कहते हैं।
स्पॉन्सरशिप में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपनी यूट्यूब वीडियो के जरिए प्रमोट करना होता है जिसके बदले में वह कंपनी आपको पैसे देती है।
तो चलिए अब स्पॉन्सरशिप को एक उदाहरण के जरिए समझते है, मान लीजिए की आप अपने youtube चैनल पर गाड़ियों के बारे में बताते है तो जब कोई कंपनी अपनी नई गाड़ी लॉन्च करेगी तो वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी गाड़ी को प्रोमोट कराने के लिए आपके पास आएगी क्युकी जिन लोगो को गाड़ियों में रुचि है वो लोग ही आपका चैनल देखते है।
इसी तरीके से आप हर महीने वो सारी स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं जिससे आपके चैनल को देखने वालों का नुकसान ना हो।
खुद के प्रोडक्ट बेच कर –
आजकल आपने कई सारे YouTuber को देखा होगा की वह अपनी खुद मर्चेंडाइज बेचते है जैसे कि कोई टीशर्ट, मग, बैग या कोई अन्य चीज़े हो सकती है।
इसी तरीके से आप अपने खुद के सामान को अपने सब्सक्राइबर में बेच सकते है और जिसको भी आपका सामान पसंद आएगा वो आपके यूज सामान को खरीदेगा।
इस तरीके से आपको हर महीने अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
लोगो से पैसे लेकर –
अगर आप वाकई में कुछ बहुत ही शानदार वीडियो बनाकर लोगो को कुछ अच्छी चीज़े सिखाकर उनकी कुछ मदद कर रहे है तो लोग भी आपकी जरूर मदद करेंगे।
इसका भारत में सबसे अच्छा उदहारण सलिल जामदार है जिसकी वीडियो काफी अच्छी होती है पर उनकी कई सारी वीडियो पर कई कारणों से कमाई नहीं हो पाती है जिसके कारण उनको अगली वीडियो बनाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तो लोग उन्हें सपोर्ट करते है।
जब भी आप कुछ अच्छा काम करते है तो आपके साथ अच्छे लोग ही जुड़ते जाते है और उनमें से बहुत से लोग आपके साथ एक परिवार की तरह जुड़ जाते है जो आपको आपके अच्छे काम के लिए आपकी हमेशा मदद करते है।
आप उनको समय समय पर मदद के लिए बता भी सकते है।
सुपर चैट और अन्य तरीके से –
सुपर चैट को पहले समझ लेते है –
सुपर चैट के लिए आपको अपनी सेटिंग से यूज ऑप्शन को लागू करना होता है।
जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आते है तो लोग आपको कुछ पैसे देकर सुपर चैट कर सकते है।
ऐसे बहुत लोग होते है जो आपको अच्छे पैसे दे देते है क्युकी वो आपसे दिल से जुड़े होते है या उनको आपसे कुछ सवाल पूछने होते है।
बहुत सारे गमिंग चैनल वाले सुपर चैट से बहुत से पैसे कमाते है।
दूसरा तरीका है जिससे आप लोगो को बोल सकते है कि वो आपके काम को upi या paytron से मदद करे।
आप लोगो को बता सकते है कि को आपके प्रीमियम सब्सक्राइबर भी बन सकते है।
अपने कोर्स बेचकर –
आज यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने कोर्स बेचकर लाखों रुपए कमाते हैं।
अगर आपके पास किसी niche से सम्बन्धित YouTube चैनल है जिसका कोर्स बनाया जा सकता है तो आप उसका कोर्स बनाकर YouTube पर लोगो में बेच सकते है।
जैसे कि मान लीजिए आप अपने youtube चैनल पर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में वीडियो बनाते है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर एक अच्छा कोर्स बनाकर YouTube पर लोगो को बता सकते है और वहां से लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे।
या फिर आपको किसी भी चीज की अच्छी जानकारी है आप उस चीज के बारे में कोर्स बनाकर कहीं अन्य जगह पर भी बेच सकते है।
कोर्स बनाकर बेचने से आपको पैसिव इनकम होती है।
तो दोस्तो अगर आपको “यूट्यूब से कैसे पैसे कमाते हैं” वाली जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे अन्य लोगों के साथ whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें। कमेंट करके बताएं कि जानकारी आपको कैसी लगी और अगर आपका कोई सवाल है तो भी आप पूछ सकते है।
क्या कोई YouTube से पैसे कमा सकता है
जी हाँ, जिसमे भी किसी प्रकार की कोई कला है अगर वो उसकी विडियो बनाकर youtube पर डाले तो वो youtube से पैसे कमा सकता है.
YouTube से हर महीने कितने पैसे कमा सकते है
आपकी YouTube से कमाई कई सारी चीजों पर निर्भर करती है जैसे की आपकी विडियो किसके बारे में थी, कितने टाइम की थी, आप किस टॉपिक पर विडियो बनाते है, पर एक एवरेज विडियो से आप….
YouTube चैनल शुरू करने में कितना खर्चा आता है
YouTube चैनल बनाना सभी के लिए बिलकुल फ्री है, आप अपने फ़ोन से ही विडियो बनाकर YouTube पर डाल सकते है और ये बिलकुल फ्री है….